Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister of Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Belagavi & Uttara Kannada (Karnataka)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
28-04-2024

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कर्नाटक के बेलगावी, उत्तर कन्नड़ और दावणगेरे में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पूरे कर्नाटक में एनडीए को व्यापक पैमाने पर समर्थन मिल रहा है। कर्नाटक एनडीए को रिकॉर्ड संख्या के साथ आशीर्वाद देने के लिए तैयार है।  

*********************

भारत जब आगे बढ़ता है, भारत जब मजबूत होता है, तो हर भारतीय खुश होता है।

लेकिन कांग्रेस देशहित से इतना दूर हो चुकी है, कि उसे देश की कोई उपलब्धि अच्छी नहीं लगती।

*********************

आज पूरा देश समझ गया है कि जहां कांग्रेस आई... वहां से विकास का पलायन शुरु हो जाता है।

इसलिए ही लोग कहते हैं- जहां कांग्रेस आई, वहां बर्बादी लाई।

*********************

आपका ये सेवक, गांव, किसान, नौजवान, नारीशक्ति को सशक्त करके आपकी संपत्ति बढ़ाने में जुटा है।  लेकिन कांग्रेस क्या कर रही है?कांग्रेस के शहज़ादे आजकल एक एक्स-रे मशीन लेकर घूम रहे हैं। वो आपकी प्रॉपर्टी का एक्स-रे करना चाहते हैं।

*********************

कांग्रेस सरकार कर्नाटक को तबाह करने में जुटी है। कांग्रेस प्रदेश में क्राइम को कंट्रोल करने के बजाय, एंटी सोशल और एंटी नेशनल माइंडसेट को बढ़ावा दे रही है।

*********************

कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि उसने भारतीय संस्कृति को नष्ट किया और भारत के सही इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा है।

*********************

कांग्रेस का मकसद यही था कि छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, जैसे महान योद्धाओं का इतिहास अगली पीढ़ी को पता ही नहीं चले।

*********************

कांग्रेस के शहज़ादे का कहना है कि हज़ारों वर्षों से जो राजा-महाराजा हमारे देश में हुए, वे सब अत्याचारी और लुटरे थे जबकि, कर्नाटक सहित पूरे देश का इतिहास है, जहां नवाबों ने, सुल्तानों ने, घोर अत्याचार किए और हमारे मंदिरों-तीर्थों को लूटा, उन्हें तबाह किया।

*********************

कांग्रेस के शहज़ादे ने नवाबों और सुल्तानों को क्लीन चिट दे दी है और सभी राजाओं-महाराजों को अत्याचारी घोषित कर दिया।

*********************

आज एक ओर बीजेपी सरकार देश को आगे लेकर जा रही है। दूसरी ओर, काँग्रेस कर्नाटक को पीछे धकेल रही है।

*********************

पिछले 10 वर्षों में भाजपा और एनडीए सरकार ने देश के नागरिकों की ईज ऑफ लिविंग के लिए बहुत काम किया है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है भारतीय न्याय संहिता।

*********************

एक ओर, मोदी का मंत्र है - विकसित भारत के लिए चौबीसों घंटे काम... 24x7 फॉर 2047। दूसरी ओर काँग्रेस का वर्क कल्चर है- ब्रेक करो और ब्रेक लगाओ। कांग्रेस देश की एकता को ब्रेक कर रही है और डवलपमेंट के कामों पर ब्रेक लगा रही है।

*********************

बेलगावी में एक आदिवासी बहन के साथ जो हुआ, चिक्कोडी में जैन मुनि के साथ जो हुआ वो बेहद ही शर्मसार करने वाला है। हाल में हुबली में एक बेटी के साथ कॉलेज कैम्पस में जो हुआ, उससे पूरे देश में भूचाल गया है।

*********************

बेंगलुरु के एक कैफै में बम धमाका हुआ तब भी कांग्रेस ने शुरुआत में इसपर गंभीरता से कोई कदम नहीं उठाएकांग्रेस जवाब दे कि वह जनता की आँखों में क्यों धूल झोंक रही है? अगर कानून व्यवस्था नहीं संभाली जा रही है तो कांग्रेस को राजनीति से भी त्यागपत्र दे देना चाहिए।

*********************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज रविवार को कर्नाटक के बेलगावी, उत्तर कन्नड़ और दावणगेरे में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस की विभाजनकारी मानसिकता और राजा-महाराजाओं के बारे में अपशब्दों का प्रयोग करने के लिए राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया। इन कार्यक्रमों में पूर्व मुख्यमंत्री श्री बी एस येदियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री और हावेरी प्रत्याशी श्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री एवं धारवाड़ प्रत्याशी श्री प्रल्हाद जोशी, बेलगावी प्रत्याशी श्री जगदीश शेट्टार, चिक्कोडी प्रत्याशी श्री अन्ना साहेब शंकर जोले, उत्तर कन्नड प्रत्याशी श्री विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी, दावणगेरे प्रत्याशी श्रीमती गायत्री सिद्धेश्वरा सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।

 

श्री मोदी जी ने कहा कि हम सभी छत्रपती शिवाजी महाराज और भगवान बसवेश्वर को मानने वाले लोग हैं। छत्रपती शिवाजी महाराज ने शक्तिशाली भारत बनाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया। भगवान बसवेश्वर ने अनुभव मंडपम से लोकतंत्र का रास्ता बताया। पिछले 10 वर्षों में भारत शक्तिशाली हुआ है जिस पर देश की जनता को गर्व है। आज भारत की पहचान लोकतंत्र की जननी के रूप में होती है। पिछले 10 वर्षों में भारत के 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर उठे है, जिससे हर देशवासी का आत्मविश्वास बढ़ा है। भारत जब आगे बढ़ता है तो हर भारतीय खुश होता है लेकिन कांग्रेस देश हित से इतना दूर हो चुकी है, परिवारहित में इतनी उलझ गई है कि उसे देश की उपलब्धियां अच्छी नहीं लगती है। कांग्रेस ने एचएएल को लेकर भी भ्रम फैलाया था। कांग्रेस ने कोरोना काल में भारत में बनी वैक्सीन के खिलाफ भी विरोध किया था और उसे भाजपा वैक्सीन का नाम दे दिया। अब कांग्रेस को भारत की हर सफलता पर शर्म आती है। कांग्रेस आज के समय में ईवीएम को लेकर सवाल उठा रही है और दुनियाभर में भारत के लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। हाल में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस को और उनकी पूरी टोली को करार जवाब दिया है। सवाल उठता है कि आखिर कांग्रेस देश का नुकसान होने वाली बातों पर झूठ फैलाकर लोगों का विश्वास तोड़ने का काम किसके इशारे पर कर रही है? कांग्रेस ने इतने महत्वपूर्ण विषय पर झूठ बोलकर देश के लोकतंत्र को बर्बाद करने का षड्यन्त्र रचा है। कांग्रेस को समग्र देश से माफी माँगनी चाहिए।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस की गुटबाजी जल्द ही जनता के सामने आने वाली है और सारे गुट हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ते नजर आएंगे। देश की 280 करोड़ निगाहें पिछले 10 वर्षों में मोदी को देखकर सही गलत का फैसला कर रही हैं और आज ये निगाहें जानती हैं कि आज का मोदी जनता के लिए जिंदगी खपाने वाला मोदी है। देशवासियों के लिए न कभी थकूंगा, न कभी रूकूंगा और न कभी झुकूंगा ये मोदी की गारंटी है। खराब नीतियों के कारण कांग्रेस कर्नाटक के युवाओं और महिलाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इंडी गठबंधन के पास देश चलाने के लिए कोई नाम ही नहीं है इसीलिए इस गठबंधन ने हर वर्ष नए प्रधानमंत्री का फॉर्मूला निकाला है। देश की जनता ऐसे लोगों को लिए अपना वोट बर्बाद नहीं कर सकती। कर्नाटक में कांग्रेस ने नई शिक्षा नीति पर रोक लगा दी। कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार और लाखों करोड़ों के घोटाले करने का पाप किया है। कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी स्वयं कहते थे कि सरकार से 100 पैसे भेजने पर लाभार्थी के पास केवल 15 पैसे ही भेजते हैं। कांग्रेस सरकार में 10 करोड़ ऐसे लाभार्थियों को लाभ दिया जाता था जिनका कभी जन्म ही नहीं हुआ था और भाजपा ने इन नामों को काटकर भ्रष्टाचार खत्म किया है लेकिन आज पूरा का पूरा लाभ सीधे डीबीटी के जरिए लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा जाता है। कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने एससी, एसटी वेलफेयर फंड के 11 हजार करोड़ रुपए किसी अन्य वर्ग को बांट दिए।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा और एनडीए सरकार ने देश के नागरिकों की ईज ऑफ लिविंग के लिए बहुत काम किया है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है भारतीय न्याय संहिता। अभी तक कांग्रेस पार्टी मानसिक रूप से अंग्रेजों की गुलामी रही, कांग्रेस नेता तिरंगा फहराकर तो आजादी की बात करते थे लेकिन हर कानून व्यवस्था में मन से अंग्रेजों की गुलामी कर रहे थे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गुलामी के कालखंड से प्रेरित आजादी के पहले का कानून आपराधिक न्याय प्रणाली को हटा दिया और अब भारत में न्याय संहिता में दंड को नहीं बल्कि नागरिकों को न्याय मिलने को प्राथमिकता दी गई है। इसमे आतंकवाद से जुड़े कानूनों को भी पहले से ज्यादा सख्त किया गया है। भारतीय साक्ष्य अधिनियम में इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को लेकर नए प्रावधान किए गए हैं। 1 जुलाई से लागू होने के बाद यह संहिता देश के हर नागरिक को बहुत मदद करने वाली है, लेकिन जब से कर्नाटक में कांग्रेस सरकार आई है तब से पूरे राज्य में कानून व्यवस्था बहुत खराब हुई है।

 

श्री मोदी ने कहा कि बेलगावी में एक आदिवासी बहन के साथ जो हुआ, चिक्कोडी में जैन मुनि के साथ जो हुआ वो बेहद ही शर्मसार करने वाला है। हाल में हुबली में एक बेटी के साथ कॉलेज कैम्पस में जो हुआ, उससे पूरे देश में भूचाल गया है। उस बेटी का परिवार न्याय की मांग करता रहा लेकिन कांग्रेस की सरकार तुष्टीकरण के अलावा कुछ नहीं करती। कांग्रेस के लिए नेहा जैसी बेटियों की कोई कीमत नहीं है कांग्रेस को केवल अपने वोटबैंक की चिंता है। बेंगलुरू के एक कैफै में बम धमाका हुआ तब भी कांग्रेस ने शुरुआत में इसपर गंभीरता से कोई कदम नहीं उठाए। कांग्रेस ने कहा कि यहाँ केवल गैस सिलेंडर फटा है। कांग्रेस जवाब दे कि वह जनता की आँखों में क्यों धूल झोंक रही है? अगर कानून व्यवस्था नहीं संभाली जा रही है तो कांग्रेस को राजनीति से भी त्यागपत्र दे देना चाहिए। कांग्रेस केवल एक सीट जीतने के लिए पीएफआई और एसडीपीआई जैसे देशविरोधी और आतंकी सागठनों का समर्थन कर रही है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पीएफआई जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का काम किया है। कांग्रेस ने हमारे इतिहास को और आजादी की लड़ाई को भी वोट बैंक और तुष्टीकरण के नजरिए से ही लिखवाया है और आज भी कांग्रेस के शहजादे उसी पाप को आगे बढ़ा रहे हैं।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे का बयान सोच समझ कर वोट बैंक की राजनीति और तुष्टीकरण के लिए दिया गया बयान है। कांग्रेस की तुष्टिकरण की मानसिकता उनके घोषणापत्र में भी झलकती है। राहुल गांधी अपने वोट बैंक और तुष्टीकरण के कारण ही राजा-महाराजाओं को गाली देते हैं और उन्हें अपमानित करते हैं लेकिन भारत में अत्याचार करने वाले नवाब, निजाम, सुल्तान और बादशाहों की बात करने पर शहजादे के मुंह पर ताला लग जाता है। कांग्रेस को औरंगजेब के अत्याचार याद नहीं आते, कांग्रेस तो देश के सैकडों मंदिरों को तोड़ने वाले औरगंजेब का गुणगान करने वाली पार्टी के साथ गठबंधन करती है। कांग्रेस को वो आक्रांता याद नहीं आते जिन्होंने देश भर में लूटपाट और हत्याएं की, कांग्रेस को वो नवाब याद नहीं आए जिन्होंने भारत के विभाजन में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। राजा महाराजाओं को गाली देने वाले कांग्रेस के शहजादे को ये याद रखना चाहिए कि बनारस के राजा ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की, महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने मंदिरों का पुनर्निमाण कराकर हमारी आस्था की रक्षा की और बड़ौदा के महाराजा ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिभा को पहचानकर उन्हें विदेश भेजा था। कांग्रेस के शहजादे को इन राजाओं-महाराजाओं का योगदान याद नहीं आता है।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज पूरा देश समझ गया है कि जहां कांग्रेस आई वहां बर्बादी लाई। कर्नाटक में भाजपा सरकार के समय भारत के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का बड़ा हिस्सा कर्नाटक में आता था लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सड़क, सिंचाई के सारे काम बंद हो गए हैं एवं पावर कट होने से उद्योग और जनता परेशान है। छोटे किसानों की संगठन शक्ति को एकजुट करने के लिए एनडीए सरकार एफपीओ, स्वयं सहायता समूह और सहकारी समूह सहित तीनों पहलों पर बल दे रही है। भाजपा सरकार में देशभर में 8000 नए किसान उत्पादक संघ बने हैं। भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेंडिंग बढ़ाने से गन्ना किसानों की 70 हजार करोड़ से अधिक की कमाई हुई है। चीनी मिलों की बकाया की समस्या भी अब दूर हो रही है। लेकिन कांग्रेस ने किसानों के साथ जो विश्वासघात किया है वो बहुत बड़ा पाप है। कर्नाटक में भाजपा सरकार के समय किसानों के खाते में 10 हजार रुपए जमा होते थे लेकिन कांग्रेस की राज्य में सरकार में बनते ही राज्य द्वारा दिए जाने वाले 4 हजार रुपए बंद कर दिए गए। अब किसानों को सिर्फ वो 6 हजार रुपए मिलते हैं जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत मोदी भेजता है। 2014 तक कर्नाटक में केवल 24 राष्ट्रीय राजमार्ग थे लेकिन आज इनकी संख्या 47 हो चुकी है। दावणगेरे और हरिहरा रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है।

 

