Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Barrackpur, Hooghly, Arambagh & Howrah (West Bengal)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
12-05-2024

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पश्चिम बंगाल के बैरकपुर, हुगली, आरामबाग और हावड़ा में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

टीएमसी का समय पूरा हो गया हैचाहे वामपंथी हों, कांग्रेस हो या टीएमसी, ये जमीनी हकीकत से पूरी तरह कटे हुए हैं। पश्चिम बंगाल की जनता इन्हें हराने के लिए तैयार है। यहां भाजपा के प्रति अभूतपूर्व उत्साह और समर्थन है। भाजपा पश्चिम बंगाल में इस बार जीत की नई कहानी लिखेगी।

********************

कांग्रेस और इंडी अलायंस के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा ही छोड़ दिया। 2014 में आपने मोदी को मौका दिया और मोदी ने ठाना है कि वो देश के पूर्वी हिस्से को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाएगा। आज केंद्र की बीजेपी सरकार हर देशवासी के दरवाजे पहुँच रही है।

********************

एक समय था, जब बंगाल में एक से बढ़कर एक नई वैज्ञानिक खोज हुआ करती थी। आज, TMC के राज में जगह-जगह बम बनाने की home industry खुल रही है। पहले बंगाल घुसपैठियों के खिलाफ क्रांति किया करता था। आज, टीएमसी के संरक्षण में यहां घुसपैठिए फल-फूल रहे हैं।

********************

TMC-कांग्रेस के इंडी अलांयस ने तुष्टिकरण और वोटबैंक की पॉलिटिक्स के आगे घुटने टेक दिए हैं। TMC के MLA ने कहा कि हिंदुओं को भगीरथी में बहा देंगे! सोचिए ! इतनी हिम्मत, इतना साहस ! इन लोगों ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना कर रख दिया है।

********************

वोटबैंक की राजनीति ने CAA जैसे मानवता की रक्षा करने वाले कानून को, विलेन बनाकर पेश किया। CAA कानून तो पीड़ितों को नागरिकता देने का कानून है, इससे किसी की नागरिकता नहीं छिनती, लेकिन कांग्रेस-TMC जैसे दलों ने इसे भी अपने झूठ के रंग से रंग दिया।

********************

जूट की इस धरती पर TMC केवल झूठ बोल रही है। TMC कितनी भ्रष्ट पार्टी है इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है- टीचर भर्ती घोटाला। TMC सरकार ने Aspirational District प्रोग्राम का boycott कर दिया। TMC सरकार SC समाज के विकास से चिढ़ती है, इसलिए वो आपको आगे नहीं बढ़ने दे रही है।

********************

संदेशखाली के गुनहगार को, पहले TMC की पुलिस ने बचाया। अब TMC ने एक नया खेल शुरू किया है। TMC के गुंडे, संदेशखाली की बहनों को डरा रहे हैं, धमका रहे हैं। सिर्फ इसलिए कि अत्याचारी का नाम शाहजहां शेख है।

********************

मोदी कहता है- हर घर जल और TMC कहती है- हर घर बम। मैं आपके बच्चों के लिए विकसित भारत बनाना चाहता हूं। वहीं दूसरी तरफ TMC को देखिए... सिर्फ आपको लूटने में लगी है। ये अपने वारिसों के लिए बंगले बना रहे हैं, महल बना रहे हैं।

********************

TMC के लोग समझते हैं कि बंगाली संस्कृति पर उनका एकाधिकार है। लेकिन वास्तविकता क्या है? ये मां दुर्गा और मां काली की भूमि है। लेकिन यहां लोगों की आस्था पर पहरा लगाया जा रहा है। यहां राम मंदिर का नाम लेना अपराध हो गया है।

********************

TMC जिस तरह बंगाल को लूट रही है, वो एक महापाप है। शिक्षक भर्ती घोटाला, पॉन्जी स्कैम, कोयला स्कैम, चिटफंड स्कैम, राशन स्कैम, कितनी बड़ी लिस्ट है। TMC ने हमारे अन्नदाता, हमारे किसानों को भी नहीं छोड़ा है। TMC वाले धान किसानों को मंडियों में लूटते हैं।

********************

काँग्रेस का भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण और लेफ्ट का अत्याचार और anarchy को मिला दें, तब बनती है - TMCTMC ने घोटालों को अपना फुल टाइम बिजनेस बना लिया है। वोटबैंक पॉलिटिक्स के लिए काँग्रेस, लेफ्ट और TMC ने बंगाल की पहचान को दांव पर लगा दिया है।

********************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज रविवार को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर, हुगली, आरामबाग और हावड़ा में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए टीएमसी की ममता सरकार के तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला और भाजपा सरकार के कल्याणकारी और विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रमों के दौरान मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सुकांत मजूमदार, बैरकपुर लोकसभा से प्रत्याशी श्री अर्जुन सिंह, हुगली लोकसभा से प्रत्याशी श्रीमती लॉकेट चटर्जी, श्रीरामपुर से लोकसभा प्रत्याशी श्री कबीर शंकर बोस, आरामबाग लोकसभा से प्रत्याशी श्री अरूप कांति दीगर, हावड़ा से लोकसभा प्रत्याशी श्री रथीन चक्रबर्ती एवं उलुबेरिया लोकसभा से प्रत्याशी श्री अरुण उदयपाल चौधरी सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव देश का नेतृत्व चुनने का चुनाव है और देश का आर्शीवाद सिर्फ भाजपा के साथ है। 2024 में भारतीय जनता पार्टी को 2019 की सफलता से ज्यादा बड़ी सफलता मिलने जा रही है। देश ने 10 साल में देखा है मोदी कि मजबूत सरकार ही देश हित और जनहित में है। तीन चरण के चुनाव पूरे हो चुके है और चौथे चरण का मतदान कल होने वाला है। तीन चरण के चुनाव बाद से मैं आज विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए 400 पार करके ही रहेंगे। अब 400 पार यह नारा नहीं है बल्कि यह 400 पार देश के कोटि-कोटि लोगों का संकल्प बन गया है। इस चुनाव में कांग्रेस के शहजादे कि उम्र से भी कम कांग्रेस को सीटें मिलने वाली है। जनता ने दमदार सरकार बनाई तो भारत का दम पूरी दुनिया में दिख रहा है।

 

श्री मोदी ने कहा कि किसी के भी जीवन में, चुनाव तो आते जाते रहते हैं, लेकिन ये प्यार और आशीर्वाद अमृत्व लेकर आते हैं। परमात्मा ने मोदी को गरीब, दलित, पिछड़ा, आदिवासी की सेवा करने के लिए जन्म दिया है। पहले के समय में पार्टियां जनता का वोट तो ले लेती थीं, लेकिन सरकार बनने के बाद उनकी भाषा बदल जाती थी। मोदी ने इस सोच और अप्रोच को बदल दिया है। आज केंद्र की मोदी सरकार हर देशवासी के दरवाजे पहुंच रही है। पश्चिम बंगाल मोदी के मिशन पूर्वी भारत का बहुत महत्वपूर्ण राज्य है, इसलिए बंगाल कह रहा है, "फिर एक बार, मोदी सरकार"। आजादी के 50 वर्षों तक कांग्रेस के परिवार ने सरकार चलाई है, लेकिन उनके शासन में पूर्वी भारत को सिर्फ गरीबी और सिर्फ पलायन मिला। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश बहुत सामर्थ्यवान राज्य है। इन राज्यों में अपार खान, कोयला, समुद्री बंदरगाह और पर्यटन के लिए सबसे ज्यादा क्षमता है, मगर इसके बावजूद कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा ही छोड़ दिया। मगर मोदी ने ठाना है कि वो देश के पूर्वी हिस्से को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाएगा। आज रेल, सड़क, एयरपोर्ट और जलमार्ग का आधुनिक नेटवर्क पूर्वी भारत में बन रहा है। समर्पित माल कॉरिडोर ने इस क्षेत्र में औद्योगीकरण को बढ़ाया है। इन राज्यों में बनाया जा रहा गैस पाइप लाइन का नेटवर्क इंडस्ट्री को मदद करने वाला है। यहां के बंद पड़े खाद कारखानों को भाजपा सरकार ने फिर से शुरू किया है। आगामी 5 वर्षों में पश्चिम बंगाल और इसके आसपास के राज्यों के विकास को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित होंगे। बंगाल की बैरकपुर की ये धरती इतिहास रचने वाली धरती है, लेकिन टीएमसी ने इसका हाल बेहाल कर दिया है। एक समय में बैरकपुर बंगाल की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में बड़ा योगदान देता था, लेकिन आज टीएमसी ने इसे घोटाले का गढ़ बना दिया है। एक समय था जब बंगाल में एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक खोज हुआ करती थीं, मगर आज टीएमसी के राज में जगह-जगह बम बनाने की होम इंडस्ट्री चल रही हैं। पहले बंगाल घुसपैठियों के खिलाफ क्रांति किया करता था, लेकिन आज टीएमसी के संरक्षण में यहां घुसपैठी फल-फूल रहे हैं। कांग्रेस का भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण और लेफ्ट का अत्याचार और अराजकता इन सभी को मिला दें, तब बनती है अकेली टीएमसी। टीएमसी में आज लूट के 2 डिपार्ट्मन्ट चल रहे है, टीएमसी के नेताओं का काम है घोटाले करना और टीएमसी के पाले हुए गुंडों का काम है लोगों की जमीने हड़पना। टीएमसी ने घोटालों को अपना फुल टाइम बिजनेस बना लिया है। इंडी गठबंधन की ज्यादातर पार्टियां छिपकर घोटाले करती है, लेकिन टीएमसी घोटालों की ओपन इंडस्ट्री चलाती हैं। टीएमसी के करप्ट नेता और दूर-दूर तक फैले हुए हैं, लेकिन टीएमसी सरकार उनको भी बचा रही हैं। टीएमसी सरकार केंद्र की योजनाओं में भी लूट के तरीके ढूंढती है, पीएम आवास योजना में पैसे केवल उनको ही रिलीज करती है, जो टीएमसी से जुड़े है या फिर जो कट देते है। भाजपा ने जल जीवन मिशन में हर घर जल पहुंचाना चाहा, लेकिन बंगाल सरकार ने उसमे भी भ्रष्टाचार कर रही है। राजनीतिक फायदे के लिए गरीब जनता को पानी के लिए भी तरसा रही है, गरीब का हक मार रही है। देश में टीएमसी और कांग्रेस के बीच तुष्टीकरण का मुकाबला चल रहा हैं।

 

माननीय प्रधनमंत्री जी ने कहा कि बंगाल की धरती माँ दुर्गा और माँ काली की धरती है, लेकिन यहां लोगों की आस्था पर पहरा लगाया जाता है। टीएमसी का बस चले तो बाबा तासकेश्वर धाम पर भी रोक लगा देंगे। बंगाल की धरती गुरदेव टैगोर, काजी नज़रुल इस्लाम और सत्यजित रे की भूमि है, मगर टीएमसी के राज में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है। बंगाल में विपक्ष, जागरूक नागरिकों और स्वतंत्र आवाज को दबाया जा रहा है और हंसी-मजाक के कार्टून को सोशल मीडिया पर डालने के लिए लोगों को डराया धमकाया जाता है। टीएमसी वालों की चले तो राजा राम मोहन राय के नाम से भी राम निकाल दें। जिस धरती ने हमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसा नेता दिया वह आज वोट बैंक की राजनीति के कारण परेशान हो रही है। टीएमसी सरकार एससी समाज के विकास को संवैधानिक बनाती है, इसलिए वो आपको आगे नहीं बढ़ने दे रही है, जबकि बीजेपी सरकार एससी समाज के हितों को संवैधानिक बनाती है।  कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सरकारी ठेकेदारी से लेकर खेलों तक, अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने की बात कही है। लेकिन लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वंचितों के अधिकार का मोदी चौकीदार है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को बंगाल में टीएमसी की सरकार रोक देती है। इंडी गठबंधन की सरकारों ने जिन जिलों को पिछड़ा छोड़ दिया था, आज मोदी उन्हीं 110 जिलों को आकांक्षी जिले बना रहा है। इसी तरह मोदी सरकार ने आकांक्षी ब्लॉक की भी शुरुआत की है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब एससी समाज के कल्याण के लिए सिर्फ 40 हजार करोड़ रुपये का बजट था। भाजपा सरकार का आज 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट एससी समाज के कल्याण के लिए है।

 

श्री मोदी ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी एक गुनाह बन गया है। बंगाल की टीएमसी सरकार न श्रीराम का नाम लेने देती है और न ही रामनवमी नहीं मनाने देती। कांग्रेस और वाम दल के लोगों ने भी राम मंदिर के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है। कांग्रेस के इंडी अलायंस ने तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति के आगे घुटने टेक दिए हैं। इंडी गठबंधन के नेता मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करने की अपील कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में माफिया राज चल रहा है, मोदी कहता है हर घर जल और टीएमसी कहती है हर घर बम। कुछ दिन पहले एक बम फट गया और बच्चों का जीवन चला गया। टीएमसी को बंगाल में एक भी सीट जीतने का हक नहीं हैं। बंगाल में टीएमसी के विधायक ने कहा है कि हिंदुओं को भागीरथ में बहा देंगे। यह लोग इतना साहस किसके लिए और किसके सहारे कर रहे हैं? टीएमसी ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है। तुष्टिकरण की जिद में इंडी गठबंधन एससी, एसटी और ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण भी छीनना चाहता है। इंडी अलायंस के नेता पूरा आरक्षण मुसलमानों को देने की बात कर रहे हैं। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने ओबीसी लोगों का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को दे दिया है। वोटबैंक की इसी राजनीति ने सीएए जैसे मानवता से परिपूर्ण कानून को खलनायक बना दिया। सीएए नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता छीनने का नहीं, लेकिन टीएमसी और कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों ने इसे भी अपने झूठ के रंग में रंग दिया। इंडी गठबंधन के नेता विभाजन के पीड़ितों को उनका अधिकार देने और मतुआ और नामसुद्र के साथियों को नागरिकता देने के खिलाफ हैं। इंडी गठबंधन सीएए कानून को खत्म करने की बात कर रहा है। मोदी डंके की चोट पर बंगाल को 5 गारंटियां दे रहा है। 1. जब तक मोदी है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। 2. जब तक मोदी है, एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा। 3. जब तक मोदी है, राम नवमी मनाने और भगवान श्रीराम की पूजा को कोई रोक नहीं पाएगा। 4. जब तक मोदी है, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को कोई पलट नहीं पाएगा। 5. जब तक मोदी है, सीएए कानून को कोई रद्द नहीं कर पाएगा। देशवासी जानते हैं, मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरी होने की गारंटी।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि हमारे देश में परिवार का जो मुखिया होता है वह परिवार के बच्चों के लिए उनके भविष्य के लिए कुछ छोड़ कर जाना चाहता है। लेकिन मोदी के वारिस तो भारत के देशवासी हैं, जनता ही मोदी का परिवार है और जनता के अलावा मेरा कुछ भी नहीं है। इसलिए मैं भी परिवार का मुखिया के तौर पर विकसित भारत जनता के हाथ में देकर जाना चाहता हूं। वहीं टीएमसी और अन्य विपक्षी पार्टी देश की जनता को लूटने में लगे हुए है। यह अपने वारिसों के लिए बंगले और महल बना रहे है। मोदी ने अपने गरीब जनता के लिए 4 करोड़ पक्के घर बनाए है और अगली सरकार में 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे। बंगाल में 1.25 करोड़ माताओं-बहनों को उज्ज्वला सिलिन्डर देकर उनकी रसोइयों को धुआं मुक्त किया गया है। आज हर गर्भवती महिला को पोषण अभियान के तहत ₹6000 की सहायता दी जा रही है। कामकाजी गर्भवती महिलाओं की छुट्टी भी बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दी है। मोदी अब गारंटी लेकर आया है, देश की 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाना चाहता है, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों को आत्मनिर्भर बना रहे है, नमो ड्रोन दीदी योजना के माध्यम से बहनों को ड्रोन पायलट बनाने का काम शुरू किया है। बिजली बिल बहनों की एक बड़ी चिंता होती है उसको भी पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना के तहत ज़ीरो करने के लिए काम कर रहे है और अतिरिक्त बिजली को खरीद कर आपके आय का स्त्रोत भी हैं। ट्रिपल मुनाफे के लिए परिवारों को अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज भी इसी उत्पन्न बिजली से कर सकते है, पेट्रोल का बिल भी ज़ीरो हो जाएगा।

 

श्री मोदी ने कहा कि बैरकपुर जूट उद्योग का हब रहा है। यहां खेती के साथ-साथ कॉटन, पेपर और इंजीनियरिंग के उधयोग फले-फूले थे। लेकिन आज जूट उद्योग बेहाल है, मजदूरों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। मोदी सरकार ने जूट के समर्थन मूल्य में काफी बढ़ौतरी की है। जूट किसानों के लाभ के लिए भाजपा सरकार ने चीनी को जूट की बोरियों में ही पैक करने का नियम बनाया। लेकिन जूट की धरती पर टीएमसी केवल झूठ बोल रही है। टीएमसी जैसी भ्रष्ट पार्टी ने बंगाल का बहुत नुकसान किया है। बंगाल की जनता नारे लगा रही है कि चोरों को गिरफ्तार करो और जेल में भरो। कुछ वर्ष पहले टीएमसी सरकार पर आई ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा खर्च किए गए 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपए का कोई हिसाब-किताब नहीं है और यह बहुत बड़ा घोटाला है। टीचर भर्ती घोटाला टीएमसी के भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण है। टीचर भर्ती घोटाले के लिए टीएमसी सरकार ने रेड कार्ड बनाए और यह रेड कार्ड बाजारों में बेचे गए। इस घोटाले के लिए ओएमआर शीट कोड चलाया गए और फर्जी इंटरव्यू लिए गए। इनके भ्रष्टाचार में अदालत को भी कहना पड़ कि इस घोटाले के पीछे सरकारी मशीनरी का हाथ है। मोदी बंगाल में हुई इस लूट की पाई-पाई का हिसाब लेगा और नोटों के पहाड़ के भ्रष्टाचारी मालिकों को छोड़ा नहीं जाएगा। भ्रष्टाचारियों के पास से जो करोड़ों रुपये बरामद किए जा रहे हैं, इन्हें पीड़ितों तक वापस पहुंचाने का रास्ता भी खोजा जा रहा है।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि टीएमसी जिस तरह बंगाल को लूटने का महापाप कर रही है। टीएमसी के भ्रष्टाचार की सूची बहुत लंबी है। टीएमसी सरकार ने देश के अन्नदाताओं को भी नहीं छोड़ा। टीएमसी वाले धान किसानों को लूटने का काम करते हैं। मगर भाजपा सरकार द्वारा भेजे जा रहे पीएम किसान सम्मान निधि के कारण किसानों को राहत मिल रही है। मोदी सरकार एथेनॉल और बायो-फ्यूल प्लांट भी लगा रही है, जिसका लाभ धान किसानों को भी होगा। भाजपा सरकार ने अनाज के भंडारण के लिए दुनिया की सबसे बड़ी योजना शुरू की है और जल्द ही आलू, प्याज और टमाटर के लिए विशेष क्लस्टर का भी निर्माण किया जाएगा। जिसे सीधा लाभ पश्चिम बंगाल के किसानों को होगा। आज रेलवे क्षेत्र में भी विस्तार को लेकर भी बंगाल में काम हो रहा है, हूगली में देश की पहली अन्डर वॉटर मेट्रो बनकर तैयार हुई है। किसी जमाने में यह झूठ की राजधानी उद्योगों की राजधानी थी, पहले कांग्रेस फिर वामपंथियों ने और फिर टीएमसी ने मिलकर सब तबाह कर दिया। आज भाजपा मेक इन इंडिया पर विशेष जोर दिया जा रहा है, लेकिन टीएमसी ब्रेक इन इंडिया का नारा लगा रही है, कानून के साथ सामाजिक एकता को तोड़ने का कार्य कर रही हैं। राम मंदिर बना तो टीएमसी के नेताओं की नींद उड़ गई है। इनके लोगों ने राम मंदिर का भी बहिष्कार किया हुआ है। 500 साल तक जिस राम मंदिर के लिए हम सब के पूर्वजों ने संघर्ष किया, उनकी आत्मा आपके ये कारनामे देख रही है। टीएमसी और कांग्रेस ने पूर्वजों के त्याग, तपस्या और बलिदान के अपमान करने का कार्य किया है। भगवान राम का बहिष्कार, ऐसी बंगाल की संस्कृति नहीं है, मेरा बंगाल ऐसा नहीं है। मां माटी-मानुष की बात करने वाली पार्टी आज वोट बैंक के लिए बंगाल का भी और अपनी विरासत का भी अपमान कर रही हैं। टीएमसी आज जितनी सीट पर चुनाव लड़ रही है, उनको सरकार तो दूर विपक्ष में भी जगह नहीं मिल सकती और कांग्रेस-लेफ्ट को भी दिया गया वोट बर्बाद ही जाएगा। तृणमूल कांग्रेस सरकार के कुशासन का बहुत बड़ा असर हमारी माताओं बहनों पर पड़ा है, एससी, एसटी परिवारों कि स्थिति सबसे खराब है। संदेशखाली के गुनहगार को पहले टीएमसी की पुलिस ने बचाया, अब टीएमसी ने एक नया खेल शुरु किया है। तृणमूल कांग्रेस के गुंडे संदेशखाली की बहनों को डरा धमका रहे हैं। शाहजहां शेख के घर से हथियार जब्त हुए, लेकिन टीएमसी वोट बैंक को खुश करने के लिए उसे क्लीन चिट दिलाने में जुटी है। विकसित भारत के लिए विकसित बंगाल होना आवश्यक है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से सभी स्थानीय लोकसभा प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया और देश में भाजपा सरकार बनाने की अपील की।

 

***********************

To Write Comment Please लॉगिन