Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Patliputra, Karakat & Buxar (Bihar)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
25-05-2024

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बिहार के पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पूरे बिहार में भाजपा-एनडीए की जबरदस्त लहर है। बिहार के मेरे परिवारजनों का ये स्रेह अविस्मरणीय रहेगा। जनता जनार्दन का ये स्नेह और आशीर्वाद अभिभूत करने वाला है। मोदी की गारंटी है कि वह आपका जीवन आसान बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा।

*********************

ये MP बनाने का ही नहीं, PM बनाने का चुनाव है। ये देश में एक मज़बूत सरकार बनाने का चुनाव है। 4 जून की शाम होते-होते RJD वाले कहेंगे कि कांग्रेस ने लुटिया डुबो दी और, कांग्रेस का शाही परिवार खड़गे जी पर ठीकरा फोड़कर छुट्टियों पर निकल जाएगा।

*********************

इंडी गठबंधन के पास विजन नहीं, सिर्फ कन्फ्यूजन है। इनके पास हौसला नहीं, सिर्फ हताशा है। इनके पास नीति नहीं, निर्णय लेने की क्षमता नहीं, सिर्फ नकारापन है। दशकों तक इनकी पूरी राजनीति डरो और डराओ के मंत्र पर चली है लेकिन मोदी ने इनके डर का गुब्बारा फोड़ दिया है।

*********************

पटना और दिल्ली के शहजादों के लिए अपना परिवार ही सब कुछ है जबकि मेरे लिए तो आप ही परिवार और वारिस हैं। LED बल्ब के जमाने में, बिहार में एक लालटेन भी है। एक ऐसी लालटेन, जो सिर्फ एक ही घर में रौशनी करती है। बिहार में इस लालटेन ने अंधेरा ही अंधेरा फैलाया है।

*********************

मैं हमारे फर्स्ट टाइम वोटर को जंगलराज पार्ट-2 से सावधान करना चाहता हूं। युवाओं ने वो पुराने दिन नहीं देखे, जब शाम होने के बाद बाहर निकलना मुश्किल था। बाहर से कोई रात में रेलवे स्टेशन पहुंचता था, तो सुबह के उजाले का इंतज़ार करना पड़ता था। अपहरण, डकैती, हत्या, ये बिहार का दुर्भाग्य बन गया था।

*********************

एक तरफ मोदी है, जो 24x7 फॉर 2047 यानि विकसित भारत बनाने, आत्मनिर्भर भारत बनाने, देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने और देश की सुरक्षा बढ़ाने में जुटा है। दूसरी तरफ इंडी-गठबंधन है जो सिर्फ मोदी को गालियां देने में जुटा है। दिन हो या रात, अपने वोटबैंक को खुश करने में जुटा है।

*********************

संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, बाबा साहेब आंबेडकर कहते थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन RJD-कांग्रेस SC/ST/OBC का कोटा खत्म करके, अपने वोटबैंक को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती हैं।

*********************

अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए कांग्रेस ने रातोंरात माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन्स से जुड़ा कानून बदल दिया। इन संस्थानों में पहले एडमिशन के दौरान SC/ST/OBC को आरक्षण मिलता था लेकिन अब SC/ST/OBC को माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन में एक परसेंट भी आरक्षण नहीं मिलता है।

*********************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शनिवार को बिहार के पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर  में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस एवं राजद के कुशासन एवं तुष्टीकरण की तीखी आलोचना की और राजद कार्यकाल के “जंगल राज” से बचने के लिए जनता का आह्वान किया। इन कार्यक्रमों के दौरान बिहार उपमुख्यमंत्री व बिहार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी, बिहार उपमुख्यमंत्री श्री विजय सिन्हा, केन्द्रीय मंत्री व उजियारपुर प्रत्याशी श्री नित्यानंद राय, केन्द्रीय मंत्री व बेगूसराय प्रत्याशी श्री गिरिराज सिंह, काराकाट प्रत्याशी व राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा, सासाराम प्रत्याशी श्री शिवेश राम, आरा प्रत्याशी श्री आर के सिंह, एलजेपी(आर) अध्यक्ष व हाजीपुर प्रत्याशी अध्यक्ष श्री चिराग पासवान, पाटलिपुत्र प्रत्याशी श्री राम कृपाल यादव और बक्सर प्रत्याशी श्री मिथलेश तिवारी सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।

 

माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि 4 जून को आने वाले चुनाव के नतीजों का एक्सिट पोल आ चुका है, जब इंडी गठबंधन के नेता ईवीएम को गाली देना शुरू कर दे, तो इसका मतलब यह है कि एनडीए की सफलता का एक्जिट पोल आ चुका है। 4 जून को बिहार और देश में नया रिकार्ड बनेगा। आज हिंदुस्तान का कोना-कोनाफिर एक बार मोदी सरकारके नारों से गुंजायमान हो उठा है। परिणाम आने पर राजद और कांग्रेस एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ना शुरू कर देंगे और कांग्रेस का शाही परिवार मल्लिकार्जन खड़गे को हार के लिए जिम्मेदार ठहराकर विदेश में छुट्टियां मनाने चला जाएगा। कांग्रेस के अंदर कन्फ्यूजन, हताशा और निराशा है। कांग्रेस के अंदर नीति निर्धारण की क्षमता नहीं है और ये सिर्फ नकारात्मकता लेकर जी रहे हैं।

 

यशस्वी श्री मोदी जी ने कहा कि 2024 में चुनाव में एक ओर 24 घंटे जनता के लिए मेहनत करने वाला मोदी है, तो दूसरी ओर 24 घंटे जनता से झूठ बोलने वाला इंडी गठबंधन है। एक ओर मोदी है जो 24 घंटे 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने, देश की सुरक्षा बढ़ाने और आधुनिक सुविधाएं देने में जुटा हुआ है। वही दूसरी ओर इंडी गठबंधन है, जिनके पास कोई काम नहीं है क्योंकि देशवासियों ने उनकी छुट्टी कर दी है, आधे लोग जेल में और आधे बाहर विश्राम कर रहे है। इंडी गठबंधन दिन-रात मोदी को गाली देने और वोटबैंक को खुश करने में लगा हुआ है। एलईडी बल्ब के जमाने में बिहार में लालटेन लेकर घूम रहे हैं, यह लालटेन बिहार के केवल एक ही घर में रोशनी करती है। इस लालटेन ने बिहार में अंधेरा फैलाया है। इंडी गठबंधन का सूत्र हैअपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता इंडी गठबंधन के गुब्बारे की हवा निकल चुकी है और छठे चरण के मतदान के बाद यह स्पष्ट है कि शहजादों का शटर गिरने वाला है। बिहार के शहजादे जमानत और अमानत का काम देखेंगे एवं कांग्रेस के शहजादे ने भी छुट्टियों की तैयारी शुरू कर दी है। यूपी के शहजादे को तो सदमा लग गया है, यह सदमा बार-बार साइकिल पंचर होने का सदमा है या कांग्रेस के शहजादे की संगति का असर है।

 

आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि यह चुनाव केवल सांसद चुनने का नहीं, बल्कि देश का प्रधानमंत्री का चयन करने का चुनाव है। जनता का एक वोट इतना वजनदार है कि पाटलिपुत्र में बैठी जनता दिल्ली का निर्णय करेगी। भारत को ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने दमखम से रख सके। इंडी गठबंधन की योजना पांच साल में पांच पीएम बनाने की है, इससे देश का क्या होगा? इसके लिए दावेदार प्रधानमंत्री गांधी परिवार का बेटा, सपा परिवार का बेटा, नेशनल कान्फ्रेंस परिवार का बेटा, एनसीपी परिवार की बेटी, टीएमसी परिवार का भतीजा, आप पार्टी के आका की पत्नी, नकली शिवसेना परिवार का बेटा और राजद परिवार के बेटा या बेटी हैं। यह सभी लोग प्रधानमंत्री की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं। इंडी गठबंधन के नेता घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी और घोर परिवारवादी हैं, सबसे पहले यह अपने परिवार का सोचते हैं, बाकी सबको पीछे रखते हैं। क्या यह विपक्षी गठबंधन बिहार का या देश का भला कर सकता हैं?

