भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा भवानीपटना, ओड़िशा में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 सफल वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ओड़िशा के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कौशल एवं कुशल नेतृत्व से दुनिया को एक नई शक्ति मिली है।
*******************
आज जब दुनिया भर के हर क्षेत्र के प्रख्यात लोग आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों की प्रशंसा कर रहे हैं, तब प्रधानमंत्री जी को कांग्रेसी नेता अपशब्द कह रहे हैं।
*******************
वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश के विकास एवं देशवासियों के कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं ताकि दुनिया में भारत का डंका बजे, भारत की ताकत बढ़े।
*******************
प्रधानमंत्री जी ने अमेरिका दौरे पर आर्थिक जगत के दिग्गजों के साथ मुलाक़ात की। उनसे मुलाक़ात के बाद सभी दिग्गज हमारे प्रधानमंत्री जी की प्रशंसा करते नहीं थक रहे। नोबल पुरस्कार विजेता पॉल रोमर कहते हैं कि उन्हें मोदी जी से नई बातें सीखने का अवसर मिला है।
*******************
निवेशक और हेज फंड मैनेजर रे डेलियो ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाक़ात के बाद कहा कि यह भारत का समय है, यह श्री नरेन्द्र मोदी का समय है। प्रसिद्ध खगोल वैज्ञानिक नील डेग्रास टायसन ने कहा कि मोदी जी के लिए आसमान की कोई सीमा नहीं है।
*******************
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कहते हैं कि ‘मोदी इज द बॉस’। टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क कहते हैं कि मैं मोदी का फैन हूँ। कोई कहता है कि मोदी जी इज ग्लोबल लीडर। कोई कहता है कि मोदी जी इज द हीरो। कोई कहता है कि मोदी जी, यू आर चीफ ऑफ द रिफॉर्मर। ये है बदलता भारत!
*******************
श्री नड्डा ने कहा कि ओड़िशा की पवित्र भूमि से ही आने वाली एक अत्यंत गरीब परिवार की आदिवासी बेटी आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी देश के राष्ट्रपति पद को सुशोभित कर रही हैं।
*******************
मैं बालासोर ट्रेन हादसे में दिवंगत लोगों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मैं ईश्वर से प्राथना करता हूँ कि शोक संतप्त परिवारों को इस दुःख की कठिन घड़ी में धैर्य एवं साहस रखने की रखने की शक्ति प्रदान करें।
*******************
कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के नेता आज पटना में गलबहियां कर रहे हैं। इस पर मुझे पने बचपन का दिन याद आ गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने देश पर आपातकाल थोप कर लालू यादव सहित विपक्षी नेताओं को जेल में डाला था। आज जब उन्हीं लोगों द्वारा राहुल गांधी का आदर सहित स्वागत करते हुए तस्वीर देखता हूं तो याद आता है कि राजनीति में क्या से क्या हो गया? ये लोग कहां से चले थे और कहां पहुंच गए?
*******************
क्या यह वही शिव सेना है जो हिंदुओं की बात करती थी? इनके पिताजी हिंदू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे कहा करते थे कि मैं शिव सेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा। यदि कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़े तो अपनी दुकान बंद कर दूंगा। किसी और ने नहीं बल्कि उनके बेटे ने ही उनकी दुकान बंद कर दी है।
*******************
समझ में नहीं आ रहा है कि ओड़िशा को चला कौन रहा है? यहां नेता कौन है? ओड़िशा को नेता चला रहे हैं या अफसर? यहां तो हमारी बात छोड़िए, बीजू जनता दल के नेताओं की बात कोई नहीं सुन रहा है।
*******************
नवीन बाबू ने पूरा काम अधिकारियों के हवाले कर दिया है। एक तरह से पूरा प्रशासनिक काम आउटसोर्स हो गया है। क्या ऐसी सरकार ओड़िशा में चाहिए? नहीं चाहिए, तो इन्हें हटाइए और ओड़िशा में भी कमल खिलाइए।
*******************
दुख होता है कि देश में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय ओड़िशा की है। ओड़िशा के किसानों की सबसे कम आमदनी है। सबसे ज्यादा महिला उत्पीड़न और शोषण ओड़िशा में हो रहा है। ओड़िशा अब 50 प्रतिशत कमीशन वाला राज्य बन गया है। ओड़िशा में सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
*******************
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि हर ब्लॉक में कोल्ड स्टोरेज दूंगा। हर ब्लॉक में 35 प्रतिशत सिंचित भूमि कर दूंगा। ऐसा हुआ क्या? वे यहां केवल केंद्रीय योजनाओं पर अपना नाम लगा देते हैं।
