Salient points of speech of Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing public rallies in Dumka and Godda (Jharkhand).


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
10-05-2024

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह द्वारा झारखंड के दुमका और गोड्डा आयोजित जनसभाओं में संबोधन के मुख्य बिंदु

 

झारखंड सरकार के एक मंत्री के निजी सहायक के घर से नकदी बरामद हुई, जो झारखंड की जनता और देश भर के गरीबों के साथ विश्वासघात है।

*****************

विपक्षी नेताओं का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि, भाजपा सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई को पार्टी संबद्धता पर विचार किए बिना भ्रष्ट व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

*****************

मोदी सरकार पर ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप है, लेकिन आरोपी अदालत में अपील करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर अदालत राहत नहीं देती है, तो इसका मतलब है कि आरोपी किसी न किसी रूप में भ्रष्टाचार में लिप्त रहा है।

*****************

झारखंड सहित पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से विजयी होकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।

*********************

कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है तो झूठ बोल रही है कि तीसरी बार सरकार बनने पर भाजपा आरक्षण समाप्त कर देगी, लेकिन देश में कोई भी ताकत संविधान सम्मत आरक्षण को समाप्त नहीं कर सकती है।

*********************

जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह तक की कांग्रेस सरकारों ने सिर्फ गरीबी हटाओ के नारे दिए, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।

*********************

भारत माता के पैरों में लगी गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने के लिए हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूमने वाले आदिवासी समाज के क्रांतिकारियों के बलिदान को कभी महत्व देने वाली कांग्रेस आज आदिवासियों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।

*********************

न्यायालय के समक्ष भी आरोपियों का स्वयं को निर्दोष साबित करने में असफल रहना दर्शाता है कि भाजपा पर लगाए जा रहे केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप निराधार हैं।

*********************

भारतीय जनता पार्टी जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं की है, बल्कि इंसाफ, इंसानियत और विकास की राजनीति करती है।

*********************

जिन मोदी जी पर कांग्रेस हिन्दू-मुस्लिम और विभाजनकारी राजनीति का आरोप लगाती है, उन्हीं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अरब के 5 मुस्लिम देशों ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है।

*********************

 

माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह ने आज शुक्रवार को झारखंड के दुमका और गोड्डा में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया एवं पूरे देश में प्रचंड जीत के साथ फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया। श्री सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार के एक मंत्री के निजी सहायक के घर से नकदी बरामद हुई, जो झारखंड की जनता और देश भर के गरीबों के साथ विश्वासघात है। इन कार्यक्रमों के दौरान मंच पर दुमका प्रत्याशी श्रीमती सीता सोरेन, निवर्तमान दुमका सांसद श्री सुनील सोरेन और गोड्डा निवर्तमान सांसद एवं प्रत्याशी श्री निशिकांत दुबे सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

माननीय श्री सिंह ने कहा कि विपक्षी नेताओं का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि, भाजपा सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई को पार्टी संबद्धता पर विचार किए बिना भ्रष्ट व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मोदी सरकार पर ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप है, लेकिन आरोपी अदालत में अपील करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर अदालत राहत नहीं देती है, तो इसका मतलब है कि आरोपी किसी न किसी रूप में भ्रष्टाचार में लिप्त रहा है।

 

केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने निवर्तमान सांसद श्री सुनील सोरेन को कोई अन्य बड़ी जिम्मेदारी देने का निर्णय लेते हुए श्रीमती सीता सोरेन को दुमका से पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। श्रीमती सीता सोरेन प्रभावी तरीके से जनता की आवाज उठाने में सक्षम हैं और यह उनके आज के अभिभाषण से स्पष्ट हो गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है और सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ देश को आगे बढ़ाया है। पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह तक की सरकार में गरीबी हटाओ के नारे दिए जाते थे लेकिन इन लोगों की सरकार में कभी भारत की गरीबी दूर नहीं हुई। परन्तु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने मात्र 10 वर्षों के कार्यकाल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कल्याणकारी योजनाओं से दुमका के लोगों को भी आवास, हर घर नल से जल और नि:शुल्क सिलेंडर का लाभ मिला है। कोरोना काल में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश को निशुल्क टीका लगाने के साथ साथ लगभग हर घर में नि:शुल्क राशन भी पहुंचाया। भाजपा ने देश के हर व्यक्ति को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का संकल्प लिया है।

 

श्री सिंह ने कहा कि 2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान पर थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भारतीय अर्थव्यवस्था को पांचवें स्थान पर ले आए हैं और वैश्विक एजेंसियों का मानना है कि तीसरी बार भाजपा की सरकार आने पर भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएगा। अब अमेरिका, चीन और रूस जैसे विकसित और कम जनसंख्या वाले देशों में भी नागरिकों को दो-तीन वैक्सीन की डोज नहीं लगी हैं लेकिन भारत में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को दो से तीन वैक्सीन डोज दी हैं। कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है तो झूठ बोल रही है कि तीसरी बार सरकार बनने पर भाजपा आरक्षण समाप्त कर देगी। लेकिन देश में कोई भी ताकत संविधान सम्मत आरक्षण को समाप्त नहीं कर सकती है।

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड को बनाने में आदिवासियों के अहम योगदान को किसी भी कीमत पर भूल नहीं सकती है और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने ही झारखंड का गठन किया है एवं भगवान बिरसा मुंडा को कभी न पूछने वाली कांग्रेस अब आदिवासियों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पहली बार भाजपा सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। आदिवासी समाज के सैकड़ों क्रांतिकारियों ने भारत माता के पैरों में लगी गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने के लिए हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया और सीने पर गोलियां खाईं एवं आदिवासी समाज के बलिदान को कभी महत्व देने वाली कांग्रेस आज आदिवासियों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस लोगों से झूठ बोलकर और जनता की आंखों में धूल झोंककर राजनीति की है लेकिन भाजपा सत्य बोलकर और जनता की आंखों में आंखे डालकर राजनीति करती है। कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने कभी सच बोलकर राजनीति नहीं की है और सदैव सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ ही राजनीति की है। लेकिन भाजपा सरकार बनाने के लिए नहीं देश बनाने और समाज का निर्माण करने के लिए राजनीति करती है।

 

श्री सिंह ने कहा कि जब जब कांग्रेस की सरकार रही है, उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और सरकार में रहते हुए कांग्रेस के मंत्रियों को जेल की हवा खानी पड़ी है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 10 वर्षों के कार्यकाल को पूरा कर चुके हैं लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा का कोई भी नेता उन पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता है। भाजपा सरकार का कोई भी नेता अगर भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा तो वह सीधे जेल में होगा। झारखंड सरकार के मंत्री के पीए के सहायक के घर पर नकदी बरामद हुई, यह भ्रष्टाचार झारखंड की जनता और देश के गरीब वर्ग के साथ धोखा है। विपक्ष के नेता कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय जांच एजेंसियों का उपयोग विरोधियों के खिलाफ कर रही है, लेकिन भाजपा सरकार ने ईडी और सीबीआई को पार्टी की परवाह किए बिना भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मोदी सरकार पर ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया जाता है लेकिन आरोपी के पास अपने अधिकार के तहत न्यायालय में अपील करने का प्रावधान है। न्यायालय द्वारा भी राहत मिलने पर यह सिद्ध हो जाता है कि कहीं कहीं आरोपी ने भ्रष्टाचार किया गया है।

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव करने वाली पार्टी नहीं है, बल्कि भाजपा का राजनीतिक आधार इंसाफ और इंसानियत है। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आवास योजना और आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले लाभ को भी झारखंड सरकार ने अवरुद्ध कर रखा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने जनता के साथ जो अन्याय किया है, उन्हें उसकी सजा मिलेगी और जनता को इंसाफ मिलेगा। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत का कद वैश्विक स्तर पर बढ़ा है। पहले भारत जब वैश्विक मंचों पर बोलता था तो दुनिया गंभीरता से नहीं लेती थी लेकिन आज भारत बोलता है तो विश्व के सभी देश गंभीरता से कान खोलकर सुनते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता रही है - वंचितों का उत्थान और विकास करना। मोदी सरकार द्वारा झारखंड में भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में संग्रहालय बनवाया गया है। भाजपा पर कांग्रेस हिन्दू-मुस्लिम और बांटने की राजनीति का आरोप लगाती है जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री जी को अरब के 5 मुस्लिम देशों ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता की भावनाओं को आहत किया है।

 

माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने स्थानीय लोकसभा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर देश में फिर से भाजपा को सशक्त बनाने और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रतिनिधि चुनने की अपील की।

 

*********************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन