भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा भोपाल में अपने स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं को दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा का आज सोमवार को भोपाल, मध्य प्रदेश पहुँचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। भोपाल स्टेट हैंगर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा ने उनकी अगवानी की। भोपाल स्टेट हैंगर पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की खासी तैयारियां की गई थी। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता, प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रदेश भाजपा पदाधिकारी एवं कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। यहां आदिवासी लोक नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया। श्री नड्डा कल भोपाल आ रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दौरे की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। उन्होंने अपने स्वागत के बाद भोपाल स्टेट हैंगर पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं के विशाल हुजूम को संबोधित भी किया। संबोधन के पश्चात उन्होंने राजमाता सिंधिया परिसर, लाल परेड मैदान में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही केंद्र की भाजपा सरकार के 9 वर्ष की एवं राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। श्री नड्डा ने लाल परेड मैदान के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में पार्टी विस्तारकों के साथ भी बैठक की।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि राजा भोज की नगरी भोपाल में जिस गर्मजोशी से मेरा स्वागत हुआ है, उससे मैं अभिभूत हूँ। आज और कल हम सभी लोग एक विशेष मकसद, एक विशेष कार्यक्रम के लिए इकट्ठे हुए हैं। कल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भोपाल आ रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी कल ही देर रात अमेरिका और मिस्र के ऐतिहासिक और सफल दौरे से लौटे हैं। देश के प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहने के बावजूद वे संगठन को मजबूती देने में हमेशा योगदान भी करते हैं और संगठन के लिए उपलब्ध भी रहते हैं। कल मंगलवार को आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को इसी भोपाल नगरी से संदेश देने वाले हैं। यह हम सबक लिए सौभाग्य की बात है कि उन्होंने पार्टी के ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए राजा भोज की नगरी भोपाल को चुना है। इस कार्यक्रम को हमें सफल बनाना है। कार्यकर्ताओं ने इसके लिए काफी तैयारियां की है। कल 15 हजार मंडलों में स्क्रीन लगा कर हम लोग आदरणीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुनेंगे। हर बूथ पर टीवी स्क्रीन लगाकर या फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर पर पार्टी के हर कार्यकर्ता इस महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम को सुनेंगे। पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता इस कार्यक्रम से जुड़ने वाले हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी पार्टी कार्यकर्ताओं से कल सीधा संवाद करेंगे। वे कार्यकर्ताओं के प्रश्नों का जवाब भी देंगे।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों ने दिन-रात एक कर 30 मई से 30 जून तक देश में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित होकर कार्यक्रमों को सफल बनाया है। 9 साल में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने किस तरीके से देश की तस्वीर और तकदीर बदली है, इसे पार्टी कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंचाने का काम किया है। जो नीतियां आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने प्रतिपादित की है, उसे मध्य प्रदेश में धरती पर उतारने का काम भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बखूबी उतारा है। पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर संवाद, बुद्धिजीवी संवाद, मोर्चों के सम्मलेन, लाभार्थियों के घर-घर तक पहुँच कर संवाद और हर घर संपर्क करके भाजपा के संदेश को पहुँचाया है।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पूरी दुनिया में भारत के मान-सम्मान को प्रतिष्ठित किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का अमेरिका और इजिप्ट का राजकीय दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। आज भारत और अमेरिका के रिश्ते नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं और ये सब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अभूतपूर्व नेतृत्व के कारण संभव हो रहा है। मिस्र ने कल ही हमारे प्रधानमंत्री जी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से सम्मानित किया है। यह हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हम सभी कार्यकर्ता सौभाग्यशाली हैं कि आज हमारे पास आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसे स्टेटसमेन हैं। आज दुनिया में जिस देश के नेतृत्व को मानने के लिए आगे आती है, जिनकी बातों को गंभीरता से सुनती है, वे भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। ये प्रधानमंत्री जी की गरीब कल्याण नीतियां हैं जिसके बल पर भारत में गरीबी दर 22 प्रतिशत से घट कर 10 प्रतिशत से नीचे आ गई है तथा भारत की अत्यधिक गरीबी दर भी एक प्रतिशत से भी कम है।
विपक्ष पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग पढ़ते-लिखते कम हैं। इनका पढ़ाई-लिखाई से कोई लेना-देना नहीं है। मॉर्गन स्टेनली कहता है कि दुनिया में सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था भारत की है। भारत का विकास दर दुनिया में सबसे अधिक है और महंगाई दर दुनिया के बड़े-बड़े देशों की तुलना में काफी कम है। आज दुनिया कह रही है कि आर्थिक दृष्टि से भारत दुनिया का ब्राइट स्पॉट है। हम सब सौभाग्यशाली है कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसे नेता हैं और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान जी दिन-रात प्रधानमंत्री जी के स्वप्न को साकार करने में जुटे हुए हैं। हमें इस सुअवसर का उपयोग करना चाहिए और मध्य प्रदेश की जनता की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए काम करना है। ये हमारी जिम्मेवारी है कि हम आम जनता की सेवा करें और पार्टी को नई ऊंचाई पर लेकर जाएँ, देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएँ।
****************
To Write Comment Please लॉगिन