Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public rally in Motihari (Bihar)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
15-05-2024

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा बिहार के मोतिहारी में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 400 से अधिक सीटें जीतकर तीसरी बार लगातार देश की सत्ता संभालेंगे।

**********************

आरजेडी का असली अर्थ है “रिश्वतखोरी, जंगल राज और दलदल”। लालू यादव ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला किया और उससे पहले चारा घोटाला किया, अब ये लोग रोजगार की बात कर रहे हैं।

**********************

'तेल पिलावन-लाठी भजावन’ रैली निकालने वाले राजद के लोग आज नौकरी देने के झूठे वादे कर रहे हैं।

*********************

कांग्रेस ने अपने शासन में कोयला, कॉमनवेल्थ गेम्स चावल, पनडुब्बी, 2-जी जैसे अनेक घोटाले किए। कांग्रेस की सरकार ने गगन, पाताल, और जल सहित तीनों लोकों में भ्रष्टाचार किया है।

*********************

भाजपा ने "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास" को अपना मूल मंत्र बनाया और इन 10 वर्षों में भारत को अग्रणी देशों में खड़ा कर दिया।

**********************

10 वर्ष के भीतर आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश में आत्मविश्वास जागृत हुआ है। आज साधारण व्यक्ति भी 'विकसित भारत' के संकल्प को लेकर चल रहा है।

**********************

2014 से पहले वोट बैंक, जातिवाद, धर्म के आधार पर राजनीति होती थी, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आगमन के बाद वोट बैंक की राजनीति की जगह, रिपोर्ट कार्ड की राजनीति होती है।

**********************

  भाजपा के नेतृत्व में बिहार रेलवे का बजट 9 गुना बढ़ा दिया गया है और बिहार को सहायता अनुदान के रूप में 3 लाख करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

**********************

 एक ओर भ्रष्टाचारी, आरक्षण विरोधी, सनातन विरोधी, राम विरोधी और तुष्टीकरण करने वाले साथ खड़े हैं जबकि दूरी ओर प्रखर राष्ट्रवाद से परिपूर्ण देश के लिए समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को बिहार के मोतिहारी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए घमंडिया गठबंधन के दलों की परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और सनातन विरोधी मानसिकता पर जमकर निशाना साधा और भाजपा के कार्यकाल में देश व बिहार में हुए विकास कार्यों को रेखांकित किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, शिवहर लोकसभा प्रत्याशी श्रीमति लवली आनंद मोहन सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश के विकास और नई दिशा का चुनाव है। 2014 से पहले भारत का आम नागरिक इस बात से पूरी तरह सहमत हो चुका था कि भारत पिछड़ा हुआ देश है और देश के हालात कभी नहीं बदल सकते, लेकिन पिछले एक दशक में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की जनता विकसित भारत के सपने के साथ आगे बढ़ रही है। पहले वोट बैंक की राजनीति करके सत्ता पर बैठने और उसके बाद अपनी जाति व परिवार की चिंता करने का राजनीति का तरीका बन चुका था। वहीं भाजपा ने "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" को अपना मूल मंत्र बनाया और इन 10 वर्षों में भारत को अग्रणी देशों में खड़ा कर दिया। कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन के युद्ध के बाद अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, मगर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत में अभूतपूर्व आर्थिक विकास हुआ है और आज भारत की अर्थव्यवस्था एक 'ब्राइट स्पॉट' है।

 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि 9 वर्षों पूर्व भारत विश्व की 11वें स्थान की अर्थव्यवस्था था लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नेतृत्व में आज भारत विश्व में 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है। देश की जनता श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दे तो देश जल्द ही तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री जी सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। आज भारत जापान को पछाड़कर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में विश्व में तीसरे स्थान पर आ गया है। भारत में टीबी की दवा को आने में 28 साल लगे, टिटनेस की दवा आने में 30 साल लगे, जापानी बुखार की दवा आने में 100 साल लग गए लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत दवा बनाने के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर आ गया है। सबसे सस्ती और असरदार दवा आज भारत बना रहा है। कोरोना महामारी के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी ने नेतृत्व में भारत ने 9 महीनों में दो वैक्सीन तैयार कर लीं और 220 करोड़ डबल डोज लगाकर भारत में दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन किया। भारत इस्पात उत्पादन के क्षेत्र में विश्व में दूसरे नंबर पर आ गया है। 10 वर्षों पूर्व मोबाइल पर लिखा होता थामेड इन चाइनालेकिन आज 97 प्रतिशत फोनों पर लिखा होता हैमेड इन इंडिया। भारत पहले विश्व के अन्य देशों से रक्षा उत्पाद आयात करता था लेकिन आज आत्मनिर्भर भारत दुनिया के अन्य देशों में भारत में निर्मित रक्षा उपकरणों का निर्यात कर रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी की नीतियों ने गरीब, दलित, वंचित, युवा, किसान और महिलाओं को सशक्त किया है। बिहार के 8 करोड़ 70 लाख सहित देश के 80 करोड़ लोगों को प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन नि:शुल्क दिया जा रहा है, इसके परिणामस्वरूप देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। आने वाले 5 वर्षों में भी श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ मिलता रहेगा। बिहार के 80 लाख किसानों सहित देश के 12 करोड़ किसानों को किसान समान निधि के तहत सहायता राशि मिल रही है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने तय किया है कि दलहन और तिलहन के क्षेत्र में अगले 5 वर्षों में भारत आत्मनिर्भर होगा और मोटे अनाज के लिए भारत दुनिया का हब बनेगा। देश के 4 करोड़ लोगों को पक्के आवास दिए गए, साथ ही नि:शुल्क सिलेंडर दिए गए हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तय किया है कि अब सिलेंडर की जगह सस्ती गैस को गैस पाइपलाइन के माध्यम से गरीब तक पहुंचाएंगे। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सभी घरों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली का बिल शून्य किया जाएगा और बची बिजली को सरकार खरीदेगी भी, इससे गरीब के लिए यह आमदनी का स्त्रोत भी बन जाएगी। भारत की 40 प्रतिशत आबादी यानी लगभग 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक के नि:शुल्क इलाज का बीमा दिया गया है।  भाजपा सरकार की आयुष्मान भारत योजना दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ कवरेज प्रोग्राम है।      

