भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा कर्नाटक में विजयपुरा से राज्यव्यापी विजय संकल्प यात्रा के शुभारंभ और सिंधागी में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
कर्नाटक की जनता के उत्साह, उमंग और भाजपा के प्रति उनके समर्थन से यह स्पष्ट है कि राज्य की जनता ने कर्नाटक में पुनः आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार बनाने का मन बना लिया है। कर्नाटक के विकास का मंत्र लेकर काम करने वाली केवल और केवल भाजपा है।
*******************
विकास मतलब भाजपा, लॉ एडं ऑर्डर मतलब भाजपा, पारदर्शिता मतलब भाजपा, प्रो-पीपुल सरकार मतलब भाजपा, सबका साथ - सबका विकास मतलब भाजपा और ईमानदारी से काम करने का मतलब भाजपा जबकि, करप्शन मतलब कांग्रेस, कास्टिज्म मतलब कांग्रेस, कमीशन मतलब कांग्रेस और डिविजन मतलब कांग्रेस।
*******************
जो विभाजन की राजनीति करते हैं, समाज को बांटने की बात करते हैं - ऐसे लोगों के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। ऐसे लोगों का सिर्फ और सिर्फ एक ही एजेंडा है और वह है कुर्सी, कुर्सी, कुर्सी और बस कुर्सी। कर्नाटक की जनता ने उनके लिए तय कर लिया है कि नो कुर्सी, नो कुर्सी और नो कुर्सी।
*******************
कर्नाटक में एक ओर कांग्रेस है जो मनी पावर और मसल्स पावर के सहारे समाज को तोड़ने और समाज में अराजकता फैलाने की साजिश रच रही है जबकि दूसरी ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा है जिसका मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास।
*******************
कर्नाटक में एक तीसरी पार्टी भी है लेकिन उसकी भी परिवारवाद से बाहर कोई सोच ही नहीं है। कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर), दोनों परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण से घिरी हुई पार्टी है। भाजपा में परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण का कोई स्थान नहीं है।
*******************
हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जब भी कर्नाटक आते हैं तो वे यहाँ की संस्कृति, सभ्यता, परम्पराओं, साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों की बात करते हैं, कर्नाटक के गौरव की बात करते हैं लेकिन राहुल गाँधी जब यहाँ आते हैं तो वे वैसे लोगों से घिरे रहते हैं जो ‘भारत को तोड़ने' की बात करते हैं।
*******************
जनता जब सही जगह बटन दबाती है तो सही काम होते हैं लेकिन गलत जगह बटन दबाने पर त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अभी कुछ दिन पहले ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कर्नाटक में लगभग 10,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है।
*******************
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने हाल ही में कर्नाटक में घुमंतू लंबानी (बंजारा) जनजाति के 52,000 से अधिक सदस्यों के लिए जमीन का मालिकाना हक देने वाले ‘हक्कू पत्र' वितरण अभियान की शुरुआत की थी। जल-जीवन मिशन के तहत यादगिरी मल्टी विलेज ड्रिंकिंग वाटर का भी शिलान्यास किया गया।
*******************
देश की प्रगति में कर्नाटक का बहुत बड़ा योगदान है। बेंगलोर रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल के लिए लगभग 830 करोड़ रुपये और कर्नाटक में हाइवे के लिए लगभग 70,000 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं।
*******************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को विजयपुरा, कर्नाटक से राज्यव्यापी विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और जनता से प्रदेश के विकास के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री बी एस येदियुरप्पा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और गणमान्य नेता उपस्थित थे। श्री नड्डा सबसे पहले विजयपुरा स्थित श्री सिद्धेश्वर महास्वामी जी के ज्ञान योगाश्रम गए और उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी। उनका हाल ही में निधन हो गया था। इसके पश्चात् श्री नड्डा विजयपुरा के ही नगथाना विधानसभा क्षेत्र गए जहाँ से उन्होंने भाजपा की राज्यव्यापी 9 दिवसीय विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
भाजपा की इस राज्यव्यापी विजय संकल्प यात्रा में भाजपा घर-घर पहुंचकर सदस्यता अभियान चलाएगी। इसके जरिए बूथ स्तर पर पार्टी के आधार को मजबूती दी जाएगी। अगले नौ दिनों के लिए आयोजित इस राज्यव्यापी यात्रा के दौरान भाजपा ने एक करोड़ से अधिक नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है। भाजपा की इस यात्रा के केंद्र में पांच कार्यक्रम हैं, जिनमें घर-घर दस्तक अभियान के तहत दो करोड़ लोगों तक पहुंचना, घर-मालिकों की अनुमति से दीवारों पर चित्र उकेरना, डिजिटल वॉल पेंटिंग बनाना, सदस्यता अभियान चलाना और लाभार्थियों के साथ संवाद स्थापित करना शामिल है। कई जगहों पर भाजपा विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद का आयोजन भी करेगी।
सिंधागी में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक की जनता के उत्साह, उमंग और भाजपा के प्रति उनके समर्थन से यह स्पष्ट है कि राज्य की जनता ने कर्नाटक में पुनः पूर्ण बहुमत से कमल खिलाने का मन बना लिया है। विकास मतलब भाजपा, लॉ एडं ऑर्डर मतलब भाजपा, पारदर्शिता मतलब भाजपा, प्रो-पीपुल सरकार मतलब भाजपा, सबका साथ - सबका विकास मतलब भाजपा और ईमानदारी से काम करने का मतलब भाजपा जबकि, करप्शन मतलब कांग्रेस, कास्टिज्म मतलब कांग्रेस, कमीशन मतलब कांग्रेस और डिविजन मतलब कांग्रेस। ये सब बातें कांग्रेस पार्टी से ही जुड़ी हुई है। जो विभाजन की राजनीति करते हैं, समाज को बांटने की बात करते हैं - ऐसे लोगों के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। ऐसे लोगों का सिर्फ और सिर्फ एक ही एजेंडा है और वह है कुर्सी, कुर्सी, कुर्सी और बस कुर्सी। कर्नाटक की जनता ने उनके लिए तय कर लिया है कि नो कुर्सी, नो कुर्सी और नो कुर्सी।
श्री नड्डा ने कहा कि कर्नाटक में एक ओर कांग्रेस है जो मनी पावर और मसल्स पावर के सहारे समाज को तोड़ने और समाज में अराजकता फैलाने की साजिश रच रही है जबकि दूसरी ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा है जिसका मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास। हम इसी मंत्र को लेकर विजय संकल्प अभियान में निकले हैं। बी एस येदियुरप्पा जी और श्री बसवराज बोम्मई जी ने कर्नाटक को विकास की राह पर तेज गति से अग्रसर किया है। कर्नाटक में एक तीसरी पार्टी भी है लेकिन उसकी भी परिवारवाद से बाहर कोई सोच ही नहीं है। कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर), दोनों परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद से घिरी हुई पार्टी है। कर्नाटक के विकास का मंत्र लेकर राज्य को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित भाव से काम करने वाली पार्टी केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जब भी कर्नाटक आते हैं तो वे यहाँ की संस्कृति, सभ्यता, परम्पराओं, साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों की बात करते हैं, कर्नाटक के गौरव की बात करते हैं लेकिन राहुल गाँधी जब यहाँ आते हैं तो वे वैसे लोगों से घिरे रहते हैं जो ‘भारत को तोड़ने' की बात करते हैं। राहुल गाँधी की तथाकथित भारत जोड़ो यात्रा में भी यही दिखा था। भाजपा की सरकार में ही कर्नाटक की संस्कृति, परंपरा, खान-पान, रहन-सहन सुरक्षित है।
श्री नड्डा ने कहा कि देश की प्रगति में कर्नाटक का बहुत बड़ा योगदान है। डिजिटल इंडिया, इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, इंडस्ट्री, आईटी सेक्टर - हर क्षेत्र के विकास में कर्नाटक ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज भारत डिजिटल ट्रांजेक्शन में अपनी छाप छोड़ रहा है। दुनिया का लगभग 40% यूपीआई ट्रांजेक्शन अकेले भारत में हो रहा है। डीबीटी के माध्यम से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिना किसी बिचौलिए के लाभार्थियों के एकाउंट में अब तक 22 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहुंचा दी है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2014 में देश भर में ऑप्टिकल फाइबर महज 350 किमी बिछा था जो आज बढ़ कर लगभग 2.78 लाख किमी तक पहुँच चुका है। पहले देश अपनी आवश्यकता का लगभग 92% मोबाइल विदेशों से आयात करता था, आज लगभग 97% देश में ही बन रहे हैं। अब एप्पल भी ‘मेड इन इंडिया' बन रहा है। पहले देश में लगभग एक लाख करोड़ रुपये के गुड्स बनते थे, आज लगभग 6 लाख करोड़ रुपये के बन रहे हैं। अब लगभग 70,000 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक गुड्स का निर्यात भी कर रहे हैं। भारत स्टील उत्पादन में चौथे से दूसरे स्थान पर आ गया है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। 8 साल में ही भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी रोजगार मेला के माध्यम से 10 लाख युवाओं को नौकरी दे रहे हैं। रोजगार मेला के तीन चरण आयोजित किये जा चुके हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि जनता जब सही जगह बटन दबाती है तो सही काम होते हैं लेकिन गलत जगह बटन दबाने पर त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। सही जगह बटन दबाने से कोरोना जैसे कठिन काल में भी देश सुरक्षित रहा। भारत ने न केवल ‘मेड इन इंडिया' वैक्सीन तैयार किया बल्कि गरीब कल्याण योजना और गरीब कल्याण रोजगार योजना से देशवासी सुरक्षित भी हुए। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत के राहत-बचाव अभियान और विदेश नीति की हर जगह सराहना हुई। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार प्रो-पुअर, प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पोंसिव और प्रो-रिस्पोंसिबल सरकार है। कर्नाटक में डबल इंजन वाली सरकार में गरीबों के लिए 8.5 लाख आवास बने। आयुष्मान भारत के साथ अशस्विनी योजना से हेल्थ कवरेज घर-घर में पहुंचा। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत कर्नाटक में लगभग 60 लाख किसानों को हर साल छः-छः हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिल रही है। बीजापुर में लगभग ढाई लाख किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कर्नाटक में लगभग 10,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पिछले गुरुवार (19 जनवरी) को ही कलबुर्गी जिले के मालखेड में घुमंतू लंबानी (बंजारा) जनजाति के 52,000 से अधिक सदस्यों के लिए जमीन का मालिकाना हक देने वाले ‘हक्कू पत्र' वितरण अभियान की शुरुआत की थी। जल-जीवन मिशन के तहत यादगिरी मल्टी विलेज ड्रिंकिंग वाटर का भी शिलान्यास किया गया। बेंगलुरु से मैसूर टू चेन्नई तक के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है। काशी दर्शन और अयोध्या दर्शन के लिए भी स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत हुई है। कैंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत हुई है। साथ ही, आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने नादप्रभु कैंपेगौड़ा जी की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बेंगलोर रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल के लिए लगभग 830 करोड़ रुपये और कर्नाटक में हाइवे के लिए लगभग 70,000 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। कर्नाटक में व्यापक निवेश हो रहा है। बुनकर और मछुआरों के लिए योजनायें बन रही हैं। गरीब छात्रों के पढ़ने की व्यवस्था की गई है। दलित भाईयों के आरक्षण को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया गया। जो विकास की मुख्यधारा से पीछे छूट गए थे, उन्हें विकास की मुख्यधारा में जोड़ा जा रहा है। विकास न करने कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी को आराम दीजिये और जनता के लिए समर्पित भाव से काम करने वाली भाजपा को सेवा का अवसर दीजिये।
************************
To Write Comment Please लॉगिन