भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा आंध्र प्रदेश के कुरनूल में आयोजित जन सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु
जनता के जोश और उमंग को देखकर यह स्पष्ट हो जाता है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रचंड बहुमत से तीसरी बार देश की सत्ता संभालने जा रहे हैं।
*****************
वाईएसआरसीपी, कांग्रेस पार्टी के नक्शेकदम पर चल रही है। YSRCP केवल भ्रष्टाचार और 'माफिया राज' का प्रतिनिधित्व करती है जो समृद्ध आंध्र प्रदेश देखने की लोगों की आकांक्षाओं को कुचल रही है।
*****************
वाईएसआरसीपी सरकार बालू माफिया, लैंड माफिया और शराब माफिया की सरकार है।
*****************
मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश की लाइफ लाइन कही जाने वाली पोलावरम परियोजना को रोकने के कार्य किया।
*****************
एनडीए की सरकार माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़कर राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएगी।
*****************
मोदी जी का संकल्प भ्रष्टाचार हटाना है, मगर इंडी गठबंधन का उद्देश्य भ्रष्टाचार को बचाना है।
*****************
श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश के टैक्स का हिस्सा दोगुना कर दिया है, प्रदेश को मिलने वाले अनुदान राशि को बढ़ाकर 2 लाख 47 हजार करोड़ रुपए कर दिया है।
*****************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में एनडीए लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और राज्य को प्रगति और विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कटिबद्ध है।
*****************
भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन और जगन मोहन रेड्डी की सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जमकर निशाना साधा और विगत 10 वर्षों में मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु रेड्डी, लोकसभा प्रत्याशी श्री बी नागराजू सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे। इससे पहले श्री नड्डा ने आज आंध्र प्रदेश पहुँचने पर सबसे पहले तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजन-अर्चन किया और भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने राष्ट्र की उन्नति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कामना की कि भगवान वेंकटेश्वर हम पर अपना आशीर्वाद बरसाएं और हमें समृद्धि, एकता और शांति की ओर मार्गदर्शन करें। इसके पश्चात उन्होंने तिरुपति में एक भव्य रोड शो भी किया। रोड शो को स्थानीय जनता का अपार समर्थन और प्यार मिला। रोड शो के दौरान उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वाईएसआरसीपी कांग्रेस पार्टी के नक्शेकदम पर चल रही है। वाईएसआरसीपी केवल भ्रष्टाचार और 'माफिया राज' का प्रतिनिधित्व करती है जो समृद्ध आंध्र प्रदेश देखने की लोगों की आकांक्षाओं को कुचल रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में एनडीए लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और राज्य को प्रगति और विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कटिबद्ध है।
श्री नड्डा ने कहा कि जनता के जोश और उमंग को देखकर यह स्पष्ट हो जाता है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रतिनिधित्व सौंपने का निर्णय ले लिया है। पिछले दस वर्षों में माननीय मोदी जी के नेतृत्व में देश में राजनीति की परिभाषा और संस्कृति बदल गई है। विपक्ष के शासन में देश में तुष्टीकरण, जातिवाद और धर्म के नाम पर बंटवारे की राजनीति होती थी। भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि न्याय सभी को मिलना चाहिए और तुष्टीकरण किसी का नहीं होना चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही हैं। श्री मोदी जी के नेतृत्व में एक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हुआ है, साथ ही भारत में विकासवाद एवं रिपोर्टकार्ड की राजनीति हो रही है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गई। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद, देश की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। पहले भारत विदेशों से दवाईयों का आयात किया करता था, मगर आज भारत दुनिया की डिस्पेंसरी बन गया है। देश के दवा का निर्यात 138% तक बढ़ गया है और भारत विश्व में दूसरा बड़ा दवा निर्माता देश बन गया है। विश्व की सबसे सस्ती और असरदार दवाईयों को भारत में बनाई जा रही हैं। पेट्रो-केमिकल में भारत का निर्यात 106% तक बढ़ गया है। 