Salient points of speech of Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing public rallies in Bihar.


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
02-05-2024

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह द्वारा बिहार के सारण और सुपौल में आयोजित जनसभाओं में संबोधन के मुख्य बिन्दु

 

बिहार समेत पूरे देश ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन बना लिया है।

**********************

 भाजपा केवल सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करती बल्कि देश को विकसित बनाने का कार्य है।

**********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को दुनिया में अरब के 5 मुस्लिम देशों द्वारा सर्वाधिक सम्मान से नवाजा गया है।

**********************

आकंट भ्रष्टाचार में लिप्त राजद और कांग्रेस पार्टी डंके की चोट पर जनता से वोट मांग रही है।

**********************

कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण की मांग कर रही है जो संविधान के विरुद्ध है।

**********************

कांग्रेस पार्टी पृथ्वी से डायनासोर प्रजाति की तरह विलुप्त होने की कगार पर है।

**********************

भ्रष्टाचार केवल भाषण देकर समाप्त नहीं किया जा सकता, भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए व्यवस्था में  बदलाव जरूरी है।

**********************

प्रधानमंत्री चाहे किसी भी राजनीतिक पार्टी का हो वह केवल एक व्यक्ति नहीं होता है वह एक संस्था होता है और यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने चरितार्थ कर के दिखाया है।

**********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज तीव्र गति से आगे बढ़ रहा  है और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी भारत का कद ऊंचा हुआ है।

**********************

लालटेन युग की वापसी बिहार की जनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।

**********************
बिहार में एक सीट भी जीतना कांग्रेस और राजद के लिए सपने के समान है।

**********************

 

माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह ने आज बृहस्पतिवार को बिहार के सारण और सुपौल में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में हासिल की गई उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और भ्रष्टाचार और कुशासन के लिए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की आलोचना की। इस कार्यक्रम के दौरान मंच बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी, बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ,पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन, राज्यसभा सांसद श्री संजय झा, बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री नीरज कुमार बबलू, छपरा से प्रत्याशी श्री राजीव प्रताप रूडी एवं सुपौल से लोकसभा प्रत्याशी श्री दिलेश्वर कामैत सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।


श्री सिंह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में श्री राजीव प्रताप रुड़ी ने हमेशा ही प्रभावी ढंग से जनता की आवाज को बुलंद करने का काम किया है। गुजरात के सूरत में भी विजय का श्री गणेश हो चुका है। इंदौर में भी कांग्रेस प्रत्याशी ने भी अपना नामांकन वापस लिया और अपना समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में कई विकास कार्य किए गए हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज तीव्र गति से आगे बढ़ रहा  है और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी भारत का कद ऊंचा हुआ है। पहले भारत की बातों को ज्यादा सुना नहीं जाता था, लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रभावशाली और कुशल नेतृत्व के कारण आज वैश्विक पटल पर भारत को पूरे ध्यान के साथ सुना जाता है और उसपर अमल भी किया जाता है। 2014 से पहले भारत 11वें स्थान की अर्थव्यवस्था था, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से आज भारत 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है। विश्व की बड़ी वित्तीय संस्थाएं भी आज यह दावा कर रही है कि 2027 में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

 

आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद और नक्सलवाद की घटनाओं पर भी विराम लगा है। भारत आज दुनिया का एक ताकतवर देश बन गया है। भारत की सीमाएं आज पूरी तरह सुरक्षित है। आज अगर कोई पड़ोसी देश भारत की सीमा में घुसकर कोई नापाक हरकत करता है, तो भारतीय सेना सीमा के इस पार से भी हमला कर सकती है और जरूरत पड़ने पर सीमा के उस पार जाकर भी हमला कर सकती है। भ्रष्टाचार से बिहार के लोग बिल्कुल त्रस्त हो चुके हैं। सभी पूर्ववर्ती सरकारों ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए बड़े बड़े दावे किए थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ, कांग्रेस पार्टी में एक भी ऐसा मंत्री नहीं है जिसपर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं लगे हों। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के किसी भी मंत्री पर कोई भी एक पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप सिद्ध नहीं कर सकता। प्रधानमंत्री चाहे किसी भी राजनीतिक पार्टी का हो वह केवल एक व्यक्ति नहीं होता है वह एक संस्था होता है। राजीव गांधी ने अपनी मजबूरी जाहिर करते हुए कहा था कि तत्कालीन केंद्र सरकार दिल्ली से 100 पैसे अगर भेजती थे तो जनता के पास केवल 14 पैसे ही पहुंचते हैं और 86 पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने प्रभावी कदम उठाते हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है और आज केंद्र सरकार द्वारा जनता के लिए भेजे गए 100 पैसे सीधे जनता तक पहुंचते हैं। 1947 में जब भारत को जब आजादी मिली थी तब महात्मा गांधी ने कहा था कि जिस कांग्रेस के झंडे के तले हमने आजादी की लड़ाई लड़ी है अब उस कांग्रेस को खुद को भंग कर देना चाहिए और कांग्रेस के नाम से कोई भी राजनीतिक पार्टी नहीं होनी चाहिए। अब कांग्रेस समाप्त होने की कगार पर है और यह काम जनता का बहुमूल्य वोट कर रहा है। कांग्रेस पार्टी पृथ्वी से डायनासोर प्रजाति की तरह विलुप्त होने की कगार पर है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को दुनिया में अरब के 5 मुस्लिम देशों द्वारा सर्वाधिक सम्मान से नवाजा गया है।

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार पर भाषण देकर समाप्त नहीं किया जा सकता। अगर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है तो सिस्टम व्यवस्था में बदलाव लाना होगा और ये काम हमारी सरकार कर रही हैबिहार की कांग्रेस औऱ राजद की सरकार जिन पर भ्रष्टाचार के अनेकों आरोप लगे हुए हैं फिर भी डंके की चोट पर जनता के पास जाकर ये लोग वोट मांगते हैं। यदि किसी के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगता है तो जनता के पास जाकर वोट मांगने से पहसे थोड़ा तो लोक-लाज होना चाहिए। लोकतंत्र बिना लोक-लाज के नहीं चल सकता है। श्री राजनाथ सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी हमारा भाजपा, जेडीयू या एनडीए का प्रत्याशी है तो आँख बंद करके उसपर आपकी मोहर लगनी चाहिए। लालटेन युग की वापसी किसी भी सूरत में बिहार में कभी नहीं होनी चाहिए। ये लोग बिहार का खिलवाड़ बना के रख दिए हैं, कभी कहते थे कि चरवाहा युग आएगा, कभी कहते थे कि लालटेन युग आएगा। ये लोग मांग करते हैं कि धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहिए लेकिन धर्म के आधार पर आरक्षण देने की व्यवस्था हमारे संविधान में नहीं है। श्री राजनाथ ने कहा कि यदि कांग्रेस और राजद के पास हिम्मत है तो जनता के आंख में धूल झोंककर राजनीति न करो बल्कि जनता की आँखों में आँखें डालकर राजनीति करो। बिहार में एक सीट भी कांग्रेस और राजद के लिए जीतना एक स्वप्न बन जाएगा। इंडी अलायंस के एक नेता विदेश से कहते हैं कि हमारी सरकार बनने के बाद ये विचार करना चाहिए कि यदि घर के मुखिया की मृत्यु हो जाती है तो उसकी जो संपत्ति है उसमें 100 पैसे मे 55 पैसा सरकार के खजाने में जमा हो जाना चाहिए और उस परिवार के पास केवस 45 पैसा शेष बचना चाहिए। बड़े-बड़े अर्थशास्त्रियों ने भी इसका विरोध किया है।


माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिनको भी यहां पक्का मकान नहीं मिला है, जिनके घर में नल से जल नहीं मिला है, कोई किसान यदि किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित है और जिनको आयुष्मान भारत की सुविधा नहीं मिली है अगले दो सालों में लाभ की हर सुविधा हमारी सरकार हर वंचित तक पहुंचाएगी। अभी तक आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज एक निश्चित आय वर्ग के लोगों के लिए है लेकिन इस बार के घोषणा पत्र में भाजपा ने 70 साल के ऊपर के सभी आय वर्ग के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा की घोषणा की है और हमारी सरकार बनने के 1 महीने के भीतर 70 साल के ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में ये सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया है।


**********************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन