Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah addressing a massive public rally in West Champaran (Bihar)


द्वारा श्री अमित शाह -
25-02-2023

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी द्वारा पश्चिम चंपारण, बिहार में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

नीतीश जी को हर तीन साल में प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है नीतीश जी जिस कांग्रेस पार्टी और आरजेडी के जंगलराज के खिलाफ विधान सभा चुनाव लड़े और भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर बिहार में एनडीए की सरकार बनाई, वे नीतीश जी लालू प्रसाद जी की गोदी में जाकर बैठ गए

******************

सत्ता की लालसा में नीतीश कुमार विकासवादी से अवसरवादी बन गये और विचारधारा से समझौता कर लिया। नीतीश कुमार, आपने बहुत सालों तकआया राम, गया रामकर लिया, आपके लिए अब भारतीय जनता पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए गए हैंजो जंगलराज लाए हैं, उनको सत्ता से बाहर करना है।

******************

जदयू और आरजेडी का गठबंधन एक अपवित्र और बेमेल गठबंधन है एकदम पानी और तेल जैसा, जिसमें जदयू पानी है तो आरजेडी तेल पानी और तेल कभी इकठ्ठा हो सकता है क्या? नीतीश कुमार जी की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया है

******************

पूरे बिहार में अपराध चरम पर पहुँच गया है और अराजकता की स्थिति बनी हुई है हत्या, अपहरण, लूट, बलात्कार के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। लालटेन की लौ में पूरा बिहार धधक रहा है। नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं है कि वे लालटेन की लौ को बुझा सकें।

******************

जो लोग नीतीश बाबू को प्रधानमंत्री बनने की बात कर रहे हैं, इसके लिए वे करोड़ों रुपये लगाकर नए विमान भी खरीद रहे हैं। उन्हें मालूम नहीं है कि प्रधानमंत्री पद के लिए फिलहालनो वेकेंसीहै। वहां मोदी जी हैं और अगली बार भी वही प्रधानमंत्री होंगें। बिहार को जंगलराज में धकेलने वाले लोगों को जनता करारा सबक सिखाएगी।

******************

नीतीश जी ने लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया है लेकिन नीतीश जी इसकी तिथि नहीं बताते। लोकतंत्र में पारदर्शिता होनी चाहिए। नीतीश बाबू, आपको बता देना चाहिए कि किस तिथि को उनको सीएम बनाकर बिहार में फिर से पूरा जंगलराज स्थापित करेंगे। आधा जंगलराज तो ही गया है।

******************

नीतीश बाबू को जब प्रधानमंत्री बनना है, वे बनें, उसका सपना देखें लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिहार के विकास के लिए जो 15,000 करोड़ रुपये की मदद भेजी है, इसमें रोड़ा मत बनें, अन्यथा बिहार की जनता इसका हिसाब कर देगी। बिहार को बर्बाद करने वालों को जनता माफ़ नहीं करेगी।

******************

कांग्रेस-आरजेडी वाली यूपीए सरकार ने 2009 से 2014 तक सेंट्रल टैक्स में हिस्सेदारी के तहत बिहार को 1.36 लाख करोड़ रुपये दिए जबकि मोदी सरकार ने 2014 से 2019 में 2.83 लाख करोड़ रुपये दिए मगर यह पैसा लालू जी की भेंट चढ़ जायेंगे, जंगलराज का भेंट चढ़ जाएगा।

******************

नीतीश जी, आपने शराब बंदी की, इससे कोई आपत्ति नहीं किंतु बिहार में लट्ठा कांड (नकली/जहरीली शराब) धड़ल्ले से चल रहे हैं। नकली शराब से यहां आये दिन लोग मर रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार आंख मूंद कर बैठे हैं।

******************

इस क्षेत्र में नेपाल की सीमाओं पर जनसांख्यिकी बदल रहा है। ये काम जो लोग कर रहे हैं, नीतीश बाबू में उनको रोकने की हिम्मत तक नहीं है। अगली बार मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बना दें, हम जनसांख्यिकी बदलने का काम अंगद के पैर की तरह रोक देंगे।

******************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज शनिवार को पश्चिम चंपारण, बिहार के वाल्मीकिनगर (लौरिया) स्थित जैन साहू हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और बिहार में जंगलराज की वापसी को लेकर कांग्रेस की राजद-जदयू वाली महाठगबंधन की सरकार पर जम कर हमला बोला। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय राज्यमंत्री राव साहेब दाणवे, बिहार विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष श्री सम्राट चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राधामोहन सिंह, भाजपा की उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु देवी, राज्य सभा सांसद श्री सतीश दुबे, सांसद श्री अजय निषाद, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक श्री राम सिंह सहित कई पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में जनता की भारी भीड़ उमड़ी थी। पूरा पश्चिमी चंपारण भाजपा के झंडों से पट गया था और भारत माता की जय से गुंजायमान हो रहा था।

 

श्री शाह ने पश्चिम चंपारण की महान धरा को नमन करते हुए महर्षि वाल्मीकि और महात्मा गाँधी का पुण्यस्मरण किया और कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव में बिहार की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देकर बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनाया और हमने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व हमने डबल इंजन की सरकार बखूबी चलाई। हमारा वादा था कि बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री बनायेंगे और हमने वह वादा पूरा भी किया

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि नीतीश जी को हर तीन साल में प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है नीतीश जी जिस कांग्रेस पार्टी और आरजेडी के जंगलराज के खिलाफ विधान सभा चुनाव लड़े और भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर बिहार में एनडीए की सरकार बनाई, वे नीतीश जी लालू प्रसाद जी की गोदी में जाकर बैठ गए इतना ही नहीं, सत्ता लालसा में वे सोनिया गाँधी जी की चरणों में भी लोट गए क्या उन्होंने ऐसा करके ठीक किया? नीतीश बाबू! आपने बहुत सालों तकआया राम, गया रामकर लिया, अब भारतीय जनता पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए आपके लिए बंद कर दिए गए हैं

 

जदयू और आरजेडी पर निशाना साधते हुए श्री शाह ने कहा कि जदयू और आरजेडी का गठबंधन एक अपवित्र और बेमेल गठबंधन है एकदम पानी और तेल जैसा, जिसमें जदयू पानी है तो आरजेडी तेल पानी और तेल कभी इकठ्ठा हो सकता है क्या? नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बन गये नीतीश कुमार जी की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया है बिहार में अराजकता की स्थिति बनी हुई है। अपराध फिर से चरम पर पहुँच गया है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। हत्या, बलात्कार, अपहरण आदि के मामलों में दिन प्रतिदिन बिहार में बढ़ोत्तरी हो रही है। सच बोलने वाले पत्रकारों की हत्या हो रही हैं। बालू माफिया, शराब माफिया आदि फिर से जिंदा हो उठे हैं। हथियारों के जखीरे पकड़े जा रहे हैं। लालटेन से जो लौ उठी है, उसमें पूरा बिहार धधक रहा है। नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं है कि वे लालटेन की लौ को बुझा सकें। पीएफआई जैसे संगठन बिहार में पैठ बना रहे थे लेकिन नीतीश बाबू चुप थे। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कठोर कार्रवाई करते हुए PFI पर प्रतिबंध लगाया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जो लोग नीतीश बाबू को प्रधानमंत्री बनने की बात कर रहे हैं, इसके लिए वे नए विमान भी खरीद रहे हैं। करोड़ों रुपये विमान खरीद में लगाये जा रहे हैं। उन्हें मालूम नहीं है कि प्रधानमंत्री पद के लिए फिलहालनो वेकेंसीहै, वहां जगह खाली नहीं है। वहां मोदी जी हैं और अगली बार भी वही प्रधानमंत्री होंगें। मैं बिहार की जनता से अपील करने आया हूं कि दल-बदल करने वाले को इस बार जरूर सबक सिखाएं। आज जो जंगलराज चल रहा है, उससे मुक्ति पाने का एकमात्र रास्ता है मोदी जी के नेतृत्व में 2024 मे दो-तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनाना और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना।

 

श्री शाह ने निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी, आपने शराब बंदी की, इससे हमें कोई आपत्ति नहीं, आपको जो करना है करें, किन्तु बिहार में लट्ठा कांड (नकली/जहरीली शराब) धड़ल्ले से चल रहे हैं। नकली शराब से यहां आये दिन लोग मर रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार आंख मूंद कर बैठे हैं। क्या नकली शराब की बिक्री रुकनी चाहिए या नहीं?  इस क्षेत्र में नेपाल की सीमाओं पर जनसांख्यिकी बदल रहा है। ये काम जो लोग कर रहे हैं, नीतीश बाबू में उनको रोकने की हिम्मत तक नहीं है। अगली बार मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बना दें, हम जनसांख्यिकी बदलने का काम अंगद के पैर की तरह रोक देंगे।

 

केंद्र सरकार द्वारा पिछले 8 वर्षों में बिहार को दी गई सौगातों का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बिहार को हाईवे की तीन परियोजनाएं दीं। पहला बेतिया से पकनाहा तमकूही तक, दूसरा प्रोजेक्ट गोरखपुर से सिलीगुड़ी शिवराजपुर गोरियाखंड के बीच बनने वाला पुल निर्माण और तीसरा बेतिया-पटना हाईवे का निर्माण। मोदी जी ने बिहार के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपये भेजे, किन्तु नीतीश बाबू इसके लिए जमीन ही नहीं दे रहे। लालू प्रसाद उन्हें जमीन देने नहीं देते। नीतीश-लालू के रहते बिहार का विकास नहीं हो सकता है। मोदी जी ने बिहार को मेगा टेक्सटाइल पार्क देने का वादा किया लेकिन आज भी मेगा पार्क के लिए भूमि नहीं मिल पाई है। नीतीश बाबू को जब प्रधानमंत्री बनना है, वे बनें, उसका सपना देखें, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिहार के विकास के लिए जो 15,000 करोड़ रुपये की मदद भेजी है, इसमें रोड़ा मत बनें, अन्यथा बिहार की जनता इसका हिसाब कर देगी।

 

श्री शाह ने कहा कि नीतीश कुमार जी ने लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया है। क्या आपको मालूम है? लेकिन नीतीश जी इसकी तिथि नहीं बताते हैं किंतु आरजेडी वाले आश्वस्त है। लोकतंत्र में पारदर्शिता होनी चाहिए। आपने लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया है, तो आरजेडी के विधायक रोज इसकी मांग कर रहे हैं। कभी एक विधायक मांग करते है तो कभी दूसरा विधायक मांग करते हैं। नीतीश बाबू, आपको बता देना चाहिए कि किस तिथि को उनको मुख्यमंत्री बनाकर बिहार में फिर से पूरा जंगलराज स्थापित करेंगे। अभी तो आधा जंगलराज ही गया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि बिहार के चंपारण स्थित सोमेश्वर मंदिर को प्रसाद योजना के तहत लाया गया, जिससे यहां पर पर्यटन विकसित हो रहा है। पश्चिम चम्पारण में 80 हजार लोगों को आयुष्मान भारत के कार्ड अबतक दिए गए हैं। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा नमामी गंगे योजना के तहत गंडक नदी को राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित किया गया, जिससे इन क्षेत्रों में व्यापार बढ़ने वाला है। सिलीगुड़ी गोरखपुर एक्सप्रेस पश्चिम चम्पारण  के नौतन से होकर गुजरेगी। मोदी जी ने 1500 करोड़ रुपये की लागत से मुजफ्फरपुर से सुगौली तक सौ किलामीटर रेल लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण करा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में थारु जनजाति के बरना उत्सव का जिक्र कर थारु भाई-बहनों को पूरी दुनिया में प्रसिद्धि दिलाकर थारु भाई -बहनों को सम्मान दिलाया। केन्द्र की भाजपा सरकार पश्चिम चंपारण जिले में लगभग 500 करोड़ रुपये की योजनाओं को कार्यान्वित कर रही है। इस जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की गयी है। नरकटियागंज में आईटीआई की स्थापना की गयी है। वाल्मिकी नगर को जल्द ही रामायण सर्किट से जोड़ा जाएगा जिससे लाखों श्रद्धालु पश्चिमी चम्पारण आएंगे।

 

श्री शाह ने कहा कि लालू जी कांग्रेस की यूपीए सरकार में मंत्री थे। नीतीश बाबू अब लालू जी की गोद में बैठे हैं। मैं फिर से पूछना चाहता हूं कि केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी, तब बिहार को कितने रुपये दिए गए थे? 2009 से 2014 की अवधि में सिर्फ 50 हजार करोड़ रुपये बिहार को दिए गए। मोदी जी ने 2014 से 2019 में बिहार को 1.09 लाख करोड़ रुपये दिए। नीतीश बाबू, मैं तो मोदी जी का हिसाब लेकर आया हूं, आप में साहस हो तो कांग्रेस और आरजेडी के हिसाब जनता के सामने रखे। कांग्रेस और आरजेडी वाली केन्द्र की यूपीए सरकार द्वारा 2009 से 2014 तक 1.36 लाख करोड़ रुपये बिहार को कर निर्धारण के तहत दिए गए जबकि मोदी सरकार ने 2014 से 2019 तक बिहार को कर निर्धारण के तहत 2.83 लाख करोड़ रुपये दिए, मगर यह पैसा लालू जी की भेंट चढ़ जायेंगे, जंगलराज का भेंट चढ़ जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 8.71 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त अनाज दिया गया। भाजपा सरकार ने भूमिहीन गरीबों को 60 हजार रुपये दिए ताकि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जमीन की व्यवस्था कर सकें। भाजपा सरकार ने मजदूरों के लिए श्रमयोगी पेंशन योजना और स्वामित्व योजना लागू की। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बिहार के 85 लाख किसानों को प्रति साल छह-छह हजार रुपये सीधे उनके खाते में दिए जा रहे हैं। बिहार में 2.38 करोड़ जनधन योजना के तहत बैंक एकाउंट खोले गए। मोदी जी ने उज्जवला योजना के तहत बिहार में 1.10 करोड गैस कनेक्शन एवं गैस सिलिंडर गरीब माताओं के घर में पहुंचाया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत बिहार के 3 लाख लोग लाभान्वित हो चुके हैं सके हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बिहार में 37 लाख आवास गरीबों को घर मिल चुका है। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बिहार में शहरी गरीबों को 4 लाख आवास दिया गया है। 70 सालों तक कांग्रेस और लालू प्रसाद की यूपीए सरकार गरीबों के घरों में शौचालय नहीं दे पाए थे, लेकिन मोदी जी ने बिहार में 1.67 करोड़ शौचालय गरीबों के घर में दिए। बिहार में 1.5 करोड़ लोगों के घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। देश की आंतरिक और सीमा सुरक्षा के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहुत बहुत बड़े काम किए हैं। सर्जिकल स्टाईक और एयर स्टाइक कर पाकिस्तान को सबक सीखाने का काम किया गया। केन्द्र में कांग्रेस और लालू की सरकार के समय आये दिन आतंकवादी हमले होते थे किन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गयी  उरी और पुलवामा में आतंकी हमले हुए तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दस दिनो के अंदर एयर स्टाइक और सर्जिकल स्टाइक करा कर पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया कर दिया। मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को समाप्त करके जम्मू कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़कर मोदी जी ने कश्मीर को भारत माता के मुकुट मणि में जोड़ दिया। बिहार की जनता को याद रखना चाहिए कि लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी और नीतीश कुमार जी की पार्टी राज्यसभा में धारा 370 हटाने का विरोध किया था। उस समय नीतीश जी थे तो हमारे साथ, किन्तु धारा 370 हटाने का विरोध करते थे। कहते थे कि कश्मीर में खून की नदियां बह जाएगी। यह मोदी सरकार है खून की नदियां छोड़ो किसी को कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई। बिहार में जंगलराज लाने वाले लालू जी के नेतृत्व में नीतीश जी बिहार का भला नहीं कर सकते। अब समय गया है कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना। इसकी शुरुआत लोकसभा चुनाव 2024 से करनी है। जो जंगलराज लाए हैं, उनको सत्ता से बाहर करना है।

 

**************************

To Write Comment Please लॉगिन