Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Gujarat


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
01-05-2024

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गुजरात के बनासकांठा और सांबरकाठा में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आप सभी ने मुझे 2014 में दिल्ली जाने का आदेश दिया था। मैंने मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखी, पल पल देशवासियों के नाम, पल पल देश के नाम।

******************

आज भी कांग्रेस के पास ना मुद्दे हैं और ना ही जनता के लिए काम करने का जज्बा। आप याद कीजिए, 2014 में कांग्रेस के मुद्दे क्या थे? चायवाला क्या करेगा? लेकिन देश ने उनकी हरकतों को ऐसा जवाब दिया, जो कभी 400 सीट लेकर बैठते थे वो 40 पर आ गए।

******************

कांग्रेस के वीडियो फेक! कांग्रेस की बातें फेक, कांग्रेस के वादे फेक! कांग्रेस के नारे फेक, कांग्रेस की नीयत फेक!

******************

कांग्रेस के लोग देश को डराते थे, कि राम मंदिर की बात की, तो देश में आग लग जाएगी।  राम मंदिर बना और पूरी शान से बना।

******************

कांग्रेस के लोग कहते थे कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटेगा तो देश टूट जाएगा, देश में खून की नदियां बहेंगी, वहां तिरंगा उठाने वाला नहीं मिलेगा। पर आज लाल चौक पर तिरंगा पूरी शान से लहरा रहा है।

******************

60 साल सत्ता में रही कांग्रेस की ये स्थिति बहुत चिंताजनक है। ये लोग सरेआम, देश का विभाजन की बातें करते हैं, उनके बड़े बड़े नेता देश के विभाजन की बातें करते हैं।

******************

कांग्रेस और इसके इंडी-गठबंधन की एक ही रणनीति है। देश में अराजकता फैलाओ, देश में अस्थिरता फैलाओ।

******************

10 साल पहले तक, देश आतंकवाद की आग में जल रहा था। और कांग्रेस की कमज़ोर सरकार, डोज़ियर देती थी। कांग्रेस पाकिस्तान से कहती थी कि बताओ भाई साहब, हम पर बम क्यों फोड़ते हो? आज का भारत आतंक के आका को डोज़ियर नहीं देता, घर में घुसकर मारता है।

******************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज बुधवार को गुजरात के बनासकांठा और सांबरकाठा में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए गुजरात की जनता का आभार व्यक्त किया और कांग्रेस की विभाजनकारी मानसिकता की कड़ी निंदा की। इन कार्यक्रमों में मंच पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सी आर पाटिल, बनासकांठा प्रत्याशी श्रीमती रेखाबेन चौधरी, पाटन प्रत्याशी श्री भरत सिंह डाबी और सांबरकाठा प्रत्याशी श्रीमति शोभाबेन महेंद्रसिंह ब्ररिया सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा 2014 में जब जनता ने मुझे प्रधानमंत्री बनाकर देश की सेवा करने का अवसर दिया। 2014 से पहले की सरकारों में देश आतंकवाद, घोटाले और भ्रष्टाचार से त्रस्त था और निराशा की गर्त में डूब गया था। देश का नौजवान अपने भविष्य को लेकर आशंकित था। इस विकट कालखंड में जनता ने मुझे देश की सेवा करने का मौका दिया। गुजरात की मिट्टी ने जैसा मुझे सिखाया था, मैंने मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखी थी। मैंने पल-पल देशवासियों के नाम कर दिया और देश को उस संकट भरी स्थिति से बाहर निकालने का प्रयास किया था। गुजरात लगभग 25 वर्षों से मुझे सत्ता में देख रहा है और मैंने गुजरात सहित पूरे देश की आकाक्षांओं को पूरा कर नया विश्वास जगाया है। 2019 चुनाव में भाजपा को सरकार बनाने से रोकने के लिए अलग-अलग रणनीतियां अपनाई गई थी, लेकिन देश की जनता ने मुझे पूर्ण बहुमत देते हुए मजबूती से दोबारा सेवा करने का मौका दिया। 2024 के चुनाव में मैं अपने 25 वर्षों के अनुभव के साथ हूं। इस अनुभव में मैंने अथक परिश्रम कर देश को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है और देश के सामर्थ्य को समझा। मैं देश के उस सामर्थ्य का पुजारी बन गया हूं और इसी सामर्थ्य के आधार पर अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने की गारंटी लेकर आया हूं। जब देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा तो उसका लाभ वर्तमान पीढ़ी के साथ-साथ आने वाले पीढ़ियों को भी मिलेगा।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि तीसरी बार सरकार बनने पर 100 दिन में देश में गरीब और किसान कल्याण और विकास के निर्णयों की योजना मैंने अभी से बना रखी है। इसीलिए इस बार जनता को पहले से भी अधिक प्रचंड बहुमत से भाजपा को विजयी बनाना है और हर बूथ पर कमल खिलाना है। इस बार भाजपा गुजरात में सभी सीटों पर जीतने के साथ-साथ हर बूथ पर विजयी होगी। जनता का एक एक वोट सिर्फ प्रत्याशी को ही नहीं, सीधे मोदी को भी जाएगा। गुजरात की जनता ने राज्य में कभी भी अस्थिर सरकार नहीं आने दी। देश के कई राज्यों में राजनीतिक अस्थिरता ने उनका बहुत नुकसान किया है। लेकिन गुजरात की जनता अपने प्रदेश अस्थिरता के संकटों से बचा कर रखा है। इसीलिए जनता ने गुजरात से एक बार कांग्रेस के जाने के बाद दोबारा पैर नहीं रखने दिया।

 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास न मुद्दे हैं, न विजन है और न ही काम करने का जज्बा है। 2014 में कांग्रेस कहती थी कि गुजरात से आया चाय वाला, देश को क्या चला पाएगा। लेकिन जनता ने उन्हें ऐसा करारा जवाब दिया कि जो पार्टी कभी 400 सीटों पर थी, वह मात्र 40 पर सिमट गई। 2019 में कांग्रेस ने राफेल और एचएएल को लेकर विभिन्न झूठ फैलाने का प्रयास किया और चिल्लाकर कहा कि चौकीदार चोर है। मगर देश की जनता ने कांग्रेस की हालत इतनी खस्ता कर दी कि कांग्रेस अधिकृत रूप से विपक्ष भी नहीं बन पाई। 2019 के बाद कांग्रेस ने मोदी के अपमान के अभियान को और तेज कर दिया। कांग्रेस के शहजादे ने गर्व के साथ पूरे मोदी और ओबीसी समाज को चोर कह दिया। क्योंकि मोदी गुजरात से है, इसलिए कांग्रेस ने गुजरात के प्रति पूरे देश में नफरत फैलाने की साजिश की। इतना ही नहीं, कांग्रेस में मेरे माता-पिता को भी बुरा-भला कहा।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने वोटबैंक की राजनीति करते हुए देश को डराया था कि अगर राम मंदिर बना तो देश में आग लग जाएगी। राम मंदिर बना, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भी हुई और देश भर के लोगों ने उस दिन को उत्सव के रूप में मनाया। जिसके बाद देश में नहीं, बल्कि कांग्रेस के दिलों में आग लग गई, जिसे कोई बुझा नहीं सकता है। देश के आजाद होने के दूसरे दिन से ही राम मंदिर निर्माण को शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने इस कार्य को 70-75 साल तक लटकाए रखा। राम मंदिर के ट्रस्टी ने राम मंदिर निर्माण के विरोधियों की सभी भूलों को क्षमा कर, प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा। लेकिन इन लोगों ने अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा दिया। यह लोग वोटबैंक की राजनीति में इतना डूबकर अपना संतुलन भी खो चुके हैं। कांग्रेस ने जनता को डराते हुए कहा कि धारा 370 के हटने के बाद देश में खून की नदियां बह जाएंगी और जमजू कश्मीर में कोई तिरंगा उठाने वाला भी नहीं मिलेगा। मगर धारा 370 को धराशायी किया गया और लाल चौक पर शान से तिरंगा लहराया जा रहा है। 10 वर्षों पहले तक देश आतंक के साय में था। देश में आए दिन बम-धमाके, आतंकी हमले और सीमा पर जवानों के शहीद होंने की खबर सुनने को मिलती थी। लेकिन कांग्रेस की यूपीए सरकार पड़ोसी देश को दस्तावेज भेजकर यह पूछती थी कि भारत पर हमला क्यों कर रहे हो। मगर अब देश बदल चुका है, आज का भारत आतंकियों को दोजीयर नहीं, घर में घुसकर डोज देता है। सुप्रीम कोर्ट ने शाह बानो के पक्ष में फैसला दिया, मगर कांग्रेस की सरकार ने उस निर्णय के विरुद्ध कानून बनाया है। अपनी वोटबैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस ने 3 तलाक को खत्म करने का साहस नहीं किया। मोदी ने तीन तलाक को खत्म किया, जिसने न केवल मुस्लिम महिलाओं को, अपितु पूरे परिवार को संरक्षण प्रदान किया। निराशा के गर्त में डूबी कांग्रेस, अपनी पार्टी नहीं बचा पा रही, मगर देश में सत्ता प्राप्त करने के लिए निकली है। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता देश के विभाजन इ बात करते हैं। कांग्रेस ने देश के कोविड मिशन और सीएए कानून के खिलाफ देश में नकारात्मकता फैलाने का प्रयास किया और अब ईवीएम के विरुद्ध भी ऐसे ही प्रयास कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी समाज के छोटे से छोटे वर्ग के सदस्यों को सम्मान देने का काम करती है।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने श्री मोदी जी कहा कि अब 2024 में इंडी गठबंधन एक नया झूठ लेकर आया है। कांग्रेस देश की जनता भाजपा द्वारा आरक्षण खत्म किए जाने का डर दिखा रही है। लेकिन इस बार भी विपक्ष पहले से कम सीटों में सिमट जाएगा। चुनाव के पहले चरण इंडी गठबंधन पस्त पड़ा और दूसरे में ध्वस्त हो गया। राजस्थान में इंडी गठबंधन की एक भी सीट पर विजयी होने की संभावना नहीं है। इंडी गठबंधन ने हार की इस बौखलाहट में मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो का बाजार खोल दिया है। जिस पार्टी ने 60 वर्षों तक देश पर शासन किया, उसके पार्टी के पास जनता को बताने के लिए कोई सत्य नहीं बचा है। जिसे ये मोहब्बत की दुकान कहते थे वो दरअसल फेक फैक्ट्री है। कांग्रेस की वीडियो, बातें, वादे, नारे और नीयत सब फेक है। कांग्रेस फेक वीडियो से कुछ समय के लिए लोगों को गुमराह कर सकती है, लेकिन देश उनको इसकी बहुत बड़ी सजा देगा। कांग्रेस झूठ फैला रही है कि भाजपा 400 सीटों पर विजयी होने के बाद आरक्षण खत्म कर देगी, सत्य तो ये है कि मोदी के पास पिछले पांच वर्षों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 400 सीटों की ताकत थी, लेकिन न मोदी ये पाप करने के लिए पैदा हुआ है और न ही ये पाप करना उसका रास्ता है। मोदी जब तक जिंदा है, तब तक कांग्रेस को धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल नहीं खेलने देगा। कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण में कटौती कर वोटबैंक को आरक्षण देना चाहती है।

 

श्री मोदी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस में हिम्मत है, तो घोषणा करे कि वे कभी धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण देकर संविधान का अपमान नहीं करेंगे। लेकिन कांग्रेस ये घोषणा नहीं कर सकती, क्योंकि दाल में कुछ काला है। लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी और मोदी है, तब तक बाबा साहब अंबेडकर द्वारा एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग को दिए गए आरक्षण की पूरी रक्षा की जाएगी। कांग्रेस वोट बैंक के लिए दलितों, आदिवासियों और ओबीसी का आरक्षण छीनना चाहती है। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने रातों रात सभी मुस्लिम समुदायों को ओबीसी घोषित कर दिया और ओबीसी आरक्षण का एक हिस्सा मुस्लिम समुदाय को दे दिया। इंडी गठबंधन को चुनौती है कि उन्हें लिखित में देश को देना होगा कि वे कभी भी देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे और एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के आरक्षण के साथ कभी छेड़छाड़ नहीं करेंगे।

 

***************************

 

To Write Comment Please लॉगिन