भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा केरल में भाजपा राज्य विस्तारित कार्यकारिणी बैठक के समापन सत्र में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु
भाजपा कार्यकर्ताओं के समर्पण और कठिन परिश्रम के कारण ही देश में लगातार तीसरी बार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का गठन हुआ है।
**********************
भाजपा कहती है कि कश्मीर और या कन्याकुमारी, अपना देश अपनी माटी, मगर कांग्रेस सत्ता में आने के लिए अपने झंडे को नीचे कर दिया और देश को टुकड़ों में बांटने वालों का झंडा उठा लिया।
**********************
कांग्रेस के लोग बड़ी जीत की खुशियां मना रहे हैं, लेकिन कांग्रेस 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में अपने सांसदों के आंकड़े को जोड़ ले, तब भी 2024 में उससे अधिक सीटें भारतीय जनता पार्टी ने अकेले जीती हैं।
**********************
कांग्रेस परजीवी पार्टी बन चुकी है, जिसे 13 राज्यों में एक भी सीट नहीं मिली। गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की 64 सीटों में से कांग्रेस को महज 2 सीटें ही प्राप्त हुई।
**********************
केरल में भाजपा कार्यकर्ता विपरीत परिस्थितियों में भी समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं, जिसका नतीजा है कि आजादी के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव में केरल से भी कमल खिला है।
**********************
त्रिसुर में भाजपा ने 75 हजार के बड़े अंतर से चुनाव जीता और अटिंगल व तिरुवनंतपुरम में भी भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया। वह दिन दूर नहीं जब भाजपा केरल विधानसभा में भी कमल खिलाएगी।
**********************
कांग्रेस और सीपीआई वैचारिक रूप से दिवालिया हो चुकी हैं। केरल में डी राजा की पत्नी कांग्रेस के विरुद्ध चुनाव लड़ती है, मगर दिल्ली में डी राजा कांग्रेस के नेताओं के साथ गलबहियां करते हैं। केरल में नूरा कुश्ती और दिल्ली में दोस्ती।
**********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने केरल के तिरुवनंतपुरम में भाजपा राज्य विस्तारित कार्यकारिणी बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया, वहीं दूसरी ओर इंडी गठबंधन के सभी घटक दलों ने भ्रष्टाचार बढ़ाया और देश विरोधी लोगों को ताकत प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान केरल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री के सुरेन्द्रन, केंद्रीय मंत्री श्री जॉर्ज कुरियन, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री वी मुरलीधरन, राष्ट्रीय मंत्री श्री अब्दुल्लाह कुट्टी व श्री अनिल एंटनी, वरिष्ठ नेता श्री ओ राजगोपाल व श्री कुंभनम राजशेखरन सहित प्रदेश भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
श्री नड्डा ने कहा कि केरल कठिन परिश्रम, विनम्रता और समर्पण के लिए जाना जाता है और यह भाजपा कार्यकर्ताओं में भी दिखता है। जिस समर्पण के साथ भाजपा कार्यकर्ता विचारधारा को लेकर विपरीत परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं, उसी का फल है कि आज 60 वर्षों के इतिहास में देश में पहली बार लगतार तीसरी बार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनी है। आजादी के बाद पहली बार लोकसभा में केरल से भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमल खिला दिया है।
श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि जब ये कहा जाता है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पुनः एनडीए सरकार बनी, जो स्थिरता और निरंतरता का संदेश है। भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा में 178 विधानसभा सीटों में से 78 सीटें जीतकर और लोकसभा में 21 में से 20 सीटें जीतकर सरकार बनाई। आंध्र प्रदेश में एनडीए ने क्लीन स्वीप किया है। कई लोग एक नैरेटिव खड़ा कर रहे हैं कि भाजपा उत्तर भारत की पार्टी है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिण के साथ देश के लगभग सभी राज्यों में खुद को स्थापित करके दिखाया है। तेलंगाना में भाजपा की सीटें डबल हो गई हैं और तेलंगाना में भी भाजपा जीत कर आएगी। अरुणाचल प्रदेश में भी 60 में से 46 सीटें जीत कर लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनी है। लोकसभा चुनाव में एनडीए और भाजपा ने कर्नाटक में भी स्वीप किया और तमिलनाडु में भाजपा का वोट प्रतिशत 11.4% तक पहुँच गया है। वह दिन ज्यादा दूर नहीं है जब तमिलनाडु में भी भाजपा बेहतर की स्थिति और बेहतर होगी। केरल के त्रिसुर में भाजपा ने 75 हजार के बड़े अंतर से चुनाव जीता और अटिंगल व तिरुवनंतपुरम में भी भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है। आने वाले समय में भाजपा केरल विधानसभा में भी कमल खिलाएगी। आज केरल के 6 नगर निगमों में भी भाजपा ने बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय जनता पार्टी को तिरुवनंतपुरम में 36% वोट शेयर प्राप्त हुआ है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि केरल में भाजपा कार्यकर्ता विपरीत परिस्थितियों में भी परिश्रम, लगन और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। केरल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान पर खेल कर राज्य में कमल खिलाया है। कांग्रेस के लोग बड़ी जीत की खुशियां मना रहे हैं, लेकिन कांग्रेस 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में अपने सांसदों के आंकड़े को जोड़ ले, तब भी 2024 में उससे ज्यादा सीटें भारतीय जनता पार्टी ने अकेले जीती हैं। कांग्रेस को 13 राज्यों में एक भी सीट नहीं मिली और कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टियों की कारण ही अपनी सीटों में बढ़ौतरी कर पाई है। कांग्रेस परजीवी पार्टी बन गई है। गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की 64 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर हुई, जिसमें से 62 सीटें भाजपा ने जीती और कांग्रेस महज 2 सीटें ही निकाल पाई। कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने का स्ट्राइक रेट 26% है, जबकि कांग्रेस जहां परजीवी बनकर चुनाव लड़ती है, वहां कांग्रेस का स्ट्राइक रेट 50% हो जाता है। कांग्रेस बैसाखियों पर चलने वाली पार्टी है।
श्री नड्डा ने कहा कि बंगाल में कांग्रेस को टीएमसी का साथ नहीं मिला, इसलिए स्वयं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भी चुनाव हार गए और कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं आई। केरल में डी. राजा की पत्नी कांग्रेस के विरुद्ध चुनाव लड़ती है, मगर दिल्ली में डी राजा कांग्रेस के नेताओं के साथ गलबहियां करते हैं। केरल में नूरा कुश्ती और दिल्ली में दोस्ती। कांग्रेस और सीपीआई वैचारिक रूप से दिवालिया हो चुकी हैं। यह लोग कुर्सी और सत्ता हथियाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इंडी अलायंस की विचारधारा भ्रष्टाचार और वंशवाद है। सीपीआई के नेता भी अब भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने लगे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में वायनाड सीट पर चुनाव लड़ने वाले राहुल गांधी ने कांग्रेस के झंडों को नीचे कर, मुस्लिम लीग के झंडे को ऊपर कर दिया था। भाजपा कहती है कि कश्मीर और या कन्याकुमारी, अपना देश अपनी माटी, मगर कांग्रेस सत्ता के लिए अपने झंडे को भी नीचे कर देती है और देश को टुकड़ों में बांटने वालों का झंडा उठा लेते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि देश में बड़ी-छोटी मिलाकर लगभग 1500 से पार्टियां हैं, लेकिन विचारधारा पर आधारित रहने वाली पार्टी केवल भाजपा ही है। भाजपा और भारतीय जनसंघ का रिश्ता बहुत ही पुराना है। पंडित दिन दयाल उपाध्याय 1967 के केलिकट अधिवेशन में ही अध्यक्ष के रूप में चुने गए थे। भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इच्छाशक्ति और गृहमंत्री श्री अमित शाह की रणनीति ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को धराशायी कर दिया। भाजपा ने 1987-88 में राम मंदिर के मार्ग को प्रशस्त करने का प्रस्ताव पारित किया था। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की। पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद की बात की, जिसे 1977 की जनता पार्टी ने अंत्योदय के रूप में बदला। 2014 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने इस अंत्योदय की भावना को ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मूलमंत्र में बदला।
