Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Booth Karyakarta Sammelan in Belagavi (Karnataka)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
05-03-2024

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा बेलगावी, कर्नाटक में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से जनता के आशीर्वाद से भाजपा-नीत एनडीए की सरकार बनेगी। कर्नाटक की सभी लोक सभा सीटों पर एनडीए विजयी होगी। फिर एक बार, मोदी सरकार।

*******************

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में यदि कुछ मुफ्त में मिल रहा है तो वह है आतंकवाद। कांग्रेस के सांसद की जीत में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस के मुख्यमंत्री चुप, उप-मुख्यमंत्री चुप, राहुल गाँधी चुप, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष चुप।

*******************

कर्नाटक की जनता इस सवाल का जवाब जानना चाहती है कि क्या कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलने के लिए सरकार में आई है? खड़गे जी, आप चुप क्यों हैं? क्या आप पाकिस्तान की मदद करने के लिए यहाँ आये हैं?

*******************

राहुल गाँधी कुछ समय पहले ही तथाकथित भारत जोड़ो यात्रा में आये थे। अब उनकी सरकार में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। राहुल गाँधी, क्या आप ऐसे ही भारत जोड़ रहे हैं क्या? एफएसएल रिपोर्ट आ चुकी है लेकिन अभी तक दोषियों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई। क्यों?

*******************

जब कर्नाटक में भाजपा की सरकार थी तो शांति थी। आज कैफे में बम ब्लास्ट हो रहा है। सिद्धारमैया सरकार ने आतंकवाद पर नरमी बरतते हुए PFI के लोगों के खिलाफ मुकदमों को वापस लिया लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने का काम किया।

*******************

कांग्रेस ने प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को नकारा, राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया। सिद्धारमैया सरकार ने मंदिरों की आमदनी पर 10% टैक्स लगाया। कर्नाटक सरकार ने एक कारसेवक को जेल में डाल दिया है। आने वाले चुनाव में जनता इन्हें लोकतांत्रिक तरीके से करारा सबक सिखाएगी।

*******************

आज कर्नाटक की जनता को पता चल गया है कि उनकी चुनी हुई सरकार कर्नाटक को धोखा देने का काम कर रही है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार, जनता के हितों पर डाका डालकर, अपने हितों को साध रही है।

*******************

अपनी तुष्टिकरण एवं वोटों की राजनीति के कारण ही कांग्रेस ने मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज नहीं उठाई, मगर भाजपा ने मुस्लिम महिलाओं के सम्मान एवं पीड़ा को समझा और तीन तलाक खत्म कर महिलाओं को न्याय दिलाया।

*******************

आज हर दिन दो नए कॉलेज खुलते हैं, हर हफ्ते एक नई यूनिवर्सिटी खुलती है, हर दिन लगभग 37 नए स्टार्टअप शुरू होते हैं, यूपीआई से 16 हजार करोड़ रुपए का लेनदेन होता है और तीन जन-औषधि केन्द्र खुलते हैं।

*******************

देश में प्रतिदिन औसतन 14 किमी का नया रेलवे ट्रैक बिछ रहा है, 30 किमी नई सड़क बन रही है, 50 हजार उज्ज्वला गैस कनेक्शन बंट रहा है और 75 हजार लोग गरीबी के रेखा से बाहर आते हैं। विगत 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर चुके हैं। यही बदलते भारत की तस्वीर है।

*******************

ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिनकी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर धारा 370 धाराशायी हुआ, अयोध्या में रामलला विराजमान हुए, ट्रिपल तलाक का खात्मा हुआ और आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक एवं एयर स्ट्राइक हुआ

*******************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने GYAN की बात कही, जिसमें G का मतलब है गरीब, Y का मतलब है युवा, A का अर्थ है अन्नदाता और N का अर्थ है नारीशक्ति अर्थात अगर गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति के उत्थान से ही देश के विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।

*******************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने कर्नाटक के विकास के लिए करीब 5 लाख 41 हजार करोड़ रुपए और गरीब कल्याण के लिए लगभग 1 लाख करोड़ खर्च किए। हमारी सरकार ने कर्नाटक की प्रति व्यक्ति आय को 10 वर्षों में सालाना 69 हजार 621 रुपए तक बढ़ाने का काम किया।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को कर्नाटक के बेलगावी में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से कर्नाटक की सभी सीटों पर एनडीए को विजयी बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान कर्नाटक भाजपा के प्रभारी श्री राधामोहन दास अग्रवाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री बीवाई विजयेंद्र, सांसद श्री अन्नासाब जोले, विधायक और पार्टी के अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने राज्य में बढ़ती हुई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का उल्लेख करते हुए, कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। श्री नड्डा ने कहा कि सिद्धारमैया सरकार कर्नाटक में आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है, जिसके कारण राज्य की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कर्नाटक की धरती संस्कृति से ओत-प्रोत है। कर्नाटक की संस्कृति, परंपरा, विरासत और अतीत पूरे देश को गौरवान्वित करता है और कर्नाटक का वर्तमान और भविष्य, तकनीक और अन्वेषण के साथ जुड़कर भविष्य की ओर बढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एक फौज की तरह, पार्टी के कार्य और विचारधारा को धरातल तक पहुंचाने का काम करते हैं। पार्टी के कार्यकर्ता विरोध के सहन करते हुए, जनता तक पार्टी की सोच को पहुंचाकर, पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करते हैं, इसके लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ता कोटि-कोटि बधाई के पात्र हैं।

 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अत्यंत सौभाग्यशाली हैं क्योंकि आज के राजनीतिक परिदृश्य में भाजपा देश की एकमात्र पार्टी है जो विश्व के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित हुई है। सिर्फ भाजपा ही एक पार्टी है जो विचारधारा आधारित है और ये विचाराधारा अटल है। भाजपा ने जनसंघ के रूप में 1951 में संकल्प लिया था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं रहेंगे और 2019 में धारा 370 को हटाकर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उस संकल्प को सिद्ध कर दिखाया। 1996 में भाजपा ने संकल्प लिया था कि भाजपा राम मंदिर बनाने के मार्ग को प्रशस्त करेंगे और इसे अपनी प्रथम प्राथमिकता बनाएंगे और 2024 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कर अपने इस वादे को पूरा किया है। भाजपा अपने एकात्म मानववाद के प्रहरी होने के नाते अंत्योदय योजना शुरु की और उसके बाद सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति अपनाई।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने GYAN की बात कही। जिसमें G का मतलब है गरीब, Y का मतलब है युवा, A का अर्थ है अन्नदाता और N का अर्थ है नारीशक्ति अर्थात अगर गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति के उत्थान से ही देश के विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। भाजपा एकमात्र पार्टी है जिसने मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय को समझा। कांग्रेस के एक भी नेता ने तुष्टिकरण की राजनीति और चंद वोट के कारण महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज नहीं उठाई परंतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसे खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज 18 करोड़ से अधिक सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, भाजपा की 973 जिला कमेटी हैं, 1532 ब्लॉक कमेटी हैं और लगभग 8 लाख बूथ कमेटी हैं। आज भाजपा के 303 लोकसभा सांसद हैं, 92 राज्यसभा सांसद हैं, 1500 से अधिक विधायक हैं और 293 से अधिक मेयर हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज देश के युवाओं को प्रेरित और आत्मनिर्भर कर पूरे विश्व के समक्ष खड़ा किया है। परन्तु देश में ऐसे नेता भी हुए जिन्होंने लाल किले की प्राचीर से भारत के लोगों को आलसी और मंदबुद्धि करार दिया। कांग्रेस का मतलब है करप्शन, कमीशन और भाई भतीजावाद। आज से 10 वर्ष भारत को विश्व में भ्रष्टाचार से ग्रसित और निर्णय न ले सकने वाले देश के रूप में देखा जाता था लेकिन 2014 के बाद आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को आत्मविश्वास से ओत प्रोत और विश्व को मार्ग दिखाने वाले भारत के रूप मे देखा जाता है। आज भारत की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। भाजपा देश में सुधार करने के लिए संकल्पित है। इन्हीं संकल्पों का परिणाम है कि आज हर दिन दो नए कॉलेज खुलते हैं, हर हफ्ते एक नई यूनिवर्सिटी खुलती है, हर दिन कम से कम 37 नए स्टार्टअप शुरू होते हैं, यूपीआई से 16 हजार करोड़ रुपए का लेनदेन होता है और तीन जन औषधि केन्द्र देश में खुलते हैं। देश में प्रतिदिन 14 किमी का नया रेलवे ट्रैक बिछ रहा है, 30 किमी नई सड़क बन रही है, 50 हजार उज्ज्वला गैस कनेक्शन बांटे जाते हैं और 75 हजार लोग गरीबी के रेखा से बाहर आते हैं। भाजपा कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर चुके हैं। यही बदलते भारत की तस्वीर है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत देश में 80 करोड़ और कर्नाटक में 4 करोड़ लोगों को खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है, किसान सम्मान निधि के अंतर्गत देश के 11 करोड़ 78 लाख लाभार्थियों में कर्नाटक के 53 लाख किसान, जल जीवन मिशन के अंतर्गत देश के 11 करोड़ लाभार्थियों में कर्नाटक के 51 लाख लाभार्थी शामिल हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ आवास बनाए गए। आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 11 करोड़ लोगों के लिए गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिए व्यवस्था की गई। आर्थिक दृष्टि से एनडीए सरकार ने कर्नाटक को 275% अधिक सहायता की है। भाजपा सरकार ने करीब 5 लाख 41 हजार करोड़ रुपए कर्नाटक के विकास के लिए और लगभग 1 लाख करोड़ गरीबों के कल्याण के लिए खर्च किया। भाजपा सरकार ने कर्नाटक की प्रति व्यक्ति आय को 10 वर्षों में सालाना 69 हजार 621 रुपए बढ़ाने का काम किया है। कर्नाटक में रेलवे ट्रैक के लिए 30 हजार करोड़ रुपए और बैंगलौर-मैसुरू एक्सप्रेस वे पर 8 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए। कर्नाटक में सब-अर्बन परियोजनाओं पर लगभग 15.5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए और कर्नाटक के सभी हवाई अड्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है। भाजपा विकास के नए-नए आयामों और पहलुओं को लेकर आगे बढ़ी है।

 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह देश और राज्य के हर मतदाता, लाभार्थी, घर, वर्ग और पंथ के लोगों तक पहुंचे और उन्हें पार्टी और विचारधारा से जोड़ने का काम करें। अगले 100 दिनों में सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के सभी लोगों तक पहुंचे और उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत करवाकर प्रत्येक मतदाता था माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संदेश पहुंचाएं।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया और गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, दलित, शोषित, गरीब, किसान, युवा को मजबूती प्रदान की है। श्री नड्डा ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बहुत परिश्रम किया, मगर परिणाम अनुकूल नहीं आए। किन्तु आज कर्नाटक की जनता को भी पता चल गया है कि उनकी चुनी हुई सरकार कर्नाटक को धोखा देने का काम कर रही है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार, जनता के हितों पर डाका डालकर, अपने हितों को साध रही है। आज कर्नाटक को निशुल्क कुछ मिल रहा है तो वह आतंकवाद है।

 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि राज्य में आतंकियों को संरक्षण और आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। कर्नाटक की विधानसभा में पाकिस्तान ज़िन्दाबाद के नारे लगाए जाते हैं, और कांग्रेस के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मूक दर्शक बने, चुप्पी साधकर बैठे रहते हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी कर्नाटक से ही आते हैं, कुछ समय पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां अपनी भारत जोड़ी यात्रा लेकर आए थे। कांग्रेस पार्टी के सांसद के जीतने पर पाकिस्तान से नारे लगाए जाते हैं और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी एवं राहुल गांधी इसपर चुप रहते हैं। क्या यह लोग पाकिस्तान की मदद करने के लिए पैदा हुए हैं? क्या कांग्रेस के लोग भारत में पाकिस्तान के नुमाईन्दे हैं? पाकिस्तान समर्थक नारों की प्राइवेट रिपोर्ट आ चुकी है, उसके बाद भी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और राज्य की सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। पाकिस्तान की भाषा बोलने वालों को भारत माता और कर्नाटक की जनता कभी क्षमा नहीं करेंगी। भाजपा सरकार में कर्नाटक में शांति स्थापित रही, मगर कांग्रेस की सरकार आते ही यहां बम-धमाके शुरू हो गए। सिद्धारमैया सरकार ने आतंकवाद पर नरमी बरतते हुए पीएफाई के लोगों के खिलाफ मुकदमों को वापस लिया। लेकिन आतंक पर जीरो टोलेरेन्स की नीति को अपनाते हुए, आदरणीय प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने का काम किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोडो नहीं बल्कि भारत तोड़ो यात्रा निकाल रहे थे और जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने वालों के साथ खड़े थे। कांग्रेस पार्टी ने प्रभु श्री राम के अस्तित्व को नकार दिया था और श्रीराम को काल्पनिक बताया। खुद भी प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए और दूसरों को भी दूर रखने की कोशिश की। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने एक कारसेवक 31 वर्ष पुराना केस चालू कर उसे जेल में डाल दिया है। आगामी चुनाव में कर्नाटक की जनता इसका भरपूर उत्तर देगी। कर्नाटक की सरकार ने मंदिरों की आमदनी पर 10 प्रतिशत कर लगा दिया है और ये पैसा लेकर कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करेगी। कांग्रेस के लिए कर्नाटक की सरकार एटीएम बन चुकी है। कर्नाटक सरकार ने किसी भी स्तर पर सरकारी या संविदा कर्मचारियों के वेतन में बढोतरी नहीं की है ये स्पष्ट करता है कि कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचारी सरकार है। कांग्रेस की पार्टी परिवारवाद और तुष्टिकरण करने वाली पार्टी है। ये इंडी गठबंधन परिवार और भ्रष्टाचार का गठबंधन है। जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक इंडी गठबंधन के सभी नेता किसी न किसी घोटाले और परिवारवाद में लिप्त हैं। महबूबा मुफ्ती, अखिलेश यादव, एमके स्टालिन, सुखबीर सिंह बादल, ममता बनर्जी, केसीआर, शरद पवार, उद्धव ठाकरे सहित सभी नेता परिवारवाद की राजनीति कर रहे हैं। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, फारुख अब्दुल्ला, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी सहित सभी नेताओं के खिलाफ घोटाले और भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं। विपक्ष की एकता की सूत्रधार रहे नेता खुद भाजपा के साथ आ गए हैं।

 

श्री जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अत्यंत सौभाग्यशाली हैं कि उनके नेता विश्व के सबसे लोकप्रिय व्यक्तित्व यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। अंत में उन्होंने आह्वान किया है कर्नाटक में हर बूथ पर हर कार्यकर्ता पूरी ताकत से परिश्रम कर कमल खिलाएगा और भाजपा को विजयी बनाकर कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देंगे, प्रजातंत्र को मजबूत बनाएंगे और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार के संकल्प को सिद्ध करेंगे।

 

*************************

To Write Comment Please लॉगिन