Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public rally in Amethi (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
14-05-2024

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा उत्तर प्रदेश के अमेठी में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

मोदी जी के नेतृत्व और श्रीमती स्मृति ईरानी के अथक प्रयासों के कारण अमेठी में भाजपा प्रचंड बहुमत से विजयी होने वाली है और पूरे देश में भी कमल खिलने जा रहा है।

**********************

कांग्रेस ने देश में सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति की है, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकासवाद और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति होती है।

**********************

कांग्रेस दलित और पिछड़ा वर्ग का आरक्षण छीन गैर-संवैधानिक रूप से धर्म के आधार पर बांटना चाहती है लेकिन भाजपा के रहते दलित और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा पाएगा।

**********************

सोनिया गांधी ने हलफनामा पेश कर श्रीराम को काल्पनिक बताया था और इंडी गठबंधन के नेताओं द्वारा दिए गए सनातन विरोधी बयानों पर भी गांधी परिवार” चुप्पी साधे बैठा रहा। 

**********************

भाजपा सरकार जहां एक ओर देश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है, वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टियां देश को पीछे धकेलने का प्रयास कर रही हैं।

**********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं-“भ्रष्टाचार हटाओ”, मगर इंडी गठबंधन कहता है- भ्रष्टाचारियों को बचाओ”।

**********************

 मोदी सरकार की कुशल नीतियों के कारण देश के गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, युवा किसान, महिलाएं और आदिवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं।

**********************

भाजपा सरकार ने किसानों का हित देखते हुए अमेठी में उर्वरक भंडारण के लिए 11,000 मीट्रिक टन की क्षमता वाले पांच गोदाम, कृषि विज्ञान केंद्र और छह कृषि कल्याण केंद्र स्थापित किए गए हैं।

 **********************

 

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के विकासकार्यों से अवगत कराया एवं कांग्रेस की तुष्टीकरण एवं भ्रष्टाचार की राजनीति पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री व अमेठी से लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती स्मृति ईरानी, जिला अध्यक्ष श्री राम प्रसाद मिश्र सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।


राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि यह चुनाव अमेठी से श्रीमती स्मृति ईरानी को सांसद बनाकर आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की संकल्प यात्रा है। आज से 10 साल पहले आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की राजनीति व भारत के राजनीतिक मानचित्र पर दो बातों का बहुत बड़ा अंतर आया है। पहला - अंतर ये है कि 2014 के पहले  भारत का आम आदमी इस बात से सहमत हो चुका था कि राजनीति से कुछ बदलने वाला नहीं है, ये ऐसे ही चलेगा, सभी राजनेता ऐसे ही हैं लेकिन आज 10 साल बाद यही भारत का आम आदमी एक विश्वास के साथ आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में देश विकसित भारत का सपना लेकर आगे बढ़ रहा है। दूसरा अंतर ये आया है कि आज से 10 साल पहले भारत के राजनेता और भारत की राजनीतिक परिभाषा तुष्टीकरण, जातिवाद, वोटबैंक और क्षेत्रवाद की थी, लेकिन 10 वर्षों में आज भारत की राजनीति विकासवाद की राजनीति हो गई  है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आम आदमी आज विकास ढूंढ रहा है और इनकी आकांक्षाओं को किसी ने पूरा किया है तो वह भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। आज देश में तुष्टीकरण की राजनीति समाप्त हो गई है। आज देश में रिपोर्ट कार्ड की बात होती है, विकास कार्यों के बारे में चर्चा होती है। भाजपा जो कहती है वह करती है और जो नहीं कहा था वह भी करके दिखाती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर काम करते हैं। कोरोना काल और रूस यूक्रेन युद्ध के बाद सभी देशों की अर्थनीति डगमगा रही है, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत 11 वें नंबर से छलांग लगाकर 5 वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। यह बदलते भारत की तस्वीर है। भारत में डिप्थीरिया,  ट्यूबरक्लोसिस, जापानी बुखार की दवाई भारत में पहुँचने में दशकों लग गए। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज दवाइयों के एक्सपोर्ट में दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुँच गया है। भारत आज दुनिया की डिस्पेंसरी बन गया है और सबसे सस्ती एवं सबसे असरदार दवाई भारत में बनती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 9 महीने के अंदर कोरोना की 2 वैक्सीन बनाकर देश को महामारी से बचाने का काम किया है और दुनियाभर में 100 से ज्यादा देशों को भी कोरोना की वैक्सीन मुहैया करवाई। आज भारत मांगने वाला भारत नहीं है आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यह भारत देने वाला भारत बन गया है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि आज पेट्रोकेमिकल के क्षेत्र में भारत दूसरे नंबर पर पहुंच गया है, ऑटोमोबाईल के क्षेत्र में तीसरे स्थान पर है, 10 वर्षों पहले तक मोबाईल फोन चीन और ताइवान में निर्मित होते थे। लेकिन आज ज्यादातर मोबाईल भारत में बन रहे हैं और उन पर मेड इन इंडिया लिखा होता है। यह भारत की बदलती तस्वीर को दर्शाता है। 97% मोबाईल फोन आज भारत में बन रहे हैं। आज भारत के गरीब,पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़ा, युवा, किसान, महिलाओं को अदारणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ताकत मिली है। भारत में 80 करोड़ की जनता को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलो अनाज निःशुल्क मुहैया करवाया जा रहा है जिसके माध्यम से 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर उठे है और इस बात की पुष्टि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी की है। भारत में अति गरीबी 1% से भी कम हो गई है। 2 लाख गांवों में ऑप्टिकल फ़ाइबर पहुंचाया गया। राहुल गांधी और उनके साथी पहले बोलते थे कि भारत अनपढ़ है, यहाँ डिजिटल काम नहीं हो सकते हैं लेकिन आज के दौर में मामूली सब्जीवाला भी पैसों की डिजिटल लेने देन करता है। 2 लाख गांवों में सामुदायिक सर्विस सेंटर खोले गए हैं, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांवों को आज पक्की सड़कों से जोड़ा जा रहा है, माताओं-बहनों के घरों तक गैस सिलेंडर पहुंचाया और आने वाले 5 वर्षों में पाइप के जरिए घरों तक गैस पहुंचाई जाएगी। पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ घर बनाए गए हैं और हर पंचायत में 40 घर बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है कि उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत आगामी 5 वर्षों में जनता का बिजली का बिल भी ज़ीरो हो जाएगा। योजना के तहत हर घर की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे बिजली का खर्च शून्य हो जाएगा और इस्तेमाल करने के बाद जो बिजली बचेगी, सरकार उसे खरीदेगी। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का भी तय किया है। आयुष्मान भारत के तहत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 करोड़ 74 लाख परिवारों को 5 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज की सुविधा दी है और अब आदरणीय मोदी जी ने 70 साल के ऊपर के सभी माताओं, बहनों और व्यक्तियों के लिए भी चाहे वह किसी भी उम्र, जाति, धर्म या आय वर्ग के हों, आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का निशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। जल जीवन मिशन के तहत 11 करोड़ घरों तक पानी पहुंचाया गया है। इन 11 करोड़ घरों में 2 करोड़ घर सिर्फ उत्तर प्रदेश के हैं और उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ घरों में से 3 लाख घर अमेठी में पड़ते हैं  जिन्हें हर घर जल, हर घर नल से जोड़ा गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तय किया है कि 70 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी वर्गों और समुदायों के लोगों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क मुहैया करवाया जाएगा। आज 28 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग प्रतिदिन बन रहे हैं, रेलवे का बजट 19% बढ़ा है, और एयरपोर्ट को संख्या भी दोगुनी हो गई है, डिफेंस गलियारा बन रहा है, 27 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं, 7 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं।