   

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तय किया है कि आधारभूत संरचना के लिए भारतीय जनता पार्टी 1 वर्ष के भीतर 10 लाख करोड़ रुपए लगाकर देश के विकास हो आगे बढ़ाएगी। बिहार को सहायता अनुदान के रूप में 3 लाख करोड़ रुपए दिए जाएंगे। बिहार से बड़े-बड़े रेल मंत्री बने लेकिन शिवहर में रेल सुविधा नहीं शुरू कर पाए, आज शिवहर में रेलवे की सुविधा शुरू होने वाली है यह डबल इंजन की सरकार के कारण ही संभव हो पा रहा है। भाजपा के नेतृत्व के कारण रेलवे में बिहार का बजट 9 गुना बढ़ा दिया गया है। बिहार में 8 नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, 3 हजार 500 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा है। कांग्रेस पार्टी के नेता कोरोना महामारी के दौरान जनता को गुमराह कर रहे थे कि यह मोदी टीका है मगर खुद चुपके से टीका लगवा लेते थे। कांग्रेस वाले देश की तरक्की पर भी सवाल उठते थे कहते थे की देश में इंटरनेट की सुविधा से क्या होगा। लेकिन आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कुशल नेतृत्व में 2 लाख पंचायत तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंच गया है। 2 लाख गांव में सामान्य सेवा केंद्र की सुविधा शुरू हो गई है।

 

श्री नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा जिस देश को कांग्रेसी ने अनपढ़ कहा आज उसी देश का समय व्यक्ति भी डिजिटल ट्रांसक्शन करता है यह है बदलता भारत। पहले बिहार में केवल गिनी चुनी ट्रेन चलती थी लेकिन आज यहां वंदे भारत ट्रेन चलती है। आरजेडी का असली अर्थ है रिश्वतखोरी जंगल राज दलदल। 2003 में बिहार मेंतेल पिलावन-लाठी भाजनरैली हुई थी और ऐसे लोग आज बोलते है वह नौकरी देंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की रिपोर्ट कार्ड की राजनीति के कारण लाठी भाजन की जगह आरजेडी वाले रोजगार की बात कर रहे है। कांग्रेस ने अपने शासन काल में कोयला घोटाला, चावल घोटाला, चीनी घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, चावल घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, 2-जी, 3-जी घोटाला, और अगस्ता वेस्टलैण्ड हेलिकॉप्टर घोटाला किया। कांग्रेस ने आकाश, पाताल और समुद्र तीनों लोकों में घोटाला किया है। घमंडिया गठबंधन के नेता लालू यादव जमीन के बदले नौकरी का घोटाला किया है, मनीष सिसोदिया, सतेन्द्र जैन जेल में हैं। घमंडिया गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं, या बेल पर हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी संविधान लेकर घूमते है मगर वह संविधान पढ़े नहीं है। बाबा साहब ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बोला है जब तक वह जिंदा है दलित, आदिवासी और पिछड़ा के आरक्षण पर ढाका नहीं डालने देंगे। कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश में एक विशेष वर्ग को आरक्षण देने के लिए चार बार दलितों के आरक्षण पर हमला किया, जिससे हाई कोर्ट को दलितों के आरक्षण को बचाने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा। कर्नाटक में भी, कांग्रेस पार्टी ने एक विशेष वर्ग को आरक्षण देने के लिए पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के 4 प्रतिशत आरक्षण पर अतिक्रमण किया।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के शामिल दल राम विरोधी हैं। यूपीए के कार्यकाल में सोनिया गांधी की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया था कि राम काल्पनिक हैं और कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल कहते थे कि राम जन्मभूमि के केस को लटकाना चाहिए। देश की जनता ने श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया और 5 ही वर्षों में कोर्ट का फैसला आया और आज भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है। कांग्रेस के सहयोगी उदयनिधि स्टालिन ने मद्रास में कहा कि सनातन मलेरिया और डेंग्यू के समान है, डीएमके ए राजा ने कहा कि सनातन एचआईवी है और राहुल, सोनिया, प्रियंका ऐसे शर्मनाक बयानों पर भी चुप्पी साधें रहे। घमंडिया गठबंधन राष्ट्र विरोधी भी है। जेएनयू में नारे लगाए गए किभारत के टुकड़े होंगेऔरअफजल हम शर्मिंदा हैं। ऐसे लोगों के साथ राहुल गांधी अलगे ही दिन जाकर खड़े हुए थे। जो लोग संसद में हमले करने वालों को समर्थन देते हैं, उन्हें कांग्रेस सांसद प्रत्याशी बनाती है। एक ओर भ्रष्टाचारी, जंगल राज वाले, आरक्षण विरोधी, सनातन विरोधी, राम विरोधी और तुष्टीकरण करने वाले साथ खड़े हैं जबकि दूरी ओर प्रखर राष्ट्रवाद से परिपूर्ण देश के लिए समर्पित श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए खड़ी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने मोतिहारी लोकसभा से प्रत्याशी श्रीमति लवली आनंद को विजयी बनाकर श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन