Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Barasat and Jadavpur (West Bengal)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
28-05-2024

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पश्चिम बंगाल के बारासात और जाधवपुर में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पश्चिम बंगाल में विशाल रैली में लोगों के स्नेह से अभिभूत हूं। यह स्पष्ट संकेत है कि पश्चिम बंगाल में हवा किस तरफ बह रही है। पश्चिम बंगाल में भाजपा की लहर चल रही है।

****************

आजादी के पहले एक समय वो भी था, जब बंगाल लाखों देशवासियों को रोजगार देता था। आज बंगाल में ज्यादातर फैक्ट्रियां बंद हैं, यहां से नौजवान पलायन करने के लिए मजबूर है। पहले बंगाल को कांग्रेस ने लूटा,  फिर लेफ्ट ने लूटा और अब TMC दोनों हाथों से लूट रही है।

****************

मोदी की गारंटी है - जिसने खाया है, उससे बाहर निकालूंगा और जिसका खाया है, उनको लौटाऊंगा। TMC के नेताओं के पास से नोटों के जो ये पहाड़ निकले हैं, इन पैसों का हिसाब होगा।

****************

इंडी वाले गरीब और मध्यम वर्ग की कमाई का एक्स-रे करने की बात करते हैं। अब मोदी इन भ्रष्टाचारियों की कमाई का ऐसा एक्स-रे करेगा कि इनकी आने वाली पीढ़ियां भी भ्रष्टाचार करने से पहले 100 बार सोचेंगी। मेरी एक और गारंटी है - TMC तो क्या, दुनिया की कोई भी ताकत CAA लागू होने से नहीं रोक सकती।

****************

TMC को सच बर्दाश्त नहीं होता। जो कोई भी TMC के गुनाह सामने लाता है, TMC उनको टारगेट करती है। आपने भी देखा है कि TMC के MLA ने साफ-साफ कहा है कि हिंदुओं को भगीरथी में बहा देंगे। संतों ने TMC को गलती सुधारने के लिए कहा लेकिन TMC ने हमारे संत समाज को ही गालियां देनी शुरु कर दी।

****************

जो TMC सिर्फ अपने वोटबैंक के लिए काम करती हो, वो यहां के युवाओं के लिए कुछ नहीं कर सकती। TMC आपको गरीब और पिछड़ा बनाए रखना चाहती है, ताकि उसकी दुकान चलती रहे।

****************

आने वाले 5 साल में हम भारत को ग्लोबल एजुकेशन, रिसर्च और स्किल डेवलपमेंट का हब बनते देखेंगे। अब हम भारत को स्पेस में, डिफेंस में, सेमीकंडक्टर, ड्रोन और मैपिंग, ऐसे अनेक सेक्टर में आगे बढ़ा रहे हैं। इसका सीधा लाभ हमारे नौजवानों को होगा।

****************

TMC और लेफ्ट-इंडी अलायंस में हैं। TMC और लेफ्ट, दोनों वोटबैंक अपीजमेंट की पॉलिटिक्स करते हैं। इन दोनों पार्टियों ने पश्चिम बंगाल को करप्ट सिस्टम दिया, तोलाबाज़ों का सिस्टम दिया। और सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों पार्टियां एंटी-डेमोक्रेसी हैं।

****************

पंचायत हो, विधानसभा हो या लोकसभा हो – बंगाल में कोई भी इलेक्शन बिना खून-खराबे के पूरा नहीं होता। जो TMC सरकार law and order जैसा बेसिक काम नहीं कर सकती., उसे सजा देना जरुरी है।

****************

TMC की पॉलिटिक्स - रक्ताकटो पॉलिटिक्स है, TMC, करप्ट इकोसिस्टम को आगे बढ़ाती है, TMC की सारी की सारी पॉलिटिक्स वोटबैंक के लिए है।

****************

TMC और सुशासन का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। बंगाल में सुशासन, दूरबीन से खोजने पर भी नहीं मिलता है, बंगाल में सुशासन माइक्रो स्कोप से तलाशने पर भी नहीं मिलता।

