भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा वडोदरा, गुजरात में आयोजित ‘कार्यकर्ता संवाद’ कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
2014 से पहले देश में भ्रष्टाचार युक्त यूपीए सरकार शासन में थी। देश में घोटाले पर घोटाले हो रहे थे। भ्रष्टाचार युक्त यूपीए सरकार पॉलिस पैरालिसिस की स्थिति थी। आज देश स्कैम से निकलकर स्कीम पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जन कल्याण से लेकर देश के आर्थिक विकास से जुड़ी योजनाएं कार्यान्वित हो रही हैं।
*****************
देश पॉलिसी पैरालिसिस से निकलकर आज विकास की नई ऊँचाईयाँ छू रहा है. आज देश में मजबूत और दमदार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार है। परिणाम स्वरूप आज देश दुनिया में ब्राइट स्पॉट बन चुका है, जो कांग्रेस के शासन काल में ब्लैक स्पॉट था।
*****************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को दुनिया में सम्मान दिलाया और सशक्त किया है। दूसरी ओर, कांग्रेस के युवराज उस देश में जाकर भारत में लोकतंत्र बचाने की गुहार लगाते हैं जिस ब्रिटेन ने देश पर दो सौ सालों तक राज किया।
*****************
राहुल गांधी ने देश की गरीमा को गिराने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है। कांग्रेस के युवराज!, आप श्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करते करते देश का विरोध करने लगे हो। आप भारतीय संस्कृति और परम्परा का मजाक उड़ाते हो।
*****************
राहुल गांधी को मालूम होना चाहिए कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगा कर 1.19 लाख लोगों और नेताओं को अकारण 19 महीने के लिए जेल में डाल दिया था। विडंबना ये है कि देश पर आपातकाल थोपने वाले और जनता पर अत्याचार करने वाले लोग प्रजातंत्र की बात करते हैं!
*****************
ये मोहब्बत का दुकान चलाने की बात कर रहे हैं, लेकिन वास्तविकता है कि ये नफरत का मेगा मॉल चला रहे है। ये ओबीसी भाईयों को गाली देते हैं और कोर्ट जब कहती है कि माफी मांगों तो ये माफी नहीं मांगते। जेएनयू में नारे लगे- भारत तेरे टूकड़े होंगे, अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं। राहुल गांधी दूसरे दिन उन लोगों के साथ खड़े दिखते हैं और कहते हैं मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं।
*****************
एक समय ऐसा था जब देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि हम एक रुपये भेजते हैं तो जनता तक 14 से 15 पैसे ही पहुँच पाते हैं। न जाने कौन सा ऐसा पंजा था जो 85 पैसे खा जाता था। लेकिन अब लाभार्थियों को उनके हक़ का पैसा बिना किसी बिचौलिए के उनके एकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा है। डीबीटी के माध्यम से अब तक श्री नरेन्द्र मोदी सरकार विभिन्न योजनाओं के लगभग 25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि लाभार्थियों के एकाउंट में ट्रांसफर किया जा चुका है।
*****************
भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहाँ नेता भी है, नीति भी है, नियत भी है, कार्यकर्त्ता भी है और योजनाएं भी हैं। उन्होंने कहा कि देश में सुशासन और गरीब कल्याण की एकमात्र पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। देश की अन्य पार्टियां परिवार की पार्टी में बदल गयी है। भाजपा को छोड़कर कोई पार्टी नहीं रही है जिसमें साधारण कार्यकर्त्ता प्रधानमंत्री या राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता हो।
*****************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज सोमवार को वडोदरा में ‘कार्यकर्ता संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहाँ नेता भी है, नीति भी है, नियत भी है, कार्यकर्त्ता भी है और योजनाएं भी हैं। उन्होंने कहा कि देश में सुशासन और गरीब कल्याण की एकमात्र पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। देश की अन्य पार्टियां परिवार की पार्टी में बदल गयी है। भाजपा को छोड़कर कोई पार्टी नहीं रही है जिसमें साधारण कार्यकर्त्ता प्रधानमंत्री या राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता हो।
2014 से पहले देश में भ्रष्टाचार युक्त यूपीए सरकार शासन में थी। देश में घोटाले पर घोटाले हो रहे थे। भ्रष्टाचार युक्त यूपीए सरकार पॉलिस पैरालिसिस की स्थिति थी। आज देश स्कैम से निकलकर स्कीम पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जन कल्याण से लेकर देश के आर्थिक विकास से जुड़ी योजनाएं कार्यान्वित हो रही हैं।
देश पॉलिसी पैरालिसिस से निकलकर आज विकास की नई ऊँचाईयाँ छू रहा है. आज देश में मजबूत और दमदार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार है। परिणाम स्वरूप आज देश दुनिया में ब्राइट स्पॉट बन चुका है, जो कांग्रेस के शासन काल में ब्लैक स्पॉट था। नौ साल पहले पता नहीं चलता था कि प्रधानमंत्री कार्यालय से काम होता है या कहीं और से। केंद्र में आने के बाद माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीतिक संस्कृति को बदल डाला। वोट बैंक की राजनीति को रिपोर्ट कार्ड की राजनीति में बदल डाला।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को दुनिया में सम्मान दिलाया और सशक्त किया है। दूसरी ओर, कांग्रेस के युवराज उस देश में जाकर भारत में लोकतंत्र बचाने की गुहार लगाते हैं जिस ब्रिटेन ने देश पर दो सौ सालों तक राज किया। राहुल गांधी ने देश की गरीमा को गिराने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है। कांग्रेस के युवराज!, आप श्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करते करते देश का विरोध करने लगे हो। आप भारतीय संस्कृति और परम्परा का मजाक उड़ाते हो। ये बातें ऐसे लोग कह रहे हैं, जो जमानत पर चल रहे हैं। राहुल गांधी को मालूम होना चाहिए कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगा कर 1.19 लाख लोगों और नेताओं को अकारण 19 महीने के लिए जेल में डाल दिया था। विडंबना ये है कि देश पर आपातकाल थोपने वाले और जनता पर अत्याचार करने वाले लोग प्रजातंत्र की बात करते हैं! ये मोहब्बत का दुकान चलाने की बात कर रहे हैं, लेकिन वास्तविकता है कि ये नफरत का मेगा मॉल चला रहे है। ये ओबीसी भाईयों को गाली देते हैं और कोर्ट जब कहती है कि माफी मांगों तो ये माफी नहीं मांगते। जेएनयू में नारे लगे- भारत तेरे टूकड़े होंगे, अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं। राहुल गांधी दूसरे दिन उन लोगों के साथ खड़े दिखते हैं और कहते हैं मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना को परास्त किया। कोरोना काल में प्रधानमंत्री जी ने एक साथ देशवासियों की सुरक्षा भी की और देश के अर्थ चक्र को भी रुकने न दिया। टेटनस को नेशनल प्रोग्राम बनने में 30 साल लग गए। जापानी इंस्फेलाइटीस को नेशनल प्रोग्राम बनने में 100 साल लग गए। कई गंभीर बीमारियों की दवा आने में सालो लग गए। भारत ने 220 करोड़ वैक्सीनेशन कर कोरोना पर काबू पाई है जबकि चीन सहित यूरोप और अमेरिका अब भी कोरोना की समस्या से दो-चार हैं। नौ महीने में दो दो स्वदेशी वैक्सीन विकसित कराकर देश में टीकाकरण अभियान शुरु कराया गया। हमने वैक्सीन मैत्री में 100 देशों में वैक्सीन पहुंचाया और 48 देशों में मुफ्त वैक्सीन दिया। विपक्ष के लोग कहते थे कि हमलोग कोई गिनीपिग नहीं हैं जो यह टीका लगवाएं, यह मोदी टीका है। सारे नेता ने मोदी टीका लगवा लिया तो, हमने पूछा कि कैसा लगा मोदी टीका?
कोरोना आया था तब दुनिया के विकसित देश रेवड़ियां बांट रहे थे। उस वक्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आधारभूत संरचना पर खर्च कर रहे थे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से लोगों को भूखा सोने नहीं दिया। कोविड महामारी के दौरान भारत में आधारभूत संरचना के विकास के लिए 10 लाख करोड़ रुपये दिए गए। कहीं सड़कें बन रही हैं, तो कहीं फ्लाई ओवर बन रहे हैं। जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे तब देश में 7 एम्स थे, आज 23 एम्स है। इस प्रकार, देश में हर दृष्टि से परिवर्तन हो रहे हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि एक समय ऐसा था जब देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि हम एक रुपये भेजते हैं तो जनता तक 14 से 15 पैसे ही पहुँच पाते हैं। न जाने कौन सा ऐसा पंजा था जो 85 पैसे खा जाता था। अब लाभार्थियों को उनके हक़ का पैसा बिना किसी बिचौलिए के उनके एकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा है। डीबीटी के माध्यम से अब तक श्री नरेन्द्र मोदी सरकार विभिन्न योजनाओं के लगभग 25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि लाभार्थियों के एकाउंट में ट्रांसफर किया जा चुका है। कोरोना काल में लाभार्थियों के एकाउंट में पैसा पहुंचाए गए और उनकी आर्थिक सुरक्षा की गई। यही तो बदलता भारत है। पहले विभिन्न योजनाओं में लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये का लीकेज होता था, अब ये पैसे गरीबों की भलाई में लग रहे हैं।
2022 में भारत में 48.8 बिलियन डॉलर का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश हुआ है। 2014 में हमारी सरकार आने से पहले देश अपनी आवश्यकता का लगभग 92 प्रतिशत मोबाइल विदेशों से आयात करता था जबकि आज आवश्यकता का लगभग 97 प्रतिशत मोबाइल देश में ही उत्पादित होता है। अब एप्पल भी भारत में अपने स्टोर्स ओपन कर रहा है। भारत दुनिया में स्टील के उत्पादन में दूसरे नम्बर पर पहुंच गए। ऑटोमोबाइल के उत्पादन में भारत जापान को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। गत साल भारत में 18 लाख करोड़ रुपए आधारभूत संरचना के विकास पर खर्च हुए हैं। इस साल 10 लाख करोड़ रुपये की राशि सड़क, रेल आदि आधारभूत संरचना पर खर्च होने वाले हैं। खिलौना निर्यात तीन गुना बढ़ा है। फार्मा के क्षेत्र में 138 प्रतिशत का निर्यात बढ़ा है। इसमें गुजरात का बड़ा योगदान है। एक तरह भारत दुनिया की फार्मेसी बन चुका है। आईएमएफ ने कहा कि भारत की गरीबी 22 से घटकर 10 प्रतिशत हो गयी। दुनिया के सारे अर्थषास्त्री कहते हैं कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम सबसे बेहतर है।
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री कैमरुन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सामने कहा था कि यह भारत का लोकतंत्र ही है जहाँ एक चाय वाले को देश का प्रधानमंत्री बना दिया। वह दिन दूर नहीं, जब भारतीय मूल का व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनेगा। आज भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी यू आर द बॉस। यह कहना कोई छोटी घटना नहीं है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री अपने देश से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मिलते हैं। पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को एयरपोर्ट पर पांव छूकर अभिवादन करते हैं, यह कोई छोटी घटना नहीं है। यूक्रेन-रूस संकट के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात कर कुछ समय के लिए युद्ध रुकवाया जिसकी वजह से 22 हजार बच्चे तिरंगा लहराते हुए यूक्रेन से सकुशल स्वदेश वापस आये। दूसरे देशों के बच्चे भी तिरंगा लेकर वहां से निकले। लेबनान और अफगानिस्तान से भी अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया। यही सुशासन है। यही प्रो-एक्टीव सरकार की पहचान है।
अमेरिका के राष्टपति जो बाईडेन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि आपका ऑटोग्राफ चाहिए। अमेरिका में हमसे ज्यादा लोकप्रियता आपकी है। आपके सम्मान में अमेरिका में राजकीय डिनर का आयोजन किया है, लोग मुझसे शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें भी डिनर में आमंत्रित किया जाए ताकि वे भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मिल सकें। आज भारत 470 एयर बस का ऑर्डर देता है। जो बाईडेन कहते हैं कि इससे अमेरिका में रोजगार बढ़ेगा।