Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public meeting in Huzuurnagar (Telangana)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
25-11-2023

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा तेलंगाना के हुजूरनगर में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

 

बीआरएस और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू है। दोनों ही पार्टी भ्रष्टाचारी, कुशासन और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी है। अब दोनों ही पार्टियों की छुट्टी करके तेलंगाना राज्य में कमल खिलाने का समय या गया है।

****************

तेलंगाना में बीआरएस सरकार ने राज्य के विकास को पीछे धकेल कर, सिर्फ केसीआर परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया है। बीआरएस सरकार के कुशासन, कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार के चलते राज्य विकास की दौड़ में पीछे छूट गया है।

****************

तेलंगाना सरकार ने एक भाषा विशेष को राज्य भाषा बनाने पर जोर दिया, मंदिरों की जमीन को लोगों को हस्तांतरित किया और तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा पार कर दी।

****************

केसीआर सरकार द्वारा एक विशेष समुदाय के तुष्टिकरण के लिए 4% का असंवैधानिक आरक्षण देना और उसे पुनः 12% करने की कोशिश करना, दर्शाता है कि बीआरएस सरकार केवल वोट की राजनीति करती है।

****************

केसीआर द्वारा एक संप्रदाय विशेष के लिए आईटी पार्क बनाने का प्रस्ताव रखना बताता है कि तेलंगाना में बीआरएस केवल तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। बीआरएस कुछ और नहीं “भ्रष्टाचार राक्षसुला समिति” है।

****************

‘कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना’ केसीआर के लिए एटीएम बन गई है।

****************

तेलंगाना राज्य के बनने के समय कांग्रेस ने आंदोलन में बाधा डालने की कोशिश की थी जिसके कारण 600 लोगों को अपने प्राणों की आहूति देनी पड़ी और सैकड़ों लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा। यह दर्शाता है कि कांग्रेस का काम तेलंगाना को राज्य बनने से रोकने का था।

****************

भाजपा पिछड़े वर्ग से आने वाले नेता को ही मुख्यमंत्री बनाएगी जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के संकल्प के साथ जनता के लिए कार्यरत रहेंगे। भाजपा की सरकार आने पर महिलाओं को सालाना 4 गैस सिलिंडर निःशुल्क दिए जाएंगे।

****************

भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद किसानों से ₹3,100 प्रति क्विंटल पर धान खरीदी जाएगी और उर्वरक पर भी सब्सिडी दी जायेगी। तेलंगाना में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला वैट को कम किया जाएगा

****************

तेलंगाना में भाजपा सरकार बनने पर छात्राओं के लिए निःशुल्क लैपटॉप, स्वयं सहायता समूहों के लिए 1% ब्याज ऋण, और 6 महीने के अंदर तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग में ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न करवाकर योग्य परीक्षार्थियों को नौकरी दी जाएगी।

