Salient points of speech : Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing public rallies in Bikaner & Jhunjhunu (Rajasthan)


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
07-04-2024

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा राजस्थान के बीकानेर और झुंझुनू में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

पूरे विश्व ने मान लिया है कि भारत में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए 400 पार के साथ सरकार बनने जा रही है। 

**********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत आतंकवादियों को सीमा के इस पार भी मारता है और सीमा के उस पार भी मारता है। 

**********************

कांग्रेस शासन में हर रोज घोटाले ही घोटाले होते थे, लेकिन एक दशक के कार्यकाल के बाद भी भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है।

********************** 

आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत जब भी बोलता है, तो पूरा विश्व गंभीरता से सुनता है।

**********************

कांग्रेस शासन में भारत का रक्षा निर्यात मात्र ₹600 करोड़ था जो 2024 में भाजपा शासन में ₹21 हजार करोड़ के पार चला गया है।

**********************

विपक्ष का एकमात्र एजेंडा भाजपा हटाना है और इसके लिए वह निम्नतम स्तर पर जाने के लिए तैयार है।

**********************

घोटाले मामले में जेल जाने वाले कांग्रेस के मंत्री आज देश को भ्रष्टाचार का पाठ पढ़ा रहे हैं।

**********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है, क्योंकि भाजपा जनता को जनार्दन मानती है, परन्तु कांग्रेस परिवार को जनार्दन मानती है।

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज रविवार को राजस्थान के बीकानेर और झुंझुनूं में जनसभाओं को संबोधित किया। श्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की बुलंदियों को छू रहा है और भाजपा का संकल्प देश को उन्नति की नई ऊंचाईयों पर पहुंचाना है। उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील करते हुए देश में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का आह्वान किया। इस अवसरों पर केन्द्रीय मंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी श्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सुमित गोदारा, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री देवी सिंह भाटी, झुंझुनूं लोकसभा प्रत्याशी श्री शुभकरण चौधरी और विधायक श्री विश्वनाथ मेघवाल सहित अन्य नेता एवं लाखों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

श्री राजनाथ सिंह ने 

राजस्थान में पहले की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासन में राजस्थान की कानून व्यवस्था चरमरा गई थी, मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं, जो अत्यन्त सराहनीय हैं। भाजपा और आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने यह पहल की है कि एक देश में एक ही चुनाव’ होना चाहिए, जिसके तहत लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ तथा नगर पालिका, नगर पंचायत और गांव पंचायत चुनाव एक साथ संपन्न कराएं जाएं। इससे 5 वर्ष में सिर्फ दो बार चुनाव होंगे, परिणामस्वरूप जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा और बहुमूल्य समय व्यर्थ नहीं होगा। इस संबंध में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के अध्यक्षता में ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए एक कमेटी का गठन किया और उस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट महामहिम राष्ट्रपति महोदया को सौंप दी है। यदि एक देश, एक चुनाव लागू होगा तो भारत और भी मजबूत बनेगा। लोगों की आशा और उमंग देखकर यह लगता है कि देश की जनता का भी ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए पूर्ण समन्वय और समर्थन प्राप्त होगा है। उन्होने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस आदतन इसका विरोध कर रही है क्योंकि विरोध करना कांग्रेस के स्वभाव में है।

 

वैश्विक स्तर पर भारत की मजबूत स्थिति का जिक्र करते हुए रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारत वैश्विक स्तर पर इतना मजबूत हो चुका है कि क़तर में भारत के 9 पूर्व नौसैनिकों को फांसी की सजा सुनाई गयी थी, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कारण सभी 9 पूर्व नौसैनिक कतर से सकुशल भारत वापस आ गए। रूस - यूक्रेन युद्ध में भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सफल प्रयासों से युद्ध में फंसे सभी भारतीयों को सकुशल भारत लाया गया। विपक्ष का एकमात्र एजेंडा भाजपा को हटाना है और इसके लिए वे निम्नतम स्तर पर जाने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस शासन में भारत अपने रक्षा उपकरणों का आयात करता था, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया और परिणामस्वरूप 2014 में भारत को जो रक्षा निर्यात मात्र ₹600 करोड़ होता था, 2024 में वही रक्षा निर्यात ₹21 हजार करोड़ के पार चला गया है। आज भारत शीर्ष 25 निर्यातकों में शामिल हो गया है। 

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की और आतंकियों का सफाया कर दिया, लेकिन कांग्रेस नेता देश के सैनिकों के शौर्य और पराक्रम पर भी प्रश्नचिह्न लगाते हैं। पूरा देश सैनिकों के पराक्रम की सराहना कर रहा था, लेकिन कांग्रेसी नेता देश की जनता को गुमराह करने के लिए उस पर संदेह करते थे और प्रमाण मांग रहे थे। कांग्रेस शासन में भारतीय अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुकी है और 2027 तक भारत तीसरे स्थान पर पहुँच जाएगा। कांग्रेस शासन में देश में घोटाले ही घोटाले हुआ करते थे, लेकिन एक दशक के कार्यकाल में भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। 2जी घोटाले में जेल जाने वाले कांग्रेस के मंत्री आज देश को भ्रष्टाचार का पाठ पढ़ा रहे हैं। राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए कहा था कि सरकार द्वारा भेजे गए 100 पैसे में से लाभार्थी तक मुश्किल से 15 पैसे ही पहुंच पात है, लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनधन खाते खुलवाकर और डीबीटी के माध्यम शत-प्रतिशत लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया है। भ्रष्टाचार केवल भाषण देकर समाप्त नहीं किया जा सकता, भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए व्यवस्था में बदलाव करना होता है। 

 

माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत विश्व का एकमात्र ऐसा देश है जहां आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोविड के कठिन समय के दौरान तीन-तीन टीके लगाकर जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। भारतीय जनता पार्टी भारत को उन्नत शिखर पर ले जाना चाहती है। भाजपा ने जो कहा है वह करके दिखाया है। भाजपा ने धारा 370 हटाई और तीन तलाक की कुप्रथा समाप्त की। भाजपा भारत को बुलंदियों पर ले जाने के लिए संकल्पित है और भाजपा यह करके दिखाएगी। माननीय प्रधानमंत्री जी 24 घंटे देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते हैं और उनका मानना है कि हम रहे न रहे, यह देश रहना चाहिए। भाजपा शासन में एनपीए 11 प्रतिशत से घटकर 3 प्रतिशत पर आ गया है। भाजपा शासन में शौचालय बने हैं और आवास मिले हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश में हर व्यक्ति को पक्का मकान देने के लिए संकल्पित हैं। कांग्रेस शासन में राजस्थान में महिलाओं को मीलों दूर से सिर पर रखकर पानी लाना पड़ता था, लेकिन भाजपा सरकार ने हर घर में नल से जल पहुंचाया है और जहां नहीं पहुंचा है वहां भी भाजपा पहुंचाएगी। पहले ह्रदय में लगने वाला “स्टंट” मशीन एक लाख रुपए से ज्यादा का होता था, आज उसकी कीमत मात्र ₹7500 है। भाजपा 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लेकर आई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है क्योंकि भाजपा जनता को जनार्दन मानती है पर कांग्रेस अपने परिवार को जनार्दन मानती है। अंत में श्री राजनाथ सिंह ने जनता से सभी भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील करते हुए समूचे देश में कमल खिलाने का आह्वान किया। 

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन