यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
जमशेदपुर में जन-आशीर्वाद का ये अद्भुत दृश्य भावविभोर करने वाला है। जनता जनार्दन का यह स्नेह मुझे दिन-रात काम करने के लिए प्रेरित करता है। जोहार जमशेदपुर, जोहार झारखंड!
********************
कांग्रेस और झामुमो का तरीका क्या है? झूठ बोलो, जोर-जोर से बोलो, नाच-नाच के बोलो, इनके मुद्दे क्या हैं? गरीब की संपत्ति का एक्सरे करेंगे, उसे छीनेंगे, SC-ST-OBC का आरक्षण छीनेंगे, मोदी को रोज नई-नई गालियां देंगे
********************
काँग्रेस तो भ्रष्टाचार की जननी ही रही है। काँग्रेस ने 2G और कोयला जैसे घोटालों में लूट के रेकॉर्ड बनाए हैं। आप RJD को देखिए, गरीब से जमीन छीन ली और नौकरी का वादा किया। झामुमो ने यही गुण काँग्रेस और RJD से सीखे हैं, झामुमो ने झारखंड में जमीन घोटाला किया।
********************
काँग्रेस पार्टी उद्यम करने वालों को देश का दुश्मन मानती है। उसके नेता खुलेआम कहते हैं, जो कारोबारी हमें पैसा नहीं देते, हम उन पर हमला करते हैं। यानी, काँग्रेस और झामुमो जैसे दलों को देश के उद्योगों से मतलब नहीं है!
********************
कांग्रेस जैसे दलों ने कभी आपकी परवाह नहीं की। इन लोगों ने 60 साल तक 'गरीबी हटाओ' का झूठा नारा दिया। ये मोदी है जिसने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला!
********************
काँग्रेस के शहजादे वायनाड से भागकर चुनाव लड़ने रायबरेली गए हैं। वो सबको कहते घूम रहे थे, ये मेरी मम्मी की सीट है! उनकी माताजी भी उनके लिए प्रचार करने रायबरेली गई थीं। वहाँ उन्होंने कहा कि वो उनको अपना बेटा सौंप रहे हैं, इन्हें सौंपने के लिए कोई कार्यकर्ता नहीं मिला जिनको वो रायबरेली में पसंद करते हों।
********************
कांग्रेस को आदिवासी समाज से नफरत रही है। आज़ादी की लड़ाई में हमारे आदिवासी समाज ने कितने बलिदान दिये! लेकिन, काँग्रेस ने किसका इतिहास पढ़ाया ? केवल एक परिवार का!
********************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज रविवार को झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और झामुमो के भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने की बात कही। इस विशाल जनसभा के दौरान मंच पर झारखंड भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी, केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर प्रत्याशी श्री विद्युक वरण महतो और आजसू पार्टी अध्यक्ष श्री सुदेश महतो सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि जमशेदपुर सिर्फ एक शहर मात्र नहीं है, बल्कि यह विविधताओं से भरा एक मिनी हिन्दुस्तान है। लोकसभा का चुनाव देश के भविष्य को सशक्त बनाने, मजबूत बनाने, वर्तमान और आने वाली पीढ़ीयों के उज्वल भविष्य निश्चित करने का चुनाव है। इस देश का भविष्य तभी तय होगा जब चुनाव में देश की अर्थव्यवस्था, उद्योगों, लघु उद्योगों, राष्ट्रीय सुरक्षा, कृषि और वन उपज, युवाओं के लिए नए अवसर, हाइवे और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बात हो, लेकिन कांग्रेस और झामुमो वालों को इन चीजों से मतलब ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो सहित इंडी एलायंस को विकास का क-ख-ग-घ.. तक मालूम नहीं है और इनका तरीका सिर्फ जोर-जोर से झूठ बोलना है। इनके मुद्दे हैं गरीब की संपत्ति का एक्स-रे करके उसे छीनना, मोदी को गाली देना, पिछड़े वर्गों का आरक्षण छीनना है, इससे ज्यादा कांग्रेस और झामुमो वाले सोच ही नहीं सकते। इंडी अलांयस वाले आपसे झूठ बोलते हैं और इनकी सच्चाई पूरा देश अब जान चुका है इसलिए पूरा हिंदुस्तान आज कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि झारखंड राज्य खनिज संपदा में इतना अमीर है कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते लेकिन फिर भी यहां इतनी गरीबी क्यों है? आज झारखंड शब्द सुनते ही एक ही दृश्य सामने आता है और वो है नोटों के ढ़ेर का पहाड़। यहां सामान्य मानवीय को गरीब रखकर कांग्रेस और झामुमो वालों ने अपने घरों में काली कमाई का अंबार लगा रखा है। कांग्रेस, झामुमो और आरजेडी जैसी पार्टियों ने हमारे झारखंड को हर मौके पर लूटा है और कांग्रेस इस भ्रष्टाचार की जननी है। कांग्रेस ने 2-जी और कोयला घोटाले जैसे अनगिनत घोटाले करके रिकार्ड बनाए हैं। आरजेडी ने नौकरी के बदले गरीब से उसकी जमीन छीन ली और झामुमो ने भी कांग्रेस और आरजेडी से उनका यही आदत व गुण सीखा है। झामुमो ने झारखंड में जमीन घोटाला किया, गरीब आदिवासियों और सेना तक की जमीन हड़पने की कोशिश की। इनके घरों से जो नोटों के पहाड़ निकले हैं उसका मालिक झारखंड की गरीब और आदिवासी जनता है। मोदी इन बेईमानों से पैसा बरामद कर रहा है और ये नोटों के पहाड़ मोदी सरकारी तिजोरी में ले जाने के लिए नहीं कर रहा है बल्कि मैं ये खोजूंगा कि ये पैसै किसके हैं और पक्का होने पर मैं ये सारे नोटों के पहाड़ों को गरीबों को लौटा दूंगा। इसके लिए मोदी कानूनी सलाह ले कर रास्ता खोज रहा है कि ये जिसके हक के पैसे है उसको वापस कैसे मिले।
आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि पूरा विश्व जानता है कि तरक्की के लिए उद्योग जरूरी है। जमशेदपुर का तो नाम ही जमशेद टाटा के नाम पर है, लेकिन कांग्रेस उद्यमियों को देश का दुश्मन मानती है, कांग्रेस के नेता खुलेआम कारोबारियों पर हमला करने की बात कहते हैं, यानि कांग्रेस और झामुमो जैसे दलों को देश के उद्यमों से मतलब नहीं बल्कि अपने भ्रष्टाचार और वसूली से मतलब है। तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और हिमाचल के इंडी गठबंधन के मुख्यमंत्रियों को बताना होगा कि राहुल गांधी आए दिन उद्योगों और निवेश का विरोध करते हैं तो आने वाले दिनों में कौन सा उद्योगपति उनके राज्यों में जाकर पूंजीगत निवेश करेगा और उन राज्यों के नौजवानों का क्या होगा? स्वयं को तथाकथित रुप से तटस्थ बताने वाले पत्रकारों को भी यह प्रश्न इन नेताओं से पूछना चाहिए कि महाराष्ट्र में क्या इंडी गठबंधन राहुल गांधी की इस भाषा का समर्थन करते हैं? सभी निवेशक इन राज्यों में निवेश करने से इनकार करते हैं, क्योंकि निवेशकों का मानना है कि इंडी गठबंधन के शासन वाले राज्यों में निवेश विरोधी विचारधारा वाली सरकारें हैं, इन राज्यों में उद्योगपतियों को गाली दी जाती हैं। इन राज्यों के नौजवानों को समझना होगा कि राहुल गांधी की इस प्रकार की भाषा को सुनकर कोई उद्योगपति उन राज्यों में निवेश नहीं करेगा। राहुल की इस सोच के कारण ही युवा बाद में विलाप करते हैं कि उनके राज्य से उद्योग चले जाते हैं। आज पूरा विश्व भारत में निवेश कर रहा है, लेकिन कोई भी उद्योगपति इंडी गठबंधन वाले राज्यों में निवेश करने को तैयार नहीं है, लेकिन हिंदुस्तान के हर कोने का नौजवान मेरा अपना है। कोई उसके अधिकार को छीन ले, ये मुझे स्वीकार्य नहीं है, इसीलिए कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन के हर मुख्यमंत्री को राहुल गांधी के उद्योग विरोधी, निवेश विरोधी और देश के नौजवानों की जिंदगी तबाह करने वाली सोच पर अपनी प्रतिक्रिया स्पष्ट करनी होगी।
माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि राहुल गांधी की भाषा पूरी तरह नक्सली और माओवादी भाषा है। नक्सली भी बिना रंगदारी लिए किसी कारोबारी को काम नहीं करने देते थे, लेकिन आज मोदी ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है इसीलिए आज रंगदारी की जिम्मेदारी कांग्रेस और झामुमो ने उठा ली है। जनता ने कांग्रेस और झामुमो को हर बूथ से सफाया करने का मन बना लिया है। कांग्रेस जैसे दलों ने कभी जनता की परवाह नहीं की और कांग्रेस ने 60 वर्ष तक गरीबी हटाओ का झूठा नारा दिया। लेकिन मोदी जानता है कि गरीबी का दर्द क्या होता है क्योंकि मोदी गरीबी जीकर आया है। इसीलिए मोदी 10 वर्षों से अथक परिश्रम कर अब तक 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाल चुका है। कांग्रेस ने गरीबों को बैंकों तक में नहीं जाने दिया, लेकिन मोदी ने 52 करोड़ देशवासियों के जन धन खाते खोले हैं। देश में करोड़ों गरीबों को अपनी छत भी नसीब नहीं था, परन्तु मोदी ने 4 करोड़ गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर बनाकर दिए हैं। कांग्रेस के 60 वर्ष के शासन के बाद भी देश 18 हजार गांवों तक बिजली नहीं पहुंची थी, लेकिन मोदी ने हर गांव तक बिजली पहुंचाई है। कांग्रेस ने देश के करोड़ों घरों को साफ पानी से वंचित रखा परन्तु मोदी हर घर नल से जल पहुंचाने में जुटा है। कांग्रेस, झामुमो और आरजेडी के शासन में जमशेदपुर जैसे शहरों की दशकों तक उपेक्षा हुई है। कुछ वर्ष पहले तक रांची से जमशेदपुर पहुंचने में 6 घंटे लगते थे लेकिन भाजपा सरकार ने सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम कर इस सफर को आधे से भी कम समय का बना दिया। भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग 33 को फोरलेन किया है और रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का काम शुरू कर दिया है। मोदी सरकार धालभूमगढ़ में हवाई अड्डा बनाना चाहती है लेकिन झारखंड सरकार इसमें भी रोड़े अटका रही है।
आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि परिवारवादी पार्टियों की आदत हो गई है कि वे देश को अपनी व्यक्तिगत संपत्ति समझती हैं। कांग्रेस के शहजादे वायनाड से भागकर रायबरेली गए हैं और कह रहे हैं कि ये उनकी मां की सीट है। कोई 8 साल का बच्चा भी ये नहीं कहता कि वह अपने पापा के स्कूल में पढ़ता है, लेकिन राहुल गांधी रायबरेली को अपनी मां की सीट बता रहे हैं। राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी ने भी रायबरेली में प्रचार के दौरान अपना बेटा जनता को सौंपने की बात कही। रायबरेली में चुनाव लड़ाने के लिए कांग्रेस को 50-50 वर्षों तक गांधी परिवार की सेवा करने वाला एक भी कार्यकर्ता नहीं मिला, ये स्वामित्व का भाव इनके अंदर है। रायबरेली की जनता सोनिया गांधी से पूछती है कि आज बेटे को रायबरेली को देने आई हैं, लेकिन कोविड में जब पूरी रायबरेली की जनता परेशान थी तब उन्हें को एक बार भी यहां आने का समय नहीं मिला। कोविड के समय एक बार भी रायबरेली की जनता का हाल न पूछने वाली सोनिया गांधी अब उसी जनता से राहुल गांधी को रायबरेली सुपुर्द करने की बात कह रही हैं। ये परिवारवादी लोग संसदीय सीटों तक का वसीयतनामा लिख रहे हैं। ये वहीं लोग हैं जो जनता विरासत पर कर लगाने की बात करते हैं। जीवन भर कमाने के बाद एक व्यक्ति की कमाई उसके बच्चों को नहीं मिलेगी और कांग्रेस उसे हड़प लेगी लेकिन संसदीय सीट इन्हें अपनी खानदानी जायदाद लगती है। स्वंय के रिटायर होने पर पार्टी के कार्यकर्ता को मौका नहीं मिलेगा, बल्कि ये सीट बेटे को मिलेगी,जनता को ऐसी परिवारवादी पार्टियों से झारखंड को बचाना है।
यशस्वी श्री मोदी जी ने कहा कि परिवारवादी इंडी गठबंधन ने सबसे ज्यादा नुकसान दलित, पिछड़ा और आदिवासी समाज का किया है। खरसवां और गुवा गोलीकांड कोई नहीं भूल सकता। कांग्रेस सरकार ने इस गोलीकांड में आदिवासियों का सामूहिक नरसंहार किया था और कांग्रेस को आदिवासी समाज से नफरत रही है। आजादी की लड़ाई में आदिवासी समाज ने अनेकों बलिदान दिए लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ एक परिवार का इतिहास पढ़ाया। भाजपा ने सरकार में आने के आदिवासी गौरव के पुनर्जागरण के लिए दिन रात काम किया और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की। आज भाजपा सरकार देशभर में आदिवासियों को समर्पित संग्रहालय बनवा रही है। भाजपा ने पहली बार एक आदिवासी महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को देश की प्रथम नागरिक यानि राष्ट्रपति बनाया। कांग्रेस ने श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को चुनाव हराने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी और झामुमो आज उसी कांग्रेस के साथ खड़ी है।
माननीय श्री मोदी ने कहा कि आज देश जान चुका है कि संविधान को खतरा इंडी गठबंधन वालों से है। बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर हमेशा से धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन इंडी वाले संविधान को बदलकर दलित, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। इंडी वाले पूरा का पूरा आरक्षण मुस्लिमों को देने की बात कर रहे हैं और कुछ राज्यों में इसकी शुरूआत भी कर दी है। मोदी इन्हें ने 23 अप्रैल से चुनौती दे रहा कि ये लिखित में दें कि ये लोग एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर उसे मुसलमानों को नहीं देंगे, लेकिन आज 25 दिन हो चुके हैं और कांग्रेस चुप बैठकर अपने पाप की तैयारी कर रही है। 25 मई को आपका एक वोट झारखंड और देश के भाग्य का फैसला करेगा। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्थानीय प्रत्याशी श्री विद्युत वरण महतो को भारी बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया।
********************
To Write Comment Please लॉगिन