Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda on the occasion of "Tiranga Yatra" in Rajkot (Gujarat)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
10-08-2024

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा गुजरात के राजकोट में तिरंगा यात्रा के शुभारंभ अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सद्भाव एवं स्वाधीनता के आंदोलन से जुड़े सेनानियों को याद करना है। तिरंगा देशवासियों की आन-बान और शान है। इसे हमें सदैव बरकरार रखना है।

*********************

सरदार वल्लभभाई पटेल, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु और नेता जी सुभाष चंद्र बोस का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता लेकिन कांग्रेस को केवल एक ही परिवार याद रहता है।

*********************

कांग्रेस का कोई भी नेता केवड़िया में “स्टैचू ऑफ यूनिटी” पर आज तक फूल चढ़ाने तक नहीं गया। कांग्रेस नेता नकली राष्ट्रभक्ति करके राजनीतिक चश्मे से समाज को देखने वाले, राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाज को बांटने वाले और अपना उल्लू सीधा करने वाले लोग हैं।

*********************

कांग्रेस ने हजारों-लाखों ऐसे मनीषियों-महापुरुषों के योगदान को भुला दिया जिन्होंने भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाने के लिए अपना जीवन खपा दिया।

*********************

तिरंगा यात्रा का लक्ष्य और उत्सव तभी ही पूर्ण होगा जब देश का प्रत्येक नागरिक देश को आगे बढ़ाते हुए 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेगा।

*********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है और नए आयाम छू रहा है। देश विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने एकजुट होकर चल पड़ा है।

*********************

आजादी के समय भारत 562 रियासतों में बँटा हुआ था। उन्हें जोड़ना कोई आसान काम नहीं था लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के 2 साल के अंदर 562 रियासतों को एक साथ जोड़कर 'मेरा भारत महान' बनाया।

*********************

 

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को गुजरात के राजकोट से भाजपा के राष्ट्रव्यापी एवं जन-जन के कार्यक्रम ‘तिरंगा यात्रा' का शुभारंभ किया और हरी झंडी दिखा कर तिरंगा यात्रा को रवाना किया। वे तिरंगा यात्रा के सहभागी भी बने। इससे पहले उन्होंने पूज्य बापू की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की और देश की एकता एवं अखंडता के अग्रदूत सरदार वल्लभ भाई पटेल का भी स्मरण किया। ज्ञात हो कि “हर घर तिरंगा" यात्रा 15 अगस्त तक जारी रहेगी। इस अभियान का उद्देश्य हर घर, हर प्रतिष्ठान में तिरंगा फहराने का उत्सव मनाना है जो राज्य भर में एकता और देशभक्ति का संदेश फैलाने का काम करेगा। कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सी आर पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी, मेयर श्री नैना बेन, कैबिनेट मंत्री श्री राघव पटेल, श्री पुरुषोत्तम रूपाला और श्री विनोद चावडा सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि गुजरात की भूमि वीरों, संतों और समाज सुधारकों की भूमि है। आज तिरंगा यात्रा के अवसर पर चारों ओर तिरंगा देखकर आजादी की लड़ाई के कालखंड की याद आती है। आजाद भारत की तस्वीर को स्थापित करने में गुजरात का बहुत बड़ा योगदान रहा है। देश और गुजरात की भूमि कभी भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को भुला नहीं सकती। आज जब हम इस तिरंगा यात्रा पर निकल रहे हैं, तो हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान किए गए बलिदानों की याद आती है। यह यात्रा औपनिवेशिक शासन के काले दौर को भी याद दिलाती है। जब हम उस युग पर विचार करते हैं, तो हमें उस स्वतंत्र और स्वतंत्र भारत को आकार देने में गुजरात के महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करना चाहिए जिसे हम आज जानते हैं। आज के दिन हम सरदार वल्लभ भाई पटेल को नहीं भूल सकते। आजादी के समय यह देश 562 रियासतों में बंटा हुआ था। उन्हें जोड़ना कोई आसान काम नहीं था लेकिन इसी गुजरात की मिट्टी से पैदा हुए भारत के लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के 2 साल के अंदर 562 रियासतों को एक साथ जोड़कर 'मेरा भारत महान' बनाया। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी गुजरात की पवित्र माटी से आते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अमृत काल से लेकर विकसित भारत के सपने को साकार करने का संकल्प लिया है। विकसित भारत की यात्रा में गुजरात महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आज बड़े ही सौभाग्य की बात है कि तिरंगा यात्रा की शुरुआत राजकोट से हुई है। कल सूरत में, फिर वडोदरा और अहमदाबाद में इस तरह की बड़ी-बड़ी तिरंगा यात्राएं निकलेंगी। ये तिरंगा यात्रा हर तालुक और मंडल में पहुंचेगी। तिरंगा यात्रा का ये क्रम 15 अगस्त तक चलता रहेगा। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को हमें एकजुट होकर सफल बनाना है

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं युवा साथियों को याद दिलाना चाहता हूं कि ये आजादी हमें ऐसे ही नहीं मिली। इस आजादी को पाने के लिए देश के हजारों नौजवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी और लाखों परिवारों ने अपना सुख-चैन त्याग कर योगदान दिया है। देशभक्ति से ओतप्रोत होकर देश की जनता ने दिन-रात एक करके अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए और अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया। 9 अगस्त (जो कल थी) को भी भारत भूल नहीं सकता. इसी दिन महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी। ये मात्र एक नारा नहीं रहा, ये घर घर की आवाज बन गई और घर-घर से अंग्रेजों को चुनौती दी गई कि भारत हमारा देश है, अंग्रेजों भारत छोड़ो। इसके बाद एक के बाद एक आंदोलन चलाए गए और 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है और नए आयाम छू रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वाहन पर देश की जनता को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पूरा करना है। देश के वीरों ने 1947 में अपना बलिदान देकर हमें जो सुरक्षा और शांति पूर्ण जीवन दिया है, हमारा यह कर्तव्य है कि हम 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना पूरा जीवन लगा दें। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश बहुत तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। मैं यहां आए हुए सभी बच्चों से निवेदन करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर अमृतकाल का उपयोग करके 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी आप सबकी है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से पूरी दुनिया का अर्थतंत्र लड़खड़ा गए, मगर इन विपरीत परिस्थितियों में भी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गई। आने वाले समय में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। स्टील विनिर्माण में भारत विश्व के दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। 10 साल पहले भारत में इस्तेमाल होने वाले सभी मोबाईल फोन, कोरिया, जापान, चीन और ताइवान में बनाए जाते थे, मगर आज हर मोबाईल का विनिर्माण भारत में हो रहा है। पहले भारत के पास बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं थीं, आज हमारा देश पूरी दुनिया में बुलेट प्रूफ जैकेट निर्यात कर रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत “मेक इन इंडिया” के तहत रक्षा उपकरणों का निर्माण कर रह है और हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है।

 

श्री नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में सरदार वल्लभभाई पटेल, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु और नेता जी सुभाष चंद्र बोस जैसे महापुरुषों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता लेकिन कांग्रेस को यह बलिदान दिखाई नहीं देता है। कांग्रेस को केवल एक ही परिवार याद रहता है। कांग्रेस के चश्मे में एक ही परिवार दिखता है। कांग्रेस ने हजारों-लाखों ऐसे मनीषियों-महापुरुषों के योगदान को भुला दिया जिन्होंने भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाने के लिए अपना जीवन खपा दिया। कांग्रेसियों को याद रहता है तो सिर्फ एक परिवार। कांग्रेस का कोई भी नेता केवड़िया में “स्टैचू ऑफ यूनिटी” पर आज तक फूल चढ़ाने तक नहीं गया। कांग्रेस नेता नकली राष्ट्रभक्ति करके राजनीति के चश्मे से समाज को देखने वाले लोग हैं। ये राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाज को बांटने वाले और अपना उल्लू सीधा करने वाले लोग हैं लेकिन, देश की जनता और नौजवान विपक्ष को सच से अवगत करा रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात तेजी से आगे बढ़ रहा है। सभी देशवासियों का यह कर्तव्य है कि देश को विकसित भारत के मार्ग पर आगे बढ़ाएं। तिरंगा यात्रा का लक्ष्य और उत्सव तभी ही पूर्ण होगा जब देश का प्रत्येक नागरिक देश को आगे बढ़ाते हुए 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेगा।

 

************************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन