भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा सीकर, राजस्थान के धोद और फतेहपुर में आयोजित विशाल रैलियों में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
राजस्थान के लोग अपनी पगड़ी के लिए स्वयं का बलिदान करने से कभी नहीं चुके लेकिन पिछले 5 साल में कांग्रेस की गहलोत सरकार की नीयत में खोट के कारण राजस्थान को बहुत बड़ी चोट लगी है। कांग्रेस ने राजस्थान के विकास पर ग्रहण लगा दिया है। इस ग्रहण को हटाने की तारीख 25 नवंबर है।
****************
आज कांग्रेस शासन में राजस्थान की पहचान भ्रष्टाचार, बहू-बेटियों पर अत्याचार, किसानों के साथ धोखा, दलित भाइयों पर अत्याचार और धार्मिक ध्रुवीकरण से होती है।
****************
जहां-जहां कांग्रेस रहेगी वहां-वहां भ्रष्टाचार, लूट, घोटाला, घपला, अत्याचार, छलावा और धोखा होगा ही होगा। पर, जहां भाजपा होगी वहां विकास होगा, देश और प्रदेश आगे बढ़ेगा।
****************
कांग्रेस ने आकाश, पाताल, धरती और पानी सब जगह घोटाले ही घोटाले किये। गहलोत सरकार ने हमारे वृद्ध जनों के साथ भी ₹450 करोड़ का घोटाला कर डाला। अशोक गहलोत के साथ-साथ उनके भाई ने भी सब्सिडी वाले खाद और उर्वरक की चोरी कर के विदेश भेजे।
****************
राजस्थान में जिन लोगों ने घोटाले किये, उनकी जांच के लिए भाजपा सरकार एसआईटी का गठन करेगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगी।
****************
अशोक गहलोत के रिश्तेदारों ने ₹11 हजार करोड़ का सरकारी ठेका अपने नाम किया, उनकी सरकार के योजना भवन में ₹2.5 करोड़ की नगद राशि के साथ एक किलो सोना भी मिला। ‘जल जीवन मिशन’ राजस्थान में अशोक गहलोत के लिए ‘जेब भरो मिशन’ बन गया है।
****************
देश में राजस्थान महिला अत्याचार में नंबर 1 पर आ गया है। अलवर, चूरू, प्रतापगढ़, दौसा, बाड़मेर में माताओं- बहनों के साथ हुए अत्याचार- अनाचार की घटनाएं बताती हैं कि किस तरह राजस्थान सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल रही।
****************
राजस्थान में ‘रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं’। लगभग 19,400 किसानों की भूमि को कुर्क किया गया है। राजस्थान के जिन किसानों की जमीनें कुर्क हुई हैं, उनको न्याय दिलाने के लिए विशेष कमेटी बनाई जाएगी।
****************
गहलोत सरकार के कार्यकाल में राम नवमी पर शोभायात्रा, कांवड़ यात्रा को रोकने का व 300 साल पुराने शिवालय को भी तोड़ा गया। राजस्थान में कांग्रेस के रहते ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगे।
****************
राजस्थान में गहलोत सरकार के शासन में पटवारी और पुलिस भर्ती में घोटाले हुए। राजस्थान में 19 पेपर लीक हुए। अपराध पर रोकथाम करने वाले पुलिसकर्मियों की भर्ती का भी पेपर लीक हुआ।
****************
गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पेट्रोल - डीजल की कीमतें राजस्थान से ₹12 प्रति लीटर कम है, वहीं राजस्थान में पेट्रोल - डीजल ₹ 100 प्रति लीटर से ज्यादा है। राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश और गुजरात की तरह सस्ता पेट्रोल - डीजल मिलेगा।
****************
राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर पांच वर्षों में 2.5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जायेगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आने वाले 5 वर्षों तक और चलती रहेगी। राजस्थान के गरीब बच्चों को अपनी यूनिफॉर्म और पुस्तकें खरीदने के लिए प्रति वर्ष ₹1,200 दिए जाएंगे।
****************
भाजपा की सरकार का गठन होने पर राजस्थान में हर किसान को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 6,000 रुपये सालाना की जगह प्रति वर्ष ₹12 हजार दिए जाएंगे। गेहूं की खरीद एमएसपी के ऊपर ₹2,700 प्रति क्विंटल पर की जाएगी।
****************
राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद, माताओं- बहनों को प्रति सिलेंडर ₹450 की सब्सिडी दी जाएगी। मेधावी छात्राओं को राज्य में बनने वाली भाजपा सरकार मुफ्त स्कूटी भी देगी।
****************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को सीकर, राजस्थान के धोद और फतेहपुर में आयोजित विशाल रैलियों को संबोधित किया तथा राजस्थान की जनता से कांग्रेस की भ्रष्टाचारी, तुष्टिकरण और कुशासन की राजनीति की बजाय विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता के उत्साह, समर्थन और भाजपा को मिल रहे उनके आशीर्वाद से यह स्पष्ट है कि जनता ने राजस्थान में दो-तिहाई बहुमत से भाजपा को विजयी बनाने का मन बना लिया है। जनता के आशीर्वाद से 03 दिसंबर को राजस्थान में कमल खिलेगा।
श्री नड्डा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान के लोग अपनी पगड़ी के लिए स्वयं का बलिदान करने से कभी नहीं चुके लेकिन पिछले 5 साल में कांग्रेस की गहलोत सरकार की नीयत में खोट के कारण राजस्थान को बहुत बड़ी चोट लगी है। कांग्रेस ने राजस्थान के विकास पर ग्रहण लगा दिया है। इस ग्रहण को हटाने की तारीख 25 नवंबर है। यही राजस्थान को फिर से विकास पर लाने का समय है। आज कांग्रेस शासन में राजस्थान की पहचान भ्रष्टाचार, बहू-बेटियों पर अत्याचार, किसानों के साथ धोखा, दलित भाइयों पर अत्याचार और धार्मिक ध्रुवीकरण से होती है। जहां-जहां कांग्रेस रहेगी वहां-वहां भ्रष्टाचार, लूट, घोटाला, घपला, अत्याचार, छलावा और धोखा होगा ही होगा। पर, जहां भाजपा होगी वहां विकास होगा, देश और प्रदेश आगे बढ़ेगा।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजस्थान की जनता को पनडुब्बी घोटाला, गगन में हेलिकाप्टर घोटाला, 2G घोटाला, कोयला घोटाला, चावल घोटाला का नाम याद दिलाते हुए कांग्रेस को घोटालों की सरकार करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आकाश, पाताल, धरती और पानी सब जगह घोटाले ही घोटाले किये। राजस्थान में गहलोत की घोटालेबाज और भ्रष्ट सरकार ने हमारे वृद्ध जनों के साथ भी ₹450 करोड़ का घोटाला किया। अशोक गहलोत के साथ-साथ उनके भाई ने भी सब्सिडी वाले खाद और उर्वरक की चोरी कर के विदेश भेजे। अशोक गहलोत के रिश्तेदारों ने ₹11 हजार करोड़ का सरकारी ठेका अपने नाम किया, उनकी सरकार के योजना भवन में ₹2.5 करोड़ की नगद राशि के साथ एक किलो सोना भी मिला। राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपराध ब्यूरो का हवाला देते हुए श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि देश में राजस्थान महिला अत्याचार में नंबर 1 पर आ गया है। अलवर, चूरू, प्रतापगढ़, दौसा, बाड़मेर में माताओं- बहनों के साथ हुए अत्याचार- अनाचार की घटनाएं बताती हैं कि किस तरह राजस्थान सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल रही। छोटी बच्चियों के साथ हुई आपराधिक घटनाएं, जिसमें खुद राज्य के पुलिस कर्मी शामिल थे, बताता है कि राजस्थान में ‘रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं’। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी का वादा किया और पीछे हट गए, और लगभग 19,400 किसानों कि भूमि को कुर्क किया गया है। गहलोत सरकार के कार्यकाल में राम नवमी पर शोभायात्रा, कांवड़ यात्रा को रोकने का व 300 साल पुराने शिवालय को भी तोड़ा गया। राजस्थान में कांग्रेस के रहते ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगे। ऐसे अनेक घपले, घोटाले, अन्याय और अत्याचार कांग्रेस राज में हुए हैं। इतने अत्याचारों का बदला 25 नवंबर को कमल का बटन दबाकर दिया जाए ताकि राजस्थान में कांग्रेस को जड़ से हटाया जा सके।
श्री नड्डा ने रोजगार और भर्तियों पर कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार के शासन में पटवारी और पुलिस भर्ती में घोटाले हुए। राजस्थान में 19 पेपर लीक हुए। अपराध पर रोकथाम करने वाले पुलिसकर्मियों की भर्ती का भी पेपर लीक हुआ। उन्होंने जनता को विश्वास दिलवाया कि भाजपा का मतलब है विकास और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने विकास की नई सीढ़ी चढ़ी। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया में पांचवे नंबर की अर्थव्यवस्था बन कर उभरा है। वाले 3-4 सालों में भाजपा के नेतृत्व में भारत, तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राजस्थान में 20 लाख आवास बनने जा रहे थे, किन्तु राजस्थान की प्रगति पर कुंडली मारकर बैठी गहलोत सरकार ने गरीबों का हक मारते हुए 9 लाख घरों के निर्माण पर रोक लगा दी। राजस्थान में भाजपा सरकार का गठन होते ही सभी 20 लाख आवास फिर से बनने शुरू हो जाएंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लाभार्थियों को 5 किलो गेंहू - चावल और एक किलो दाल दिया जा रहा है।
श्री नड्डा ने धोद में काफी समय कम्युनिस्ट (साम्यवादियों) का राज रहा लेकिन इन साम्यवादियों ने कभी भी गरीबों का भला नहीं किया। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में पिछले 9 वर्षों में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ गए हैं और अतिगरीबी 1 प्रतिशत से कम हो गई है। राजस्थान में कांग्रेस शासनकाल में बढ़ी महंगाई पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पेट्रोल - डीजल की कीमतें राजस्थान से ₹12 प्रति लीटर कम है, वहीं राजस्थान में पेट्रोल - डीजल ₹ 100 प्रति लीटर से ज्यादा है। उन्होंने जनता को वादा किया कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर आम आदमी को उत्तर प्रदेश और गुजरात की तरह सस्ता पेट्रोल - डीजल मिलेगा।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत 50 करोड़ गरीब लोगों को ₹5 लाख प्रति वर्ष का उपचार दिया जा रहा है। इस राशि को बढ़ाकर ₹10 लाख कर दिया जाएगा। इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत 36 लाख परिवारों के घरों में पानी पहुंचाया जाएगा लेकिन ‘जल जीवन मिशन’ राजस्थान में अशोक गहलोत के लिए ‘जेब भरो मिशन’ बन गया है।
श्री नड्डा ने रोजगार पर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी रोजगार मेला के तहत अब तक लगभग 6 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र दे चुके हैं। राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर पांच वर्षों में 2.5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जायेगी। केंद्र सरकार ने राजस्थान में ₹44 हजार करोड़ भारतमाला प्रोजेक्ट पर खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में सीकर में मेडिकल कॉलेज बनवाया गया। 2014 में सीकर तक मात्र 14 ट्रेनें आती थी और आज 49 ट्रेन यहां से गुजरती हैं। भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम गढ़ते हुए दिल्ली-अजमेर, उदयपुर-जयपुर और जोधपुर-साबरमती वंदे भारत ट्रेन चलाईं और जयपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को प्रति वर्ष ₹6 हजार दिए जा रहे हैं और भाजपा की सरकार का गठन होने पर राजस्थान में हर किसान को प्रति वर्ष ₹12 हजार दिए जाएंगे। गेहूं की खरीद एमएसपी के ऊपर ₹2,700 प्रति क्विंटल पर की जाएगी। राजस्थान के जिन किसानों की जमीनें कुर्क हुई हैं, उनको न्याय दिलाने के लिए विशेष कमेटी बनाई जाएगी। राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद, माताओं- बहनों को प्रति सिलेंडर ₹450 की सब्सिडी दी जाएगी। गरीब घर में जब भी कोई बेटी पैदा होगी, भाजपा सरकार उसी दिन, उस बच्ची के नाम पर 2 लाख का बॉन्ड बनवाएगी। बच्ची को छठी कक्षा में ₹6 हजार प्रतिवर्ष, आठवीं में ₹8 हजार प्रतिवर्ष, दसवीं में ₹12 हजार प्रतिवर्ष और बारहवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने पर उसे ₹50 हजार की राशि दी जाएगी। इसके अलावा बच्ची की आयु 21 वर्ष होने पर उसके खाते में ₹1 लाख डाले जाएंगे। मेधावी छात्राओं को राज्य में बनने वाली भाजपा सरकार मुफ्त स्कूटी भी देगी।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आने वाले 5 वर्षों तक और चलती रहेगी। राजस्थान के गरीब बच्चों को अपनी यूनिफॉर्म और पुस्तकें खरीदने के लिए प्रति वर्ष ₹1,200 दिए जाएंगे। जिन लोगों ने जल जीवन मिशन, माइनिंग, शिक्षक भर्ती और शुगर मिल घोटाला किया, उनके लिए भाजपा सरकार एसआईटी का गठन करेगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगी। प्रदेश में भाजपा सरकार का गठन होने पर समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से 2.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। आने वाले समय में राजस्थान में तीव्र गति से प्रगति के सभी काम किए जाएंगे लेकिन यह तभी हो संभव हो सकेगा जब जनता 25 नवंबर को राजस्थान में कमल का बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाएगी।
************************
To Write Comment Please लॉगिन