Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Ahmednagar and Beed (Maharashtra).


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
07-05-2024

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा महाराष्ट्र के अहमदनगर एवं बीड में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

महाराष्ट्र में आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन को गारंटी देता हूं कि बाबासाहेब के संविधान के खिलाफ चल रही साजिश को कभी कामयाब नहीं होने देंगे।

******************

तीसरे चरण के मतदान ने ये साफ कर दिया है कि 4 जून को इंडी अघाड़ी की expiry date तय हो गई है।

******************

इस बार का चुनाव, संतुष्टिकरण और तुष्टिकरण के बीच हो रहा है। BJP-NDA का पूरा प्रयास अपनी मेहनत से देशवासियों को संतुष्ट करने का है, वहीं इंडी अघाड़ी वाले अपनी साजिशों से अपने वोटबैंक के तुष्टिकरण में लगे हैं।

******************

NDA का मुद्दा है- विकास। NDA का मुद्दा है-गरीब कल्याण। NDA का मुद्दा है-राष्ट्रीय सुरक्षा। NDA का मुद्दा है- देश का सम्मान।

******************

गरीब कल्याण पर बात होगी तो कांग्रेस शुतुरमुर्ग की तरह रेत में सिर छिपाकर बैठ जाएगी। उसके पास बोलने के लिए कुछ है ही नहीं। कांग्रेस ने 50 साल गरीबी हटाने के झूठे वायदे किए और उसने गरीबों से सबसे बड़ा विश्वासघात किया।

******************

संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण की मनाही करता है। अब इंडी गठबंधन वाले संविधान बदलना चाहते हैं ताकि अपने खास वोट बैंक को ये खुश कर सकें। गरीब, SC/ST/OBC, माताएं-बहनें, युवा, इनको पूरी तरह से नकार चुका है। इसलिए, ये अब किसी भी हद तक जाने में जुटे हैं।

******************

सीमा पार से काँग्रेस का हौसला बढ़ाने के लिए द्वीट किए जा रहे हैं। बदले में काँग्रेस पाकिस्तान को आतंकी हमलों में क्लीन चिट दे रही है।

******************

बीजेपी-एनडीए के लिए किसान कल्याण सर्वोपरि है। हमारी सरकार में गन्ना किसानों को पहले से ज्यादा पैसे मिले हैं।

******************

इंडी वाले सरकार में आएंगे तो 'मिशन कैंसिल' चलाएँगे। आर्टिकल 370 का हटना-कैंसिल! CAA -कैंसिल! तीन तलाक के खिलाफ कानून - कैंसिल! किसान सम्मान निधि का पैसा भेजना - कैंसिल! मुफ्त राशन की योजना - कैंसिल! कांग्रेस और इंडी अघाड़ी वाले राम मंदिर को भी कैंसिल कर देंगे!

******************

एक पुराने कांग्रेसी नेता ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है, जो 20-25 साल कांग्रेस में रहे, जिन्होंने कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़ी है। उन्होंने बताया है कि, जब कोर्ट से राममंदिर के पक्ष में फैसला आया था, तो शहजादे ने खास लोगों की एक मीटिंग बुलाई थी।

******************

शहजादे ने कहा था कि, काँग्रेस सरकार आएगी तो वो राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट देंगे। इनके पिताजी ने तुष्टिकरण के लिए शाहबानो केस में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय बदला था। अब राम मंदिर को लेकर भी कांग्रेस का यही प्लान है।

******************

देश भूला नहीं है, वो दिन जब कांग्रेस के समय में आतंकियों का स्वागत प्रधानमंत्री आवास में होता था। और देश ने वो दिन भी देखा था, जब बाटला हाउस में मारे गए आतंकियों के लिए कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता आंसू बहा रही थीं। इंडी अघाड़ी वालों, वही दिन देश में वापस लाना चाहते हो? याद रखो, मोदी चट्टान बनकर तुम्हारे सामने खड़ा है।