श्री मोदी जी ने कहा कि मछुआरों के लिए भी पोर्ट बन रहा है। यह भाजपा सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि इस क्षेत्र को आईआईटी, आधुनिक सुविधाओं वाला रेलवे स्टेशन मिला है। भाजपा सरकार विकास भी और विरासत भी के मंत्र पर काम करती है। जब मजबूत सरकार होती है तब दुनिया भी उस पर भरोसा करती है। भाजपा सरकार में आज विश्वभर में भारत का डंका बज रहा है और भारत का गौरवगान हो रहा है। यह केवल जनता के बहुमूल्य वोट के कारण ही संभव हो पाया है क्योंकि एक वोट की क्या ताकत होती है यह इन 10 वर्षों में भारत के हर मतदाता ने देखा है। आज मोदी सीना तान के दुनिया के दूसरे देशों के नेताओं से मिलता है। हमारे पूर्वजों ने 500 वर्षों तक राम मंदिर निर्माण के लिए लड़ाई लड़ी है और अपनी जान न्यौछावर की है। आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और राम लला उस भव्य मंदिर में विराजमान है। कांग्रेस ने तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति के कारण राम मंदिर निर्माण में भी बाधा डालने कोशिश की और मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह निमंत्रण को भी ठुकरा दिया। अयोध्या का अंसारी परिवार जो जिंदगीभर राम मंदिर के विरुद्ध अदालत में केस लड़ता रहा, लेकिन जब न्यायालय ने कहा कि वह राम मंदिर ही बनेगा तब पूरा अंसारी परिवार भी रामलला के शरणागत हो गया। भाजपा सरकार ने आयुर्वेद को पूरी दुनिया में प्रचारित किया है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भाजपा सरकार में अलग से आयुष मंत्रालय का भी गठन किया गया है। कर्नाटक की सुप्रसिद्ध सिरसी सुपारी को जीआई टैग भी भाजपा सरकार में ही मिला है। आज मोटे अनाज को विश्वभर में ख्याति प्राप्त है, मोटे अनाज को आज श्री अन्न के नाम से भी जाना जाता है। आज ज्वार और बाजरा की पूरी दुनिया में खपत बढ़ी है और इसका लाभ सीधे कर्नाटक और देश के सभी किसानों को पहुंच रहा है। भाजपा सरकार इस क्षेत्र की मत्स्य पालन समुदाय के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पहली बार भाजपा सरकार के तहत मत्स्य पालन के लिए अलग से मंत्रालय का गठन हुआ, मत्स्य पालन के लिए क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जा रही है, 20 हजार करोड़ रुपए की मत्स्य संपदा योजना बनाई गई और साथ भी भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में मछुआरों के लिए उत्पादन और प्रसंस्करण क्लस्टर बनाने का भी वादा किया है जिसका लाभ सीधे मछुआरों को मिलेगा।

 

श्री मोदी ने कहा कि जनता कर्नाटक में कांग्रेस को उसके पापों की सजा देगी और ये मोदी की गारंटी है कि यहां की जनता को केन्द्र सरकार द्वारा दिए जा रहे सभी लाभ यथवात मिलते रहेंगे। मोदी गांव, किसान, नौजवान और नारीशक्ति को सशक्त करके जनता की संपत्ति बढ़ाने में जुटा है लेकिन कांग्रेस के शहजादे जनता की संपत्ति का एक्स-रे कर उसको जब्त करने और उसे अपने पसंदीदा वोटबैंक में बांटने की बात कर रहे हैं। देश की जनता अपनी गाढ़ी कमाई की संपत्ति को लूटने नहीं देगी, कोई पंजा देश की जनता की संपत्ति नहीं लूट सकता। जब तक मोदी जिंदा है तब तक कांग्रेस इन मंसूबों में सफल नहीं होगी। इस चुनाव में कांग्रेस ने जनता की संपत्ति पर विरासत कर लगाने की घोषणा की है। हर मां बाप अपने बच्चों के लिए कुछ संपत्ति या बचत करके रखता है लेकिन कांग्रेस उस संपत्ति या बचत पर भी 55 प्रतिशत टैक्स लगाने की बात कर रही है। अपने वोटबैंक को समृद्ध बनाने के लिए कांग्रेस बाकी जनता की संपत्ति पर डाका डालना चाहती है। डॉ मनमोहन सिंह भी कह चुके हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक वर्ग विशेष और उनके वोटबैंक का है। देश की जनता ऐसी सोच वाली कांग्रेस को चुन-चुन साफ कर उन्हें इस मानसिकता की सजा देगी।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भाजपा कित्तूर रानी चेन्नमा से प्रेरणा लेती है इसीलिए एनडीए सरकार ने सेना के हर मोर्चों को महिलाओं के लिए खोल दिया है। हमारी बेटियां भी अब सैन्य स्कूलों में पढ़ पा रही हैं। भाजपा सरकार की नीतियों के कारण केन्द्रीय बलों में महिलाओं की संख्या अब दोगुनी से भी अधिक हो चुकी है। देश की जनता का सपना ही मोदी का संकल्प है और इस सपने को साकार करने के लिए मोदी का पल-पल देश के नाम है और इसके मोदी 24x7 फॉर 2047 के वादे के साथ काम कर रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से स्थानीय प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने और विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की।

 

*********************

 

To Write Comment Please लॉगिन