Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public rallies in Kothagudem and Mahabubabad (Telangana)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
29-04-2024

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा तेलंगाना के कोठागुडम और महबूबाबाद में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

तेलंगाना समेत पूरे देश ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन बना लिया है।

**********************

बीआरएस और कांग्रेस सरकार में केवल भ्रष्टाचार हुए हैं, दोनों ही पार्टियों की नीयत सही नहीं है, इनका इरादा अब जनता की संपत्ति को हड़पने का है।

**********************

कांग्रेस इतना बौखला गई है कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के फैबरीकेटिड वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर, जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।

**********************

हमने तय किया है कि आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी हमारे प्रधानमंत्री होंगे परंतु 'INDI Alliance' का प्रधानमंत्री कौन होगा?  यह घमंडिया गठबंधन सेवा के लिए नहीं, सिर्फ सत्ता पाने के लिए बना है। मोदी जी भ्रष्टाचार हटाने में लगे हैं और ये भ्रष्टाचारियों को बचाने में!

**********************

यूपीए शासन में आए दिन भ्रष्टाचार मामले सामने आते थे, लेकिन पिछले 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया

**********************

कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति करती है, लेकिन भाजपा विकासवाद की राजनीति करती है।

**********************

मोदी सरकार ने जो कहा था वो कर के दिखाया किया है और जो नहीं कहा था, वो भी करके दिया है। 

**********************

देश और प्रदेश को आगे ले जाने का विचार और विजन केवल भारतीय जनता पार्टी के पास है।

**********************

इंडी गठबंधन परिवारवादी और भ्रष्टाचारी पार्टियों का एक कुनबा है, जिसके आधे नेता जेल में हैं और आधे नेता बेल पर हैं।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को तेलंगाना के कोठागुडम, महबूबाबाद में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और बीआरएस के भ्रष्टाचार पर जमकर निशाना साधा और मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को रेखांकित किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष श्री के लक्ष्मण, तेलंगाना के प्रभारी श्री पी सुधाकर रेड्डी, कोठागुडम से प्रत्याशी श्री टी वनोद राव, महबूबाबाद से प्रत्याशी प्रोफेसर अजमीरा सीतारमन नायक सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि तेलंगाना की जनता ने भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने का मन बना लिया है। देश और प्रदेश को आगे ले जाने का विचार और विजन केवल भारतीय जनता पार्टी के पास है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाने के लिए हर सीट पर कमल खिलाना आवश्यक है। भाजपा ने वादा किया था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे और 22 जनवरी को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की। भाजपा की मजबूत सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाकर, एक देश एक निशान, एक विधान और एक प्रधान के संकल्प को साकार किया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस शासन में मजबूर और लाचार सरकार थी। यूपीए शासन में आतंकवादियों को प्रधानमंत्री बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया जाता था, आए दिन भ्रष्टाचार मामले सामने आते हैं जिसमें 2जी और 3जी स्कैम, कोयला घोटाला, पनडुब्बी घोटाला सहित अन्य घोटाले शामिल थे। मगर पिछले 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया है। कांग्रेस सरकार में सीमापार से होती गोलीबारी का जवाब नहीं दिया जाता था, मगर मोदी सरकार सेना को जवाबी कार्रवाई करने के निर्देश पहले से ही दे रखे हैं। पिछले 70 वर्षों से किसी भी सरकार और दल ने आदिवासियों की चिंता नहीं की, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आदिवासियों के विकास और उत्थान के लिए कार्य किए गए हैं। कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति करती है, लेकिन भाजपा विकासवाद की राजनीति करती है। तेलंगाना के रामप्पा मंदिर को यूनेस्को हेरिटेज की सूची में शामिल करवाने में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अहम योगदान रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया गया, फॉरेस्ट प्रोड्यूस की एमएसपी प्रदान किया गया, फॉरेस्ट प्रोड्यूस की संख्या को 10% से बढ़ाकर 90% तक पहुंचाया, ट्राइबल संग्रहालय का उद्घाटन किया गया और एकलव्य विद्यालय खोलकर, आदिवासियों को मुख्यधारा से जोड़ा गया है। आज आदिवासी समाज के लिए सम्मक्का सरक्का केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय को स्थापित किया गया है। 

 

श्री नड्डा ने कहा कि देश आज आर्थिक दृष्टि से आगे बढ़ रहा है। जहां सभी देश आज आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं, वहीं भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुँच गई है आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर उठे हैं, जिसकी पुष्टि नीति आयोग की रिपोर्ट में भी की गई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की अर्थव्यवस्था 5वें स्थान से विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत अर्थ जगत में आर्थिक दृष्टि से तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। इलेक्ट्रानिक्स में भारत से निर्यात बढ़ा है, दवाइयों में 138% निर्यात बढ़ा है, आज दुनिया में सबसे सस्ती और असरदार दवाई भारत में बन रही है। ऑटोमोबाईल के क्षेत्र में भारत जापान को पछाड़ कर तीसरे नंबर पर पहुँच गया है, खिलौने की इंडस्ट्री में भारत तीसरे नंबर पर है, 10 वर्षों पहले तक मोबाईल फोन चीन और ताइवान में बनते थे, लेकिन आज ज्यादातर मोबाईल भारत में बन रहे हैं और उनपर मेड इन इंडिया लिखा होता है। आज 97% मपबीले भारत में बन रहे हैं। यह भारत की बदलती तस्वीर को दर्शाता है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत को मजबूत बनाने के लिए गांव, गरीब, युवा, दलित, वंचित, शोषित, पीड़ित, किसान, महिला की चिंता की है। 2014 से पहले पंचायतों को विकास के लिए ढाई से तीन लाख रुपए मिलते थे, मगर मोदी सरकार में इस राशि को 5 करोड़ तक बढ़ाया गया है। आज डेढ़ लाख से अधिक पंचायत ऑप्टिकल फ़ाइबर से जुड़ गए हैं और 2 लाख पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर बनाने की योजना तैयार की गई है।  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को नि:शुल्क अनाज मुहैया कराया जा रहा है। मोदी सरकार ने 12 करोड़ शौचालय बनाकर, महिलाओं के सम्मान को सुरक्षित करने का काम किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किन्नर समाज को भी मुख्यधारा से जोड़ते हुए वादा किया है कि उन्हें भी आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क मुहैया करवाया जाएगा।  देश के 11 करोड़ 78 लाख किसानों के खातों में किसान समान निधि के तहत सालाना 6 हजार रुपए भेजे जा रहे हैं। पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ पक्के घर बनाए गए हैं और अगले 5 साल में गरीबों को 3 करोड़ नए आवास प्रदान किए जाएंगे। उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन वितरित किय गए हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत 55 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए का निशुल्क हेल्थ कवर प्रदान किया गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तय किया है कि देश के 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को, आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा। अब गैस कनेक्शन को भी पाइप से मुहैया कराने की व्यवस्था की जाएगी। अगले 5 वर्ष में भारत दाल और तेल में आत्मनिर्भर और श्रीअन्न का सबसे बड़ा बाजार बनेगा। मोदी सरकार ने तेलंगाना को टैक्स का हिस्सा और ग्रांट इन ऐड को 3 गुना तक बढ़ाने का काम किया है। स्मार्ट सिटी में वारंगल और करीमनगर को जोड़ा गया है, जिसके लिए 2700 करोड़ राशि आवंटित की गई है। काकतीय में प्रधानमंत्री मित्रा टैक्सटाइल पार्क को भी शुरू किया जा रहा है। भाजपा सरकार ने रेलवे ट्रैक के लिए बजट को बढ़ाया और सिकंदराबाद-महबूबनगर इलेक्टरिफिकेशन परियोजना के लिए 1410 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतमाला में हैदराबाद इंदौर इकनॉमिक कॉरीडोर, सूरत चेन्नई इकनॉमिक कॉरीडोर, हैदराबाद पणजी इकनॉमिक कॉरीडोर बनने से तेलंगाना के विकास में अभूतपूर्व परिवर्तन आएगा। नागपूर विजयवाड़ा इकनॉमिक कॉरीडोर का निर्माण हो रहा है, जो कि इस क्षेत्र के विकास के लिए बहुत मददगार साबित होगा। बीआरएस और कांग्रेस सरकार में केवल भ्रष्टाचार हुए हैं, दोनों ही पार्टियों की नीयत सही नहीं है, इनका विचार यह है कि जो संपत्ति हम अपने जीवन में मेहनत से कमा रहे हैं, उसे गलत तरीके से हड़पने के लिए योजना बनाई जा रही है। कांग्रेस सरकार ओबीसी, अनुसूचित जाति, जनजाति, दलित, आदिवासियों का आरक्षण छीनकर के धर्म के आधार पर वर्ग विशेष को आरक्षण देने की योजना बना रही है। बाबा साहेब अंबेडकर ने यह साफ साफ कहा था कि धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं दिया जाएगा, आरक्षण केवल जाति और पिछड़ेपन के आधार पर होगा। घमंडिया इंडी गठबंधन केवल भ्रष्टाचारियों और परिवाद का गठबंधन है। इंडी गठबंधन परिवारवादी पार्टियों का एक समूह है। घमंडिया गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है। मोदी जी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ, मगर इंडी गठबंधन कहता है भ्रष्टाचारी को बचाओ। कांग्रेस की सरकार में कोयला घोटाला, चावल घोटाला, चीनी घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, 2जी-3जी घोटाला हुआ। अखिलेश की सपा सरकार ने घोटाला किया, लालू जी ने चारा घोटाला किया, अरविंद केजरीवाल और के कविता ने शराब घोटाला किया, स्टालिन ने बालू घोटाला किया, ममता बनर्जी के मंत्रियों शिक्षक भर्ती घोटाला किया। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पी. चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम, संजय सिंह, टीएमसी और डीएमके के मंत्री, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन जेल में है। इंडी गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं नहीं तो बेल पर बाहर हैं। कांग्रेस पार्टी इतना बौखला गई है कि आज केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के फैबरीकेटिड वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके, जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। श्री नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने और माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

 

***********************

 

To Write Comment Please लॉगिन