Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Brahmapur & Nabarangpur (Odisha)


06-05-2024

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ओडिशा के बरहमपुर और नबरंगपुर में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

ओडिशा के लोग भाजपा को एकमात्र ऐसी पार्टी के रूप में देखते हैं जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है। ओडिशा के पहली बार के मतदाताओं ने केवल बीजद का कुशासन देखा है। भाजपा के लिए एक वोट राज्य के लिए सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेगा।

***********************

ओडिशा में इस बार दो यज्ञ एक साथ हो रहे हैं। एक यज्ञ देश में मज़बूत सरकार बनाने के लिए है और दूसरा यज्ञ, ओडिशा में भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार बनाने का है

***********************

ओडिशा में BJD अस्त है, कांग्रेस पस्त है और केवल भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो जनता की उम्मीदों का नया सूरज बनकर उभरी है।

***********************

भाजपा की पहचान सुशासन से है। इसलिए भाजपा को जहां भी सेवा का मौका मिलता है, उस राज्य का विकास नई गति पकड़ लेता है

***********************

ओडिशा में कार्तिक पूर्णिमा के दौरान एक सप्ताह तक चलने वाली ‘बाली-जात्रा’ यहां के सामुद्रिक सामर्थ्य को दिखाती है। मोदी, ओडिशा के इस सामुद्रिक सामर्थ्य को भी बढ़ाने के लिए काम कर रहा है

***********************

ओडिशा के पहली बार के मतदाताओं ने केवल बीजद का कुशासन देखा है। भाजपा के लिए एक वोट राज्य के लिए सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेगा। नबरंगपुर में एक रैली में बोलते हुए।

***********************

जो ओडिशा की मिट्टी, यहां की संस्कृति को अपने सिर माथे लगाकर चलेगा, उसे ही भाजपा अपना पहला सीएम बनाएगी। जो यहां की समस्या जानता हो, जो यहां के समाधान जानता हो, जो जनता से जुड़ा हो, भाजपा ऐसा सीएम देगी, ये मोदी की गारंटी है।

***********************

ओडिशा के लोगों में दम भी है और जज्बा भी है। लेकिन मुझे ये देखकर दुख होता है कि BJD सरकार ने आपको सही अवसर नहीं दिए

***********************

मोदी जो योजनाएं बनाता है, उनको BJD सरकार ने लागू नहीं होने दिया। जो लागू हुईं, उनमें BJD ने अपने भ्रष्टाचार का ठप्पा लगा दिया।

***********************

BJD 25 साल में आपकी मुश्किलें कम नहीं कर पाई है। तो एक बार भाजपा को मौका देकर देखिए। भाजपा आपकी हर समस्या का समाधान करेगी। भाजपा के लिए आपका कल्याण ही सर्वोपरि है।

***********************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज सोमवार को ओडिशा के बरहमपुर और नबरंगपुर में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और ओडिशा की बीजेडी सरकार के भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए राज्य की जनता से प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कमल खिलाने का आह्वान करने के साथ-साथ राज्य की हर लोक सभा सीट पर भी भाजपा को विजयी बनाने की अपील की। इन कार्यक्रमों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मनमोहन सामल, लोकसभा प्रत्याशी श्री प्रदीप कुमार पाणिग्रही, अस्का लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अनीता शुभदर्शिनी और नबरंगपुर प्रत्याशी श्री बलभद्र माझी सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा आज हमारे रामलला भव्य राम मंदिर में विराजमान हैं। प्रभु श्री रामलला का भव्य मंदिर 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद जनता के भाजपा को दिए गए एक वोट के कारण संभव हुआ है। ओडिशा में इस बार 2 यज्ञ एकसाथ हो रहे हैं। एक यज्ञ देश में हिंदुस्तान के लिए मजबूत सरकार बनाने के लिए है और दूसरा यज्ञ ओडिशा में भाजपा के नेतृत्व वाली मजबूत राज्य सरकार बनाने का है। जनता के जोश और उत्साह में एक ही भावना दिख रही है ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार। ओडिशा भाजपा ने यहां की आकांक्षाओं, युवाओं के सपनों और बहनों-बेटियों के सामर्थ्य को ध्यान में रखते हुए बहुत ही विजनरी संकल्प पत्र जारी किया है। इस संकल्प पत्र में युवाओं, महिलाओं के लिए रोजगार भी है, बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य, महान संस्कृति के लिए पर्यटन विकास तथा धान और तेंदूपत्ता के लिए बहुत बड़ी घोषणाएं की गयी हैं एवं जनता जानती है कि भाजपा जो कहती है वो करके दिखती है। यहां सरकार बने के बाद भाजपा पूरी शक्ति से इन घोषणाओं को पूरा करेगी और यह मोदी की गारंटी है। 4 जून पर यहां की बीजद सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है। आज 6 मई है, 6 जून को भाजपा के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा। 10 जून को भुवनेश्वर में भाजपा के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा और मैं आज सबको भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि ओडिशा में बीजेडी अस्त है, कांग्रेस पस्त है और लोग भाजपा पर आश्वस्त हैं क्योंकि सिर्फ भाजपा उम्मीदों का नया सूरज बनकर आई है। ओडिशा में करीब 50 वर्ष तक कांग्रेस और करीब 25 वर्ष तक बीजेडी की सरकार रही। लेकिन ओडिशा का विकास नहीं हुआ। ओडिशा में उपजाऊ भूमि, खनिज संसाधन, समुद्री तट, बरहमपुर जैसा व्यापार केंद्र, संस्कृति और विरासत सहित सब कुछ है, फिर भी इस 'अमीर' ओडिशा के लोग गरीब ही बने रहे। इस पाप के लिए कांग्रेस और बीजेडी जिम्मेदार हैं। ओडिशा में बीजद के छोटे-छोटे नेता भी बड़े-बड़े बंगलों के मालिक हो गए हैं। आखिर क्यों मुख्यमंत्री के इस क्षेत्र से सबसे ज्यादा श्रमिक काम करते है, यहां डॉक्टरों की कई सीटें खाली रह गई हैं, छात्र अपने शैक्षिक पाठ्यक्रम समाप्त नहीं कर रहे हैं। जब मोदी ने ओडिशा के विकास के लिए पर्याप्त और उचित धन मुहैया करा रहे हैं तो फिर ऐसा क्यों हुआ?

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि यूपीए सरकार ने अपने 10 वर्षों में ओडिशा को मात्र 1 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए थे वहीं मोदी सरकार ने अपने 10 वर्षों में ओडिशा को 3.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा आवंटित किए हैं। लेकिन दिल्ली से भेजे गए पैसे का हितकारी उपयोग होने के लिए प्रदेश में अच्छी सरकार भी तो होनी चाहिए। ओडिशा की बीजेडी सरकार या तो केन्द्र की योजनाओं को लागू नहीं करती या उन पर अपना स्टिकर लगा देती है। केन्द्र की भाजपा सरकार ने ओडिशा को जल जीवन मिशन के तहत 10 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए लेकिन बीजेडी सरकार उस राशि का सदुपयोग ही नहीं कर पाई। मोदी गांव में सड़कें बनाने के लिए पैसा भेजता है लेकिन ओडिशा के गांवों में सड़कों की हालत खराब है, मोदी नि:शुल्क चावल के लिए धनराशि भेजता है लेकिन बीजेडी सरकार इस योजना को भी अपनी बता देती है। क्योंकि बीजेडी सरकार ने कुछ किया ही नहीं है इसलिए उन्हें ये बेईमानी करनी पड़ती है। मोदी ने पूरे देश में 6 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपए तक के प्रतिवर्ष नि:शुल्क इलाज की गारंटी दी है लेकिन ओडिशा की जनता को इस योजना का लाभ नहीं मिला राज्य की बीजेडी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को ओडिशा में लागू ही नहीं होने दिया। 10 जून को भुवनेश्वर में जैसे ही मोदी का मुख्यमंत्री शपथ लेगा उसी दिन ओडिशा के सभी लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 70 वर्ष के अधिक आयु के हर वर्ग के बुजुर्ग को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा। ओडिशा की बीजेडी सरकार को महिलाओं के हितों की कोई परवाह नहीं है। केन्द्र सरकार हर गर्भवती महिला को 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दे रही है लेकिन बीजेडी सरकार ने ओडिशा में ये योजना भी लागू नहीं होने दी। ओडिशा की कोई मां बीजेडी को माफ नहीं कर सकती।

 

श्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में मोदी ने आदिवासी कल्याण का बजट 5 गुना बढ़ाया, आदिवासी क्षेत्र में एकलव्य आवासीय विद्यालय की संख्या 400 पहुंचाई, वन धन केंद्र योजना लागू की, एससी और एसटी आरक्षण 10 वर्ष आगे बढ़ाया और 7 प्रतिशत मंत्री एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय से बनाए हैं। 40 वर्ष पहले राजीव गांधी ने कहा था कि मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं, गरीब तक सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है। यानी 100 में से 85 पैसा कांग्रेस का पंजा लूट लेता था। आपने इस गरीब मां के बेटे को मौका दिया, तब मैंने कहा मैं एक रुपया भेजूंगा और एक पाई भी किसी को खाने नहीं दूंगा और जो खाएगा वो जेल की रोटी चबाएगा। झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे है और जब इन भ्रष्टाचारियों के ऊपर कार्रवाई हो रही है तो ये लोग मोदी का गाली दे रहे हैं। जनता का पैसा सुरक्षित रखने के लिए जन धन खाता, आधार और मोबाइल की त्रिशक्ति बनाई जिससे गरीबों का पैसा लुटना बंद हो गया।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि ओडिशा बीजेपी ने सुभद्रा योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने और स्वयं सहायता समूहों की 25 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। भाजपा ने ओडिशा की बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाया है और हर ओडिशावासी इस पर गर्व करता है। जब ओडिशा में उडिया संस्कृति को जीने वाला और इस संस्कृति को समर्पित भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा तो यहां की जनता की समस्याओं का तेजी समाधान होगा। ओडिशा के नौजवानों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और सूरत में पग पग पर ओडिशा का रहने वाला व्यक्ति मिल जाता है। मैंने ओडिशा के नौजवानों की प्रतिभा को देखा है इसीलिए मुझे विश्वास है कि अगर यहां के नौजवान को मौका मिल जाए को ओडिशा को देश का नंबर 1 राज्य बनाया जा सकता है। 5 वर्षों में भाजपा सरकार ओडिशा को देश का नंबर वन राज्य बना देगी और ये मोदी की गारंटी है। भाजपा की पहचान सुशासन है इसीलिए भाजपा शासित राज्यों में विकास नई गति से होता है। भाजपा ने घोषणा की है ओडिशा में सरकार बनाने के दूसरे ही दिन 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदा जाएगा। पिछले वर्ष 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा जन्मदिन पर पीएम जनमन योजना शुरू की जिसके तहत 24 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। ओडिशा में बड़ी संख्या में आदिवासी जनजाति रहती हैं अब इन अति पिछड़ी आदिवासियों का भी तेज विकास होगा।

 

श्री मोदी ने कहा कि त्रिपुरा को कम्युनिस्ट और कांग्रेस की 30 वर्षों के शासन ने तबाह कर दिया लेकिन 2018 के बाद त्रिपुरा की जनता ने लगातार दो बार भाजपा की सरकार बनाई है और आज त्रिपुरा तेज गति से विकास कर रहा है। उत्तर प्रदेश भी सपा शासन में पूरी तरह बर्बाद हो चुका है लेकिन श्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में आज उत्तर प्रदेश तीव्र गति से विकास कर रहा है। आज यूपी की चर्चा विकास कार्यों और रिकॉर्ड निवेश के लिए होती है, इसी तरह असम भी भाजपा सरकार में हिंसा का दौर पीछे छोड़कर आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार की वापसी के बाद विकास कार्यों ने गति पकड़ रही है, आज छत्तीसगढ़ की सरकार को एक आदिवासी बेटा चला रहा है और भाजपा छत्तीसगढ़ को संवार रही है। इसी प्रकार ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने पर ओडिशा भी तेज गति से विकास की गति पर चल पड़ेगा ऐसी मोदी की गारंटी है। मोदी ओडिशा के सामुद्रिक सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। भाजपा का फोकस ओडिशा की कोस्टल इकॉनोमी पर है और हर क्षेत्र में भारी निवेश किया जा रहा है। भाजपा सरकार ने भारत में पहली बार मछलीपालन का अलग मंत्रालय बनाया। भाजपा ने बोट को आधुनिक बनाने के लिए सब्सिडी दी, मछुआरों को पहली बार किसान क्रेडिट कार्ड दिया और सागरमाला योजना के तहत ओडिशा में करोड़ों का काम किया है। मछुआरों की सुरक्षा और समृद्धि भाजपा के लिए सर्वोपरि है। भाजपा कोस्टल सर्किट योजना के तहत बीच टूरिज्म के विस्तार पर भी कार्य कर रही है। भाजपा गंजप जिले को देश का सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल बनाने के के लिए प्रयास कर रही है। ओडिशा भाजपा ने राज्य को देश के शीर्ष 3 पर्यटन राज्यों में लेकर आने का संकल्प लिया है, जिससे यहां के युवाओं के लिए रोजगार अवसर सृजित होंगे। आज मोदी विकसित ओडिशा, विकसित भारत का संकल्प लेकर चल रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से स्थानीय लोकसभा एवं विधानसभा उम्मीदवारों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में मोदी सरकार और राज्य में भाजपा सरकार बनाने की अपील की।

 

**********************

To Write Comment Please लॉगिन