Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing road shows and public rally in Chitradurga (Karnataka)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
17-03-2023

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा चित्रदुर्ग (कर्नाटक) में आयोजित रोड शो और जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम एक ऐसे कर्नाटक के निर्माण के लिए कृतसंकल्पित हैं जो भ्रष्टाचार से मुक्त हो, विकास से युक्त हो और जन-जन के जीवन में उत्थान का संवाहक हो। जनता के आशीर्वाद से कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनना निश्चित है।

******************

कांग्रेस मतलब परिवारवाद जबकि भाजपा मतलब राष्ट्रवाद और विकासवाद। कांग्रेस ने देश कोथ्री C’ अर्थात करप्शन, कमीशन और क्राइम की संस्कृति दी जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रतिष्ठित की।

******************

जिस तरह से कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियेपन की ओर जा रही है, वह निंदनीय भी है और दुखदायी भी। इसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। राहुल गांधी और कांग्रेस को भारत में कोई पूछता नहीं तो राहुल गाँधी इंग्लैंड की सरजमीं पर जाकर कहते हैं कि भारत में प्रजातंत्र समाप्त हो गया है।

******************

राहुल गाँधी जी, भारत में लोकतंत्र मजबूत है, समाप्त आपकी पार्टी हो गई है। आपको कोई नहीं पूछ रहा। इसलिए अनर्गल प्रलाप बंद कीजिये। त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में कांग्रेस की क्या हालत हुई है, ये पूरे देश ने देखा है।

******************

राहुल गांधी अमेरिका और यूरोप से गुहार लगाते हैं कि भारत के लोकतंत्र में हस्तक्षेप करो। ऐसा कर राहुल गांधी भारत की संप्रभुता पर चोट कर रहे हैं, उसे चुनौती दे रहे हैं। जो भारत के संप्रभुता पर प्रश्नचिह्न खड़ा करते हैं, उसे कर्नाटक की जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से करारा सबक सिखाने का मन बना लिया है।

******************

कांग्रेस के नेता विदेशी सरजमीं पर जाकर भारत के खिलाफ भाषण देते हैं और भारत को कमजोर करने की बात करते हैं। दूसरे देशों को निमंत्रण देते है भारत में आओ। ऐसा कर वे ईस्ट इंडिया कंपनी को बुलाना चाहते हैं क्या?

******************

कांग्रेस की नीति है भाई को भाई से लड़ाना, समाज को समाज से लड़ाना। यही उनकी विभाजनकारी नीति है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीति है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।

******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम एक ऐसे कर्नाटक के निर्माण के लिए कृतसंकल्पित हैं जो भ्रष्टाचार से मुक्त हो, विकास से युक्त हो और जन-जन के जीवन में उत्थान का संवाहक हो। इसलिए हमारा नारा है - विकास, विकास और विकास।

******************

कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस पार्टी के नेता कहते हैं मोदी तेरी कब्र खुदेगी और जनता कहती है मोदी तेरा कमल खिलेगा।

******************

कर्नाटक में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार में तेज गति से विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। कर्नाटक में जो हाईवे बने हैं, वह विकास का हाइवे है जो दर्शाता है कि कर्नाटक कितनी तेज गति से आगे बढ़ रहा है।

******************

भाजपा विकास की गति को और तेज कर कर्नाटक की तस्वीर बदलने का संकल्प लेकर आई है। कांग्रेस और जेडीएस, दोनों ही परिवारवादी पार्टियां हैं। परिवारवादी पार्टियां कभी कर्नाटक का भला नहीं कर सकती है।

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने अपने दो-दिवसीय कर्नाटक प्रवास के पहले दिन आज शुक्रवार को चित्रदुर्ग, कर्नाटक के चल्लेकेरे में भाजपा की राजयव्यापी विजय संकल्प यात्रा में प्रतिभाग किया और एक भव्य रोड शो किया। इसके पश्चात उन्होंने चित्रदुर्ग में ही मोलकालमुरु में विजय संकल्प यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान वे मोलकालमुरु में मेगा बाइक रैली में शामिल हुए और एक भव्य रोड शो भी किया। ज्ञात हो कि भाजपा कर्नाटक में चार विजय संकल्प रथ यात्रा के माध्यम से 8,000 किमी की दूरी तय करते हुए प्रदेश के सभी 224 विधान सभा क्षेत्रों से होकर गुजर रही है। इस दौरान जगह-जगह पर जनसभा, रोड शो और बाइक रैलियों का आयोजन किया जा रहा है और इसके माध्यम से राज्य की जनता से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को साझा किया जा रहा है।

 

चल्लेकेरे में रोड शो के दौरान उमड़े विशाल जान-सैलाब को संबोधित करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की राज्यव्यापी विजय संकल्प यात्रा इस बात का संकल्प है कि हम सब लोगों को मिल कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नया भारत बनाना है और विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर नया कर्नाटक बनाना है। यह कर्नाटक की विजय संकल्प यात्रा है ना कि भाजपा की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम एक ऐसे कर्नाटक के निर्माण के लिए कृतसंकल्पित हैं जो भ्रष्टाचार से मुक्त हो, विकास से युक्त हो और जन-जन के जीवन में उत्थान का संवाहक हो। इसलिए हमारा नारा है - विकास, विकास और विकास। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे वरिष्ठ नेता श्री बी इस येदियुरप्पा जी और मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई जी काफी अच्छे तरीके से कर्नाटक को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं। हम सबको मिल कर इसमें योगदान देना है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस मतलब परिवारवाद जबकि भाजपा मतलब राष्ट्रवाद और विकासवाद। कांग्रेस ने देश कोथ्री C’ अर्थात करप्शन, कमीशन और क्राइम की संस्कृति दी जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रतिष्ठित की। कांग्रेस की नीति है भाई को भाई से लड़ाना, समाज को समाज से लड़ाना। यही उनकी विभाजनकारी नीति है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीति है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोलकालमुरु कांग्रेस पार्टी की तस्वीर खींंचते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियेपन की ओर जा रही है, वह निंदनीय भी है और दुखदायी भी। कांग्रस पार्टी जो गतिविधि कर रही है और जो उनके नेता राहुल गांधी कर रहे हैं, यह देश के लिए बहुत ही निंदनीय विषय है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। अब तो हद हो गयी है। राहुल गांधी और कांग्रेस को भारत में कोई पूछता नहीं, उनकी कोई सुनता नहीं तो राहुल गाँधी इंग्लैंड की सरजमीं पर जाकर कहते हैं कि भारत में प्रजातंत्र समाप्त हो गया है और अमेरिका तथा यूरोप को इसमें दखल देना चाहिए। राहुल गाँधी जी, आपको मालूम होना चाहिए कि अगर आप चुनाव हार जाओ तो इससे प्रजातंत्र खत्म नहीं होता। हमारे यहां कहावत है कि नाच आवे आंगन टेढ़ा। अगर हिंदुस्तान की जनता आप पर विश्वास नहीं करती तो इसमें हम क्या कर सकते हैं? अभी त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव हुए। नागालैंड में कांग्रेस कोजीरोआया, त्रिपुरा में केवल तीन सीटें आई और मेघालय में केवल पांच। राहुल गाँधी जी, भारत में लोकतंत्र मजबूत है, समाप्त आपकी पार्टी हो गई है। आपको कोई नहीं पूछ रहा। इसलिए अनर्गल प्रलाप बंद कीजिये।

 

राहुल गाँधी पर हमला जारी रखते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी अमेरिका और यूरोप से गुहार लगाते हैं कि भारत के लोकतंत्र में हस्तक्षेप करो। ऐसा कर राहुल गांधी भारत की संप्रभुता पर चोट कर रहे हैं, उसे चुनौती दे रहे हैं। जो भारत के संप्रभुता पर प्रश्नचिह्न खड़ा करते हैं, ऐसे लोगों को और ऐसी पार्टी को कर्नाटक की जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से करारा सबक सिखाने का मन बना लिया है। राहुल गाँधी जी, आपकी ही दादी की सरकार ने देश पर आपातकाल थोप कर लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया था। इंदिरा गाँधी जी की सरकार ने आपातकाल के दौरान सारे देश को जेलखाना बना कर रख दिया था। ऐसे लोगों को घर में बिठाने का और भारतीय जनता पार्टी को पुनः सेवा का अवसर देने का कर्नाटक की जनता ने मन बना लिया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस पार्टी के नेता कहते हैं मोदी तेरी कब्र खुदेगी और जनता कहती है मोदी तेरा कमल खिलेगा। कांग्रेस पार्टी के नेता आये दिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अपमान करते हैं जबकि हमारे प्रधानमंत्री जी दिन-रात देश और कर्नाटक के विकास में लगे रहते हैं। कांग्रेस के नेता विदेशी सरजमीं पर जाकर भारत के खिलाफ भाषण देते हैं और भारत को कमजोर करने की बात करते हैं। दूसरे देशों को निमंत्रण देते है भारत में आओ। ऐसा कर वे ईस्ट इंडिया कंपनी को बुलाना चाहते हैं क्या? राहुल गाँधी विदेश में भारत की बुराई करते हैं जबकि अमेरिका, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, रूस, ब्रिटेन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात जैसे बड़े से बड़े देश हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की सराहना कर रहे हैं। आज भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में योगदान दे रहा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार में तेज गति से विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। कर्नाटक में जो हाईवे बने हैं, वह विकास का हाइवे है जो दर्शाता है कि कर्नाटक कितनी तेज गति से आगे बढ़ रहा है। कर्नाटक को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। ऐसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है जहाँ मैसूरु से बेंगलुरु तक अब केवल 75 मिनट में पहुँच जाएंगे। कर्नाटक में एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। यहाँ रेलवे का कायाकल्प हो रहा है। शिवमोग्गा में एयरपोर्ट बना है। इसके साथ-साथ कर्नाटक में 11 एयरपोर्ट का निर्माण/पुनरुद्धार किया गया है। बेंगलुरु में एयरपोर्ट का टर्मिनल-II बना है जो देश में सबसे अत्याधुनिक है। नादप्रभु कैंपेगौड़ा जी की 108 फ़ीट ऊँची प्रतिमा का अनावरण हुआ है। एफडीआई के तहत देश में सबसे अधिक निवेश कर्नाटक में हुआ है। कारोबार और उद्योग को सुविधा देने एवं उसे प्रोत्साहित करने के मामले में कर्नाटक पूरे देश में पहले स्थान पर काबिज है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा विकास की गति को और तेज कर कर्नाटक की तस्वीर बदलने का संकल्प लेकर आई है। कांग्रेस और जेडीएस, दोनों ही परिवारवादी पार्टियां हैं। परिवारवादी पार्टियां कभी कर्नाटक का भला नहीं कर सकती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार डबल स्पीड से काम कर रही है।

 

*************************

To Write Comment Please लॉगिन