आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा झारखंड के दुमका में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
दुमका समेत झारखंड के मेरे परिवारजनों का ये आशीर्वाद, उत्साह और समर्थन अभिभूत करने वाला है। झारखंड को लूटकर नोटों का पहाड़ बनाने वालों को जनता-जनार्दन सजा देने का संकल्प ले चुकी है।
****************
2014 में आपने मोदी को आशीर्वाद दिया था। तब पूरा देश काँग्रेस के कुशासन से तंग आ चुका था। रोज-रोज घोटाले होते, काँग्रेस गरीबों के नाम पर पैसा लूट रही थी, मोदी ने आकर वो सब बंद कर दिया। आज जनता का पैसा जनता के हित में इस्तेमाल हो रहा है।
****************
JMM और काँग्रेस झारखंड को हर तरफ से लूट रहे हैं। यहाँ इतने खूबसूरत पहाड़ हैं लेकिन झारखंड की चर्चा नोटों के पहाड़ के लिए हो रही है।
****************
इंडी गठबंधन के लिए सिर्फ अपना वोटबैंक जरूरी है। उसे आदिवासी समाज के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन जहां-जहां सत्ता में आए, वहां आदिवासी समाज और संस्कृति खतरे में पड़ गई। आदिवासियों के खिलाफ इनके हथियार हैं - नक्सलवाद, घुसपैठ और तुष्टिकरण!
****************
इंडी गठबंधन की देशविरोधी राजनीति का एक खतरनाक फॉर्मूला है। इनका फॉर्मूला है - घोर सांप्रदायिक राजनीति करो, घोर तुष्टिकरण की राजनीति करो, अलगाववादियों को संरक्षण दो, आतंकवादियों का बचाव करो और जो उसका विरोध करे, उस पर हिन्दू-मुसलमान करने का आरोप लगा दो।
****************
इंडी जमात वाले धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देते हैं। मोदी कहता है कि मैं SC, ST, OBC के आरक्षण की लूट नहीं होने दूँगा, तो इंडी जमात को मिर्ची लग जाती है।
****************
इंडी जमात को लगता है कि मोदी की छवि पर कीचड़ उछालेंगे तो मोदी डर जाएगा। ये अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी इनका नफरती प्रोपेगेंडा फेल करके रहेगा। ये चाहे कुछ भी कर लें - मोदी दलित, आदिवासी और पिछड़ा आरक्षण की लूट नहीं होने देगा! ये मोदी की गारंटी है।
****************
कांग्रेस शासन में नक्सलवाद सदैव फलता फूलता रहा और निर्दोष बच्चों का जीवन बर्बाद होता रहा। नक्सलवाद की आग में सबसे ज्यादा आदिवासी समुदाय जला है। मोदी नक्सलवाद को ख़त्म करने में लगा है।
****************
झारखंड इंडी गठबंधन सरकार में घुसपैठ की बड़ी समस्या से जूझ रहा। कई इलाकों में आदिवासियों की संख्या तेजी से कम हो रही है और घुसपैठियों की बढ़ रही है। घुसपैठिए आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं एवं आदिवासी बेटियों को निशाने पर ले रहे हैं। झामुमो सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है।
****************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मंगलवार को झारखंड के दुमका में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमो सरकार द्वारा घुसपैठियों को दिए जा रहे संरक्षण और आदिवासियों के उत्पीड़न पर करारा प्रहार साधा। इस कार्यक्रम के दौरान झारखंड भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी, दुमका प्रत्याशी श्रीमती सीता सोरेन, गोड्डा प्रत्याशी श्री निशिकांत दुबे, राजमहल प्रत्याशी श्री ताला मरांडी और झारखंड नेता प्रतिपक्ष श्री अमर बावरी सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता के आशीर्वाद ने देश में फिर एक बार मोदी सरकार गठित करना तय कर दिया है। 2014 में जनता ने मोदी को आशीर्वाद दिया था और उस समय पूरा देश कांग्रेस के कुशासन से तंग हो चुका था। 