****************

तेलंगाना में भाजपा सरकार बनने के बाद सभी बुजुर्गों को राम मंदिर व काशी विश्वनाथ के दर्शन कराया जाएगा। 17 सितंबर को प्रतिवर्ष ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ तेलंगाना में राज्योत्सव की तरह मनाया जाएगा।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को तेलंगाना के हुजूरनगर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और राज्य की जनता से हुजूरनगर विधानसभा प्रत्याशी श्री लता रेड्डी और बोम्मनहल्ली विधानसभा प्रत्याशी श्री सतीश रेड्डी जी को विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य बनने के लिए बहुत लोगों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी किंतु आज तेलंगाना में बीआरएस सरकार ने राज्य के विकास को पीछे धकेल कर, सिर्फ केसीआर परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तेलंगाना राज्य के लिए अनेक विकास कार्य किये हैं, जिसके लिए तेलंगाना के लोग हमेशा उनके ऋणी है लेकिन बीआरएस सरकार के कुशासन, कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार के चलते राज्य विकास की दौड़ में पीछे छूट गया है। तेलंगाना में महंगाई अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे अधिक है। तेलंगाना सरकार ने एक भाषा विशेष को राज्य भाषा बनाने पर जोर दिया, मंदिरों की जमीन को लोगों को हस्तांतरित किया और तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा पार कर दी। केसीआर सरकार द्वारा एक विशेष समुदाय के तुष्टिकरण के लिए 4% का असंवैधानिक आरक्षण देना और उसे पुनः 12% करने की कोशिश करना, दर्शाता है कि बीआरएस सरकार केवल वोट की राजनीति करती है। केसीआर द्वारा एक संप्रदाय विशेष के लिए आईटी पार्क बनाने का प्रस्ताव रखना बताता है कि तेलंगाना में बीआरएस केवल तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। बीआरएस कुछ और नहीं “भ्रष्टाचार राक्षसुला समिति” है। तेलंगाना सरकार द्वारा चलाया जा रहा ‘धारणी पोर्टल’ कुछ और नहीं बस गरीब लोगों की जमीन को हड़पने का एक जरिया है। ‘कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना’ केसीआर के लिए एटीएम बन गई है। यह प्रोजेक्ट 38,000 करोड़ का था, जिसे केसीआर ने 1 लाख 20 हजार करोड़ का कर दिया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केसीआर पर तंज कसते हुए कहा कि केसीआर ने केंद्र की योजनों को तेलंगाना में लागू नहीं होने दिया और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और तेलंगाना में चल रहे कई विकास कार्यों को भी रोकने का काम किया है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में महिलाओं, युवाओं, किसानों के सशक्तिकरण के लिए और तेलंगाना राज्य की मजबूती प्रदान करने का काम केवल भाजपा ही कर सकती है। कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य के बनने के समय कांग्रेस ने आंदोलन में बाधा डालने की कोशिश की थी जिसके कारण 600 लोगों को अपने प्राणों की आहूति देनी पड़ी और सैकड़ों लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा। यह दर्शाता है कि कांग्रेस का काम तेलंगाना को राज्य बनने से रोकने का था।

 

श्री नड्डा ने बीआरएस और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीआरएस और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू है। दोनों ही पार्टी भ्रष्टाचारी, कुशासन और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी है। अब दोनों ही पार्टियों की छुट्टी करके तेलंगाना राज्य में कमल खिलाने का समय या गया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास की राह पर अग्रसर है। भाजपा महिलाओं, किसानों का सशक्तिकरण कर रही है। युवाओं के आशाओं और आकांक्षाओ को आगे बढ़ाने का काम भी मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा कर रही है। मोदी जी के नेतृत्व में अनुसूचित जाति एवं जनजाति को ताकत प्रदान करने का काम हो रहा हैं, भारत विश्व में 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है, इस्पात उत्पाद में भारत नंबर 2 पर या गया है, मोबाइल उत्पादन में भारत 97% की बढ़ोतरी के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्जवला योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना जैसी कई योजनाओं की सहायता से देश की गरीब जनता को ताकत प्रदान की जा रही है। भाजपा की सरकार आने पर महिलाओं को सालाना 4 गैस सिलिंडर निःशुल्क दिए जाएंगे।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तेलंगाना की जनता को आश्वासन दिया कि भाजपा की प्रदेश में सरकार बनते ही भाजपा पिछड़े वर्ग से आने वाले नेता को ही मुख्यमंत्री बनाएगी जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के संकल्प के साथ जनता के लिए कार्यरत रहेंगे। इसके साथ ही भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद किसानों से ₹3,100 प्रति क्विंटल पर धान खरीदी जाएगी और उर्वरक पर भी सब्सिडी दी जायेगी। तेलंगाना में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला वैट को कम किया जाएगा, जिससे राज्य के लोगों को सस्ती दरों पर पेट्रोल व डीजल उपलब्ध हो सके। इसके अतिरिक्त, छात्राओं के लिए निःशुल्क लैपटॉप, स्वयं सहायता समूहों के लिए 1% ब्याज ऋण, और 6 महीने के अंदर तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग में ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न करवाकर योग्य परीक्षार्थियों को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज जहां ‘आयुष्मान भारत योजना’ के अंतर्गत लाभार्थियों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य सेवाएं नि:शुल्क दी जा रही है, उसे बढ़ाकर 10 लाख कर दी जाएगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा सरकार बनने के बाद सभी बुजुर्गों को राम मंदिर व काशी विश्वनाथ के दर्शन कराया जाएगा। 17 सितंबर को प्रतिवर्ष ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ तेलंगाना में राज्योत्सव की तरह मनाया जाएगा। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ बीआरएस तो दूसरी तरफ कांग्रेस है और दोनों ही पार्टियां भ्रष्टाचार की जननी है लेकिन ज्ञात रहे कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है।

 

********************

To Write Comment Please लॉगिन