Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a public rally in Rajampet (Andhra Pradesh)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
08-05-2024

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आंध्र प्रदेश के राजमपेट में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

एनडीए के विकास का ट्रैक रिकॉर्ड आंध्र प्रदेश के लोगों के विचार से मेल खाता है। वे अब विपक्ष के झूठ और वोट-बैंक की राजनीति का समर्थन नहीं करते हैं।

********************

YSR कांग्रेस ने यहां गरीबों का नहीं, माफिया का विकास किया। YSR कांग्रेस के मंत्री कैसे यहां गुंडागर्दी करते हैं, यहां राउडी राज चलाते हैं, वो सबके सामने है।

********************

मैं ऐसे हर माफिया को कहूंगा- YSR कांग्रेस गवर्नमेंट के जाने का काउंट डाउन शुरु हो चुका है। NDA सरकार, यहां के हर माफिया का इलाज करेगी, पक्का ट्रीटमेंट करेगी।

********************

मोदी Nation Building के मिशन पर निकला है, देश को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है। लेकिन कांग्रेस, देश को रिवर्स गियर में ले जाना चाहती है। कांग्रेस लगातार धमकी दे रही है कि जो बड़े काम पिछले 10 साल में हुए हैं, वो उन्हें रद्द कर देगी।

********************

पूरी कांग्रेस पार्टी भारत की संस्कृति और विरासत से कट चुकी है। कांग्रेस जड़ों से एकदम कट चुकी है। कांग्रेस के मन में हमेशा विभाजनकारी सोच रहती है।

********************

कांग्रेस का माइंडसेट ही देश को टुकड़ों में देखने का हो गया है। इसलिए ही कांग्रेस के नेता कभी भारत को एक राष्ट्र मानने से इनकार करते हैं, तो कभी देश को बांटने की बात करते हैं।

********************

क्या आपको ये बात स्वीकार है? कांग्रेस को लगता है कि नॉर्थ ईस्ट के लोग चाइनीज की तरह लगते हैं, साउथ इंडिया के लोग अफ्रीकन जैसे दिखते हैं। कांग्रेस को लगता है कि पश्चिमी भारत के लोग अरब के लोगों जैसे दिखते हैं, उत्तर भारत के लोग गोरों जैसे दिखते हैं।

********************

सत्ता के लिए देश का बंटवारा कराने वाली कांग्रेस अब भारतीयों पर नस्लवादी टिप्पणी करने पर उतर आई है।

********************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज बुधवार को आंध्र प्रदेश के राजमपेट में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए वाईएसआरसीपी सरकार के भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण पर जमकर हमला बोला और साथ ही विगत 10 वर्षों में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर राजमपेट से प्रत्याशी श्री तिरांग कुमार रेड्डी, चित्तूर से प्रत्याशी श्री प्रसाधा, तिरुपति से प्रत्याशी श्री बारा प्रसाद राव, कडप्पा से प्रत्याशी श्री भूपेश रेड्डी सहित विधानसभाओं के प्रत्याशी सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मोदी का लक्ष्य है आंध्र प्रदेश का विकास। जनता ने दशकों तक विपक्ष की सरकार बनाए रखी, लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला। यहां विकास नहीं हुआ, यहां सिचाई की सुविधा नहीं है, यहां इंडस्ट्री नहीं है, यहां किसान परेशान है, यहां के नौजवानों को काम के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता है। इन हालात को बदलने के लिए आंध्र प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लाना आवश्यक है। आंध्र प्रदेश की जनता ने बड़े उम्मीदों के साथ वाईएसआर कांग्रेस की सरकार बनाई थी, लेकिन इन्होंने जनता के साथ विश्वासघात किया। वाईएसआर कांग्रेस ने यहां गरीबों का नहीं, बल्कि माफिया का विकास किया। वाईएसआर कांग्रेस के मंत्री यहां गुंडाराज और राउडी राज चलाते है। जिस रेत माफिया के कारण अन्नमैया डैम टूट गया, उस माफिया को यहां की सरकार बढ़ावा देती है। प्रदेश में ऐसे माफियों और वाईएसआरसीपी की सरकार जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। एनडीए सरकार हर माफिया पर कार्रवाई करेगी। मोदी घर घर नल से जल पानी पहुंचाना चाहता है, लेकिन यहां की सरकार जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में भी सहयोग नहीं करती है। इस सरकार ने रायलसीमा के किसानों को सिंचाई की सुविधा से वंचित रखा, लेकिन प्रदेश में एनडीए सरकार बनने पर सिंचाई के प्रोजेक्ट तेज गति से पूरे होंगे।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जब सरकार मजबूत होती है तो देश भी मजबूत होता है। आज गल्फ देशों में भारतीयों के सम्मान में बढ़ोतरी हुई है। हाल ही कतर में फंसे भारतीयों को भाजपा सरकार सकुशल और सुरक्षित वापस लेकर आई है और अगर देश में दस वर्ष पहले वाली कांग्रेस सरकार होती तो उन नागरिकों को बचना मुश्किल हो जाता। भारत के सम्मान में ये बढ़ोतरी जनता के एनडीए को दिए गए एक-एक वोट के कारण संभव हुआ है। मोदी राष्ट्र निर्माण के संकल्प पर निकला है और देश को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है, लेकिन कांग्रेस देश को पिछले समय में ले जाना चाहती है। कांग्रेस लगातार धारा 370, सीएए, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना जैसे पिछले 10 वर्षों मे हुए राष्ट्रनिर्माण के कार्यों को रद्द करने की धमकी दे रही है तथा राम मंदिर पर आए उच्चतम न्यायालय के निर्णय को पलटकर मंदिर पर ताला लगाने की बात कर रही है।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस आज जड़ों से एकदम कट चुकी है और कांग्रेस के मन में हमेशा विभाजनकारी सोच रहती है। इसीलिए कांग्रेस के नेता कभी भारत को एक राष्ट्र मानने से इनकार कर देते हैं तो कभी देश को बांटने की बात करते हैं। आज कांग्रेस नेता और राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा ने पूर्वोत्तर के नागरिकों को चाइनीज, दक्षिण भारत के नागरिकों को अफ्रीकन, पश्चिमी भारत के नागरिकों को अरब और उत्तर भारत के नागरिकों को गोरों जैसा-जैसा बताने का एक अत्यंत शर्मनाक बयान दिया है। तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव) के नेता उद्धव ठाकरे को बताना चाहिए कि क्या वे उनकी पार्टी के नेता द्वारा दिए इस बयान को स्वीकार करेंगे? सत्ता के लिए देश का बंटवारा करने वाली कांग्रेस अब भारतीयों पर नस्लवादी टिप्पणी करने पर उतर आई है। कांग्रेस के इस बयान का बचान करने वालों को पता होना चाहिए कि जो सैम पित्रोदा ने आज कहा है, वो ही बात राहुल गांधी चार दिन पहले परीक्षा के प्रश्न पत्र के संदर्भ रंगभेदी टिप्पणी देकर कह चुके हैं। इन दोनों की बातें मिली हुई हैं और ये दोनों बयान सोच समझकर दिए हुए बयान हैं। मुद्दे नहीं बचने पर कांग्रेस को भारतीयों का उपहास नहीं करना चाहिए। तीसरे चरण में घुटने टिक जाने की बौखलाहट में कांग्रेस किसी भी तरह के बयान दे रही है। देश की जनता कांग्रेस की एक-एक विभाजनकारी बात को सुन रही है और ऐसा गुनाह करने वाली कांग्रेस को जनता बख्शेगी नहीं।

 

श्री मोदी ने कहा कि आज एनडीए सरकार देश में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने पर जोर दे रही है। पूरे देश में नित नए एक्सप्रेस वे, फोर लेन और सिक्स लेन हाइवे बन रहे हैं। नंदियाल-एरागुंटला रेलवे लाइन का निर्माण पूरा हो चुका है, कडप्पा-बेंगलुरू रेलवे लाइन का काम स्वीकृत हो चुका है और कडप्पा हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का निर्माण हो रहा है। आगामी पांच वर्षों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के ऐसे हर काम का अधिक विस्तार होगा। भाजपा ने दक्षिण में भी बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रायलसीमा के किसानों का जीवन सिर्फ और सिर्फ एनडीए सरकार ही बदल सकती है। यहां टमाटर अच्छी मात्रा में उगाया जाता है और आगामी पांच वर्षों में भाजपा टमाटर जैसी सब्जियों के भंडारण के लिए स्पेशल स्टोरेज क्लस्टर बनाने जा रही है। पुलीवेंदुला में बनाना प्रोसेसिंग क्लस्टर बनने से किसानों और नौजवानों को बहुत लाभ मिला है। आने वाले पांच वर्षों मे फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री का भी विस्तार होगा और किसान उत्पादक समूहों को सहायता दी जाएगी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से भाजपा के सभी विधानसभा और लोकसभा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर आंध्र प्रदेश एवं देश में भाजपा सरकार बनाने की अपील की।

 

********************

To Write Comment Please लॉगिन