*भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा शिलांग, मेघालय में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
मेघालय में जनता ने भाजपा को स्पष्ट बहुमत देने के साथ भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। याद रखियेगा, सही जगह बटन दबे तो विकास होता है और गलत जगह दबे तो करप्शन और कमीशन।
********************
भ्रष्टाचार और कुछ अन्य कारणों से मेघालय को उतनी तेजी से आगे बढ़ने में दिक्कत आ रही है। हम अगले पांच वर्षों में भ्रष्टाचार मुक्त मेघालय बनायेंगे और प्रदेश को आगे ले जायेंगे।
********************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे पूर्वोत्तर के अष्टलक्ष्मी राज्यों में शांति स्थापित की है। जो पूर्वोत्तर पहले बंद, ब्लॉकेड, इंसरजेंसी के लिए जाना जाता था, वह आज शांति, समृद्धि और खुशहाली के लिए जाना जाता है। श्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद पूर्वोत्तर में विकास की प्रतिस्पर्द्धा शुरू हुई है।
********************
मुझे पता चला है कि आजकल यहां कोई TMC - ऐसा करके भी कुछ आ गया है। T का मतलब है टोलाबाजी, M का मतलब है मनी लॉन्ड्रिंग तथा माफियाराज और C का मतलब है करप्शन और कमीशन।
********************
ये लोग समाज को बांटकर राजनीति करने वाले लोग हैं। ये यहां की संस्कृति को समाप्त करने वाले लोग हैं। ये धर्म के आधार पर राजनेति करने वाले लोग हैं। और तो और, ये तो वोट के लिए दूसरे देशों से भी लोगों को बुलाते हैं। ऐसे लोगों को कभी भी यहाँ मुख्यधारा में नहीं आने देना है।
********************
कांग्रेस न इधर की है न उधर की। इनकी न कोई विचारधारा है और न ही कोई ईमान। ये केरल में अलग-अलग लड़ते हैं, त्रिपुरा में साथ हो जाते हैं, पश्चिम बंगाल में साथ हो जाते हैं। इनको सिर्फ सत्ता चाहिए।
********************
कल मेघालय के लिए भाजपा के विजन को जनता के सामने रखूंगा कि अगले पांच वर्षों में हम मेघालय को कहाँ तक पहुंचाना चाहते हैं। भाजपा जो कहती है, वह करती है और जो नहीं भी करती है लेकिन यदि वह जनता के कल्याण के लिए जरूरी होता है, तो हम उसे भी करते हैं। ये हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है।
********************
18 दिसंबर 2022 को ही प्रधानमंत्री जी ने मेघालय में पूर्वोत्तर परिषद (NEC) के स्वर्ण जयंती समारोह के हिस्से के रूप में शिलांग में 2450 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया था। वे HIRA के मंत्र पर पूर्वोत्तर का विकास कर रहे हैं।
********************
पूवोत्तर में लगभग 850 वन-धन विकास केंद्र खोले गए हैं जिसमें से 39 मेघालय में खोले गए हैं। पूरे पूर्वोत्तर के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर लगभग 9 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। मेघालय में 39 एकलव्य मॉडल स्कूल खोले गए हैं।
********************
पीएम उज्ज्वला योजना के तहत मेघालय में लगभग 2.10 लाख गैस कनेक्शन वितरित किये गए, पीएम आवास योजना के तहत लगभग 70 हजार घर बनाए गए, लगभग 3.40 लाख घरों को जल जीवन मिशन से जोड़ा गया और लगभग 2.70 लाख शौचालयों का निर्माण कराया गया।
********************
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मेघालय में लगभग दो लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। मेघालय में लगभग 22 लाख लोगों को पीएम गरीब कल्याण आन योजना का लाभ मिल रहा है। आयुष्मान भारत यहाँ के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है।
********************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में दुनिया में स्थापित हुआ है। आज पाकिस्तान, श्रीलंका और दुनिया के कई अन्य देशों की क्या स्थिति है, हम देख रहे हैं। मतलब यह कि गलत नीति के गलत नतीजे होते हैं और सही नीति के सही नतीजे होते हैं।
********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को शिलांग, मेघालय के झालूपारा टैक्सी स्टैंड मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और जनता से भ्रष्टाचार-मुक्त मेघालय के निर्माण के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में मेघालय के भाजपा अध्यक्ष और 18, वेस्ट शिलांग से प्रत्याशी श्री अर्नेस्ट मावरी, पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और मेघालय के भाजपा सह-प्रभारी श्री ऋतुराज सिन्हा, 19 साउथ शिलांग के प्रत्याशी श्री सनबोर शुल्लाई और 14, पायथोरुखरा से भाजपा प्रत्याशी श्री ए एल हेक भी उपस्थित थे।
श्री नड्डा ने कहा कि मेघालय में जनता के उत्साह और भाजपा को मिल रहे समर्थन से यह स्पष्ट दिखाई देता है कि जनता ने भाजपा को स्पष्ट बहुमत देने का मन बना लिया है। जनता मेघालय में भाजपा की सरकार बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में जब से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है और जब से उन्होंने पूर्वोत्तर के विकास पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया है, तब से यहाँ विकास की प्रतिस्पर्द्धा शुरू हुई है। हमारी कोशिश है कि सभी प्रदेश विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़े। हालांकि, भ्रष्टाचार और कुछ अन्य कारणों से मेघालय को उतनी तेजी से आगे बढ़ने में दिक्कत आ रही है। इसलिए, हमने तय किया है कि हम अगले पांच वर्षों में भ्रष्टाचार मुक्त मेघालय बनायेंगे और प्रदेश को आगे ले जायेंगे। यदि मेघालय को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाना है तो आपको सभी भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बना कर विधानसभा भेजना होगा।
श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में दुनिया में स्थापित हुआ है। आज पाकिस्तान, श्रीलंका और दुनिया के कई अन्य देशों की क्या स्थिति है, हम देख रहे हैं। मतलब यह कि गलत नीति के गलत नतीजे होते हैं और सही नीति के सही नतीजे होते हैं।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे पूर्वोत्तर के अष्टलक्ष्मी राज्यों में शांति, समृद्धि और विकास लाने का काम किया है। जो पूर्वोत्तर पहले बंद, ब्लॉकेड, इंसरजेंसी के लिए जाना जाता था, वह आज शांति, समृद्धि और खुशहाली के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि पूवोत्तर में लगभग 850 वन-धन विकास केंद्र खोले गए हैं जिसमें से 39 मेघालय में खोले गए हैं। पूरे पूर्वोत्तर के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर लगभग 9 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। मेघालय में 39 एकलव्य मॉडल स्कूल खोले गए हैं। नॉर्थ ईस्ट स्पेशल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर लगभग 3,400 रुपये खर्च किये गए हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी पूर्वोत्तर के विकास के लिए HIRA के मंत्र पर काम कर रहे हैं। यहाँ H का मतलब हाइवे, I का मतलब इंटरनेट, R का मतलब रेलवे और A का मतलब एयरवे डेवलपमेंट से है।
श्री नड्डा ने कहा कि अभी 18 दिसंबर 2022 को ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मेघालय में पूर्वोत्तर परिषद (NEC) के स्वर्ण जयंती समारोह के हिस्से के रूप में शिलांग में 2450 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया था। उन्होंने उमसावली में आईआईएम शिलांग के नए कैंपस और शिलांग-दींगपसोह रोड का भी उद्घाटन किया, मशरूम विकास केंद्र में स्पॉन प्रयोगशाला का उद्घाटन किया, एक एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र का भी उद्घाटन किया और इसके साथ-साथ उन्होंने मेघालय में सड़क परियोजना की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान तुरा और शिलांग टेक्नोलॉजी पार्क फेज-2 में इंटीग्रेटेड हॉस्पिटैलिटी एंड कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला भी रखी थी। शिलांग स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र सरकार ने लगभग 196 करोड़ रुपये भी आवंटित किये हैं।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने मेघालय में विकास को एक नई गति दी है। पीएम उज्ज्वला योजना के तहत मेघालय में लगभग 2.10 लाख गैस कनेक्शन वितरित किये गए, पीएम आवास योजना के तहत लगभग 70 हजार घर बनाए गए, लगभग 3.40 लाख घरों को जल जीवन मिशन से जोड़ा गया और लगभग 2.70 लाख शौचालयों का निर्माण कराया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मेघालय में लगभग दो लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त 5 किलो गेहूं/चावल और एक किलो दाल पिछले लगभग ढाई साल से उपलब्ध कराया जा रहा है। मेघालय में भी लगभग 22 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। सभी घरों में बिजली पहुंचाई गई है। आयुष्मान भारत यहाँ के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है।
श्री नड्डा ने कहा कि मुझे पता चला है कि आजकल यहां कोई TMC - ऐसा करके भी कुछ आ गया है। T का मतलब है टोलाबाजी, M का मतलब है मनी लॉन्ड्रिंग तथा माफियाराज और C का मतलब है करप्शन और कमीशन। ये लोग समाज को बांटकर राजनीति करने वाले लोग हैं। ये यहां की संस्कृति को समाप्त करने वाले लोग हैं। ये धर्म के आधार पर राजनेति करने वाले लोग हैं। और तो और, ये तो वोट के लिए दूसरे देशों से भी लोगों को बुलाते हैं। ऐसे लोगों को कभी भी यहाँ मुख्यधारा में नहीं आने देना है। जहां तक कांग्रेस का सवाल है - ये न इधर है न उधर। इनकी न कोई विचारधारा है और न ही कोई ईमान। ये केरल में अलग-अलग लड़ते हैं, त्रिपुरा में साथ हो जाते हैं, पश्चिम बंगाल में साथ हो जाते हैं। इनको सिर्फ सत्ता चाहिए।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं कल मेघालय के लिए भाजपा के विजन को जनता के सामने रखूंगा कि अगले पांच वर्षों में हम मेघालय को कहाँ तक पहुंचाना चाहते हैं। भाजपा जो कहती है, वह करती है और जो नहीं भी करती है लेकिन यदि वह जनता के कल्याण के लिए जरूरी होता है, तो हम उसे भी करते हैं। ये हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है। हम हमेशा जनता के सामने अपने काम काज का रिपोर्ट कार्ड लेकर जाते हैं। कोरोना काल में भारत की निर्णायक लड़ाई को पूरी दुनिया ने सराहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान हमारे राहत एवं बचाव कार्यों तथा हमारी नीति की सबने मुक्त कंठ से सराहना की है। आज भारत दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। मोबाइल, फार्मेसी, ऑटोमोबाइल, एफडीआई - सभी क्षेत्रों में भारत ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास की नई कहानी लिखी है। इसलिए मैं आप सबसे अपील करता हूँ कि सही जगह बटन दबे तो विकास होता है और गलत जगह दबे तो करप्शन और कमीशन। आप सब भाजपा के सभी प्रत्याशियों को जितायें और मेघालय को विकास की मुख्यधारा में लायें।
***************************
To Write Comment Please लॉगिन