Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public meeting in Dharmshala (Himachal Pradesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
03-02-2024

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

कांग्रेस कार्यकाल में भारत की छवि एक भ्रष्टाचारी, पिछड़े, अपने पांव पर खड़ा न हो सकने वाले और अपने स्वाभिमान के साथ समझौता कर लेने वाले देश की थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को एक गौरवशाली, मजबूत और निर्णायक राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित किया है।

**********************

तीन दिन पहले कांग्रेस के सांसद डी के सुरेश ने अलग देश की मांग करने की बात की। भारतीय जनता पार्टी के लिए सम्पूर्ण देश एक है, हम उत्तर और दक्षिण भारत में कोई भेद नहीं करते। कल राज्यसभा में इस मुद्दे पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तक एक शब्द नहीं बोले।

**********************

कांग्रेस के किसी भी नेता ने अपने सांसद के अलग देश को बनाने की दुर्भाग्यपूर्ण मांग को लेकर न कुछ बोला, न इसका खंडन किया। जिस पार्टी का नेता अलग देश की मांग करता हो और पार्टी उसके खिलाफ कुछ न बोले, वह पार्टी देश को जोड़ने नहीं बल्कि तोड़ने ही निकली है।

**********************

घमंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों का पहला उद्देश्य है - केवल अपने-अपने परिवार की चिंता करना। विपक्ष का दूसरा उद्देश्य है अपनी-अपनी प्रॉपर्टी बचाना। ऊपर से लेकर नीचे तक पूरा विपक्ष भ्रष्टाचारी गतिविधियों में लिप्त है। विपक्षी गठबंधन के आधे नेता जेल में हैं आधे बेल पर हैं।

**********************

आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भाजपा के वरिष्ठतम नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया है। श्री लालकृष्ण आडवाणी एवं श्री अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे मनीषी नेता हैं जिन्होनें दशकों तक निस्वार्थ भाव से देश और पार्टी की सेवा की है और इसे खून-पसीने से सींचा है। मैं इस निर्णय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

**********************

कांग्रेस जातिवाद और वोटबैंक की राजनीति करती थी, मगर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में अब रिपोर्ट कार्ड की राजनीति चलती है। हमने जो कहा था वो किया है, जो नहीं कहा था वो भी करके दिया है।

**********************

किसी ने ये सोचा नहीं था कि रामलला अपने स्थान पर ही विराजमान होंगे और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते देखने का सौभाग्य हम सबको मिलेगा लेकिन 500 सालों के इस संघर्ष को भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्ण विराम तक पहुंचाया।

**********************

जैसे-जैसे चुनाव निकट आता है, कांग्रेस और विपक्ष को जाति जनगणना की याद आती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि देश में सिर्फ चार जातियां हैं, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति (GYAN)। इन चार जातियों का भला हो जाएगा तो समस्त जातियों का कल्याण हो जाएगा। इसलिए भाजपा की सारी योजनाएं इन्हीं के कल्याण पर केंद्रित है

**********************

कई विपक्षी नेता कहते हैं कि बाढ़ आई पर जनता को कोई मदद नहीं मिली, परंतु त्रासदी होने पर कांग्रेस का कोई भी नेता राज्य में नहीं आया लेकिन वोट मांगने के लिए पहुंच ही जाते हैं लेकिन इसके विपरीत जहाँ-जहाँ त्रासदी हुई, वहां भाजपा नेता सहायता के लिए पहुंचे।

**********************

बाढ़ आने पर कुल मिलाकर हिमाचल प्रदेश को राहत के लिए 1782 करोड़ रुपये प्रदान किये गए। तकलीफ के समय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ही राज्य की जनता की चिंता की। आपदा आने पर जिनके घर टूटे थे, चिट्ठी लिखने पर ग्रामीण विकास मंत्री ने 11 हजार घर स्वीकृत किये।

**********************

कांग्रेस की सरकार झूठे वादों पर राजनीति करती है लेकिन राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जनता ने कांग्रेस के झूठे वादों को नकार दिया। राहुल गाँधी जिस भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं, वह असल में भारत तोड़ो न्याय यात्रा है।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित जोरावर सिंह स्टेडियम में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सौदान सिंह और केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे। इससे पहले श्री नड्डा ने धर्मशाला में एक भव्य रोड शो किया। ज्ञात हो कि श्री नड्डा दो दिवसीय प्रवास पर आज हिमाचल पहुंचे हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज बदली हुई परिस्थिति में देश विकास और तरक्की के नये रास्तों पर नित नए आयाम छू रहा है। कांग्रेस कार्यकाल में भारत की छवि एक भ्रष्टाचारी, पिछड़े, अपने पांव पर खड़ा न हो सकने वाले और अपने स्वाभिमान के साथ समझौता कर लेने वाले देश की थी। परंतु 2014 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सरकार की कमान संंभाली और देश की छवि बदलने के लिए प्रथम सेवक के रूप में अथक परिश्रम किया जिसका परिणाम है कि आज भारत एक गौरवशाली देश के रूप में पहचाना जाता है। देश ने विकास की ओर बड़ी छलांग लगाकर तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है। आज पूरा विश्व भारत और भारत के प्रधानमंत्री को संजीदगी के साथ सुनता है और यही बदलते भारत की तस्वीर है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज हर क्षेत्र में शिक्षा और उद्यमिता सहित हर क्षेत्र में तेजी से विकास की ओर छलांग लगा रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भारत की सांस्कृतिक धरोहर का सरंक्षण करने के साथ देश को समग्र समावेशी विकास की ओर भी ले जा रहे हैं। देश का सामुदायिक सशक्तीकरण होने के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को सम्पूर्ण रूप में सशक्त किया गया है। आज देश की जनता को एकता से दूर रखने वाली जातीय बेड़ियां टूट चुकी हैं और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास की अवधारणा के साथ आगे बढ़ रहा है।

 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने अंतरिम बजट का उल्लेख करते हुए कहा कि ये बजट देश के विकास के प्रति समर्पित बजट है। आत्मनिर्भर भारत के तहत अब देश में सभी प्रकार के तेल उत्पादन किए जाएंगे। कांग्रेस जातिवाद और वोटबैंक की राजनीति करती थी, मगर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को शासन में आने के बाद से भारत में राजनीतिक संस्कृति में बदलाव देखने को मिला है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भाजपा की सरकार में अब रिपोर्ट कार्ड की राजनीति चलती है। जो कहा था वो किया है, जो नहीं कहा था वो भी करके दिया है।

 

श्री नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कारण विकास और आत्मनिर्भरता की राजनीति शुरू हुई है। कांग्रेस शासन में पहले के समय में देश घोटाले के लिए जाना जाता था लेकिन भाजपा के शासन में देश तेजगति की सफलता के नाम से जाना जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश घोटालों से निकल कर सफलता के मार्ग पर अग्रसर हो गया है। खेल से लेकर अंतरिक्ष तक भाजपा ने सफलता का इरादा पूरा किया है और ये बदलता हुआ भारत है।

 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसी ने ये सोचा नहीं था कि रामलला अपने स्थान पर ही विराजमान होंगे और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते देखने का सौभाग्य हम सबको मिलेगा। लेकिन 500 सालों के इस संघर्ष को भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्ण विराम तक पहुंचाया। धारा 370 के कारण कश्मीर देश का अभिन्न अंग बनने में कहीं रोड़े आ रहे थे। पहले हम नारा दिया करते थे कि “एक देश में 2 निशान, 2 विधान, 2 संविधान नहीं चलेगा” मगर कांग्रेस के नेता बोलते थे ये केवल सपना है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस सपने को भी साकार कर दिया है उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और गृहमंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति के बल पर धारा 370 पर धाराशायी हुआ। साथ ही, आतंकवाद पर भी सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हुआ।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में भारत अर्थव्यवस्था की दृष्टि से 5 पहुँच गया है। आप एक बार पुनः कमल के निशान पर बटन दबा कर आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को देश के प्रधानमंत्री पद पर प्रचंड बहुमत से आसीन कीजिये, भारत 2027-28 में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव निकट आता है, कांग्रेस और विपक्ष को जाती जनगणना की याद आती है और जाति में विभाजित करने की कोशिश करने लगते हैं। भाजपा ने कभी भी जाति जनगणना का विरोध नहीं किया, उसका समर्थन किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि देश में सिर्फ चार जातियां हैं, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति (GYAN), और अगर इन चार जातियों का भला हो जाएगा तो समस्त जातियों का कल्याण हो जाएगा। इस लिए भाजपा कि सारी योजनाएं इन्हीं के कल्याण पर केंद्रित है। पक्के मकान, हर घर नल से जल, शौचालय देकर महिलाओं को सम्मान और स्वास्थ कि गारंटी सिर्फ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संभव हो पाया है।

 

श्री नड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अन्न उपलब्ध कराया गया जिसके परिणामस्वरूप 25 करोड़ लोग आज गरीबी कि रेखा से ऊपर आ गए हैं। नारी शक्ति कि दृष्टि से उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, मुद्रा योजना और जनधन योजना नारी शक्ति को मजबूती प्रदान कर उन्हे सशक्त बनाता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तरह 11 करोड़ 80 लाख लोगों को हर चौथे महीने 2 हजार रुपए प्रदान किया गए। नीम कोटेड उरिया, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, पर ड्रॉप मोर क्रॉप और फसल बीमा योजना जैसी योजनाएं किसानों को मजबूती प्रदान कर सशक्त बनाता है। युवाओं को ताकत प्रदान करने के लिए मुद्रा योजना, खेलों इंडिया, फिट इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैन्ड-अप इंडिया जैसी योजनाएं कल्याणकारी साबित हुई। यह सारी योजनाएं इस बात को प्रमाणित करती है कि गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी चिंतन करते हैं और उनके कल्याण के लिए कदम उठाते हैं।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में भी भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। सिरमौर में 400 करोड़ की लागत से इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनिज्मन्ट की इमारत तैयार हो चुकी है जिसमें जल्दी ही पाठ्यक्रम की भी शुरुआत होने जा रही है। जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया जी ने आज बिलासपुर की एम्स में कैथ लैब प्रारंभ कर दी है। विकास के नए आयाम जैसे एम्स, आईआईटी और मेडिकल डिवाइस पार्क के कार्य आज जनता के सामने सफलतापूर्वक खड़े हैं। श्री जयराम जी के नेतृत्व में जो पांच सालों तक सरकार चली उसमे ग्रामीण सड़कें 7,000 किमी बनी, विकास के लिए भाजपा की सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कई विपक्षी नेता कहते हैं कि बाढ़ आई पर जनता को कोई मदद नहीं मिली, परंतु त्रासदी होने पर कांग्रेस का कोई भी नेता राज्य में नहीं आया लेकिन वोट मांगने के लिए पहुंच ही जाते हैं लेकिन इसके विपरीत जहाँ-जहाँ त्रासदी हुई, वहां भाजपा नेता सहायता के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री के फैसले और गृह मंत्रालय की सहायता से 22 जुलाई को 180 करोड़ रुपए राज्य की जनता की राहत के लिए प्रदान किये गए थे। उसके बाद 1 अगस्त को राज्य की सड़कों के रख रखाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा 400 करोड़ प्रदान किये गए, फिर 7 अगस्त और 20 अगस्त की तिथियों पर राज्य को 189 करोड़ और 200 करोड़ प्रदान किये गए। 12 दिसम्बर को 633 करोड़ प्रदान करते हुए कुल मिलाकर 1782 करोड़ रुपये हिमाचल प्रदेश को राहत के लिए प्रदान किये गए। तकलीफ के समय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ही राज्य की जनता की चिंता की। आपदा आने पर जिनके घर टूटे थे, चिट्ठी लिखने पर ग्रामीण विकास मंत्री ने 11 हजार घर स्वीकृत किये।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार झूठे वादों पर राजनीति करती है लेकिन राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जनता ने कांग्रेस के झूठे वादों को नकार दिया। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी जिस भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं, वह असल में भारत तोड़ो न्याय यात्रा है। तीन दिन पहले कांग्रेस के सांसद डी के सुरेश ने कहा कि जीएसटी का पैसा दक्षिण भारत के लोग ज्यादा देते हैं और खर्च उत्तर भारत के लोग ज्यादा करते हैं, जो कि दक्षिण भारत के साथ अन्याय है। कांग्रेस के इस सांसद ने अलग देश की मांग करने की बात की। भारतीय जनता पार्टी के लिए सम्पूर्ण देश एक है, हम उत्तर और दक्षिण भारत में कोई भेद नहीं करते। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए बताया कि कल राज्यसभा में इस मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खडगे एक शब्द नहीं बोले। कांग्रेस के अन्य किसी नेता ने भी इस बात की कोई जिम्मेदारी नहीं ली, न ही इसका खंडन किया। जिस पार्टी का नेता अलग देश की मांग करता हो और पार्टी उसके खिलाफ कुछ न बोले, वह पार्टी देश को जोड़ने नहीं बल्कि तोड़ने ही निकली है।

 

श्री नड्डा ने विपक्षी गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों का पहला उद्देश्य है - केवल अपने-अपने परिवार की चिंता करना।, फारूक अब्दुल्ला को उमर अब्दुल्ला की, मुफ्ती साहब को महबूबा मुफ़्ती की, मुलायम सिंह यादव  बाद अखिलेश यादव, अखिलेश के बाद डिम्पल यादव, लालू के बाद राबड़ी देवी, राबड़ी के बाद मीसा, तेजस्वी यादव के साथ तेज प्रताप, सभी परिवाद के प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। हैं। बंगाल में ममता और उनके भतीजे अभिषेक के बाद तृणमूल कांग्रेस पार्टी में कोई नहीं नहीं। विपक्ष का दूसरा उद्देश्य है अपनी-अपनी प्रॉपर्टी बचाना। सभी दलों के नेता किसी न किसी घोटलें में फंसे हुए हैं। ऊपर से लेकर नीचे तक पूरा विपक्ष भ्रष्टाचारी गतिविधियों में लिप्त है। विपक्षी गठबंधन के आधे नेता जेल में हैं आधे बेल पर हैं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भाजपा के वरिष्ठतम नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया है। श्री लालकृष्ण आडवाणी एवं श्री अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे मनीषी नेता हैं जिन्होनें दशकों तक निस्वार्थ भाव से देश और पार्टी की सेवा की है और इसे खून-पसीने से सींचा है। मैं इस निर्णय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। श्री नड्डा ने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को फिरसे तीसरी बार जिताकर भाजपा की सरकार बनानी है, और माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश को विकास के पथ पर आगे ले जाना है।

 

*********************

 

To Write Comment Please लॉगिन