****************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बारासात और जधापुर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति पर करारा प्रहार किया और केंद्र की भाजपा सरकार में शुरू की गई जनहितकारी योजनाओं का उल्लेख किया। कार्यक्रम के दौरान बसीरहाट से उम्मीदवार श्रीमती रेखा पात्रा, बारासात लोकसभा प्रत्याशी श्री स्वपन मजूमदार, जादवपुर लोकसभा के प्रत्याशी श्री अनुपम हाजरा सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री मोदी ने मां काली को प्रणाम करते हुए कहा कि मां काली के आशिर्वाद से ही हम सभी ने साइक्लोन का मुकाबला किया है। साइक्लोन पर लगातार भारत सरकार की नजर थी। हमारी एनडीआरफ और दूसरी टीमों ने अच्छा काम किया है। केन्द्र सरकार हर संभव मदद राज्य सरकार को दे रही है। आज देश विकसित भारत के रास्ते पर चल पड़ा है और इस विकास का सबसे मजबूत पिलर हमारा पूर्वी भारत है। पिछले 19 साल में भाजपा सरकार ने जितना पूर्वी भारत पर खर्च किया है, उतना पिछले 60-70 सालों में नहीं हुआ था। जबसे आपने मुझे सेवा करने का मौका दिया, हमने रेलवे, एक्सप्रेस-वे, वॅाटर वे और एयरपोर्ट हर तरह से पूर्वी भारत में कनेक्टीविटी बढ़ाने के लिए काम किया है। कनेक्टटिविटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हुए निवेश पूर्वी भारत में रोजगार और स्वरोजगार के भी नए मौके बना रहा है। यहां पश्चिम बंगाल के एक हिस्से में कोयला और अन्य खनिज संपदा है तो वहीं दूसरी तरफ एक बड़ी समुद्री लाइन है।। यहां डायमंड हार्बर जैसा ट्रेडिंग सेंटर है। आजादी के पहले एक समय वो भी था, जब बंगाल लाखों देशवासियों को रोजगार देता था। आज बंगाल में ज्यादातर फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं और यहां का नौजवान पलायन करने को मजबूर है। पहले बंगाल को कांग्रेस ने लूटा, फिर लेफ्ट ने लूटा और फिर टीएमसी अब दोनों हांथों से लूट रही है। कांग्रेस, सीपीएम और टीएमसी तीनों ही पश्चिम बंगाल की गुनेहगार है। लोगों को ये भी पता है कि सीपीएम को दिया एक-एक वोट टीएमसी के खाते में जाएगा। टीएमसी औऱ लेफ्ट एक ही सिक्के के दो  पहलू हैं और यहां की मुख्यमंत्री ने ये घोषणा भी कर दी है कि दिल्ली में इंडी गठबंधन को सहयोग करेगी। अब बंगाल की जनता परदे के पीछे चलने वाले इनके सारे खेल समझ चुकी है और इसीलिए हर एक कोने से यही आवाज आ रही है कि फिर एक बार मोदी सरकार।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मैंने केंद्रीय स्तर पर 10 वर्षों में एक भी घोटाला नहीं होने दिया, अब मोदी देश और पश्चिम बंगाल को एक और बड़ी गारंटी दे रहा है। पहले मोदी की गारंटी थी कि न खाऊँगा और न खाने दूंगा और अब यह गारंटी देता हूँ कि जिसने खाया है उसे बाहर निकालूँगा और जिसका खाया है उसको लौटाऊँगा, यह मोदी की गारंटी है। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के पास जो नोटों के ढेर निकले उस एक-एक रुपए का हिसाब होगा और जिसका लूटा है, उसको वापस कैसे मिले इसके लिए मैं कानूनी रास्ते बना रहा हूँ। अभी तक लगभग 17 हजार करोड़ रुपए उन लोगों को मैं वापस दे चुका हूँ जिनसे वह लूटा गया था। बंगाल में भी जनता का लूटा हुआ धन जनता को वापस मिले, मैं उसके लिए भरपुर कोशिश कर रहा हूँ। इंडी गठबंधन वाले गरीब और माध्यम वर्ग के लोगों की कमाई का एक्स-रे करने की बात करते हैं और मोदी इन भ्रष्टाचारियों के काले धन का एक्स-रे निकालने जा रहा है, जिसके बाद इनकी आने वाली पीढ़ियाँ भी भ्रष्टाचार करने से पहले 100 बार सोचेगी।

 

श्री मोदी ने कहा कि मैं बंगाल की जनता के स्नेह का कर्ज बंगाल का विकास करके चुकाऊँगा। टीएमसी और इंडी गठबंधन को जनता के विकास से कोई मतलब नहीं है, इनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता अपने वोटबैंक का तुष्टीकरण करना है। देश में दिन-रात संविधान और तानाशाही का राग आलापने वालों की जमात को यह समझना होगा कि टीएमसी ने ओबीसी को जो धोखा दिया है उसकी पोल कोर्ट ने खोल दी है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा कि 77 मुस्लिम जातियों को ओबीसी घोषित करना गैरकानूनी और असंवैधानिक है। तृणमूल कांग्रेस ने लाखों ओबीसी नौजवानों का हक रातों रात वोट जिहाद वालों को सौंप दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद ममता बनर्जी न्यापालिका और न्यायाधीश पर सवाल उठा रही हैं। आज यह पूरा देश देख रहा है कि कैसे टीएमसी बंगाल में न्यायपालिका का गला दबाने का काम कर रही है। तृणमूल कांग्रेस से सच बर्दाश्त नहीं होता क्योंकि जो भी इनके सच बाहर लाता है तृणमूल उनको अपना मोहरा बनाती है। तृणमूल के विधायक ने यह साफ-साफ कहा है कि हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगे, जिसके बाद बंगाल के संतों ने टीएमसी से अपनी गलती सुधारने का निवेदन किया, लेकिन टीएमसी ने हमारे संत समाज को ही अपशब्द बोलना शुरू कर दिया। अब राम कृष्ण मिशन, इस्कॉन, भारत सेवाश्रम संघ जैसी महान संस्थाओं को अपमानित किया जा रहा है। यह सब अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए और वोट जिहाद को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। यहाँ संदेशखाली की बहनों ने इंसाफ मांगा तो टीएमसी ने उनको ही टारगेट कर दिया।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने देश के गरीब घर की बेटी को संसद में सम्मानपूर्वक पहुंचाने के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है। देश की महिला सांसद जब ताकतवर होगी, तभी वह अन्य महिलाओं की आवाज संसद तक पहुंचाएगी। मैं उनके साहस और उनकी हिम्मत की सराहना करता हूँ। बंगाल में शाहजहाँ शेख जैसे अत्याचारियों का हौसला न बढ़े इसलिए बसीरहाट प्रत्याशी श्रीमती रेखा पात्रा को विजयी बनाना बहुत जरूरी है। मां, माटी, मानुष की बात कहने वाली टीएमसी ने मां को भय दिया है, माटी का अपमान किया है और यहाँ तक कि महिला विधायक जो टीएमसी में जारी गुंडाराज के बारे में बात करती है उनको भी टारगेट किया जाता है। ऐसी टीएमसी को अपने वोट की ताकत से सजा देना बहुत जरूरी है। तुष्टीकरण की राजनीति के कारण टीएमसी ने सीएए के खिलाफ भी झूठ फैलाया है, सीएए लागू होने से रोकने की कोशिश की, लेकिन मोदी न ही डरा और न ही झुका और इसे देश में सीएए लागू करके दिखाया। आज सैंकड़ों शरणार्थीयों को नागरिकता मिल चुकी है, किसी से कुछ भी छीना नहीं गया, बल्कि उन्हें नागरिकता देकर मां भारती के बेटे बेटी के रूप में सम्मान देने का काम किया है। मटुआ समाज को नागरिकता मिलने से देश की कोई ताकत नहीं रोक सकती है। यह नागरिकता हमारा संविधान दे रहा है और टीएमसी या दुनिया की कोई भी ताकत मोदी के इस संकल्प को नहीं हिला सकती है।

 

