Salient points of speech : Hon’ble BJP National President Shri J.P. Nadda in the "Seva Pakhwada" on the occasion of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji's Birthday at BJP HQ, News Delhi


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
17-09-2024

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में “सेवा पखवाड़ा” के तहत पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में ब्लड डोनेशन कैंप एवं आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर दिए गए मीडिया संबोधन के मुख्य बिंदु

 

मैं अपनी ओर से और भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।

****************

भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता ऐसे महान शख्सियत के जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप मे मनाते हैं। भाजपा हर बार की तरह इस बार भी 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” मना रही है जिसके दौरान रक्तदान, वूक्षारोपण, झुग्गी बस्तियों की सफाई, स्वच्छता अभियान समेत कई तरह के सेवा कार्य किये जा रहे हैं।

****************

देश आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में “विकसित भारत” का संकल्प लेकर चल पड़ा है। उन्होंने देश के संकल्पों को सिद्धि में बदला है। हम उनके उद्देश्यपूर्ण जीवन से कई महत्वपूर्ण चीजें सीख सकते हैं।

****************

मोदी सरकार 3.0 के पहले 100 दिनों में कई क्रांतिकारी कार्य हुए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के आवंटन को मंजूरी दी गयी और 25 हजार गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए लगभग 62,500 किमी ऑलवेदर ग्रामीण सड़कों का निर्माण भी शुरू हुआ।

****************

मोदी सरकार 3.0 में सौ दिन के अंदर ही पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 3 करोड़ मकान बनाने की मंजूरी दी गयी। पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त भी जारी की गई। है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य की राशि भी बढ़ाई गई है।

****************

इन्हीं 100 दिनों में मोदी सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम की मंजूरी दे दी है। इस दौरान 15 नए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो गए हैं। साथ ही 8 नेशनल हाईस्पीड रोड कॉरिडोर, 8 नए ब्रॉडगेज रेलवे लाइन और = 12 नए स्मार्ट सिटी बनाने की मंजूरी दी गयी है।

****************

समाज के सभी वर्गों से जुड़ी योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत अब देश के 70 साल से उपर के लोगों के लिए साल में पांच लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।

****************

 

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आज मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के तहत ब्लड डोनेशन कैंप एवं आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं केंद्रीय कार्यालय प्रभारी श्री अरुण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत गौतम, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा, भाजपा राष्ट्रीय मीडिया के प्रमुख एवं सांसद श्री अनिल बलूनी एवं सह-प्रमुख डॉ संजय मयूख सहित कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ज्ञात हो को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन को भाजपा सेवा दिवस के रूप में मनाती है तथा उनके जन्मदिन से लेकर महात्मा गाँधी जी की जयंती तक भाजपा कार्यकर्ता ‘सेवा पखवाड़ा मनाते हैं। इस दौरान देश भर में भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान देते हैं, स्वच्छता अभियान चलाते हैं, वृक्षारोपण अभियान चलाते हैं, झुग्गी बस्तियों में सेवा अभियान चलाते हैं तथा सेवा के कई अन्य कार्य किये जाते हैं।

 

इस अवसर पर श्री नड्डा ने उपस्थित मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्म दिवस है। मैं अपनी ओर से और भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक हर साल “सेवा पखवाड़ा” मनाती है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समर्पण के साथ देश के गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, दलित, आदिवासी, युवा, महिला और किसान की चिंता की और उनके जीवन स्तर उपर उठाने के लिए निरंतर काम किया है। प्रधानमंत्री जी ने देश के संकल्पों को सिद्धि में बदला है। भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता ऐसे महान शख्सियत के जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप मे मनाते हैं। ये मेरी कामना है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इसी तरह देश की सेवा के साथ मानवता की सेवा में लगे रहें और हमलोग उनके सेवा कार्यों में योगदान देकर उन्हें ताकत दें। 

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज विश्वकर्मा पूजा दिवस भी है और आज ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल के सौ दिन भी पूरे हुए हैं। इसलिए यह दिन बड़ा विशेष है। भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के दौरान रक्तदान, वृक्षारोपण, मलिन बस्तियों की सफाई, स्वच्छता अभियान समेत सेवा भाव से कई तरह के अभियान चला रही है। मोदी 3.0 अर्थात आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में तीव्र गति से काम हुए है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में अगले चार-पांच दिनों तक मोदी सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के सौ दिनों की उपलब्धियों को मंत्रियों द्वारा जनता को बताया जाएगा। साथ ही, भारतीय जनता पार्टी मोदी 3.0 अर्थात माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल के कार्यों को जनता तक पहुंचाएगी।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार 3.0 में सौ दिन के अंदर ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 3 करोड़ मकान बनाने की मंजूरी दी गयी। मंजूरी के साथ ही पक्के मकान बनाने का काम भी शुरू हो गया है। इसी प्रकार से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त भी जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में अबतक लगभग दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि पहुंच गयी है। सौ दिनों में मोदी सरकार ने यूनीफाइड पेंशन स्कीम की मंजूरी दे दी है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य की राशि बढ़ा दी गयी है। इस दौरान 15 नए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो गए हैं। 8 नेशनल हाईस्पीड रोड कॉरिडोर बनाने की मंजूरी दी गयी है। 8 नए ब्रॉडगेज रेलवे लाइन की मंजूरी दी गयी है। 12 नए स्मार्ट सिटी बनाने की मंजूरी दी गयी है। साथ ही, इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के आवंटन को मंजूरी दी गयी है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों से जुड़ी योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत अब देश के 70 साल से उपर के लोगों के लिए साल में पांच लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी, चाहे वह व्यक्ति किसी भी आमदनी और किसी भी सामाजिक वर्ग से संबंध रखता हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के चौथे चरण की मंजूरी दे दी गयी है। इसके तहत 25 हजार गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए लगभग 62,500 किलोमीटर ऑलवेदर ग्रामीण सड़कों को निर्माण होगा। प्रधानमंत्री जी के तीसरे कार्यकाल में ऐसे अनेक काम हुए हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख कार्यों का जिक्र मैंने किया है। ये सभी कार्य केवल 100 दिनों में हुए हैं। देश आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में “विकसित भारत” का संकल्प लेकर चल पड़ा है।

 

***********************

To Write Comment Please लॉगिन