******************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मंगलवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर और बीड में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए इंडी-अघाड़ी गठबंधन की तुष्टीकरण की राजनीति पर करारा प्रहार किया और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिन्दे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुले, केंद्रीय मंत्री डॅा रामदास अठावले, उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस, बीड लोकसभा से प्रत्याशी श्रीमती पंकजा मुंडे, अहमदनगर लोकसभा से प्रत्याशी डॉ सुजय विखे पाटिल और शिरडी से लोकसभा प्रत्याशी श्री सदाशिव किशन लोखंडे सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। हर ओर बीजेपी और एनडीए को भरपूर जन समर्थन मिल रहा है। तीसरे चरण के मतदान ने ये साफ कर दिया है कि 4 जून को इंडी अघाड़ी की एक्सपायरी डेट तय हो गई है। 4 जून के बाद इंडी गठबंधन का झंडा उठाने वाला भी कोई नहीं मिलेगा। चुनाव के पहले ये जो भानुमती का कुनबा जुड़ा था ये 4 जून को रेत के टीले की तरह बिखर जाएगा है। इस बार का चुनाव संतुष्टीकरण और तुष्टीकरण के बीच हो रहा है। बीजेपी का पूरा प्रयास अपनी मेहनत से देशवासियों को संतुष्ट करने का है और वहीं इंडी अघाड़ी वाले अपनी साजिशों से अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगे हैं। कांग्रेस ने तो अपना पूरा संकल्प पत्र ही मुस्लिम लीग की छाप का बना दिया है। एनडीए का मुद्दा है विकास, गरीब कल्याण, देश की सुरक्षा, देश का स्वाभिमान और सम्मान परन्तु कांग्रेस क्या इनमें से किसी भी मुद्दे पर बात करने की स्थिति में नहीं है। गरीब कल्याण पर बात पर कांग्रेस शुतुरमुर्ग की तरह सिर छिपा कर बैठ जाती है। कांग्रेस ने 50 वर्ष तक गरीबी हटाने के झूठे वादे और गरीबों के साथ विश्वासघात किया है। मोदी गरीब कल्याण पर 4 करोड़ पक्के घर की बात करेगा, 50 करोड़ गरीबों के जन धन खातों का हिसाब देगा और 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन का हिसाब देगा। जब किसान की बात होगी तो मोदी बताएगा कि पीएम किसान सम्मान निधि के 3 लाख करोड़ रूपए किसानों को मिले है। मोदी फसल बीमा योजना के तहत किसानों को 1.5 लाख करोड़ रूपए मुआवजा मिलने की बात करेगा। मोदी फसलों की एमएसपी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का हिसाब देगा और कांग्रेस अपने मुंह पर पट्टी बांध लेगी।

 

श्री मोदी ने कहा कि आज के दिन कांग्रेस और इंडी अलांयस ने अपनी बहुत खतरनाक साजिश पर खुद ही मोहर लगा दी है। इतने दिन से मैं बार बार देश से कह रहा था कि कांग्रेस और उसके साथी बहुत खतरनाक खेल खेलने में जुटे हैं। आज इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े चेहरे ने इस खतरनाक साजिश से नकाब उठा दिया है। यह इंडी अलांयस के सबसे बड़े पार्टनर है जिन्हें अदालत ने सजा दी है और बिहार में अभी अभी जेल से बाहर आए हैं। चारा घोटाले में जिन्हें अदालत ने दोषी करार दिया उन्होंने आज मीडिया के सामने साफ साफ कहा है कि यदि इंडी गठबंधन की सरकार देश में आई तो  देश में वर्ग विशेष को आरक्षण देंगे। इसका मतलब है कि इंडी गठबंधन के नेता एससी, एसटी, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर समान्य वर्ग का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना चाहते हैं। जिस काम को बाबा साहब अंबेडकर सहित पूरे संविधान सभा ने रोका था, उस पाप को इंडी-अघाड़ी वाले करना चाहते हैं। संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देता, इसलिए इंडी गठबंधन के लोग संविधान बदलना चाहते हैं। गरीब, एससी, एसटी, ओबीसी, किसान माहिलाएं और युवा इंडी गठबंधन को नकार चुके हैं, इसलिए यह विपक्षी दल किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं।

 

सम्माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी-अघाड़ी को कोई भी हथकंडा जनता पर नहीं चल पा रहा है और इसकी हताश सीमा पार भी दिखाई दे रही है। कांग्रेस की ए टीम चुनाव हार रही है, इसलिए सीमपार वाली कांग्रेस की बी टीम ऐक्टिव हो गई है। कांग्रेस का हौसला बढ़ाने के लिए सीमापार से ट्वीट किए जा रहे हैं और बदले में कांग्रेस आतंकी हमलों में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही है। महाराष्ट्र की धरती पर हुए 26/11 हमले में लोगों को मारने और जवानों को शहीद करने के पीछे पाकिस्तान था। यह सच पूरी दुनिया जानती है, देश की अदालतें भी इसपर अपने निर्णय दे चुकी हैं और पाकिस्तान ने स्वयं इस बात को स्वीकारा है। लेकिन कांग्रेस पार्टी आतंकियों को बेकसूर होने का सर्टिफिकेट जारी कर रही है। 26/11 के हमले पर महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता का बयान बहुत खतरनाक है, कांग्रेस के नेता मिलकर आतंकियों का पक्ष ले रहे हैं। यूपीए सरकार में पूर्व विदेश राज्य मंत्री और कांग्रेस परिवार के करीबी ने भी कसाब को निर्दोष बताया दिया है। यह मुंबई आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों, शहीद तुकाराम आम्ले समेत अन्य सुरक्षाबलों का अपमान है। तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस प्रतिदिन और नीचे गिरती जा रही है। ऐसे इंडी-अघाड़ी को महाराष्ट्र में एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए।