 

माननीय श्री नड्डा ने कहा कि पहले यह कहना मुश्किल था कि सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है। आज गांव-गांव तक पक्की सड़कों का जाल पहुँच रहा है। विकास की दृष्टि से आज उत्तरप्रदेश में रिजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट योजना को पूरा किया जा रहा है, 5 शहरों में मेट्रो रेल चल रही हैं, और अमेठी में 11 हजार मीट्रिक टन के फर्टिलाइजर के 5 गोदाम बनाए गए हैं। कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना की गई, 6 कृषि कल्याण केंद्रों की स्थापना की गई, बी आर अंबेडकर स्टेडियम का नवीनीकरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र की स्थापना की जा रही है, 50 बेड वाले अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है और तिलोई में भी मेडिकल कॉलेज शुरू किया गया है। आज गाँव की तस्वीर बदल गई है, महिलाओं का सशक्तीकरण हुआ है, युवाओं को ताकत मिली है। पहले चुनाव के समय तमाम लोग अपने क्षेत्रों में जाकर सिर्फ लोक लुभावने वादे करते थे, यहाँ की जनता ने अनेकों बार गांधी परिवार को चुनाव जिताया लेकिन जनता हमेशा ही अंधकार में रही। गांवों में बिजली नहीं थी, सड़कें नहीं थी दशकों तक राज करने के बाद भी क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया। लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में और श्रीमती स्मृति ईरानी जी के अथक प्रयास के कारण अमेठी आज अग्रणी जिलों में गिना जाता है। श्रीमती स्मृति ईरानी ने जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कदम से कदम मिलाकर अमेठी की तस्वीर बदलने का काम किया है। राजनीति में न ही सिर्फ अमेठी और उत्तरप्रदेश में उन्होंने पूरे देश में अपनी छाप छोड़ी है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं, जो "विकसित भारत" की प्रतिबद्धता के साथ भारत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की कल्पना करते हैं। दूसरी तरफ इंडी गठबंधन है, जो केवल अपने परिवारों और भ्रष्टाचार पर केंद्रित है। इस गठबंधन में फारूक अब्दुल्ला, सुखबीर बादल, चौटाला, अखिलेश यादव, डिंपल यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, कविता, केसीआर, केटीआर, स्टालिन, शरद पवार, सुप्रिया सुले, आदित्य ठाकरे, उद्धव ठाकरे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे नेताओं के नेतृत्व वाली पार्टियां शामिल हैं। यह पार्टियां जनता की जरूरतों को पूरा करने के बजाय अपने पारिवारिक हितों को संरक्षित करने के बारे में अधिक चिंतित हैं। इंडी गठबंधन का एजेंडा "परिवार को बचाएं, पल का आनंद लें" पर केंद्रित है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि इंडी गठबंधन परिवरवादी पार्टियों का कुनबा है। इसके विपरीत, प्रधानमंत्री श्री मोदी एक प्रगतिशील दृष्टिकोण की वकालत करते हैं, जबकि इंडी गठबंधन वंशवादी राजनीति को कायम रखता है। एक तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी "भ्रष्टाचार हटाओ" की बात करते हैं, दूसरी तरफ इंडी गठबंधन "भ्रष्टाचारियों को बचाओ" की बात करता है। इंडी गठबंधन भाई-भतीजावाद और वंशवादी सिद्धांतों पर काम करता है। यूपीए शासन के दौरान कई घपले घोटाले हुए हैं जिसमें कोयला घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला, चावल और कोयला घोटाले, 2जी और 3जी स्पेक्ट्रम आवंटन में अनियमितताओं जैसे विभिन्न घोटाले शामिल है। इंडी गठबंधन के अखिलेश यादव पर गोमती रिवरफ्रंट परियोजना और लैपटॉप वितरण, अरविंद केजरीवाल पर शराब और दवा घोटालों में शामिल होने, टीएमसी मंत्रियों पर शिक्षक भर्ती घोटाले और के कविता पर शराब घोटाले के आरोप हैं। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पी. चिदम्बरम, कार्ति चिदम्बरम, मीसा यादव, लालू यादव और अरविन्द केजरीवाल जैसे नेता जमानत पर हैं, जबकि मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन, हेमन्त सोरेन और आजम खान जैसे अन्य नेता या तो जमानत पर हैं , या फिर जेल में हैं। इंडी गठबंधन के आधे नेता या तो जेल में हैं या बेल पर बाहर हैं।


माननीय श्री नड्डा ने कहा कि आजकल राहुल गांधी एक संविधान की किताब लेकर चल रहे हैं और कहते हैं कि बीजेपी वाले आरक्षण ले लेंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि जब तक मोदी जिंदा है और भाजपा है कोई भी हमारे दलित, आदिवासी और पिछड़े भाईयों के आरक्षण को कोई भी छू नहीं सकेगा और वो पूरी तरह से अक्षुण रहेगा। उन्होंने मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस ने दलितों के आरक्षण पर 4 बार डाका डाला कि नहीं डाला? आपने मुस्लिमों के तुष्टीकरण के लिए दलितों को वो आरक्षण समुदाय विशेष को देने का काम किया कि नहीं किया? आपने कर्नाटक में ओबीसी का आरक्षण छीनकर समुदाय विशेष को देने का काम किया है। जब हमारी सरकार आयी तो उस डाके को हमने समाप्त करने का काम किया। संविधान में बाबा साहब ने साफ साफ लिखा है कि धर्म के आधार पर कभी भी आरक्षण नहीं होगा। श्री नड्डा ने कहा कि ये राम विरोधी हैं, ये सनातन विरोधी हैं और ये राष्ट्रविरोधी ताकतों के हिमायती भी हैं। इन्होंने कोर्ट में लिखकर के दिया कि राम काल्पनिक हैं, राम का कोई ऐतिहासिक और वैज्ञानिक आधार नहीं है और कपिल सिब्बल ने कोर्ट में अर्जी पर अर्जी दायर कर राम मंदिर के मामले को लंबे समय तक लटकाए रखा। ये सनातन विराधी भी हैं। इनके नेता उदयनिधि स्टाइलिन कहते हैं कि सनातन डेगू है, मलेरिया है। ए राजा बोलते हैं कि सनातन एचआईवी है और सोनिया गांधी समेत सभी गांधीयों के मुंह पर ताला लगा रहा, ये बताता है कि ये सनातन विरोधी भी हैं। ये लोग राष्ट्रविरोधी भी हैं क्योंकि बाटला हाउस में जब आतंकवादियों को मारा जा रहा था, तो उस समय सोनिया गांधी के आंख से आंसू बह रहा था और ये उन्हीं की पार्टी के नेता सलमान खुर्शीद का वक्तव्य है। ये लोग जेएनयू में नारे लगवाते है कि अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं, भारत तेरे टुकडे होंगे इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह। इनका राष्ट्रविरोधियों के साथ बड़ा पुराना संबंध है। श्री नड्डा ने कहा कि फैसला आपको करना है एक तरफ वो लोग हैं जो देश को कमजोर कर रहें है और दूसरी तरफ आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में वो लोग हैं जो देश को आगे ले जा रहे हैं। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने अमेठी से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती स्मृति ईरानी को भारी बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की।

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन