आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भोपाल, मध्य प्रदेश में पार्टी के राष्ट्रव्यापी बूथ सशक्तिकरण अभियान ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं। आप सिर्फ दल ही नहीं, देश के संकल्पों की सिद्धि के भी सिपाही हैं। भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देशहित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है। जब देश का भला होगा, तो सबका भला होगा। जब सबका भला होगा, तो देश आगे बढ़ेगा।
******************
सीट चाहे कोई भी हो, उम्मीदवार चाहे कोई भी हो, हमारा उम्मीदवार एक ही है और वह उम्मीदवार है कमल। कमल से बड़ा कुछ नहीं है। हमारे लिए कमल ही सब कुछ है। जहां कमल है, वहीं पर समस्याओं का हल भी है।
******************
देश का भला करने का रास्ता तुष्टिकरण नहीं है, तुष्टिकरण नहीं है, तुष्टिकरण नहीं है। सही रास्ता है संतुष्टिकरण, संतुष्टिकरण, संतुष्टिकरण।
******************
भाजपा के घोर विरोधी दलों में इतनी छटपटाहट कभी नहीं दिखी, जितनी आज दिख रही है। विपक्षी दलों की घबराहट और उनकी हरकतों से साफ है कि देश की जनता ने 2024 की चुनाव में भाजपा को वापस लाने का मन बना लिया है। 2024 में फिर एक बार भाजपा की प्रचंड विजय तय है।
******************
विपक्षी भ्रष्टाचार और घोटालों की गारंटी हैं। ये गारंटी हैं लाखों-करोड़ रुपये के घोटालों की। कुछ दिन पहले इसका फोटो सेशन का कार्यक्रम हुआ था। इनमें शामिल पार्टियां कम से कम 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी है।
******************
इन विपक्षी पार्टियों के घोटालों का मीटर कभी डाउन ही नहीं होता है। इनका घोटाला मीटर बनना चाहिए। इनके पास घोटालों का ही अनुभव है। इनका कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रहे एक्शन से बचने का है।
******************
अगर उनकी घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है - हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी। हर चोर-लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी। जिसने गरीब को लूटा है, जिसने देश को लूटा है, उसका हिसाब होकर रहेगा। जब कार्रवाई हो रही है, तब इनकी जुगलबंदी हो रही है।
******************
अगर किसी के परिवार को, किसी के बेटे-बेटी को बचाना है तो कांग्रेस, सपा, आरजेडी, एनसीपी, नेशनल कांफ्रेंस, डीएमके, बीआरएस जैसी पार्टियों को वोट दीजिये लेकिन यदि आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो वोट भाजपा को दीजिए।
******************
हमने देखा है कि कैसे तुष्टिकरण वाली गंदी सोच ने कुछ राज्यों में लोगों के बीच में खाई पैदा कर दी। कई जातियां तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों की तुच्छ राजनीति के शिकार हुई और विकास से वंचित रह गई।
******************
जो भी तीन तलाक की वकालत करते हैं, ये वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं। तीन तलाक का इस्लाम से संबंध होता तो दुनिया के मुस्लिम बहुल्य देश इसे खत्म नहीं करते। मिस्र में 90% से ज्यादा सुन्नी मुस्लिम हैं। आज से 80-90 साल पहले वहां तीन तलाक की प्रथा समाप्त हो चुकी है।
******************
मुस्लिम बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटकाकर कुछ लोग उन पर हमेशा अत्याचार करने की खुली छूट चाहते हैं। यही तीन तलाक का समर्थन भी करते हैं। मेरी मुस्लिम बहनें, बेटियां भाजपा और मोदी के साथ खड़ी हैं।
******************
पसमांदा मुसलमान के शोषण पर कभी देश में चर्चा नहीं हुई। इन्हें आज भी बराबरी का हक नहीं मिलता और अछूत समझा जाता है। आज उन्हें हर योजना का लाभ मिल रहा है। भाजपा देश के हर नागरिक के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना से काम कर रही है।
******************
कांग्रेस की एक ही नीति थी - पहले किसानों को संकट में पड़ने दो और फिर कर्ज माफी के नाम पर झूठ बोलकर वोट की फसल काटो। कांग्रेस की सरकारों में बाढ़ या सूखा पड़ता था तो किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं होता था। किसानों के नाम पर मदद को बिचौलिया खा जाते थे।
******************
भाजपा की सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के लगभग 11 करोड़ किसानों को अब तक सवा दो लाख करोड़ रुपये उनके एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए हैं। हमारी सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक खर्च किया ताकि किसान को फर्टिलाइजर सस्ता मिले। हमें श्री अन्न को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।
******************
यह समय, यह कालखंड भारत के युवा बेटे-बेटियों का है। बीते 9 वर्ष भारत के आत्मविश्वास को लौटाने के थे। आजादी का अमृत काल, अमृत पीढ़ी के संकल्प की सिद्धि का है भाजपा के सुशासन का एक ही मंत्र है। यह मंत्र देश की कमाई का विस्तार कर उस समृद्धि का लाभ हर भारतीय तक पहुंचाने का है।
******************
बीते 9 वर्षों में देश में लाभार्थियों का एक बड़ा वर्ग तैयार हुआ है। जो पहले वंचित था, उसे अब वरीयता मिल रही है। यही तो सच्चा सामाजिक न्याय है जिसकी कामना पूज्य बापू से लेकर डॉ अंबेडकर और लोहिया जी तक, हर महापुरुष ने की थी। हमें इसी रास्ते पर आगे बढ़ाना है।
******************
यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। एक घर में परिवार के एक सदस्य के लिए एक कानून हो, परिवार के दूसरे सदस्य के लिए दूसरा कानून हो, तो क्या वो घर चल पाएगा? फिर ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा?
******************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मंगलवार को भोपाल (मध्य प्रदेश) के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (लाल परेड मैदान) के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मध्यप्रदेश के 64,100 बूथ सहित देश भर के 543 लोकसभाओं के लगभग 10 लाख बूथों पर उपस्थित पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ डिजिटली संवाद किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री जी का स्वागत किया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री तथा अल्पकालीन विस्तारक के रूप में निकल रहे पार्टी के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत ‘वंदे मातरम्’ के गान से हुई। इससे पहले उन्होंने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को दुनिया की सबसे बड़ी राजनीति पार्टी में मध्य प्रदेश की इस पावन धरा की बहुत बड़ी भूमिका है। इसलिए ऐसी ऊर्जावान मध्य प्रदेश की धरती पर पार्टी के 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए हृदय से आनंद आ रहा है, गौरव की अनुभूति हो रही है। कुछ देर पहले मुझे देश के 6 राज्यों का जोड़ने वाली पांच वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखाने का अवसर भी मिला है। मैं मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र की जनता को इस आधुनिक वंदे भारत ट्रेन की कनेक्टिविटी के लिए बहुत बधाई देता हूं। मैं मध्य प्रदेश की जनता को विशेष बधाई देना चाहता हूँ क्योंकि यहाँ एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन मिली हैं। अभी तक यात्री भोपाल से दिल्ली के बीच वंदे भारत के सफर का आनंद ले रहे थे। अब भोपाल से इंदौर और रानी कमलापति जंक्शन से जबलपुर का सफर तेज, आधुनिक और सुविधा संपन्न होगा।
श्री मोदी ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर देशभर में कार्यक्रम हो रहे हैं और उसमें आप जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उसकी जानकारियां लगातार मुझ तक पहुंच रही हैं। जब मैं अमेरिका और मिस्र में था, तब भी ये जानकारी मुझे लगातार मिलती रहती थी। इसलिए वहां से आने पर सबसे पहले आप लोगों से मिलना मेरे लिए ज्यादा सुखद और आनंददायक है। आज मैं एक साथ बूथ पर काम करने वाले 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहा हूं। शायद किसी भी राजनीतिक दल के इतिहास में ग्रास रूट लेवल पर व्यवस्थित तरीके से इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ होगा, जितना बड़ा आज यहां हो रहा है। भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं। आप सिर्फ दल ही नहीं, देश के संकल्पों की सिद्धि के भी सिपाही हैं। भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देशहित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है। जहां दल से बड़ा देश हो ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से बात करने का मेरे लिए भी एक मंगल अवसर है। मैं भी बहुत उत्सुक हूं। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी ने मुझसे कहा कि आज कार्यकर्ताओं के साथ सवाल-जवाब होना चाहिए। मैंने भी उनके सुझाव को माना। इसके बाद प्रधानमंत्री जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उनके प्रश्नों के विस्तार से उत्तर दिए।
मध्य प्रदेश के दमोह से पार्टी कार्यकर्ता श्रीराम पटेल के प्रश्न के उत्तर में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि बूथ अपने आप में बहुत बड़ी इकाई है। हम भाजपा के कार्यकर्ता एसी (AC) में बैठक नहीं करते हैं बल्कि गांव-गांव जाकर हर मौसम में जनता के बीच खुद को खपाते हैं। बूथ के लिए तू-तू, मैं-मैं नहीं बल्कि सेवा भाव से पहचान होनी चाहिए। लोगों को जो काम छोटे लगते हैं, वो बहुत उपयोगी होते हैं। हमें सेवा भाव से बूथ के लोगों से संपर्क स्थापित करना चाहिए और उनके सुख-दुःख में काम आना चाहिए।
आंध्र प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता श्रीसाला रामकृष्णा के प्रश्न के जवाब में माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कार्यकर्ता के दिल में और ज्यादा काम करने की भूख होना बड़ी ताकत की बात है। भारत विकसित तभी होगा, जब गांव विकसित होगा। इसके लिए हमें गांव से काम करना होगा। लोगों को बैंकों से मदद कैसे दिलवाएं। उनको आर्थिक सहायता कैसे मिलती है, ये बताएं। भारत में बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता ये सोचें कि मेरे बूथ पर कोई बच्चा ड्रॉप-आउट नहीं होगा। हर बच्चा पढ़ेगा। हमें इसके बारे में सोचना चाहिए कि हम गांव के अंदर कुपोषण कैसे मिटा सकते हैं। हम जन्मदिन आंगनबाड़ी में मना सकते हैं, पुण्यतिथि आंगनबाड़ी में मना सकते हैं, शादी की सालगिरह आंगनबाड़ी में मना सकते हैं। घर से कुछ अच्छा बनाकर आंगनबाड़ी में ला सकते हैं और बच्चों को खिला सकते हैं। इससे आपको आनंद भी आएगा और इन बच्चों का कुपोषण भी कम होगा।
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के संबंध में बिहार से पार्टी कार्यकर्ता रिपु सिंह के एक प्रश्न का जवाब देते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमें गरीब को मुसीबत से मुक्त करना है। हमारा लक्ष्य किसी एक योजना का लाभ देना नहीं, बल्कि सभी का लाभ देने का है जिसके वो वो हकदार हैं। योजनाओं की जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया पर गांव का, बूथ का ग्रुप बना सकते हैं। नमो ऐप पर अनेक योजनाओं की जानकारी उन्हें दे सकते हैं। आपको देखना चाहिए कि आप अपने एमएलए और अध्यक्ष के साथ जुड़े हैं। इनको भी जोड़ना और सिखाना चाहिए। 2019 के बाद 9 करोड़ नए घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। मुझे मध्य प्रदेश के लोग बताते हैं कि ऐसे गांव में लोग अपनी बेटियों की शादी नहीं करते थे क्योंकि पानी की समस्या थी। आज हमने उन समस्याओं का हल किया है। इसलिए हम पुरानी परिस्थितियों से तुलना करेंगे तो फर्क पड़ेगा।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने उत्तराखंड से पार्टी कार्यकर्ता हिमानी वैष्णव के तुष्टिकरण और संतुष्टिकरण से संबंधित प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि एक तरफ वे लोग जो तुष्टिकरण करके अपने स्वार्थ के लिए छोटे-छोटे कुनबे दूसरों के खिलाफ खड़े कर देते हैं, दूसरी तरफ हम भाजपा के लोग हैं, हमारे संस्कार अलग हैं, हमारे संकल्प बड़े हैं। हमारी प्राथमिकता दल से पहले देश की है। जब देश का भला होगा, तो सबका भला होगा। जब सबका भला होगा, तो देश आगे बढ़ेगा। इसलिए भाजपा ने तय किया है कि हमें तुष्टीकरण के रास्ते पर नहीं चलना है। हम मानते हैं कि देश का भला करने का रास्ता तुष्टिकरण नहीं है, तुष्टिकरण नहीं है, तुष्टिकरण नहीं है... सही रास्ता है संतुष्टिकरण, संतुष्टिकरण, संतुष्टिकरण। आज देश में जहां भी भाजपा की सरकारें हैं, वहां हम संतुष्टिकरण में लगे हैं। ये रास्ता मेहनत का होता है। हमने देखा है कि से तुष्टिकरण वाली गंदी सोच ने कुछ राज्यों में लोगों के बीच में खाई पैदा कर दी। कई राज्यों में तुष्टिकरण की राजनीति ने कई जातियों को उनके अधिकारों से वंचित रखा। हमारा रास्ता है संतुष्टिकरण, 100 प्रतिशत सैचुरेशन। जैसे-जैसे रेवेन्यू बढ़ेगा, मदद पहुँचती जायेगी।
उत्तर प्रदेश से पार्टी कार्यकर्ता रानी चौरसिया के तीन तलाक, यूनिफॉर्म सिविल कोड और वोटबैंक की राजनीति के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में श्री मोदी ने कहा कि जो तीन तलाक की वकालत करते हैं, वे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं। तीन तलाक से पूरा परिवार तबाह हो जाता है। तीन तलाक का इस्लाम से संबंध होता तो दुनिया के मुस्लिम बहुल्य देश इसे खत्म नहीं करते। मिस्र में 90% से ज्यादा सुन्नी मुस्लिम हैं। आज से 80-90 साल पहले वहां तीन तलाक की प्रथा समाप्त हो चुकी है। अगर तीन तलाक इस्लाम का जरूरी अंग है, तो पाकिस्तान, इंडोनेशिया, कतर, जॉर्डन, सीरिया, बांग्लादेश में क्यों नहीं है। मुस्लिम बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटकाकर कुछ लोग उन पर हमेशा अत्याचार करने की खुली छूट चाहते हैं। यही लोग तीन तलाक का समर्थन भी करते हैं। मैं जानता हूँ, इसीलिए ही मेरी मुस्लिम बहनें, बेटियां भाजपा और मोदी के साथ खड़ी हैं। भारत के मुसलमान भाई-बहनों को भी ये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनका फायदा लेने के लिए उनको बर्बाद कर रहे हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। एक घर में परिवार के एक सदस्य के लिए एक कानून हो, परिवार के दूसरे सदस्य के लिए दूसरा कानून हो, तो क्या वो घर चल पाएगा? फिर ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा? सुप्रीम कोर्ट भी कॉमन सिविल कोड लाये जाने की बात करती है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पसमांदा मुसलमान भाई-बहनों की स्थिति पर भी चिंता जताई और कहा कि भाजपा देश के हर नागरिक के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना से काम कर रही है। आज सभी पसमांदा भाइयों को भी सरकार की हर योजना का लाभ मिल रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता जब इन तथ्यों और तर्कों के साथ मुसलमान भाई-बहनों के पास जाएंगे तो उन्हें ज्यादा बेहतर तरीके से समझाएंगे और उनका भ्रम भी दूर होगा।
