भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 हेतु संकल्प पत्र जारी करते हुए दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
हरियाणा के जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में पूर्ण बहुमत से लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी।
*****************
कांग्रेस की सरकार में हरियाणा की छवि पर्ची-खर्ची, जमीन घोटाले और भ्रष्टाचार वाले प्रदेश की थी जबकि मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार में हरियाणा की छवि नॉन-स्टॉप डेवलपमेंट की बनी है।
*****************
हरियाणा में भाजपा सरकार बनने पर दो लाख युवाओं को बिना पर्ची, बिना खर्ची सरकारी नौकरी दी जायेगी।
***********************
लाडो लक्ष्मी योजना के तहत सभी महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपये दिए जायेंगे।
***********************
अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए हरियाणा के हर युवा को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
***********************
आइएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 अत्याधुनिक औद्योगिक शहर बनाए जाएंगे। आस-पास के गांवों के 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
***********************
राज्य के 3 लाख किसानों को ब्याज मुक्त ऋण और मंडियों में 10 रुपए में भोजन की थाली की व्यवस्था की जाएगी।
***********************
मेडिकल और इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले ओबीसी, एससी और एसटी के विद्यार्थियों को स्कॉलरशीप दी जाएगी।
***********************
साउथ हरियाणा के अरावली जंगलों में 10 हजार एकड़ का इंटरनेशनल लेवल का सफारी बनाया जाएगा ताकि पर्यटन को आकर्षित किया जा सके।
***********************
कांग्रेस सरकार में हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय 1.37 लाख रुपए थी जो आज दोगुनी होकर 3 लाख रुपए तक पहुंच गई है।
*****************
कांग्रेस सरकार में हरियाणा में केवल 8 फसलों की खरीद एमएसपी पर होती थी, आज 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर हो रही है।
*****************
हरियाणा में पहले केवल 7 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन आज ये संख्या दुगनी होकर 15 हो चुकी है। पहले मेडिकल कॉलेज में केवल 700 सीटें हुआ करती थी, जो अब 2,085 हो चुकी हैं।
***********************
कांग्रेस ने मेनिफेस्टो की प्रासंगिकता को समाप्त कर दिया है, वे लोगों से छलावा करते हैं।
***********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बृहस्पतिवार को हरियाणा के रोहतक स्थित प्रदेश मीडिया सेंटर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को जारी करते हुए बीते 10 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा हरियाणा के लिए किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बदोली, केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने संकल्प पत्र या मेनिफेस्टो को महत्वहीन बना दिया। कांग्रेस ने लंबे समय में मेनिफेस्टों की महत्ता को खत्म कर दिया। उनके लिए मेनिफेटो महज एक औपचारिकता है। उनके लिए यह कागज महज एक परम्परा को पूरा करना है। कांग्रेस ने मेनिफेस्टो के माध्यम से केवल जनता के साथ छलावा किया है। श्री नड्डा ने कहा कि दस साल पहले हरियाण की छवि पर्ची और खर्ची पर नौकरी वाले प्रदेश की थी। पहले पर्ची पर नौकरी लगती थी और इसकी जांच भी हुई थी, इसमें लोग पकड़े भी गए। उसी तरह दस साल पहले हरियाणा जमीन घोटाले के लिए चर्चित था। किसानों की जमीन हड़प ली जाती थी और उसे अन्य कार्यों के उपयोग के लिए कागजात बना दिया जाता था। कांग्रेस और उन विपक्षी पार्टियों की असली मेनिफेस्टों ऐसे ही काम करने के लिए था। दस साल पहले हरियाण की छवि भ्रष्टाचार वाले प्रदेश की थी। कांग्रेस के नेता किसानों की बात करती है, लेकिन उनके लिए काम नहीं करती थी। वे सिर्फ बातें ही करती थी। श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए संकल्प पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण है। भारतीय जनता पार्टी ने रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति लायी। अर्थात, भाजपा जो संकल्प लेती है उसे पूरा करती है। भारतीय जनता पार्टी ‘नॉन स्टॉप हरियाणा’ की बात करती है और भाजपा हरियाणा में उसी तीव्र गति से काम भी कर रही है। लेकिन, इसे ‘नॉन स्टॉप’ बनाए रखने की जिम्मेदारी अब हरियाणा की जनता की है। भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा था वो किया है ,जो नहीं कहा था वो भी करके दिया है और जो कहेंगे वो भी पूरा करके देंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि वर्ष 2014 में हरियाणा राज्य की प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 37 हज़ार रुपए थी, आज यह दोगुनी बढ़कर 3 लाख रुपए तक पहुंच गई है, पहले हरियाणा की निर्यात दर 68 हजार करोड़ रुपए थी, जो अब 3 गुना बढ़कर 2.50 लाख करोड़ रुपए हो गई है। हरियाणा में पहले केवल 7 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन आज ये संख्या दुगनी होकर 15 हो चुकी है, पहले मेडिकल कॉलेज में केवल 700 सीटें हुआ करती थी, जो आज बढ़कर 2,085 हो चुकी हैं। वर्ष 2014 में हरियाणा के केवल 538 गांवों को ही 24 घंटे बिजली मिलती थी, मगर आज राज्य के 5800 गांवों तक बिजली को पहुंचाया जा रहा है। पहले कांग्रेस की सरकार में फसल के मुआवजों के नाम पर केवल 1 हज़ार 158 करोड़ रुपए दिए जाते थे, जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने 12 हज़ार 500 करोड़ रुपए देने का काम किया है। कांग्रेस की सरकार में फसल के नुकसान का मापदंड केवल 6 हज़ार रुपए प्रति एकड़ था, भाजपा सरकार ने इसे 2.5 गुना बढ़ाकर बढ़ाकर 15 हज़ार रुपए प्रति एकड़ करने का काम किया है। पहले वृद्धजन पेंशन केवल 1 हज़ार रुपए हुआ करती थी, भाजपा सरकार ने इसे बढ़ाकर 3 हज़ार रुपए करने का काम किया है। झूठे किसानों के हितैषी कांग्रेस नेता जो अभी एमएसपी की गारंटी मांगते घूम रहे हैं, हरियाणा में जब उनकी सरकार थी तो केवल 8 फसलों की खरीद एमएसपी पर किया करती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इसका दायरा 24 फसलों तक बढ़ाया है। भाजपा ने जो नहीं कहा था, वो भी पूरा किया है।
श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने वर्ष 2014 एवं वर्ष 2019 के संकल्प पत्र में किए गए वादों को शत प्रतिशत पूर्ण किया है और आज तीसरी बार भाजपा जनता का आशीर्वाद मांगने आई है। 10 साल पहले नेता अपने पुराने वादों पर बातें नहीं करते थे, अपने काम का हिसाब नहीं रखते थे। भारतीय जनता पार्टी ने देश की राजनीति में रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति की शुरुआत की है। भारतीय जनता पार्टी ने किसानों की भूमि को सिंचित करने का काम किया है, ये किसान की बदलती किस्मत का उदाहरण है। भारतीय जनता पार्टी ने किसान की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया है। भाजपा का संकल्प है कि 3 लाख किसानों को ब्याज मुक्त किसान ऋण दिया जाएगा, किसानों के लिए मंडियों में 10 रुपए में भोजन की थाली की व्यवस्था की जाएगी। इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में दिल्ली-सोनीपत-पानीपत के लिए रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट की शुरुआत की गई है। भारत का पहला एलिवेटेड रेलवे लाइन भी हरियाणा के रोहतक में ही है। हिसार में एक एयरपोर्ट भी बनाया गया है, जिससे देश के अन्य शहरों में आवागमन में आसानी हुई है। हरियाणा के युवाओं के लिए स्टार्ट-अप मिशन की भी शुरुआत की गई है, विवाह शगुन योजना के तहत महिलाओं को जो पहले वार्षिक आय का भुगतान होता था, उसको भी बढ़ाकर 1.8 लाख रुपए किया गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हरियाणा के कर हस्तांतरण को 4 गुना बढ़ा दिया है। इसी तरह ग्रांट एण्ड एड को भी 3.5 गुना बढ़ा कर 70 हजार करोड़ कर दिया गया। फरीदाबाद और करनाल को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये दिए गए। जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक जल पहुंचाने का वादा भी हरियाणा की भाजपा सरकार ने पूरा किया है। आज दिल्ली से रोहतक आने में केवल डेढ़ घंटे का समय लगता है, 10 वर्षों पूर्व किसी ने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। रेवाड़ी में एम्स का कार्य शुरू हो गया है, गुरुग्राम में मेट्रो को बढ़ाया जा रहा है, HIRA यानी हाइवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरपोर्ट के क्षेत्र में भी विकास हुआ है जिसके माध्यम से हरियाणा में बड़े परिवर्तन आए हैं। हरियाणा के लिए रेलवे का बजट 9 गुना बढ़ा दिया गया है। ऑप्टिकल फाइबर से 6 हजार गांवों को जोड़ दिया गया है।
श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प लिया है कि सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत वित्तीय सहायता के लिए प्रति माह 2100 रुपये दिए जाएंगे। आइएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 अत्याधुनिक औद्योगिक शहर बनाए जाएंगे और आस-पास के गांवों के 50 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था की जाएगी। चिरायु आयुष्मान की 5 लाख की राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये प्रति वर्ष कर दिया जाएगा और 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए अलग से 5 लाख रुपये की व्यवस्था की जाएगी। 24 फसलों की एमएसपी पर खरीदारी जारी रहेगी, 2 लाख युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी देने का कार्य किया जाएगा, 5 लाख युवाओं को अन्य रोजगार के साधन मुहैया कराए जाएंगे, शहरी और ग्रामीण इलाकों में 5 लाख आवास बनाए जाएंगे ताकि कोई भी गरीब परिवार बिना पक्की छत के रहने को मजबूर न रहे। सरकारी अस्पतालों में निशुल्क डायलिसिस की व्यवस्था की जाएगी, सरकार व प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की जाएगी, ओलंपिक्स के लिए हर जिले में नर्सरी बनाई जाएंगी। हर घर गृहिणी योजना के तहत बीपीएल परिवारों के लिए 500 रुपये में एलपी सिलेंडर देना जारी रखा जाएगा, कॉलेज जाने वाली बालिकाओं को अव्वल बलिका योजना के तहत छात्राओं को स्कूटी दी जाएंगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए युवाओं को हरियाणा की भाजपा सरकार सरकारी नौकरी की गारंटी देगी, केएमपी के साथ-साथ ऑर्बिटल रेल कॉरीडोर का निर्माण पूरा किया जाएगा। पलवल, झज्जर, बहादुरगढ़, खरखौदा से चंडीगढ़ और मथुरा तक वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तहत दिल्ली से पलवल, धारूहेड़ा, रोहतक और पानीपथ तक रैपिड रेल को केन्द्र की सहायता से शुरू किया जाएगा। बाटा चौक से सेक्टर 56 गुरुग्राम के लिए भी मेट्रो सेवा को शुरू किया जाएगा। इसी तरह से पिछड़ी हुई 36 बिरादरियों के लिए अलग से कल्याण बोर्ड बनाकर उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी। डीए-पेंशन के साइंटिफिक फार्मूला के आधार पर सामाजिक मासिक पेंशन की वृद्धि की जाएगी। ओबीसी, एससी और एसटी के विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के लिए पूरी स्कॉलरशिप दी जाएगी। पिछड़ी बिरादरी के उद्यमियों के लिए हरियाणा सरकार ब्याज मुक्त लोन के रूप में 25 लाख रुपये देने का कार्य करेगी। हरियाणा को शिक्षा का ग्लोबल एजुकेशन हब बनाया जाएगा और इसमें आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का भी उपयोग किया जाएगा। साउथ हरियाणा में अरावली के जंगलों में 10 हजार एकड़ का इंटरनेशनल लेवल का सफारी बनाया जाएगा ताकि पर्यटन को आकर्षित किया जा सके। इस तरह के 20 संकल्पों के साथ भारतीय जनता पार्टी ‘नॉन स्टॉप हरियाणा’ पर कार्य करेगी। श्री नड्डा ने हरियाणा की जनता से पुनः भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने की अपील की।
****************************
To Write Comment Please लॉगिन