2014 में मोदी सरकार गठित होने से पहले आए दिन घोटाले होते थे और कांग्रेस के गरीबों के हक के पैसै को लूटती थी। मोदी ने आकर ये लूट बंद कर दी और आज जनता का पैसा जनता के हित में उपयोग हो रहा है। भाजपा सरकार ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के आवास, गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर और देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई। जिन माताओं बहनों को पहले की सरकारों ने पूछा तक नहीं, मोदी ने उन्हें पूजा है। भाजपा पिछले 10 वर्षों में हुए विकास को अगले पांच वर्षों में और अधिक गति से आगे बढ़ाने वाली है। भाजपा ने आगामी पांच वर्षों में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने एवं 3 करोड़ पक्के आवासों के निर्माण का संकल्प लिया है। जिन लोगों को अब तक भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें मोदी की तीसरे कार्यकाल में सभी योजनाओं का लाभ मिल जाएगा ये मोदी की गारंटी है।
श्री मोदी ने कहा कि जनता का बिजली बिल शून्य करने के लिए भाजपा सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। इस योजना के तहत हर घर पर सोलर पैनल लगाने की 75 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है, इससे उत्पादित बिजली से हर परिवार का बिजली बिल शून्य हो जाएगा एवं अतिरिक्त बिजली को बेचकर जनता कमाई भी कर पाएगी। गरीबों का बिजली बिल शून्य करने, निशुल्क राशन, निशुल्क इलाज और हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए ही मोदी को जनता का आशीर्वाद चाहिए, लेकिन झामुमो, कांग्रेस और राजद खुलेआम मोदी को हटाने की बात कर रहे हैं, ताकि वे फिर से घोटाले कर पाएं। झामुमो और कांग्रेस झारखंड को हर तरह से लूट रहे हैं, इसीलिए खूबसूरत पहाड़ों से घिरे झारखंड की चर्चा प्राकृतिक सौंदर्य के लिए नहीं अपितु नोटों के पहाड़ के लिए हो रही है। झारखंड में कहीं 19 करोड़, कहीं 35 करोड़ तो कहीं 300 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। झामुमो-कांग्रेस नेताओं के यहां पकड़े जा रहे नोटों के पहाड़ का पैसा शराब घोटाले, टेंडर घोटाले और खनन घोटाले से आ रहा है। अकेले साहिबगंज जिले में 1 हजार करोड़ रुपए के खनन घोटाले का खुलासा हुआ है। झामुमो-कांग्रेस के घोटालेबाजों ने जमीनें हड़पने के लिए अपने माता पिता का नाम तक बदल दिया। झारखंड में गरीबों, आदिवासियों की जमीन के साथ साथ सेना तक की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। जनता को झारखंड को इन लोगों से मुक्ति दिलानी होगी।
यशस्वी प्रधानमंत्री ने कहा कि झामुमो ने जनता की थाली की राशन लूट लिया है और उन्हें शर्म तक नहीं आई। झामुमो ने जल जीवन मिशन के तहत घरों तक पानी पहुंचाने में भी भ्रष्टाचार किया है। दिल्ली से मोदी द्वारा भेजे गए निशुल्क राशन को जनता तक पहुंचाने के बजाय झामुमो उस राशन की कालाबाजारी करती है, लेकिन मोदी गरीब का अन्न और पानी किसी को भी छीनने नहीं देगा। 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज हो जाएगी, ये मोदी की गारंटी है। भाजपा दलित, वंचित और आदिवासियों के हितों के लिए समर्पित है। भाजपा ने आदिवासी कल्याण के बजट में 4 गुना अधिक वृद्धि की है, जनजातीय क्षेत्रों में 400 से अधिक एकलव्य आवासीय विद्यालयों का निर्माण शुरु कर दिया है, आदिवासी इलाकों में खनिज के पैसा जनता पर ही खर्च करने का कानून बनाया और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाना शुरू किया, लेकिन कांग्रेस ने भाजपा की आदिवासी उत्थान की योजनाओं का विरोध किया और आदिवासियों के योगदान को सामने नहीं आने दिया। इंडी गठबंधन ने आदिवासी समाज की बेटी को राष्ट्रपति चुनाव में हराने के लिए भी पूरी ताकत झोंक दी थी और इनके लिए सिर्फ अपना वोटबैंक ही जरूरी है। इंडी गठबंधन को आदिवासी समाज के हितों से कोई मतलब नहीं है। इंडी गठबंधन शासित राज्यों में आदिवासी समाज और संस्कृति खतरे में पड़ गई है। आदिवासियों के खिलाफ नक्सलवाद, तुष्टीकरण और घुसपैठ इंडी गठबंधन के हथियार हैं।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन में नक्सलवाद सदैव फलता फूलता रहा और निर्दोष बच्चों का जीवन बर्बाद होता रहा। नक्सलवाद की आग में सबसे ज्यादा आदिवासी समुदाय जला है। आदरणीय मोदी जी ने कहा कि अब झारखंड में घुसपैठ एक बड़ी समस्या हो गई है और संथाल परगना तो घुसपैठ की चुनौती से बहुत ज्यादा जूझ रहा है। कई इलाकों में आदिवासियों की संख्या तेजी से कम हो रही है और घुसपैठियों की बढ़ रही है। घुसपैठिए आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं एवं आदिवासी बेटियों को निशाने पर ले रहे हैं। घुसपैठिए आदिवासी बेटियों की निर्ममता से हत्या एवं उनके साथ क्रूरता कर रहे हैं और झामुमो सरकार ही इन्हें संरक्षण दे रही है।
आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में रविवार को छुट्टी का प्रचलन अंग्रेजों के समय से हुआ, 200-300 वर्षों से यही नियम चला आ रहा है। कांग्रेस और झामुमो समेत इंडी गठबंधन ने झारखंड के एक जिले में रविवार की छुट्टी को बंद कर शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित कर दिया, जिससे ईसाई समाज से मतभेद पैदा हुए हैं। इंडी गठबंधन की राष्ट्र विरोधी राजनीति का खतरनाक मंत्र घोर सांप्रदायिकता और तुष्टीकरण है। अलागवादियों और आतंकवादियों का समर्थन करते हैं और जो उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं उस पर हिन्दू मुस्लिम करने का आरोप लगा देते हैं।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रससमेत इंडी जमात वाले धर्म के आधार पर मुस्लिमों को आरक्षण देते हैं लेकिन मोदी कहता है कि बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर द्वारा लिखित संविधान ने अनुसूचित जाति और जनजाति को जो अधिकार दिए हैं, मोदी उनकी रक्षा के लिए जान की बाजी लगा देगा। जब तक मोदी जिंदा है इंडी जमात वाले आदिवासियों, दलितों और अति पिछड़ो का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को नहीं दे सकते। जब मैं इंडी गठबंधन की दलित विरोधी मानसिकता को उजागर कर देता हूं, तो मोदी पर हिन्दू-मुस्लिम करने का आरोप लगाते हैं। इंडी गठबंधन वाले यह नहीं समझ पा रहे हैं कि मोदी की छवि पर जितना कीचड़ उछालेंगे, देश में उतने ही अधिक कमल खिलेंगे। दलित और आदिवासियों के आरक्षण की लूट कतई नहीं होने देगा, यह मोदी की गारंटी है। मैंने इंडी गठबंधन के लोगों से लिखित में मांग की है, कि वह दलितों, आदिवासियों का आरक्षण नहीं छिनेंगे और संविधान में बदलाव नहीं करेंगे और जिस तरह रातों- रात कर्नाटक में मुस्लिमों को ओबीसी बनकर अधिकार छीना है, वैसा भारत के किसी अन्य राज्य में नहीं करेंगे। इंडी गठबंधन ने इस शर्त पर मौन साधा हुआ है जिसका सीधा अर्थ यही है कि यह जनता के हक को लूटने की ताक में बैठे हैं।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मैं गरीब परिवार में पढ़ा-बढ़ा हूं इसलिए दलित, वंचित और आदिवासी इलाकों में विकास कर रहा हूं। भाजपा सरकार में आकांक्षी जिले बनाए गए और विकास किया गया, इसका सभी अधिक लाभ आदिवासी जिलों को मिला। संथाल और परगना क्षेत्र आज विकास के नए आयाम छू रहा है। देवघर में एम्स और हवाईअड्डा बनाया गया, साहिबगंज में गंगा नदी पर पुल बनाने का कार्य तेजी से हो रहा है, बनारस-रांची-कोलकाता ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बन रहा है, साहिबगंज-मनिहारी फोर लेन का काम पूरा होने जा रहा है। मेडिकल कॉलेज, केन्द्रीय विद्यालय बनाने जैसे विकास कार्य झारखंड राज्य में किये जा रहे हैं। इन विकास कार्यों से राज्य का भविष्य सुरक्षित होगा और देश की भावी पीढ़ी का जीवन शानदार और सुखद होगा। झारखंड को विकास की ऊंचाइयों पर लेकर जाना है और यह विकास की यह गारंटी जनता के एक वोट से सुनिश्चित होगी। वोट की ताकत जनता का भविष्य बदलने वाली है। आदरणीय श्री मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से स्थानीय प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने, विकसित भारत के संकल्प की सिद्धी में अपना योगदान देने और जन-जन तक भाजपा का संदेश पहुंचाने की अपील की।
****************
To Write Comment Please लॉगिन