भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा दिल्ली के पीतमपुरा में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को दिल्ली के पीतमपुरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के भ्रष्टाचार और आम आदमी पार्टी के झूठ एवं महिला अपमान पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम के दौरान पीतमपुरा प्रत्याशी श्री प्रवीण खण्डेलवाल, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, निवर्तमान सांसद श्री हर्षवर्धन एवं वरिष्ठ नेता श्री विजेंद्र गुप्ता सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा की जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु
- जनता के उत्साह को देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि जनता ने श्री प्रवीण खण्डेलवाल को लोकसभा में भेजने और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है।
- दिल्ली की सभी सात सीटों पर कमल खिलाने का मन बना कर जनता ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को करारा जवाब देने का निर्णय ले लिया है।
- आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी हुई पार्टी है और अरविंद केजरीवाल झूठ की बुनियाद पर बना हुआ नेता है। अरविंद केजरीवाल ने कभी राजनीति में न आने, चुनाव न लड़ने, कांग्रेस से समझौता न करने और महिलाओं का सम्मान करने की बात कही थी लेकिन ये सभी बातें झूठी साबित हुई हैं।
- निर्भया कांड और महिला सम्मान की बात करने वालों के घर में एक महिला राज्यसभा सांसद के साथ दुर्व्यवहार हुआ और केजरीवाल 4 दिन तक चुप रहे। केजरीवाल दिल्ली और देश की जनता के सामने बेनकाब हो गए हैं।
- संविधान लेकर घूमने वाले एवं भाजपा द्वारा आरक्षण समाप्त किए जाने का भ्रम फैलाने वाले राहुल गांधी ने स्वयं अपने घोषणापत्र में धर्म के आधार पर वर्ग विशेष को आरक्षण देने का वादा किया है। इंडी गठबंधन दलित, पिछड़े और आदिवासियों का हक छीनकर वर्ग विशेष को देना चाहता है। राहुल गांधी के 11 वर्ष पुराने वीडियो में उनके मंसूबे साफ दिख रहे हैं।
- इस चुनाव में एक तरफ राष्ट्रभक्त हैं जो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देश को मजबूत बनाना चाहते हैं, लेकिन दूसरी तरफ वे लोग हैं जो देश को कमजोर कर के मजबूर सरकार बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
- इस चुनाव में एक तरफ राष्ट्रभक्त हैं जो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देश को मजबूत बनाना चाहते हैं, लेकिन दूसरी तरफ वे लोग हैं जो देश को कमजोर कर के मजबूर सरकार बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इसके अलावा अखिलेश यादव, लालू प्रसाद यादव, के कविता और अरविंद केजरीवाल सहित इंडी गठबंधन के नेता किसी न किसी घोटाले के आरोपी हैं। कांग्रेस के एक मंत्री के पीए के घर से 29 करोड़ और एक मंत्री के घर से 300 करोड़ रुपए से अधिक बरामद हुए हैं। इंडी गठबंधन के आधे नेता बेल पर हैं और आधे नेता जेल में हैं।
- इंडी गठबंधन के सभी नेता अपने परिवार के लिए सत्ता की राजनीति कर रहे हैं। परिवार की राजनीति करने वाले नेताओं को जनता से कोई मतलब नहीं है। अरविंद केजरीवाल भी अपनी पत्नी को राजनीति में लाने का प्रयास कर रहे हैं।
- मजबूत सरकार वह होती है जो सर्जिकल स्ट्राइक कर के पाकिस्तान के घर में घुस कर उसे मुंहतोड़ जवाब देती है और मजबूर सरकार के नेता वे होते हैं जो फौजियों और फौज से प्रमाण मांगते हैं।
- यूपीए के शासन में देश में आए दिन आतंकवादी घटनाएँ होती थी और भारत सरकार पाकिस्तान को उसका दस्तावेज भेज करती थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि जहां से गोली चले उनको मुंहतोड़ जवाब दो।
- एक तरफ वह सरकार थी जो कश्मीर में आतंकवादियों को बुलाकर प्रधानमंत्री कार्यालय में बुलाकर वार्ता करती थी लेकिन आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने कश्मीर में धारा 370 को धराशाई कर दिया और आज कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया है।
- विश्व भर में आर्थिक तंगी का माहौल है, लेकिन मॉर्गन स्टेनली और आईएमएफ के अनुसार विश्व की सभी विपरीत स्थितियों के बाद भी भारत आज एक ब्राइट स्पॉट बना हुआ है।
- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था 11 वें स्थान से 5 स्थान पर पहुँच गई है और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
- दवाइयों के उत्पादन में भारत दूसरे नंबर पर है, कोरोना की वैक्सीन 100 से अधिक देशों में पहुंची और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 48 देशों को मुफ़्त में कोरोना की वैक्सीन मुहैया कारवाई है।
- पेट्रोकेमिकल और इस्पात उत्पादन के क्षेत्र में भारत आगे चल रहा है, 10 साल पहले भारत में इस्तेमाल होने वाले सभी मोबाईल फोन, कोरिया, जापान और चीन में बनाए जाते थे, आज हर मोबाईल का विनिर्माण भारत में हो रहा है।
- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, युवा, किसान और महिलाओं को ताकत देने का काम किया है।
- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 1.5-2 लाख पंचायत तक ऑप्टिकल फ़ाइबर पहुँच गया है, 2 लाख गांव में सामुदायिक सर्विस सेंटर खुल गया है।
- कांग्रेसी ये बोलते थे कि भारत तो अनपढ़ है, यहां तो डिजिटल चलेगा ही नहीं, यहां तो इसका कोई उपयोग ही नहीं है लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज कल जगह-जगह पर डिजिटल लेन देन होता हैं, ये बदलता और विकास की ओर अग्रसर भारत है।
- भाजपा शासन में 60 प्रतिशत हाइवे बने हैं और ये बदलते भारत की तस्वीर है। आज दिल्ली से कई वंदे भारत ट्रेन चलने लगी हैं और एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी हो गई है।
- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इन्फ्रास्ट्रक्चर पर एक वर्ष के अंदर 10 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं जिनसे रोजगार के अनगिनत अवसर सृजित हुए हैं लेकिन कांग्रेस के अनपढ़ नेता बेरोजगारी का राग अलापते रहते हैं।
- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 80 करोड़ की जनता को निशुल्क 5 किलो खाद्यान्न दे रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। उज्ज्वला योजना से गैस के कनेक्शन मिले हैं और आने वाले समय में भाजपा सरकार पाइप लगवाकर घर घर सस्ती गैस पहुंचाने वाले हैं।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिल्ली की 3 हजार से अधिक सहित पूरे देश में 4 करोड़ आवास का निर्माण हुआ है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आगामी पांच वर्षों तक यथावत रहेगी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में 3 करोड़ नए आवास बनाए जाएंगे।
- पीएम सूर्यघर योजना के तहत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हर घर का बिजली बिल शून्य कर रहे हैं। इस योजना के तहत हर घर पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार सब्सिडी देगी जिससे बिजली बिल शून्य होगा और उत्पादित बिजली बेचने पर कमाई भी होगी।
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 50 करोड़ से अधिक लोगों प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली की 30 लाख जनता को इस योजना के लाभ से वंचित रखा है। आगामी कार्यकाल में भाजपा ने 70 वर्ष के अधिक आयु के हर वर्ग के बुजुर्ग को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का संकल्प लिया है।
- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाय, स्वच्छ भारत अभियान के तहत 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण कर महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा की, तीन तलाक हटाकर करोड़ों महिलाओं को इज्जत से जीने का अधिकार दिया और 27 वर्ष से लंबित नारी शक्ति वंदन अधिनियम मात्र 3 दिन में पारित कर महिलाओं को लोकसभा एवं विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है।
- भाजपा शासन में दिल्ली में नया संसद भवन बना, पूरे देश में जी 20 का आयोजन हुआ और यशोभूमि एवं भारत मंडपम का निर्माण हुआ। इसके अलावा नेशनल वॉर मेमोरियल बना, राजपथ कर्तव्य पथ बन गया और इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगी है।
- भाजपा सरकार 8 हजार करोड़ रुपए की लागत से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस, 12 हजार करोड़ की लागत से दिल्ली देहरादून एलीवेटेड एक्सप्रेस वे, 40 हजार करोड़ की लागत से दिल्ली - अमृतसर - कटरा एक्सप्रेस वे और 9 हजार करोड़ की लागत से द्वारका एक्सप्रेस वे बना रही है।
- कोरोना काल के कठिन समय में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 140 करोड़ देशवासियों को वैक्सीन लगाकर सुरक्षित कर रहे थे लेकिन आम आदमी पार्टी जनता को गुमराह कर रही थी।
*********************
To Write Comment Please लॉगिन