श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कैडर आधारित पार्टी है जिसके 18 करोड़ सदस्य हैं, लगभग 1 लाख 16 हजार शक्ति केंद्रों के प्रमुख हैं और 6 लाख 80 हजार बूथ पर अध्यक्ष हैं। भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। विश्व के 60 से अधिक देशों के राजदूतों ने भाजपा कार्यालय आकर पार्टी को समझने की कोशिश की है और उन्होंने माना है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों की संख्या 80 मिलियन है जबकि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य दो गुने हैं। आज 17 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। भारतीय जनता पार्टी के 1500 से अधिक चुनकर आए विधायक हैं, 200 से अधिक चुने गए मेयर हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि भारत की राजनीति में दो दौर स्पष्ट दिखते हैं, एक वर्ष 2014 से पूर्व और एक 2014 के बाद। 2014 से पूर्व भारत को गरीब, भ्रष्टाचारी और रिमोट कंट्रोल से चलने वाला देश समझा जाता था, लेकिन वर्ष 2014 के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘रिफॉर्म, पर्फॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र पर अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिले हैं। एक समय देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि मैं दिल्ली से एक रुपये भेजता हूं 85 पैसा रास्ते में ही भ्रष्टाचार के शिकार हो जाते हैं और लोगों तक 15 पैसे ही मिल पाते हैं। आज आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डीबीटी के माध्यम से एक रुपया भी भेजा जाता है, तो बिना किसी भ्रष्टाचार के एक रुपया लोगों तक पहुंचता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से 80 करोड़ लोगों को निशुल्क 5 किलो मुफ्त राशन मिल रहा है, उसके परिणामस्वरूप देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। कोरोना और यूक्रेन-रूस के युद्ध के बाद दुनिया के बड़े-बड़े देशों की अर्थव्यवस्था संघर्ष कर रही हैं, लेकिन आईएमएफ ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था एक ‘ब्राइट स्पॉट’ है। आईएमएफ के मुताबिक अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, जापान और यूके के मुकाबले भारत की वृद्धि दर अधिक है। विश्व की वृद्धि दर में भारत का योगदान 15 प्रतिशत है।
श्री नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस के शासन में भारत विश्व में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। भाजपा सरकार ने आधारभूत ढांचे के विकास के लिए 43.35 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। केरल में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास को एलडीएफ-यूडीएफ की सरकारों ने रोक रखा था, लेकिन आज विकास कार्यों की गति बढ़ी है। बीते 10 वर्षों में 15 हजार किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का विकास हुआ है। 3.8 लाख किमी ग्रामीण सड़कों का विकास हुआ है। सीमावर्ती क्षेत्रों में डबल लेन सड़कों का विकास हुआ है। 2014 से पुर देश में 74 एयरपोर्ट थे जो आज बढ़कर 148 हो चुके हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई यात्रा का लाभ ले सके। भारत का रक्षा निर्यात बढ़ा है, एक समय देश बुलेट प्रूफ जैकेट भी विश्व के अन्य देशों से खरीदता थे लेकिन आज हम फाइटर जेट, टैंक और आधुनिक हथियार बनाकर विश्व के अन्य देशों को निर्यात भी कर रहा है। भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ लोगों को पक्के घर दिए हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प 3 करोड़ और घर बनाने का है।
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया, वहीं दूसरी ओर इंडी गठबंधन के सभी घटक दलों ने भ्रष्टाचार और अराजकता को बढ़ाया, देश विरोधी लोगों को ताकत प्रदान करने का कार्य किया और देश को आगे बढ़ने से रोकने के प्रयास किए। केरल की एलडीएफ सरकार को-ऑपरेटिव और सोना घोटाला के भ्रष्टाचार में संलिप्त है। केरल की सरकार पूर्ण रूप से भ्रष्टाचारी सरकार है। यूडीएफ भी इन मुद्दों को उठाने के बजाय राज्य सरकार की सहायता कर रही है। चोर-चोर मौसेरे भाई। 2026 में केरल में भी कमल खिलेगा और कोई भी भाजपा के सामने टिक नहीं पाएगा।
*************************
To Write Comment Please लॉगिन