भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा माले महादेश्वर मंदिर मैदान, चामराजनगर (कर्नाटक) से भाजपा की राज्य व्यापी विजय संकल्प रथ यात्रा के शुभारंभ के पश्चात सोलिगा ट्राइबल के साथ संवाद कार्यक्रम के मुख्य बिंदु
आज प्रभु माले महादेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करके कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रथ यात्रा की शुरुआत हुई है। निश्चित तौर पर उनके और कर्नाटक की महान जनता के आशीर्वाद से हमें विधान सभा चुनाव में विजय मिलेगी और कर्नाटक में कमल पूरी ताकत से खिलेगा।
*******************
कर्नाटक में भाजपा चार विजय संकल्प रथ यात्रा का शुभारंभ कर रही है। दूसरी विजय संकल्प रथ यात्रा को कल केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी बेलगावी से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इसी तरह, दो और रथ यात्रा को हमारे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
*******************
विजय संकल्प रथ यात्रा 20 दिनों में लगभग 8,000 किमी की दूरी तय करते हुए प्रदेश के सभी 224 विधान सभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस दौरान लगभग 75 जनसभाएं और 150 रोड-शो भी आयोजित होंगे।
*******************
मैं यहाँ आपसे केवल वार्ता नहीं कर रहा हूँ बल्कि यहाँ की तस्वीर बदलने का संकल्प लेने आया हूँ। भाजपा देश के गाँव, गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़े, शोषित और वंचितों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है। कर्नाटक में बनने वाली भाजपा सरकार सोलिगा समुदाय की सभी समस्याओं के स्थायी निदान की दिशा में काम करेगी।
*******************
आदिवासियों के कल्याण की सबसे अधिक चिंता किसी ने की है और उनके कल्याण के लिए काम किया है तो वे केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं।
*******************
श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के ट्राइबल बजट में लगभग 190 प्रतिशत की वृद्धि की है। कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान 2013 में देश का ट्राइबल बजट लगभग 4,295 करोड़ रुपये का बजट था जोकि आज श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में बढ़ कर 12,461 करोड़ रुपये हो गया है।
*******************
एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए लगभग 38,800 शिक्षकों की भर्ती का प्रावधान इस बार के आम बजट में किया गया है। आदिवासी बहुल हजारों गाँवों को आदर्श ग्राम योजना के तहत विकसित किया जा रहा है।
*******************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर 15 नवंबर को भगवान् बिरसा मुंडा जी की जयंती को पूरे देश में आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। नेशनल ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ-साथ देश में लगभग 27 ट्राइबल रिसर्च सेंटर स्थापित किये जा रहे हैं।
*******************
मैं आज यहाँ सोलिगा समुदाय से मिल रहा हूँ। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में, कर्नाटक में श्री बी इस येदियुरप्पा जी के आशीर्वाद से और बोम्मई जी की मेहनत से भारतीय जनता पार्टी यहाँ की तस्वीर और तकदीर बदलेगी।
*******************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने देश में राजनीति के सारे पैमाने बदल दिए। पहले देश में वोटबैंक, तुष्टिकरण, जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति होती थी लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में विकासवाद की संस्कृति प्रतिष्ठित की है।
*******************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को कर्नाटक में चामराजनगर के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक माले महादेश्वर मंदिर मैदान से भाजपा के राज्यव्यापी विजय संकल्प रथ यात्रा का शुभारंभ किया और और पहले रथ यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। वे स्वयं कुछ दूर तक विजय संकल्प रथ पर सवार होकर चले भी और कार्यकर्ताओं का भरपूर उत्साहवर्धन किया। विजय संकल्प रथ पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बी एस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे। पूरा क्षेत्र भाजपा के झंडों से पट गया था। ज्ञात हो कि भाजपा चार विजय संकल्प रथ यात्रा शुरू कर रही है जो कर्नाटक के सभी विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। इससे पहले आज कर्नाटक पहुँचने पर श्री नड्डा ने सबसे पहले माले महादेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और कर्नाटक सहित पूरे राष्ट्र की मंगलकामना की। भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के शुभारंभ के पश्चात श्री नड्डा ने सोलिगा ट्राइबल्स के साथ संवाद किया। पूरे कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बी एस येदियुरप्पा, प्रदेश श्री नलिन कटील और केंद्रीय मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे कई विधायक, विधान पार्षद एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में आदिवासी महिलाओं ने भी अपने विचार रखे।
नड्डा ने कहा कि आज प्रभु माले महादेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करके कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रथ यात्रा की शुरुआत हुई है। निश्चित तौर पर उनके और कर्नाटक की महान जनता के आशीर्वाद से हमें विधान सभा चुनाव में विजय मिलेगी और कर्नाटक में कमल पूरी ताकत से खिलेगा। कर्नाटक में भाजपा चार विजय संकल्प रथ यात्रा का शुभारंभ कर रही है। दूसरी विजय संकल्प रथ यात्रा को कल हमारे केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी बेलगावी से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इसी तरह, दो और विजन संकल्प रथ यात्रा को हमारे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। ये चारों विजय संकल्प रथ यात्रा 20 दिनों तक चलेगी और इस दौरान लगभग 8,000 किमी की दूरी तय करते हुए प्रदेश के सभी 224 विधान सभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। भारतीय जनता पार्टी विजय संकल्प रथ यात्रा के दौरान लगभग 75 जनसभाएं और 150 रोड-शो करेगी और लोगों को पार्टी के विजय संकल्प अभियान के साथ जोड़ेगी।
सोलिगा समुदाय से संवाद करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अगर मैं यहाँ आया हूँ और आप सबसे वार्ता कर रहा हूँ तो केवल वार्ता नहीं कर रहा हूँ बल्कि यहाँ की तस्वीर बदलने का संकल्प लेने आया हूँ। भाजपा देश के गाँव, गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़े, शोषित और वंचितों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है। कर्नाटक में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार सोलिगा समुदाय की सभी समस्याओं के स्थायी निदान की दिशा में काम करेगी। मैं आज यह जोर देकर एक बार फिर कहना चाहता हूँ कि आदिवासियों के कल्याण की सबसे अधिक चिंता किसी ने की है और उनके कल्याण के लिए काम किया है तो वे केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं। आज भारत सरकार में 12 दलित मंत्री, 27 ओबीसी मंत्री और 8 आदिवासी समुदाय से मंत्री हैं। हमारे कई राजयपाल भी आदिवासी समुदाय से हैं। आज भारत की राष्ट्रपति जी भी देश की एक आदिवासी बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी हैं। ऐसा आजादी के बाद पहली बार हुआ है।
श्री नड्डा ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के ट्राइबल बजट में लगभग 190 प्रतिशत की वृद्धि की है। कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान 2013 में देश का ट्राइबल बजट लगभग 4,295 करोड़ रुपये का बजट था जोकि आज श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में बढ़ कर 12,461 करोड़ रुपये हो गया है। एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूलों के लिए लगभग 38,800 शिक्षकों की भर्ती का प्रावधान इस बार के आम बजट में किया गया है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में अलग से ट्राइबल मिनिस्ट्री और नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल कास्ट एंड शेड्यूल ट्राइब का भी गठन किया गया। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का कार्य भी श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। इतना ही नहीं, हमारी सरकार ने आदिवासी बच्चों की प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप में भी इजाफा किया है। नेशनल फेलोशिप प्रोग्राम के तहत भी युवा छात्रों को आर्थिक मदद दी जा रही है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत लगभग 9,500 गाँवों को विकसित करने के लिए लगभग 3,584 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर 15 नवंबर को भगवान् बिरसा मुंडा जी की जयंती को पूरे देश में आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। नेशनल ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ-साथ देश में लगभग 27 ट्राइबल रिसर्च सेंटर स्थापित किये जा रहे हैं। ट्राइबल में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के लिए भी कई कार्य हमारी सरकार द्वारा किये जा रहे हैं। ट्राइबल सब-प्लान पर भी काम किया जा रहा है। मैं आज यहाँ सोलिगा समुदाय से मिल रहा हूँ। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में, कर्नाटक में श्री बी इस येदियुरप्पा जी के आशीर्वाद से और बोम्मई जी की मेहनत से भारतीय जनता पार्टी यहाँ की तस्वीर और तकदीर बदलेगी।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने देश में राजनीति के सारे पैमाने बदल दिए। पहले देश में वोटबैंक, तुष्टिकरण, जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति होती थी लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति स्थापित की है। कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय भारत अर्थव्यवस्था में दुनिया में 10वें स्थान पर था जो कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के साढ़े 8 साल में ही कई देशों को पीछे छोड़ते हुए आज पांचवें स्थान पर प्रतिष्ठित हो गया है। बहुत जल्द ही हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति होंगे। भारत आज फार्मा, मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, केमिकल्स आदि कई क्षेत्रों में दुनिया में पहले तीन स्थान में काबिज है।
*************************
To Write Comment Please लॉगिन