*******************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत ओड़िशा के भवानीपटना (कालाहांडी) स्थिति लाल बहादुर स्टेडियम में आयोजित ‘गरीब कल्याण समावेश’ सभा को संबोधित किया और विपक्ष पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए करारा हमला बोला। कार्यक्रम में ओड़िशा के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मनमोहन श्यामल, केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बैजयंत जय पांडा, ओड़िशा की प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती डी पुरंदेश्वरी, केंद्रीय मंत्री श्री विश्वेश्वर टुडु, श्री जुएल उरांव, श्री केवी सिंह देव, सांसद श्री बसंत पांडा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
विपक्ष पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। आज जब दुनिया भर के हर क्षेत्र के प्रख्यात लोग आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों की प्रशंसा कर रहे हैं, तब प्रधानमंत्री जी को कोई कांग्रेसी नेता सांप कहता है, कोई बिच्छू, कोई नीच, कोई अनपढ़ तो कोई चायवाला बोलता है। भले ही कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा हमारे प्रधानमंत्री और देश के सर्वोच्च नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी का अपमान किया जा रहा है लेकिन दुनिया मान रही है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कौशल एवं कुशल नेतृत्व से दुनिया को एक नई शक्ति मिली है।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आजादी के अमृतकाल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य तय किया है। वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश के विकास एवं देशवासियों के कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं ताकि दुनिया में भारत का डंका बजे, भारत की ताकत बढ़े।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मेरिका यात्रा की चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अमेरिका दौरे पर आर्थिक जगत के दिग्गजों के साथ मुलाक़ात की। प्रधानमंत्री जी से लाकात के बाद नोबल पुरस्कार विजेता पॉल रोमर ने कहा कि मैं हर दिन नया सीखता हूं। उन्होंने कहा कि मोदी जी से मिल कर एक नहीं, बल्कि अनेकों नई बातें सीखने का अवसर मिला है। भारत के विकास के आधार का आधार (यूआईडी) को भी समझने का मौका मिला है। अरबपति निवेशक और हेज फंड मैनेजर रे डेलियो ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाक़ात के बाद कहा कि यह भारत का समय है, यह श्री नरेन्द्र मोदी का समय है। प्रसिद्ध खगोल वैज्ञानिक नील डेग्रास टायसन ने प्रधानमंत्री जी के साथ बातचीत के बाद कहा कि मोदी जी के लिए आसमान की कोई सीमा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कहते हैं कि ‘मोदी इज द बॉस’। टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क कहते हैं कि मैं मोदी का फैन हूँ। कोई कहता है कि मोदी जी इज ग्लोबल लीडर। कोई कहता है कि मोदी जी इज द हीरो। कोई कहता है कि मोदी जी, यू आर चीफ ऑफ द रिफॉर्मर। कोई कहता है कि मोदी जी, आप बदलाव के माध्यम हो। दुनिया के बड़े-बड़े देश हमारे प्रधानमंत्री जी को अपने सर्वोच्च सम्मानों से अलंकृत करते हैं। ये है बदलता भारत!
श्री नड्डा ने कहा कि ओड़िशा की पवित्र भूमि से ही आने वाली एक अत्यंत गरीब परिवार की आदिवासी बेटी आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी देश के राष्ट्रपति पद को सुशोभित कर रही हैं।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं बालासोर ट्रेन हादसे में दिवंगत लोगों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मैं ईश्वर से प्राथना करता हूँ कि शोक संतप्त परिवारों को इस दुःख की कठिन घड़ी में धैर्य एवं साहस रखने की रखने की शक्ति प्रदान करें। बालासोर में दुखद ट्रेन दुर्घटना का समाचार मिलते ही रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर में कैंप करके बचाव एवं राहत कार्यों को चलाया। केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद प्रधान ने उस वक्त राहत कार्यों से खुद को जोड़ कर लगातार काम किया। हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री मनमोहन श्यामल सहित भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्यों में योगदान दिया।
विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के नेता आज पटना में गलबहियां कर रहे हैं। इस पर मुझे पने बचपन का दिन याद आ गया। जब मैं पटना में मैट्रिक में पढ़ रहा था, तब यही लालू प्रसाद यादव 22 महीने जेल में बंद थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने देश पर आपातकाल थोप कर लालू यादव को जेल में डाला था। राहुल गांधी की दादी ने इन लोगों को जेल में डाला था और आज जब उन्हीं लोगों द्वारा राहुल गांधी का आदर सहित स्वागत करते हुए तस्वीर देखता हूं तो याद आता है कि राजनीति में क्या से क्या हो गया? ये लोग कहां से चले थे और कहां पहुंच गए?
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अभी मैंने देखा कि उद्वव ठाकरे पटना की धरती पर उतरे हैं। क्या यह वही शिव सेना है जो हिंदुओं की बात करती थी? इनके पिताजी हिंदू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे कहा करते थे कि मैं शिव सेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा। यदि कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़े तो अपनी दुकान बंद कर दूंगा। आज बाला साहब ठाकरे सोचते होंगे कि किसी और ने नहीं बल्कि उनके बेटे ने ही उनकी दुकान बंद कर दी है।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को नई राजनीतिक संस्कृति दी है। उन्होंने देश को भ्रष्टाचार और वंशवाद से निकाल कर विकासवाद की मार्ग पर प्रशस्त किया। उन्होंने देश में वोट बैंक की संस्कृति ख़त्म कर रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रतिष्ठित की। भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करती है और आगे जो भी कहेगी, उसे पूरा करेगी। हम जो नहीं भी कहते हैं, लेकिन यदि जनहित में जरूरी हुआ तो उसे भी करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2014 से लेकर 2022 तक देश में सड़कों, पुलों सहित अन्य आधारभूत संरचना के विकास के लिए 18 लाख करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं। इस साल आधारभूत संचना के विकास पर 10 लाख करोड़ रूपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है। 2014 से पहले औसतन 12 किमी नेशनल हाइवे प्रतिदिन बनता था जबकि आज लगभग 29 किमी नेशनल हाइवे प्रतिदिन बन रहा है। विगत 9 वर्षों में लगभग 54 हजार किमी नेशनल हाइवे बने हैं। सैकड़ों किमी मेट्रो रेल का परिचालन शुरू हुआ है। 2014 से पहले एक दिन में 5.6 किलोमीटर रेल लाइन बिछाया जाता था और आज प्रतिदिन 14.3 किलोमीटर रेल लाइन बिछायी जा रही है। पिछले 9 वर्षों में देश में 74 नए एयरपोर्ट बने हैं जबकि आजादी से लेकर 2014 तक केवल 74 एयरपोर्ट ही बने थे। नॉर्थ-ईस्ट में 7 नए एयरपोर्ट बन रहे हैं। देश के सभी प्रदेशों की राजधानियों को हवाई मार्ग से जोड़ा जा रहा है। बीते 9 वर्षों में प्रदेश में लगभग 3.28 लाख किमी सड़कों का निर्माण हुआ है।
श्री नड्डा ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भव्य स्वागत किया है। भारत और अमेरिका में कई महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं। भारत ने अमेरिका को हाल ही में 470 एयरबस का ऑर्डर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने स्वयं माना कि इससे उनके देश में लगभग 10 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी और अमेरिका के 44 प्रदेशों का आर्थिक विकास होगा। फ्रांस के राष्ट्रपति मैंक्रों इस समझौते के वक्त उपस्थित होते हैं। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कहते हैं कि इस डील से ब्रिटेन की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। वह समय दूर नहीं है, जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 9 वर्षों में गांव, गरीब, वंचित, षोषित, दलित, महिला, युवा और किसानों की तस्वीर और तकदीर बदली है जो पिछले 70 सालों में नहीं हुआ। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। ओड़िशा की आबादी चार करोड़ में से लगभग 3.5 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरीब कल्याणकारी नीतियों के कारण देश की गरीबी 22 प्रतिशत से घट कर 10 प्रतिशत से कम हो गई था तथा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के कारण देश की अत्यधिक गरीबी भी एक प्रतिशत से कम है। पीएम आवास योजना के तहत साढ़े तीन करोड़ घर बनाये गए हैं। ओड़िशा में लगभग 72 लाख आवास की स्वीकृति दी गई है लेकिन ओड़िशा में बीजद की सरकार में पीएम आवास योजना में भी घोटाला हो रहा है। पात्र लाभार्थी को घर नहीं मिल रहा है लेकिन जो पात्र पहीं है, उन्हें घर मिल रहा है। मैं भारत सरकार के मंत्री से बातचीत कर ओड़िशा में पीएम आवास योजना में हो रहे घोटाले की जांच कराने की मांग करूंगा ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। पात्र लाभार्थियों को घर मिलेगा और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत देश में 12 करोड़ शौचालय बने हैं। इसमें 71 लाख शौचालय ओड़िशा में बने हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जल जीवन मिशन में लगभग 12 करोड़ घरों में नल से जल पहुँचाया जा रहा है। देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी ने कहा कि ओड़िशा को यह योजना नहीं चाहिए जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ओड़िशा के लोगों को इस योजना से जोड़ना चाहती है। नवीन पटनायक जी नहीं चाहते कि ओड़िशा की जनता को हेल्थ कवर मिले। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।
