Salient points of speech of Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing public rallies in Kalahandi & Rayagada (Odisha).


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
08-05-2024

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा ओडिशा के कालाहांडी और रायगड़ा में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पिछले 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सामाजिक कल्याण की नीतियों और योजनाओं की वजह से अब कालाहांडी में सकारात्मक बदलाव आए हैं और उनके प्रति लोगों की धारणा बदली है। जबकि, कुछ वर्ष पहले कालाहांडी को भूखमरी, गरीबों और लाचारी के लिए जाना जाता था।

*********************

पहले कालाहांडी में एनजीओ गरीबी देखने आते थे और अखबारों में लेख लिखते थे कि जितनी गरीबी कालाहांडी में है उतनी तो शायद दुनिया में कहीं नहीं होगी, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

*********************

सेना पर हुए आतंकी हमले को चुनावी स्टंट बताकर कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने देश की सेना का अपमान किया है।

*********************

देश की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को 400 से अधिक सीटों पर विजयी बनाकर लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार बनाने का मन बना लिया है।

 *********************

मोदी जी ने जनधन, आधार, और मोबाइल की ऐसी त्रिमूर्ति के माध्यम से सुनिश्चित किया है कि लाभार्थियों का शत प्रतिशत लाभ सीधा जनता की जेब में पहुंचे।

*********************

केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से देश की जनता को निशुल्क इलाज की सुविधा दे रही है, लेकिन बीजद सरकार ओडिशा की जनता को इसका लाभ नहीं उठाने दे रही है।

*********************

भाजपा ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का संकल्प लिया है।

*********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के बाद भारत के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर गए हैं।

*********************

 

माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भाजप के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह ने आज बुधवार को ओडिशा के कालाहांडी और रायगड़ा आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार तथा घोटाले करने के लिए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया। इन कार्यक्रमों में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बिप्लब कुमार देब, कालाहांडी लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती मालविका देवी, रायगड़ा लोकसभा प्रत्याशी श्री काली राम मांझी, जिलाध्यक्ष शिबा पटनायक  सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि जनता का अपार समर्थन से यह आश्वस्त हो गया है कि ओडिशा की सभी लोकसभा की 21 सीटों पर कमल खिलने वाला है। कुछ वर्ष पहले कालाहांडी को भूखमरी, गरीबों और लाचारी के लिए जाना जाता था। पहले कालाहांडी में एनजीओ गरीबी देखने आते थे और अखबारों में लेख लिखते थे कि जितनी गरीबी कालाहांडी में है उतनी तो शायद दुनिया में कहीं नहीं होगी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। पिछले 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जो भी सामाजिक कल्याण की नीतियों और योजनाओं की वजह से अब कालाहांडी में सकारात्मक बदलाव आए हैं और उनके प्रति लोगों की ये धारणा बदली है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत के हर हिस्से का समग्र विकास करने का संकल्प लिया है। जब भारत के हर क्षेत्र का विकास होगा तब ही विकसित भारत का स्वप्न पूरा होगा।

 

श्री सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जनता ने लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार को काम करते हुए देखा है लेकिन पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह तक सभी नेताओं ने सिर्फ गरीबी हटाओं का नारा दिया लेकिन 50 वर्षों तक देश से गरीबी नहीं हटा पाए। अब दुनिया के वित्तीय संस्थाओं का कहना है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत के 25 करोड़ जनता को गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं। भाजपा जो कहती है वह करके दिखती है। मोदी की गारंटी है 10 वर्ष के भीतर कोई भी व्यक्ति गरीब नहीं बचेगा, आगामी 5 वर्ष में सभी परिवारों को पक्के मकान मिलेंगे, सभी परिवारों के घरों में नल से जल पहुंचेगा और सभी माताओं-बहनों को उज्ज्वला के माध्यम से गैस कनेक्शन मिलेगा।

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सिंह ने बीजद पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश की जनता को आयुष्मान भारत की सुविधा प्रदान कर रही है, परन्तु बीजू जनता दल ओडिशा की जनता को आयुष्मान भारत का लाभ नहीं लेने दे रहा है। ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने पर सभी पात्र लोगों को आयुष्मान भारत की सुविधा दी जाएगी। भाजपा ने धारा 370 हटाने, राम मंदिर बनाने और तीन तलाक को निरस्त के अपने वादे किए हैं। भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनना देश में राम राज्य की शुरुआत का प्रतीक है। भाजपा कभी किसी भी धर्म की महिला के प्रति अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। ओडिशा में 50 वर्षों तक कांग्रेस और 25 वर्षों तक बीजद की सरकार रही है और उनके कुशासन से जनता बेहाल हो गई है। कांग्रेस ने हमेशा से नकारात्मक राजनीति की है। जम्मू एवं कश्मीर में देश की सेना के काफिले पर कुछ आतंकवादियों ने हमला कर दिया और इस पर पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि ये एक चुनावी स्टंट है। कांग्रेस नेता देश की सुरक्षा और स्वाभिमान के साथ क्या चाहते हैं? कांग्रेस शासन में पूरे देश में आए दिन आतंकवादी हमले होते थे लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद आतंकवाद खत्म हो गया है। देश की वायु सेना का एक जवान शहीद हुआ था लेकिन सेना के जवानों ने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए आतंकवादी पर हमला करके उन्हें मार गिराया। भाजपा का चरित्र कांग्रेस और बीजद जैसा नहीं है।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा थी की वह 100 पैसे भेजता थे लेकिन जनता को 15 पैसे मिलता हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनधन, आधार, मोबाइल की ऐसी त्रिमूर्ति तैयार की कि आज 100 पैसा का 100 पैसा जनता के जेब में पहुंचता है और 1 भी पैसा भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ता है। कभी किसने सोचा था कि भारत में कोई ऐसा प्रधानमंत्री आएगा जो 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन प्रदान करेगा। आज भारत में कोई भूख से दम तोड़ने वाला कोई नहीं बचा है। आज देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। श्री सिंह ने उपस्थित जनसैलाब से स्थानीय लोकसभा एवं विधानसभा उम्मीदवारों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में मोदी सरकार एवं राज्य में भाजपा सरकार बनाने की अपील की।

 

*********************

 

To Write Comment Please लॉगिन