श्री मोदी ने कहा कि जो TMC सिर्फ अपने वोटबैंक के लिए काम करती हो, वो यहां के युवाओं के लिए कुछ नहीं कर सकती। TMC आपको गरीब और पिछड़ा बनाए रखना चाहती है, ताकि उसकी दुकान चलती रहे। हैं। इन दोनों पार्टियों ने पश्चिम बंगाल को करप्ट सिस्टम दिया, तोलाबाज़ों का सिस्टम दिया। और सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों पार्टियां एंटी-डेमोक्रेसी हैं। पंचायत हो, विधानसभा हो, लोकसभा हो, कोई भी इलेक्शन बंगाल में बिना खून-खराबे के पूरा नहीं होता। जो TMC सरकार law and order जैसा बेसिक काम नहीं कर सकती., उसे सजा देना जरुरी है। TMC की पॉलिटिक्स – रक्ता कटो पॉलिटिक्स है, TMC, करप्ट इकोसिस्टम को आगे बढ़ाती है, TMC की सारी की सारी पॉलिटिक्स वोटबैंक के लिए है। TMC और सुशासन का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। बंगाल में सुशासन, दूरबीन से खोजने पर भी नहीं मिलता है, बंगाल में सुशासन माइक्रो स्कोप से तलाशने पर भी नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 साल में हम भारत को ग्लोबल एजुकेशन, रिसर्च और स्किल डेवलपमेंट का हब बनते देखेंगे। अब हम भारत को स्पेस में, डिफेंस में, सेमीकंडक्टर, ड्रोन और मैपिंग, ऐसे अनेक सेक्टर में आगे बढ़ा रहे हैं। इसका सीधा लाभ हमारे नौजवानों को होगा।


माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि माताओं-बहनों को सशक्त करना मोदी की प्राथमिकता है, तभी तो मोदी आज गरीबों को पक्का घर दे रहा है और वो भी महिलाओं के नाम पर पक्का घर दे रहा है। मोदी सिर्फ चार दिवारे नहीं देता है, मोदी जब घर देता है तो घर में पानी, बिजली, शौचालय, सस्ता सिलेंडर, नल से जल मुफ्त अनाज और मुफ्त इलाज सहित जिंदगी जीने के सभी चीजें देता है और इससे हमारी नारी शक्ति को बहुत मदद मिली है। अब तो माताओं-बहनों को चावल की चिंता भी नहीं करनी पड़ती है और मोदी आने वाले 5 साल तक मुफ्त चावल देता रहेगा। अब मोदी ने एक और गारंटी दी है और ये गारंटी आपका बिजली बिल जीरो कर देगा और इसके लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है। इसका लाभ लेने वाले परिवार को अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मोदी सरकार 75 हजार रूपए देगी। इस सोलर पैनल से आपको मुफ्त बिजली भी मिलेगी और जो ज्यादा बिजली बनेगी, उसको सरकार खरीदकर आपकी कमाई में भी सहयोग करेगी। मोदी हर आयु के लोगों की चिंता कर रहा है। आज हमारे देश में करीब 6 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनकी आयु 70 साल से ऊपर की है। ऐसे अनेकों बुजुर्ग यहां बंगाल में भी हैं और मोदी ने तय किया है कि ऐसे सभी लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधआ मिलेगी, लेकिन टीएमसी की सरकार यहां आयुष्मान योजना लागू नहीं होने दे रही है। बीजेपी को मिला आपका हर एक वोट टीएमसी पर इस योजना से जुड़ने का दबाव डालेगा। देश ने दिल्ली में मोदी सरकार बनाना पक्का कर लिया है, इसलिए 1 जून को बारासात सहित हर सीट पर कमल ही खिलना चाहिए। भाजपा प्रत्याशी को दिया हर एक वोट दिल्ली में मोदी के खाते में जमा हो जाएगा, इसलिए दिल्ली में मोदी को मजबूत करने के लिए हमारे प्रत्याशियों को विजयी बनाइए। आदरणीय श्री मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से स्थानीय प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी की मजबूत सरकार बनाने एवं जन-जन तक भाजपा का संदेश पहुंचाने की अपील की।

 

**********************

To Write Comment Please लॉगिन