कांग्रेस पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेसी विशुद्ध रूप से अनपढ़ हैं। ये लोग हर दिन गलत तरीके की राजनीति कर भ्रामक जानकारी फैलाते हैं। देश में गरीबी कम हुई है, अति गरीबी कम हुई है, महंगाई कम हुई है, आर्थिक विकास सबसे अधिक है लेकिन फिर भी कांग्रेसी नेता कहते हैं कि देश में महंगाई और गरीबी बढ़ गई है जबकि सच्चाई ये है कि रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना के कारन वैश्विक सप्लाय चेन के प्रभावित होने के बावजूद भारत की महंगाई दर दुनिया के बड़े-बड़े देशों की तुलना में काफी कम है। मुझे तो अनपढ़ कांग्रेसियों से पूछना है कि क्या आपको जीडीपी का ग्रोथ के रेट समझ में आता भी है कि नहीं? मैं कांग्रेस के नेताओं को देश के विकास और महंगाई पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित करता हूं, हमारा कोई भी कार्यकर्ता उनसे चर्चा करने को तैयार है। कांग्रेसी नेताओं को नहीं मालूम है कि जब अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ता है तो नौकरियां भी बढ़ती है। मार्गेन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ओड़िशा में कई विकास कार्य हो रहे हैं। जगन्नाथपुरी, भुबनेश्वर, कटक के रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित किया जा रहा है। ओड़िशा में शत-प्रतिशत रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण हो गया है। जल जीवन मिशन में इस वर्ष लगभग 3.30 लाख करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। लगभग 401 करोड़ रुपये की लगत से संबलपुर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट का शिलान्यास किया गया है। लगभग 1582 करोड़ रुपये की लागत से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ सायंस एंड एजुकेशन रिसर्च की स्थापना की जा रही है। भुबनेश्वर में स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर और स्किल इंडिया इंस्टीट्यूट दिया है। सम्बलपुर में सॉफ्टवेयर पार्क दिया गया है। ओड़िशा में पीएम गतिशक्ति योजना के तहत मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल दिया गया है। यहाँ लगभग 104 एकलव्य मॉडल स्कूल बनाए जा रहे हैं और जिसमें 32 स्कूल कार्यरत हो गए हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि जब मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री था, तब ओड़िशा को 7 मेडिकल कॉलेज दिए जिसमें 3 मेडिकल कॉलेज ने काम करना शुरू कर दिया है। ओड़िशा में लगभग 1,135 किलोमीटर रेलवे लाइन बना है। यह भारतीय जनता पार्टी का रिपोर्ट कार्ड है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने ओड़िशा में विकास का नया आयाम दिया है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा है कि ओड़िशा को चला कौन रहा है? यहां नेता कौन है? ओड़िशा को नेता चला रहे हैं या अफसर? यहां तो हमारी बात छोड़िए, बीजू जनता दल के नेताओं की बात कोई नहीं सुन रहा है। नवीन बाबू ने पूरा काम अधिकारियों के हवाले कर दिया है। एक तरह से पूरा प्रशासनिक काम आउटसोर्स हो गया है। क्या ऐसी सरकार ओड़िशा में चाहिए? नहीं चाहिए, तो इन्हें हटाइए और ओड़िशा में भी कमल खिलाइए।
श्री नड्डा ने कहा कि दुख होता है कि देश में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय ओड़िशा की है। ओड़िशा के किसानों की सबसे कम आमदनी है। सबसे ज्यादा महिला उत्पीड़न और शोषण ओड़िशा में हो रहा है। ओड़िशा अब 50 प्रतिशत कमीशन वाला राज्य बन गया है। ओड़िशा में सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि हर ब्लॉक में कोल्ड स्टोरेज दूंगा। हर ब्लॉक में 35 प्रतिशत सिंचित भूमि कर दूंगा। ऐसा हुआ क्या? वे यहां केवल केंद्रीय योजनाओं पर अपना नाम लगा देते हैं। भाजपा कालाहांडी सहित पूरे ओड़िशा के विकास के लिए कृतसंकल्पित है।
****************
To Write Comment Please लॉगिन