10 साल पहले भारत में इस्तेमाल होने वाले सभी मोबाईल फोन, कोरिया, जापान और चीन में बनाए जाते थे, आज हर मोबाईल का विनिर्माण भारत में हो रहा है। श्री नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, युवा, महिला और किसान को सशक्त बनाने का काम किया है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज नि:शुल्क मुहैया कराया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और देश में अति गरीबी 1% से भी कम रह गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 11 करोड़ किसानों को हर चौथे महीने 6000 रुपये उनके खातों में जमा किये जाते हैं और मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भी आगामी 5 वर्षों में भी यह योजना जारी रहेगी। आने वाले समय में भारत दलहन और तिलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा, इसके साथ ही मोटे अनाज के क्षेत्र में भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएगा।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को 4 करोड़ पक्के घर दिए गए हैं और भाजपा का संकल्प है कि आगामी 5 वर्षों में 3 करोड़ नए घर दिए जाएंगे। जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने आंध्र प्रदेश में विकास को अवरुद्ध किया और जनता तक लाभ को नहीं पहुंचने दिया। आगामी वर्षों में गैस को पाइपलाइन के माध्यम से सभी घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी और 3 करोड़ नए घर दिए जाएंगे। पीएम सूर्य योजना के तहत घरों के बिजली बिल को नि:शुल्क किया जाएगा और सौर ऊर्जा के माध्यम से घर-घर तक बिजली पहुंचाई जाएगी। आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 10 करोड़ गरीब परिवारों को गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए 5 लाख तक का निशुल्क इलाज मुहैया कराया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 70 वर्ष की उम्र से अधिक के प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख रुपए का निशुल्क इलाज देने का निर्णय किया है।
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आंध्र प्रदेश के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्य किया है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश के टैक्स का हिस्सा दोगुना कर दिया है, प्रदेश को मिलने वाले अनुदान राशि को बढ़ाकर 2 लाख 47 हजार करोड़ रुपए कर दिया है। प्रदेश में आईआईएम, एम्स, आईआईटी और आईआईएसईआर जैसे केन्द्रीय संस्थानों को बनाने का कार्य श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। अमरावती, काकीनाडा, विशाखापट्टनम और तिरुपति को स्मार्ट सिटी योजना से जोड़ने का कार्य किया गया है। चेन्नई-बैंगलोर, विशाखापट्टनम-चेन्नई, हैदराबाद-बैंगलोर औद्योगिक कॉरिडोर बनाया जा रहा है, प्रदेश में 4 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए, भारतमाला योजना के तहत 5 ग्रीन फील्ड कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं, 1 लाख 50 हजार गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़कर इंटरनेट दिया गया है। श्री नड्डा ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जनता लोकसभा प्रत्याशी बी नागराजू को विजयी बनाकर संसद भेज दे और जगन की सरकार बदल दे तो पलायन की समस्या पर कार्य करके उसे रोकने का कार्य किया जाएगा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि जगन की सरकार बालू माफिया, लैंड माफिया और शराब माफिया की सरकार है। जनता को एक ही संकल्प लेना है कि माननीय प्रधानमंत्री जी आंध्र प्रदेश के लिए जो विकास कार्य कर रहे हैं उसमें रोड़े अटकाने वालों को घर बैठा देना है।आंध्र की लाइफ लाइन कही जाने वाली पोलावरम परियोजना को रोकने का कार्य जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने किया है, इसका जवाब आंध्र की जनता राज्य में एनडीए सरकार बनाकर देगी। उजाले का महत्व तब समझ आता है जब अंधेरे की त्रासदी देखी हो, पूर्णमासी का आनंद अमावस्या को याद करने पर ही आता है। विपक्षी गठबंधन परिवारवादियों और भ्रष्टचरियों का जमावड़ा है। एक ओर माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प भ्रष्टाचार हटाना है, वहीं दूसरी ओर इंडी गठबंधन का उद्देश्य भ्रष्टाचार को बचाना है। एनडीए की सरकार माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़कर राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएगी। श्री नड्डा ने आंध्र प्रदेश की जनता से आगामी चुनाव में कमल का बटन दबाकर श्री बी नागराजू को विजयी बनाकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश का भविष्य सुनिश्चित करने की अपील की।
******************
To Write Comment Please लॉगिन