भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा अगरतला (त्रिपुरा) में त्रिपुरा विधान सभा चुनाव हेतु भाजपा के संकल्प पत्र के विमोचन के अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
हम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी उन्नत त्रिपुरा - श्रेष्ठ त्रिपुरा के निर्माण के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने ‘हीरा (HIRA)’ के तहत पूर्वोत्तर में विकास को एक नई गति दे रहे हैं जिसका मतलब है - हाइवे, इंटरनेट वे, रेलवे और एयरवे। त्रिपुरा में पुनः भाजपा गठबंधन की सरकार बनना निश्चित है।
*******************
कांग्रेस और कम्युनिस्ट की सरकार में जो त्रिपुरा बंद, ब्लॉकेड और इंसरजेंसी के लिए जाना जाता था, वही त्रिपुरा आज पीस (पीस), प्रोस्पेरिटी (prosperity) और हार्मनी (harmony) के लिए जाना जाता है। पिछले 5 वर्षों की डबल इंजन वाली सरकार में राज्य ने अभावग्रस्त त्रिपुरा से समृद्ध त्रिपुरा की ओर यात्रा की है।
*******************
2018 त्रिपुरा के लिए एक ओर प्रवेश द्वार साबित हुआ है तो दूसरी ओर निकास द्वार भी। निकास द्वार मतलब त्रिपुरा से लाल आतंक, भ्रष्टाचार, कमीशन, क्रिमिनलाइजेशन और लेवी की राजनीति का सफाया और विकास द्वार मतलब विकास, शांति, सद्भाव, तरक्की, नई उमंग-नई उड़ान और उन्नतो त्रिपुरा-श्रेष्ठो त्रिपुरा का प्रवेश।
*******************
कांग्रेस, कम्युनिस्ट या अन्य पार्टियां जब अपना चुनावी मेनिफेस्टो लेकर आती है तो उनकी पार्टी के ही लोग उसे गंभीरता से नहीं लेते तो फिर जनता उसे गंभीरता से क्यों लेगी? भाजपा का संकल्प पत्र नागरिकों के प्रति हमारी कटिबद्धता को दर्शाता है।
*******************
हमने जो कहा था, उसे पूरा किया है। हम जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं और जो नहीं भी कहते हैं लेकिन वह आम नागरिकों के कल्याण के लिए यदि आवश्यक होता है, तो उसे भी पूरा करते हैं।
*******************
घर में लक्ष्मी आने पर वित्तीय रूप से गरीब हर परिवार को 50,000 रुपये का बॉन्ड दिया जाएगा। मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना के तहत कॉलेज जाने वाली छात्राओं को फ्री स्कूटी दी जाएगी। उज्जवला के लाभार्थियों को हर साल दो गैस सिलिंडर मुफ्त दिया जाएगा।
*******************
त्रिपुरा टाइबल एरिया ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल द्वारा हर ब्लॉक में एक एकलव्य विद्यालय खोला जाएगा। महाराजा वीर बिक्रम माणिक्य यूनिवर्सिटी स्थापित की जायेगी। 400 सरकारी विद्यालयों को मॉडर्न और स्मार्ट बनाया जाएगा। 50,000 मेधावी कॉलेज जाने वाले छात्रों को स्मार्टफोन दिया जाएगा।
*******************
सभी योग्य भूमिहीन नागरिकों को भूमि पट्टे दिया जायेगा। ठाकुर श्री अनुकूल चंद्र जी के सम्मान में अनुकूल चंद्र कैंटीन शुरू किया जायेगा जिसके तहत दिन में तीन बार पांच-पांच रुपये में खाना उपलब्ध कराया जाएगा।
*******************
त्रिपुरा जनजाति विकास योजना के तहत आदिवासी भाईयों के परिवार को सालाना 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। समाजपतियों को मिलने वाले ऑनरेरी मानदेय को 2,000 रुपये से बढ़ा कर 5,000 रुपये किया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक सभी घरों में नल का पानी पहुचाएंगे।
*******************
त्रिपुरा के किसानों को हर साल पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 6,000 रुपये सालाना के साथ-साथ हमारी सरकार बनने पर 2,000 सालाना अतिरिक्त देंगे। भूमिहीन किसान विकास योजना के तहत भूमिहीन किसानों को सालाना 3,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी।
*******************
हमारी सरकार बनने पर त्रिपुरा में आयुष्मान कार्ड धारकों को अब 10 लाख रुपये तक का इलाज सालाना मुफ्त मिलेगा। अगरतला में रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल सांइसेंस (RIMS) स्थापित किया जायेगा।
*******************
प्रस्तावित 125वें संविधान संशोधन विधेयक के ढांचे के भीतर अधिक स्वशासन और अतिरिक्त विधान-संबंधी, कार्यकारी, प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियां प्रदान करने के लिए TTAADC का पुनर्गठन किया जाएगा।
*******************
अगले पांच साल में हम त्रिपुरा में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश लायेंगे। आर्थिक विकास के लिए अर्थनीति उन्नयन के तहत त्रिपुरा को नार्थ ईस्ट में वाईब्रेंट इकोनॉमी बनाएंगे। त्रिपुरा में स्पेशल इकॉनमी जोन बनाएं जायेंगे। आधारभूत संरचना के विकास के लिए त्रिपुरा ग्राम उन्नत फंड के तहत 600 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
*******************
वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ योजना शुरू जिसमें अयोध्या, वाराणसी, उज्जैन आदि के लिए ट्रेन यात्रा, आवास और भत्ता सब्सिडी देंगे। एस.डी. बर्मन परफॉर्मिंग आर्ट्स अकादमी की स्थापना करेंगे जिसमें राज्य के लोक नृत्य, संगीत और रंगमंच को लोकप्रिय बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
*******************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को रबींद्र भवन, अगरतला में त्रिपुरा विधान सभा चुनाव के आलोक में भाजपा के ‘संकल्प पत्र' को जारी किया। उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा-गठबंधन की डबल इंजन वाली सरकार द्वारा पिछले 5 वर्षों में राज्य में हुए विकास कार्यों को उल्लेखित करते हुए विश्वास व्यक्त किया और कहा कि अगले पांच वर्षों में हम त्रिपुरा को एक समृद्ध प्रदेश बनायेंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता ने पहले ही प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है। कार्यक्रम में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री विप्लब देब, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री राजीव भट्टाचार्य, नॉर्थ-ईस्ट के भाजपा कोऑर्डिनेटर डॉ संबित पात्रा, को-कोऑर्डिनेटर श्री ऋतुराज सिन्हा, श्री महेश शर्मा एवं प्रदेश के चुनाव प्रभारी श्री महेंद्र सिंह और संकल्प पत्र समिति के चेयरमेन श्री अशोक सिन्हा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और त्रिपुरा सरकार में मंत्री व विधायक उपस्थित थे।
इससे पहले श्री नड्डा ने आज माँ त्रिपुर सुंदरी माता के दर्शन किये और उनकी पूजा-अर्चना कर त्रिपुरा सहित पूरे देश के कल्याण की मंगलकामना की। जगज्जननी मां त्रिपुर के दर्शनके उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जब भी त्रिपुरा आता हूं तो मेरा प्रयास रहता है कि माँ दर्शन करूं। आज फिर मुझे उनके दर्शन का सौभाग्य मिला। यह पवित्र स्थल बहुत ही अध्यात्मिक और उर्जावान स्थान है। मैं जब भी यहां जब भी आता हूं तो मुझे एक नई ऊर्जा और ताकत मिलती है। माँ से प्रार्थना है कि उसी अनंत ऊर्जा और ताकत से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को समाज में आगे लेकर जाएँ। हमने माँ से प्रार्थना की है कि माँ हम सबको, मुख्यमंत्री जी को और उनके सभी सहयोगियों को समाज एवं प्रदेश के कल्याण की नीतियों को जमीनी स्तर पर उतारने की ताकत दें।
हमारा संकल्प पत्र त्रिपुरा के विकास का रोडमैप है
श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस, कम्युनिस्ट या अन्य पार्टियों के लोग जब अपना चुनावी मेनिफेस्टो लेकर आते हैं तो उनकी पार्टी के ही लोग उसे गंभीरता से नहीं लेते तो फिर जनता उसे गंभीरता से क्यों लेगी? लेकिन, जब भाजपा अपना संकल्प पत्र या विजन डॉक्यूमेंट लेकर आती है तो वह केवल कागजों का पुलिंदा नहीं होता बल्कि यह भारतीय जनता पार्टी की नागरिकों के प्रति कटिबद्धता को दर्शाती है। इसलिए लोग इंतजार करते हैं हमारे संकल्प पत्र का क्योंकि यह अगले पांच साल के लिए विकास का रोडमैप होता है। अन्य पार्टियों के लिए मेनिफेस्टो महज झूठे वादों का पुलिंदा होता है। वे वादे करते हैं, फिर भूल जाते हैं, फिर उन वादों को नए पैकेज में डाल कर लाते हैं, फिर भूल जाते हैं, यही उनकी कार्यसंस्कृति थी। इसलिए मैं गर्व के साथ कहता हूँ कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीति की कार्यसंस्कृति को बदल कर रख दिया है। आजादी के 70 के साल में किसी ने सुना कि कोई नेता अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आता था लेकिन जब हम जनता के सामने आते हैं तो हम अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आते हैं, विकास का रोडमैप लेकर आते हैं।
पांच साल में अभावग्रस्त त्रिपुरा से समृद्ध त्रिपुरा की यात्रा
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2018 त्रिपुरा के लिए एक ओर प्रवेश द्वार साबित हुआ है तो वहीं दूसरी ओर निकास द्वार भी साबित हुआ है। निकास द्वार मतलब त्रिपुरा से लाल आतंक, भ्रष्टाचार, कमीशन, क्रिमिनलाइजेशन और लेवी की राजनीति का सफाया और विकास द्वार मतलब त्रिपुरा में विकास, शांति, सद्भाव, तरक्की, नई उमंग - नई उड़ान और उन्नतो त्रिपुरा - श्रेष्ठो त्रिपुरा का प्रवेश। हमारी सरकार आने के बाद यह फर्क आया है। कांग्रेस और कम्युनिस्ट की सरकार में जो त्रिपुरा बंद, ब्लॉकेड और इंसरजेंसी के लिए जाना जाता था, वही त्रिपुरा आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पीस (पीस), प्रोस्पेरिटी (prosperity) और हार्मनी (harmony) के लिए जाना जाता है। पिछले 5 वर्षों की डबल इंजन वाली सरकार में राज्य ने अभावग्रस्त त्रिपुरा से समृद्ध त्रिपुरा की ओर यात्रा की है।
प्रमुख संकल्प: उन्नत त्रिपुरा - श्रेष्ठ त्रिपुरा संकल्प पत्र 2023
त्रिपुरा के लिए भाजपा के संकल्प पत्र की प्रमुख घोषणाओं को उद्धृत करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि -
● महिला सशक्तिकरण: हम बालिका समृद्धि स्कीम लाएंगे। घर में लक्ष्मी आने पर वित्तीय रूप से गरीब हर परिवार को 50,000 रुपये का बॉन्ड दिया जाएगा। मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना के तहत कॉलेज जाने वाली छात्राओं को फ्री स्कूटी दी जाएगी। उज्जवला के लाभार्थियों को हर साल दो गैस सिलिंडर मुफ्त दिया जाएगा।
● शिक्षा: महाराजा वीर बिक्रम माणिक्य यूनिवर्सिटी स्थापित की जायेगी। इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ बेम्बू टेक्नोलॉजी की स्थापना की जाएगी। त्रिपुरा टाइबल एरिया ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल द्वारा हर ब्लॉक में एक एकलव्य विद्यालय खोला जाएगा। युवाओं के लिए त्रिपुरा कौशल विकास यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी जिसमें लगभग दो लाख आदिवासी युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। लगभग 50 हजार मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री युवा रोजगारयुक्त योजना के तहत एडवांस कोर्स कराये जाएंगे। पीएमश्री और विद्या ज्योतिश्री योजना के तहत 2,000 करोड़ रुपये की लागत से 400 सरकारी विद्यालयों को मॉडर्न और स्मार्ट बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा योगायोग योजना के तहत लगभग 50,000 मेधावी कॉलेज जाने वाले छात्रों को स्मार्टफोन दिया जाएगा। आवेदन जमा करने के 15 दिनों के भीतर जाति प्रमाण पत्र प्रदान करके अंतिम छोर तक जाति प्रमाण पत्र पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सीबीएसई / आईसीएसई और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोकबोरोक भाषा के उपयोग के संबंध में काउंसिल से चर्चा की जाए।
● आवास एवं भोजन: 2025 तक प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण और शहरी के तहत सभी पंजीकृत लाभार्थियों को किफायती आवास उपलब्ध कराएंगें। सभी योग्य भूमिहीन नागरिकों को भूमि पट्टे का वितरण करेंगे। हर महीने सभी योग्य पी.डी.एस (PDS) लाभार्थियों को मुफ्त चावल और गेहूं का आवंटन एवं वर्ष में चार बार रियायती दर पर खाद्य तेल उपलब्ध कराएंगे। ठाकुर श्री अनुकूल चंद्र जी के सम्मान में अनुकूल चंद्र कैंटीन शुरू किया जायेगा जिसके तहत लोगों को दिन में तीन बार पांच-पांच रुपये में खाना उपलब्ध कराया जाएगा।
● त्रिपुरा जनजाति विकास योजना: त्रिपुरा जनजाति विकास योजना के तहत आदिवासी भाईयों के परिवार को सालाना 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। समाजपतियों को मिलने वाले ऑनरेरी मानदेय को 2,000 रुपये से बढ़ा कर 5,000 रुपये किया जाएगा।
● कृषि एवं किसान कल्याण: श्री नरेन्द्र मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। हमने यह निर्णय लिया है कि त्रिपुरा में आने वाली भाजपा सरकार अपने स्तर पर किसानों को हर साल 2,000 रुपये देगी। इस तरह त्रिपुरा के किसानों को हर साल पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 8,000 रुपये मिला करेंगे। साथ ही, भूमिहीन किसान विकास योजना के तहत भूमिहीन किसानों को सालाना 3,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी। मत्स्य सहायक योजना के तहत मछुआरों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। किसानों के साथ मत्स्य पालन करने वालों को बराबर का सहयोग दिया जाएगा। हमारे किसान भाईयों के लिए त्रिपुरा कमर्शियल क्रॉप मिशन के तहत 200 करोड़ रुपये प्रोसेसिंग यूनिट के लिए दिए जाएंगे।
● स्वास्थ्य: आयुष्मान भारत के तहत कार्ड धारक को हर साल 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। हमारी सरकार बनने पर त्रिपुरा में आयुष्मान कार्ड धारकों को अब 10 लाख रुपये तक का इलाज सालाना मुफ्त मिलेगा। अगरतला में रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल सांइसेंस (RIMS) स्थापित किया जायेगा।
● TTAADC का पुनर्गठन: प्रस्तावित 125वें संविधान संशोधन विधेयक के ढांचे के भीतर अधिक स्वशासन और अतिरिक्त विधान-संबंधी, कार्यकारी, प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियां प्रदान करने के लिए TTAADC का पुनर्गठन करेंगे।
● निवेश एवं उद्योग: त्रिपुरा के विकास के लिए निवेश को आकर्षित करेंगे। अगले पांच साल में हम त्रिपुरा में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश लायेंगे। मिनी रबर मिशन के तहत 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे ताकि रबर उद्योग बढ़ सके। आर्थिक विकास के लिए अर्थनीति उन्नयन के तहत त्रिपुरा को नार्थ ईस्ट में वाईब्रेंट इकोनॉमी बनाएंगे। त्रिपुरा में स्पेशल इकॉनमी जोन बनाएं जायेंगे। अगर, बांस और रबर उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। MSMEs और उद्यमियों को 100% क्रेडिट गारंटी कवर के साथ ₹10 लाख तक के संपार्श्विक-मुक्त ऋण प्रदान करने के लिए ₹500 करोड़ की राशि का निवेश करेंगे।
● गुड गवर्नेंस एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट: गुड गवर्नेंस 2.0 के तहत हर घर सुशासन पहुंचाने के लिए मतलब अच्छे तरीके सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंंचाने के लिए पंचायात स्तर पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्रों में इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक सभी घरों में नल का पानी पहुचाएंगे। अगले 5 वर्षों में राज्य में सड़क के बुनियादी ढांचे के उन्नयन और आधुनिकीकरण के लिए ₹1,000 करोड़ के निवेश के साथ त्रिपुरा रोड मेंटेनेंस एंड अपग्रेडेशन प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे। ग्रामीण बुनियादी ढांचे को और विकसित करने के लिए त्रिपुरा उन्नत ग्राम कोष में ₹600 करोड़ का निवेश करेंगे।
● कला एवं पर्यटन: झारखंड में देवघर और उत्तर प्रदेश में गोरखनाथ के लिए रियायती ट्रेन यात्रा, आवास और भत्ता सहित एक विशेष पैकेज की शुरुआत करेंगे। वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ योजना शुरू जिसमें अयोध्या, वाराणसी, उज्जैन आदि के लिए ट्रेन यात्रा, आवास और भत्ता सब्सिडी देंगे। ₹1000 करोड़ के निवेश से त्रिपुरा की पर्यटन अर्थव्यवस्था का विस्तार, और 1 लाख लोगों को कौशल विकास प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रदान करने के लिए त्रिपुरा टूरिज्म स्किल मिशन का प्रारंभ करेंगे। एस.डी. बर्मन परफॉर्मिंग आर्ट्स अकादमी की स्थापना करेंगे जिसमें राज्य के लोक नृत्य, संगीत और रंगमंच को लोकप्रिय बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
हमने जो कहा था, उसे पूरा किया
श्री नड्डा ने कहा कि हमने जो कहा था, उसे पूरा किया है। किसी और दल के नेताओं में ऐसा कहने का साहस भी नहीं है। हमने पिछली बार जनता से वादा किया था कि हम सबको घर देंगे। हमें गर्व है कि देश में गरीबों के लिए लगभग 3.60 करोड़ घर बनाए गए जिसमें से 3.50 लाख घर त्रिपुरा में बनाए गए हैं। औसतन त्रिपुरा के हर विधान सभा में 5,000 से अधिक घर बनाए गए। 2018 से पहले त्रिपुरा के केवल 3% घरों में टैप वाटर कनेक्शन था जो पांच वर्षों में बढ़ कर 55% हो गया है। हमने त्रिपुरा के लगभग एक लाख हाउसहोल्ड को टैप वाटर कनेक्शन दिया है। हमने जनता को फ्री हेल्थकेयर का वादा किया था। त्रिपुरा में 13 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये और इसमें लगभग 107 करोड़ रुपये का सेटलमेंट किया गया। रक्षाबंधन गिफ्ट के तहत बालिकाओं की शिक्षा को हर तरह के चार्ज से फ्री किया गया। सोशल पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ा कर 2,000 रुपये किया गया। हमने 340 रुपये न्यूनतम मजदूरी प्रति दिन का वादा किया था, उसे भी पूरा किया। हजारों छात्रों को पढ़ने के लिए स्मार्टफोन दिए गए। हमने त्रिपुरा में लगभग 1.30 लाख मीट्रिक टन पैडी का प्रोक्योरमेंट किया जिस पर एमएसपी के लिए लगभग 243 करोड़ रुपये 70 हजार किसानों को दिए गए।
हम जो नहीं कहते, उसे भी पूरा करते हैं
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम जो कहते हैं, उसे तो पूरा करते ही हैं लेकिन जो नहीं भी कहते लेकिन वह आम नागरिकों के कल्याण के लिए यदि आवश्यक होता है, तो उसे भी हम करते हैं। बाजार, कॉम्प्लेक्स में 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया गया। हमने 15 नए एकलव्य मॉडल स्कूल खोले। इस बजट में देश भर के एकलव्य मॉडल स्कूल के लिए लगभग 38,800 शिक्षकों की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है। हम वन में रहने वाले भाइयों के लिए विशेष क़ानून लेकर आये। वन में रहने वाले लगभग 1.30 लाख भाइयों को जमीन का पट्टा दिया गया। ये बातें मेनिफेस्टो में नहीं थी लेकिन हमने किया क्योंकि हमें उनके विकास की, उनके कल्याण की चिंता है। हमने ये वादा नहीं किया था कि वर्ल्ड बैंक के प्रोजेक्ट लेकर आयेंगे लेकिन त्रिपुरा को लगभग 1,300 करोड़ रुपये के वर्ल्ड बैंक का प्रोजेक्ट मिला है जिससे लगभग 4 लाख लोग लाभान्वित होंगे। 23 वर्षों से ब्रू का मुद्दा अटका हुआ था, हमने न केवल इस मुद्दे का शांतिपूर्वक और स्थायी समाधान किया बल्कि लगभग 36,000 विस्थापितों को पुनर्वासित भी किया, उन्हें राशन कार्ड भी दिए। इस पर लगभग 600 करोड़ रुपये खर्च किया है। सबरूम सीटी के मनु बांकुल में जल्द ही बौद्ध यूनिवर्सिटी कार्यरत हो जायेगी। आदिवासी छात्रों को लगभग 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति दी गई है। ट्रिपल आईटी का पहला बैच उत्तीर्ण होकर निकल गया है। इससे निकले छात्र को शानदार इंटरनेशनल और डोमेस्टिक पैकेज मिला है। महामहिम राष्ट्रपति जी ने त्रिपुरा में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया है। इसमें पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है। 2018 में त्रिपुरा की प्रति व्यक्ति आय 19,000 रुपये सालाना थी, आज यह बढ़ कर 1.28 लाख रुपये हो गया है। यह हमारा विकास का ट्रैक रिकॉर्ड है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ‘हीरा (HIRA)’ के तहत पूर्वोत्तर में विकास को एक नई गति दे रहे हैं जिसका मतलब है - हाइवे, इंटरनेट वे, रेलवे और एयरवे। हम युवाओं, किसानों, महिलाओं और आदिवासी भाइयों का सशक्तिकरण कर रहे हैं।
*********************************
To Write Comment Please लॉगिन