 

आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि इंडी वाले सरकार में आएंगे तो 'मिशन कैंसिल' चलाएँगे। आर्टिकल 370 का हटना-कैंसिल। CAA -कैंसिल । तीन तलाक के खिलाफ कानून - कैंसिल । किसान सम्मान निधि का पैसा भेजना - कैंसिलो मुफ्त राशन की योजना - कैंसिल । कांग्रेस और इंडी अघाड़ी वाले राम मंदिर को भी कैंसिल कर देंगे!  एक पुराने कांग्रेसी नेता ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है, जो 20-25 साल कांग्रेस में रहे, जिन्होंने कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़ी है। उन्होंने बताया है कि, जब कोर्ट से राममंदिर के पक्ष में फैसला आया था, तो शहजादे ने खास लोगों की एक मीटिंग बुलाई थी।  शहजादे ने कहा था कि, काँग्रेस सरकार आएगी तो वो राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट देंगे। इनके पिताजी ने तुष्टिकरण के लिए शाहबानो केस में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय बदला था। अब राम मंदिर को लेकर भी कांग्रेस का यही प्लान है। पीएम श्री मोदी जी ने कहा कि देश भूला नहीं है, वो दिन जब कांग्रेस के समय में आतंकियों का स्वागत प्रधानमंत्री आवास में होता था। और देश ने वो दिन भी देखा था, जब बाटला हाउस में मारे गए आतंकियों के लिए कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता आंसू बहा रही थीं। इंडी अघाड़ी वालों, वही दिन देश में वापस लाना चाहते हो? याद रखो, मोदी चट्टान बनकर तुम्हारे सामने खड़ा है।

 

श्री मोदी ने कहा कि मोदी ने पिछले 10 वर्षों में मोदी ने सुरक्षा और विकास दोनों की गारंटी दी है। कांग्रेस जो समस्याएं विरासत में छोड़कर गई थी, मोदी सरकार ने उनके समाधान दिए हैं। महाराष्ट्र में कांग्रेस ने किसानों को संकट में धकेला और सूखे का संकट गहराता गया, मगर कांग्रेस अपने लूट में व्यस्त रही। भाजपा सरकार ने बरसों से लटकी परियोजनाओं को पूर्ण कर किसानों की चिंता की। महाराष्ट्र में निलवंडे डैम का काम 1970 में शुरू हुआ था। 1970 में इसकि लागत 8 करोड़ रुपए थी, जो आज बढ़कर 5 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। बांध के नाम पर कांग्रेस के नेताओं की जेबें भर्ती रहीं, मगर किसानों के खेत सूखे ही रह गए। 2017 में श्री देवेन्द्र फड़नवीस ने इस कार्य को गति देने का काम किया था और जल्द ही इस योजना को पूरा कर लिया जाएगा। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद अहिल्यापुर और नासिक के सेकड़ों गांव को पानी मिलेगा और हजारों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भाजपा-एनडीए के लिए किसान कल्याण सर्वोपरि है। हमारी सरकार में गन्ना किसानों को पहले से ज्यादा भुगतान किया जा रहा है। आयकर के 10 हजार करोड़ रुपए माफ करने से लाखों किसान परिवारों को लाभ हुआ है। महाराष्ट्र के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा सीधे खाते में दिए जा रहे है। विकसित भारत के लिए नारी शक्ति का सशक्त होना जरुरी है। आज महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से नए अवसर मिल रहे हैं। मोदी का संकल्प है हम 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे। हमारी बहनें अब ड्रोन पायलट बनेंगी। आज तेज गति से हो रहे विकास से महाराष्ट्र की गति बदल रही है। इस क्षेत्र में अहिल्यानगर-सोलापुर हाइवे का निर्माण हो रहा है। आउटर रिंग रोड, नए एक्सप्रेस वे, ईकोनॉमिक कॉरिडोर, रेलवे और एयरपोर्ट के विकास सभी पर हमारी सरकार केन्द्रित है। इस क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ेंगे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उपस्थित जनसैलाब से स्थानीय लोकसभा उम्मीदवारों को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाकर 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने की अपील की।

 

******************

To Write Comment Please लॉगिन