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हालिया अमेरिका दौरे में कई महत्वपूर्ण समझौते हुए। अब माइक्रोन टेक्नोलॉजी अहमदाबाद में सेमीकंडक्टर की यूनिट लगाएगा और यहाँ लगभग 6,770 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। गूगल, गिफ्ट सिटी, अहमदाबाद में अपना ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलेगा। गूगल इसके लिए लगभग 82 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। केंद्र सरकार द्वारा गुजरात में लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। गुजरात में 8 नए एयरपोर्ट बने हैं। धोलेरा में लगभग 1300 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बन रहा है। राजकोट का ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट लगभग 1400 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। राजकोट में लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत से एम्स बना है। प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेज दिए गए हैं। 9 साल पहले देश में दोगुने से भी अधिक मेडिकल कॉलेज बने हैं। गुजरात में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का इकलौता ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर बन रहा है। एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट गुजरात में लगा है। भरुच में बल्क ड्रग पार्क के लिए 2,500 करोड़ रुपये का एप्रूवल हो गया है।
श्री नड्डा ने कहा कि गुजरात में देश की लगभग 6 प्रतिशत आबादी रहती है लेकिन भारत के जीडीपी में गुजरात का योगदान 8 प्रतिशत है। इंडस्ट्रियल आउटपुट में गुजरात का योगदान 18 प्रतिशत है। गांव, गरीब, वंचित, शोषित, पिछड़ों के लिए गुजरात एक साल में अपने बजट में लगभग 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान करता है। गुजरात की भाजपा सरकार ने लगभग 1.5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है। मुख्यमंत्री अमृतम योजना, वणोत्सव स्कीम, विद्या लक्ष्मी बॉंड स्कीम, मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना - ये सारी योजनाएं महिलाएं, युवाओं और किसानों को सशक्त करती हैं।
गुजरात में पीएम आवास योजना के तहत लगभग 16 लाख आवास बने हैं, 42 लाख शौचालय बने हैं, 26 लाख घरों को जल जीवन मिशन के तहत नल से जल योजना से जोड़ा गया है। पीएम किसान निधि से देश के 10 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित हो रहे हैं और आयुष्मान भारत से लगभग 55 करोड़ लाभान्वित हो रहे हैं।
देश में सुशासन और गरीब कल्याण की एकमात्र पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। देश की अन्य पार्टियां परिवार की पार्टी में बदल गयी है। भाजपा को छोड़कर कोई पार्टी नहीं रही है जिसमें साधारण कार्यकर्त्ता प्रधानमंत्री या राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता हो।
जम्मू कश्मीर में मुफ्ती मोहम्मद सईद की सुपुत्री ने उनकी पार्टी पीडीपी संभाली। यह परिवार की पार्टी नहीं तो क्या है? वहीं जम्मू कश्मीर में ही शेख अब्दुला के बेटे फारुख अब्दुल्लाह और अब उनके बेटे उमर अब्दुल्लाह नेशनल कांफ्रेंस चला रहे हैं। पंजाब में भी बड़े बादल साहेब के बाद छोटे बादल साहेब आएंगे। हरियाणा में चौटाला परिवार है। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई समाजवादी पार्टी से है, वहां से कांग्रेस गायब है। मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी को अब उनके बेटे अखिलेश यादव चला रहे हैं, यह परिवार की पार्टी है। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल भी परिवार की पार्टी है। भाजपा पश्चिम बंगाल में टीएमसी से चुनावी लड़ाई लड़ रही है। टीएमसी बुआ-भतीजे की पार्टी है।
तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस है, जिसमें केसीआर के बाद उनकी बेटी कविता है। तमिलनाडु में डीएमके में पहले करूणानिधि और अब स्टालिन हैं, उसके बाद स्टालिन का बेटा आएगा। भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना -उद्वव ठाकरे ग्रुप और एनसीपी से चुनावी लड़ाई लड़ रही है। शिवसेना में बाल ठाकरे और उसके बाद उनके बेटे उद्वव ठाकरे हैं। एनसीपी में शरद पवार और उसके बाद उनकी बेटी को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया। कांग्रेस पार्टी भी मां, बेटा और बेटी की पार्टी बनकर रह गयी है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एकमात्र भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जहाँ नेता भी है, नीति भी है, नियत भी है, कार्यकर्त्ता भी है और योजनाएं भी हैं। देश में अभी अमृतकाल है। 2047 में विकसित भारत देखने के लिए हमें पांच प्रण लेने होंगे- पहला विकसित भारत बनाने की ओर चलना पड़ेगा; दूसरा, गुलामी के निशानी को हर तरह से खत्म करना होगा; तीसरा, अपनी विरासत पर गर्व करना होगा; चौथा एकता और एकजुटता के साथ चलना होगा और पांचवां, नागरिकों को अपने कर्त्तव्य निभाने होंगे।
****************
To Write Comment Please लॉगिन