विपक्ष के एकजुट होने को लेकर गुजरात से पार्टी कार्तिकर्ता हेजल जानी द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भाजपा के घोर विरोधी दलों में, दोनों चुनाव (2014 और 2019) में इतनी छटपटाहट नहीं दिखी, जितनी आज दिख रही है। विपक्षी दलों की घबराहट और उनकी हरकतों से साफ है कि देश की जनता ने 2024 की चुनाव में भाजपा को वापस लाने का मन बना लिया है। 2024 में फिर एक बार भाजपा की प्रचंड विजय तय है। इसी वजह से ये सारे विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं। इसलिए इन्होंने तय किया है कि चुनाव से कुछ महीने पहले किसी भी तरीके से जनता को गुमराह करके, कुछ लोगों को बहलाकर, झूठे आरोप लगाकर, सत्ता हासिल की जाए।
श्री मोदी ने कहा कि आजकल एक नया शब्द बहुत पॉपुलर किया जा रहा है।वो शब्द है गारंटी। ये सारे विपक्षी दल भ्रष्टाचार और घोटालों की गारंटी हैं। कुछ दिन पहले इसका फोटो सेशन का कार्यक्रम हुआ था। इनमें शामिल होने वाले दलों को देखेंगे तो पता चलेगा कि वो सब मिलकर के कम से कम कुल 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी है। अकेले कांग्रेस का घोटाला ही लाखों-करोड़ों का है। 1.86 लाख करोड़ का कोयला घोटाला। 1.74 लाख करोड़ रुपये का टूजी घोटाला। 70 हजार करोड़ रुपये का कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला। 10 हजार करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला। हेलीकॉप्टर से लेकर सबमरीन तक कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहाँ कांग्रेस के घोटाले का हाथ नहीं पहुंचा हो। आरजेडी पर हजारों करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, पशुपालन शेड घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला, आरजेडी के घोटालों की इतनी लंबी सूची है कि अदालतें भी थक गई। एक के बाद एक सजा घोषित करती जा रही है। डीएमके पर अवैध तरीके से 1.25 लाख करोड़ रुपये की संपति बनाने का आरोप है। टीएमसी पर भी 23 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले का आरोप हैं। रोज वैली घोटाला, शारदा घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटला, गो-तस्करी घोटाला, कोयला तस्करी घोटाला, बंगाल के लोग इन घोटालों को कभी भूल नहीं सकते हैं। एनसीपी पर करीब-करीब 70 हजार करोड़ रुपये के घोटालों का आरोप है। महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला, महाराष्ट्र सिंचाई घोटाला, अवैध खनन घोटाला, इनकी लिस्ट भी बहुत लंबी है। इन पार्टियों के घोटालों का मीटर कभी डाउन ही नहीं होता है। मैं तो कहूंगा कि भाजपा के किसी कार्यकर्ता को कोशिश करनी चाहिए कि इन पार्टियों का घोटाला मीटर बनाने की। आपलोग इनोवेटिव हो, एक बढ़िया घोटाला मीटर बना दीजिए। इन पार्टियों के पास घोटालों का ही अनुभव है।
विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर इन विपक्षी पार्टियों की घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है। मेरी गारंटी है कि हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी। हर चोर-लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी। जिसने गरीब को लूटा है, जिसने देश को लूटा है, उसका हिसाब होकर रहेगा। आज जब कानून का डंडा चल रहा है, जब जेल की सलाखें सामने दिख रही हैं, तब जाकर जुगलबंदी हो रही है। इनका कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भ्रष्टाचार के खिलाफ होने वाले एक्शन से बचने का ही है।
श्री मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आपको गांधी परिवार के बेटे-बेटी का विकास करना हो तो कांग्रेस को वोट दीजिए। आपको मुलायम सिंह जी के बेटे का भला करना है तो समाजवादी पार्टी को वोट दीजिए। अगर आप लालू परिवार के बेटे-बेटियों का भला करना चाहते हो तो आरजेडी को वोट दीजिए। आपको शरद पवार की बेटी का भला करना हो तो एनसीपी को वोट दीजिए। आपको अब्दुल्ला परिवार के बेटे का भला करना हो तो नेशनल कांफ्रेंस को वोट दीजिए। आपको करुणानिधि के पोते-पोतियों का भला करना हो तो डीएमके को वोट दीजिए। आपको के चंद्रशेखर राव जी की बेटी का भला करना हो तो बीआरएस को वोट दीजिए। लेकिन मेरी बात ध्यान से सुनिएगा, अगर आपको अपने बेटे, अपनी बेटी, अपने पोते-पोती, अपने नाती-नातिन और अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो वोट भाजपा को दीजिए।
राजस्थान से रचित कछवा ने प्रश्न पूछा कि हमारी सरकार की गरीब कल्याण नीतियों के कारण लोगों को कई योजनाओं में बचत हो रही है। हम इसे कैसे लोगों तक लेकर जाएं। इसके उत्तर में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज भारत दुनिया के उन देशों में है जहां विकास बहुत तेज गति से हो रहा है और महंगाई दर नियंत्रण में है। कोरोना के बाद दुनिया के कितने ही देश ऐसे हैं जहां महंगाई में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान में महंगाई दर 38% से ज्यादा है। श्रीलंका में 25% से ज्यादा है। बांग्लादेश में 10 प्रतिशत के आसपास है। भारत में ये 5% से भी कम है। कोरोना के खिलाफ इतने समय से चले आ रहे युद्ध के बावजूद भारत में हमने महंगाई को बेकाबू नहीं होने दिया।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने मोबाइल डेटा का उदहारण देते हुए कहा कि आज हर भारतीय, हर महीने औसतन 20 GB डेटा इस्तेमाल करता है। 2014 से पहले, जब कांग्रेस की सरकार थी, तब एक जीबी डेटा की कीमत थी 300 रुपए। आज कांग्रेस की सरकार के हिसाब से बिल लगभग 6 हजार रुपए आता। लेकिन, भाजपा सरकार ने डेटा को गरीब के लिए बिल्कुल सस्ता कर दिया है। इसलिए अब 20 जीबी डेटा के लिए मुश्किल से 200-300 रुपये देना पड़ता है। मलतब आपके 5,000 हजार रुपए हर महीने बच रहे हैं। आप गाँव के लोगों को समझा सकते हैं कि मोदी सरकार का मतलब क्या होता है। इसी तरह कांग्रेस की सरकार के समय एक LED बल्ब 300-400 रुपए में बिकता था। भाजपा सरकार में इसकी 50-60 रुपए कीमत हो गई। बीते वर्षों में लगभग 40 करोड़ सस्ते एलईडी बल्ब दिए गए, उसकी वजह से गरीब और मध्यम वर्ग का हर साल बिजली का बिल करीब 20 हजार करोड़ रुपए कम हुआ है। किसी का 100, किसी का 200, किसी का 500 रुपये बचा है। आज जन-औषधि के स्टोर में उत्तम से उत्तम प्रकार की दवाई सस्ती दवा मिलती है। इससे गरीब का करीब 20 हजार करोड़ रुपया बचा है। आयुष्मान भारत योजना की वजह से करीब 5 करोड़ लोगों ने अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराया और एक पैसा खर्च नहीं हुआ है। इस योजना के माध्यम से लगभग 5 करोड़ लोगों ने मुफ्त इलाज कराया है। ये योजना नहीं होती तो इन गरीबों को 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करना पड़ता।
किसानों के लिए उठाये गए छत्तीसगढ़ से पार्टी कार्यकर्ता संजय सोढ़ी द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान सूखा हो या बाढ़, परेशानी किसान को होती थी। किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं होता था। किसानों के नाम पर मदद को बिचौलिया खा जाते थे। कांग्रेस की एक ही नीति थी - पहले किसानों को संकट में पड़ने दो और फिर कर्ज माफी के नाम पर झूठ बोलकर वोट की फसल काटो। 10 साल की सरकार में कांग्रेस ने एक बार कुछ हजार करोड़ की कर्ज माफी का ऐलान किया लेकिन असली किसानों तक यह लाभ पहुंचा ही नहीं। कर्ज माफी के नाम पर राजनीति करते थे कांग्रेस वाले। भाजपा सरकार पीएम किसान सम्मन निधि का पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में भेज रही है। इससे छोटे से छोटा किसान भी लाभान्वित हो रहा है। अभी तक इसके तहत सवा दो लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में जमा हो चुके हैं। लगभग 11 करोड़ किसान इस योजना के लाभार्थी हैं। भाजपा की सरकार ने किसानों पर महंगे यूरिया, महंगे फर्टिलाइजर का भी बोझ नहीं पड़ने दिया। इसके लिए सरकार ने 2 लाख करोड रुपए से अधिक खर्च किया ताकि किसान को फर्टिलाइजर सस्ता मिले।