 

यशस्वी श्री मोदी जी ने कहा कि बिहार की धरती ने सामाजिक न्याय को लेकर पूरे देश को दिशा दिखाई है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के अधिकार के लिए बिहार ने लंबी लड़ाई लड़ी है। माननीय श्री मोदी ने कहा कि राजद, कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन के अन्य दल मिलकर एससी, एसटी और ओबीसी के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात कर रहे हैं। भारत का संविधान धर्म आधारित आरक्षण के विरुद्ध है लेकिन राजद और कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी का कोटा खत्म कर धर्म के आधार पर बांट कर वोट जिहाद करने वाले अपने वोट बैंक को देना चाहती हैं और अब इनकी दलित आरक्षण विरोधी करतूतें जनता के सामने आ रही हैं। राजद-कांग्रेस ने मिलकर यादव, कुर्मी, कुशवाह, तेली, पासवान, निषाद और मुसहर परिवारों के आरक्षण पर डाका डाला है। इन लुटेरों जनता को अंधेरे में रखकर उनका हक लूटा है और दलितों का कोटा कम कर वोट जिहाद करने वाले अपने वोट बैंक को आरक्षण दे दिया है। एससी, एसटी और ओबीसी के बच्चों को दाखिले में आरक्षण से बहुत सहायता मिलती थी, लेकिन राजद-कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के बच्चों से ये अधिकार छीन कर वर्ग विशेष को दे दिया है। अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए कांग्रेस ने रातों रात अल्पसंख्यक संस्थानों से जुड़ा कानून बदल दिया और हजारों संस्थानों को अल्पसंख्यक संस्थान घोषित कर उनमें एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को पूरी तरह खत्म कर दिया। इंडी गठबंधन ने लाखों एससी, एसटी और ओबीसी युवाओं के उनकी शिक्षा के अवसर छीन कर उनके साथ विश्वासघात किया है।

 

माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि दशकों तक कांग्रेस की राजनीति “डरो और डराओ”  के मंत्र पर चली है लेकिन मोदी ने इनके इस डर के गुब्बारे को फोड़ दिया है। कांग्रेस देश को डराती थी अगर अयोध्या में राम मंदिर बना और धारा 370 हटी तो खून की नदिया बह जाएंगी लेकिन आज रामलला अपने मंदिर में विराजमान हो चुके हैं एवं धारा 370 हट चुकी है लेकिन देश में कोई हिंसा नहीं हुई तथा न ही देश में कहीं आग लगी। अब डरपोक कांग्रेस और राजद नेता कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं इसलिए भारत को उससे डरना चाहिए, इन्हीं डरपोक लोगों के कारण पाकिस्तान आए दिन भारत पर हमला कर देता था, लेकिन मोदी ने सेना को घर में घुस कर मारने के निर्देश दिए हैं जिसके परिणामस्वरूप आज पाकिस्तान कुछ भी करने से पहले 100 बार सोचता है। मोदी ने आज देश से नक्सलियों की भी सफाई कर दी है। इंडी गठबंधन के नेता बड़े भ्रष्टाचारियों की जांच करने पर मोदी की कुर्सी हिलाने की धमकी देते थे, लेकिन मोदी डरता नहीं है और चोरी करने एवं गरीब को लूटने वाले हर भ्रष्टाचारी को जेल जाना पड़ेगा। जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है, उनका भी जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार छोड़ेगी नहीं, ये मोदी की गारंटी है।

 

यशस्वी श्री मोदी जी ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ये नेता बिहार और बिहारियों के अपमान के विरुद्ध आवाज तक नहीं उठा पाते हैं। पंजाब के कांग्रेस के एक नेता ने बिहारी मजदूरों का घोर अपमान किया और कांग्रेस के शाही परिवार ने इस विषय पर चुप्पी साध रखी है। इस शाही परिवार को बिहारियों के इस अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए और लालटेन लेकर मुजरा करने वाली जमात भी बिहारियों के अपमान पर कांग्रेस के चरण चूम रही है। राजद में हिम्मत नहीं है कि बिहारियों के अपमान पर वो कांग्रेस को एक शब्द भी बोल पाए। इंडी गठबंधन के एक अन्य साथी डीएमके के नेता ने बिहारियों के लिए भद्दी भद्दी गालियों का प्रयोग किया, तेलंगाना के कांग्रेस मुख्यमंत्री ने बिहारियों को भला बुरा कहा और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तो आए दिन बिहारियों को गाली देती हैं लेकिन कांग्रेस और राजद नेताओं में इन लोगों के खिलाफ एक शब्द भी बोलने की हिम्मत नहीं है। आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि राजद एवं कांग्रेस नेताओं को बिहारियों के स्वाभिमान, बिहार के गौरव और बिहार के होनहार नौजवानों की प्रतिष्ठा की कोई चिंता नहीं है, इन्हें सिर्फ अपने वोटबैंक की चिंता है। इनके लिए बिहारियों के स्वाभिमान और सम्मान कोई मायने नहीं रखता।

 

आदरणीय श्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के एक अन्य षड्यंत्र का पर्दाफाश कलकत्ता उच्च न्यायालय ने किया है। इंडी गठबंधन ने पश्चिम बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को ओबीसी का दर्जा दे दिया और सरकारी नियुक्तियों में ओबीसी एवं अति पिछड़ों को मिलने वाला लाभ इन 77 मुस्लिम जातियों को दे दिया। ओबीसी और अति पिछड़े परिवारों का हक मारकर इंडी गठबंधन के वोटबैंक को फायदा दिया गया और ऐसा ही कार्य कांग्रेस ने कर्नाटक में रातों रात पूरे मुस्लिम समुदाय को ओबीसी घोषित कर किया। इंडी गठबंधन इस सच्चाई से इनकार नहीं कर सकता कि ये संविधान बदलकर पूरे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं, लेकिन जब तक मोदी जिंदा है, तब तक एससी, एसटी, ओबीसी और अति पिछड़ों के हक को कोई नहीं छीन पाएगा। मोदी के लिए संविधान और बाबा साहब की भावना सर्वोपरि है, इंडी गठबंधन अपने वोट बैंक की गुलामी कर सकता है, लेकिन मोदी एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण के साथ डटकर खड़ा है एवं जब तक जान है लड़ता रहेगा। मेरी वर्ग विशेष को धर्म के आधार पर आरक्षण न देने की बात को लिखकर देने की चुनौती को कांग्रेस को एक महीना गुजरने के बाद भी अब तक पूरा नहीं किया है। 2024 के चुनाव में विपक्षी गठबंधन की पोल वैसे ही खुलने वाली है जैसे 2022 के विधानसभा चुनाव में हुआ था। पूरा देश एकजुट होकर विकसित भारत की बात करता है लेकिन विपक्षी दल विकसित भारत के संकल्प का मजाक उड़ाते हैं। भारत का दुनिया भर में सम्मान होता है लेकिन विपक्षी दलों के लोग विदेशों में जाकर भारत को गाली देते हैं। आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि भ्रष्टाचार विपक्षी दलों के संस्कारों में इतनी गहराई तक बैठा है कि यह देश को भी नोटों की गड्डियों के रूप में देखते हैं, यह देश चलाने जा रहे हैं या देश लूटने जा रहे हैं।

 

यशस्वी श्री मोदी जी ने कहा कि बिहार के फर्स्ट टाइम वोटर्स को जंगलराज पार्ट 2 से सावधान रहना होगा, क्योंकि उन्होंने राजद का जंगल राज देखा नहीं है। राजद शासन में शाम होने के बाद बाहर निकलना मुश्किल था एवं अपहरण, डकैती और हत्या बिहार का दुर्भाग्य बन गया था लेकिन श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को जंगलराज से बाहर लेकर आई है। ये सभी लुटेरे और डाकू छुपकर मौके की तलाश में बैठे हैं एवं अगर इंडी गठबंधन जरा भी मजबूत हुआ तो इनके हौसले बुलंद हो जाएंगे और नौजवानों का भविष्य तबाह कर देंगे।

 

आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि गरीब का ये बेटा हक छिनने के दर्द को जानता है,  इसलिए मोदी ने गरीब को उसका हक दिया है और इसका सबसे बड़ा लाभ देश की महिलाओं को हुआ है, इसीलिए हिंदुस्तान के हर कोने में हजारों माताएं-बहनें सब कार्य छोड़कर भाजपा को अपना आशीर्वाद देने आती हैं। कांग्रेस शासन में गोदामों में अनाज सड़ता रहता था लेकिन  कांग्रेस गरीबों को अनाज नहीं देती थी एवं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में टांग न अड़ाने की सिफारिश करती थी। मोदी ने हर जरूरतमंद के लिए अनाज के गोदाम के दरवाजे खोल दिए हैं। आज भी गरीबों को निशुल्क राशन मिलता है और ये मोदी की गारंटी है कि आने वाले पांच वर्ष भी ये निशुल्क राशन यथावत मिलता रहेगा। मोदी हर गरीब के बच्चे का पेट भरने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा ने देश में गरीबों को पक्के आवास दिए हैं और जिन्हें आवास नहीं मिले हैं, उन्हें मोदी के तीसरे कार्यकाल में आवास मिल जाएगा क्योंकि भाजपा ने अगले पांच वर्षों में 3 करोड़ नए आवास बनाने का संकल्प लिया है। मोदी सरकार अनाज भंडारण को बढ़ावा दे रही है और देश में अनाज भंडारण की सबसे बड़ी योजना शुरू हो चुकी है। भाजपा ने तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी और 70 वर्ष से अधिक आयु के हर वर्ग के बुजुर्ग को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का संकल्प लिया है। भाजपा ने दलित के बेटे श्री रामनाथ कोविंद और फिर आदिवासी बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद से सुशोभित किया। भाजपा ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दी लेकिन कांग्रेस तीन दशकों तक पिछड़ों की इस मांग को ठुकराती रही थी। भाजपा ने सैनिक स्कूलों, नवोदय विद्यालयों और मेडिकल शिक्षा में ओबीसी आरक्षण लागू किया है।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि अभी तक भाजपा शौचालय, नल से जल और उज्ज्वला सिलेंडर जैसी सुविधाएं दे रहा था, लेकिन अब मोदी जनता के बिजली बिल को शून्य करने के लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लेकर आया है। इस योजना के तहत घर पर सोलर पैनल लगाकर बिजली का उत्पादन किया जाएगा और हर व्यक्ति अपनी आवश्यकता अनुसार बिजली का प्रयोग करेगा एवं अतिरिक्त बिजली सरकार को बेचकर कमाई भी कर पाएगा। जनता अब तक बिजली का बिल देती थी लेकिन अब बिजली से कमाई करेगी। सोलर पैनल लगाने के लिए भी इस योजना के तहत हर परिवार को 75 हजार रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व की एनडीए सरकार में आज बिहार विकास की नई ऊंचाईयां छू रहा है। आज उत्तर और दक्षिण बिहार दीघा-सोनपुर ब्रिज से जुड़ चुका है। आगामी पांच वर्ष भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के स्वर्णिम पांच वर्ष होने वाले हैं। बिहार में आगामी पांच वर्षों में नए नए उद्योग लगने वाले हैं और रोजगार के नए अवसर सृजित होने वाले हैं। आदरणीय श्री मोदी जी ने स्थानीय भाजपा एवं एनडीए प्रत्याशियों को प्रचंड विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने एवं जन-जन तक भाजपा का संदेश पहुंचाने का आह्वान किया है।

 

*********************

To Write Comment Please लॉगिन