श्री मोदी ने श्री अन्न पर बात करते हुए कहा कि मोटे अनाज की सबसे बड़ी ताकत यह होती है कि वह सुपरफूड होता है। यह पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता है। मैंने मिस्र में भी मिलेट्स की खूबियां बताई। श्री अन्न अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे छोटे किसानों को ताकत देने का है। ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता को भी सोचना चाहिए कि श्री अन्न को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करें।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भारत बीते 9 वर्षों में 10वें स्थान की अर्थव्यवस्था से पांचवें नंबर की आर्थिक ताकत बन गया है। इसका मतलब यह है कि बीते 9 वर्षों में भारत और भारतीयों की कमाई बढ़ी है, समृद्धि में हिस्सेदारी बढ़ी है। आज जब हमारा निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर है तो इसका लाभ किसानों को भी होता है और रोजगार के क्षेत्र में भी होता है। आज जब हमारी फैक्ट्रियां, हमारे उद्योग रिकॉर्ड उत्पादन करते हैं, जब रिकॉर्ड विदेशी निवेश आता है, तो उसका लाभ भी सबसे अधिक हमारे युवाओं को होता है।
श्री मोदी ने कहा कि यह समय, यह कालखंड भारत के युवा बेटे-बेटियों का है। बीते 9 वर्ष भारत के आत्मविश्वास को लौटाने के थे। आजादी का अमृत काल, अमृत पीढ़ी के संकल्प की सिद्धि का है भाजपा के सुशासन का एक ही मंत्र है। यह मंत्र देश की कमाई का विस्तार कर उस समृद्धि का लाभ हर भारतीय तक पहुंचाने का है। बीते 9 वर्षों में देश में लाभार्थियों का एक बड़ा वर्ग तैयार हुआ है। जो पहले वंचित था, उसे अब वरीयता मिल रही है। यही तो सच्चा सामाजिक न्याय है जिसकी कामना पूज्य बापू से लेकर डॉ अंबेडकर और लोहिया जी तक, हर महापुरुष ने की थी। हमें इसी रास्ते पर आगे बढ़ाना है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीट चाहे कोई भी हो, उम्मीदवार चाहे कोई भी हो, हमारा उम्मीदवार एक ही है और वह उम्मीदवार है कमल। कमल ही हमारा उम्मीदवार है। कमल से बड़ा कुछ नहीं है। हमारे लिए कमल ही सब कुछ है। जनता को यह भी लगे कि जहां कमल है, वहीं पर उसकी समस्याओं का हल भी है। आज जो यहां से ढाई हजार से ज्यादा कार्यकर्ता हमारे अल्पकालीन विस्तारक, अलग-अलग राज्यों में जा रहे हैं, उन्हें भी इसका विशेष ध्यान रखना है। यह अभियान आपके लिए एक तपस्या से कम नहीं है। जिस गांव में आप जाएं, वहां के लोगों के साथ, वहां समाज के साथ उन्हीं की तरह जीवन जियें। न अलग रहें और न ही अलग दिखें।
श्री मोदी ने कहा कि मैं आज देश के प्रबुद्ध मतदाताओं का भी फिर से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। आर्थिक हो या सामाजिक, देश आज निर्णायक फैसला इसलिए ले रहा है क्योंकि दशकों बाद देश ने एक मजबूत और स्थिर सरकार चुनी है। आज पूरी दुनिया में भारत को लेकर इतनी पॉजिटिविटी इसलिए है, क्योंकि यहां एक मजबूत सरकार है। आने वाले 25 साल यानी आजादी के अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण के लिए यही स्थिरता, यही मजबूती हमारे लिए आवश्यक है। हमको इसे आगे बढ़ाना है।
********************************
To Write Comment Please लॉगिन