Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing "Jan Ashirwad Yatra" in Madhya Pradesh


द्वारा श्री अमित शाह -
05-09-2023

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा मध्य प्रदेश के मंडला और श्योपुर से पार्टी के राज्यव्यापीजन-आशीर्वाद यात्राके शुभारंभ के अवसर पर दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

 

मध्य प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि अल्पसंख्यक तुष्टिकरण करने वाली कांग्रेस सरकार नहीं बल्कि आदिवासी, दलित एवं पिछड़ों को सम्मान देने वाली भाजपा सरकार चाहिए। राज्य की जनता ने तय कर लिया है किकरप्शन नाथवाली भ्रष्ट सरकार नहीं चाहिए बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार चाहिए।

*****************

बंटाधारदिग्विजय सिंह जी औरकरप्शन नाथकमलनाथ जी, आप दोनो सुन लें! जब 25 सितंबर को हमारी जन आशीर्वाद यात्रा का समापन होगा, उसी दिन तय हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में इस बार 150 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

*****************

श्रीमान बंटाधार मध्य प्रदेश को बीमारु राज्य बना कर गए थे लेकिन भाजपा सरकार के सभी मुख्यमंत्रियों विशेषकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने मध्य प्रदेश को बीमारु प्रदेश से बाहर निकाल कर बेमिसाल राज्य बनाया।

*****************

 करप्शन नाथने भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई 51 से ज्यादा गरीब कल्याण की योजनाओं को बंद कर दिया था। इनके कार्यकाल में सीएमओ मनी कलेक्शन का आफिस बन गया था। कांग्रेस वर्किंग कमिटीकरप्शनवर्किंग कमिटी बन गयी थी।

*****************

आज देश में दो विचारधाराओं के बीच में लड़ाई है। एक ओर कांग्रेस पार्टी कहती है कि देश के खजाने पर अल्पसंख्यों का पहला अधिकार है वहीं दूसरी ओर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि देश के खजाने पर गरीबों, आदिवासियों, दलितों एवं पिछड़ों का अधिकार है।

*****************

करप्शन नाथकी सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी रिकार्ड तोड़ दिए थे। कमलनाथ जी के इस्तीफे से 15 मिनट पहले 63 हजार करोड़ रुपये का मोबाइल घोटाला हुआ। कर्जमाफी घोटाला, मोजरबेयर घोटाला, अगस्टा वेस्टलैंड घोटाला और इफको घोटाले से भीकरप्शन नाथके तार जुड़े हुए है। किसानों को बोनस देने का वादा भी उन्होंने नहीं निभाया।

*****************

कमलनाथ सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के कुछ ही लाभार्थियों के नाम केंद्र को भेजे थे लेकिन जैसे ही भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने किसान लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई और 91 लाख किसानों के नाम केंद्र को भेजे।      

*****************

शिवराज सिंह चौहान जी ने आदिवासी भाई-बहनों के लिए किये गए सभी 14 घोषणाओं को केवल दो साल में मूर्त रूप में जमीन पर उतारा और आदिवासी कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया।

*****************

जब देश में कांग्रेस-यूपीए की सरकार थी तब देश का  आदिवासी कल्याण मंत्रालय का बजट केवल 24,000 करोड़ रुपये था जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसे लगभग पांच गुना बढ़ा कर 1.19 लाख करोड़ रुपये कर दिया।

*****************

    

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज मंगलवार को मध्य प्रदेश के मंडला और श्योपुर से पार्टी के राज्यव्यापी जन-आशीर्वाद यात्राओं को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के 18 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को राज्य में जन-जन तक पहुंचाने और कांग्रेस के झूठ का पर्दाफ़ाश करने के लिएजन आशीर्वाद यात्रानिकाल रही है। इस दौरान ये यात्राएं लगभग 10 हजार किमी से अधिक की दूरी तय करेगी और राज्य के लगभग सभी विधानसभाओं को कवर करेगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा, प्रदेश के भाजपा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह यादव, वरिष्ठ नेता श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, श्री सीटी रवि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

श्री शाह ने कहा कि आदिवासी भाई-बहनों के लिए श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने ने जिन 14 योजनाओं की घोषणा की थी, उन सभी घोषणाओं को पूरा किया गया। मंडला में रघुनाथ शाह एवं शंकर शाह की भव्य प्रतिमा बनाई गई है। मंडला जिला को पूर्ण साक्षर जिला घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने आदिवासी क्षेत्र में साक्षरता अभियान चलाया गया है, यह उसी का परिणाम है। श्रीमान बंटाधार मध्य प्रदेश को बीमारु राज्य बना कर गए थे। कांग्रेस की दिग्विजय सिंह सरकार को याद कीजिये - उस वक्त भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, और गढ्ढे से भरे रोड, गरीबों के घर में बिजली नहीं, महिलाओं की सुरक्षा का नामो-निशां नहीं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने, भाजपा सरकार के सभी मुख्यमंत्रियों विशेषकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने मध्य प्रदेश को बीमारु प्रदेश से बाहर निकाल कर बेमिसाल राज्य बनाया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश उन राज्यों में पहला प्रदेश है जिसने भाई-बहनों के लिए पेसा कानून को जमीन पर उतारा है। मैं मध्य प्रदेश में एक बहुत बड़े आदिवासी सम्मेलन में आया था। उस समय शिवराज सिंह चौहान जी ने आदिवासी भाई-बहनों के लिए 14 घोषणाएं कर दी थी। मैंने शिवराज जी से कहा था कि आपने इतनी घोषणाएं कर दी हैं, वह पूरा होगा या नहीं? लेकिन उन्होंने केवल दो साल में उन सभी घोषणाओं को मूर्त रूप में जमीन पर उतारा है। मध्य प्रदेश ने आदिवासी कल्याण के लिए एक नए प्रकार का रास्ता प्रशस्त किया है।

 

श्री शाह ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार थी और मध्य प्रदेश में कमलनाथ, श्रीमान बंटाधार की (दिग्विजय सिंह) सरकार थी, तब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने बयान दिया था कि देश के खजाने पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। सब ने इसका विरोध किया लेकिन वे नहीं माने। लेकिन, अल्पसंख्यक तुष्टिकरण में कांग्रेस डूबी रही। वहीं जब देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई और आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने संसद की सीढ़ियों को नमन करते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबों, आदिवासियों, दलितों एवं पिछड़ों की सरकार है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं के बीच में लड़ाई है। एक ओर कांग्रेस पार्टी कहती है कि देश के खजाने पर अल्पसंख्यों का पहला अधिकार है वहीं दूसरी ओर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि देश के खजाने पर गरीबों, आदिवासियों, दलितों एवं पिछड़ों का अधिकार है। मोदी सरकार ने आदिवासियों की जल, जंगल और जमीन की रक्षा की लेकिन कांग्रेस की सरकार ने ऐसा नहीं किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जल, जंगल और जमीन के साथ सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास को जोड़ कर आदिवासी कल्याण का रास्ता बनाया है। श्रद्धेय अटल जी ने अलग से आदिवासी मंत्रालय बनाया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मात्रा के दोष के कारण आदिवासी सूची से छूटी हुई 23 जातियों को जोड़ा। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा जयंती को जनजाति गौरव दिवस मनाकर पूरे देश में जनजाति को सम्मान दिया। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार देश में 10 जगहों पर भगवान् बिरसा मुंडा, रघुनाथ शाह, शंकर शाह, रानी दुर्गावती ऐसे आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के संग्राहलयों का निर्माण कराया।

 

 

श्री शाह ने कहा कि आज कमलनाथ और बंटाधार से पूछने आया हूं कि जब देश में कांग्रेस-यूपीए की सरकार थी तब देश का  आदिवासी कल्याण मंत्रालय का बजट केवल 24,000 करोड़ रुपये था जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसे लगभग पांच गुना बढ़ा कर 1.19 लाख करोड़ रुपये कर दिया। हमारी सरकार ने एकलव्य मॉडल स्कूल के लिए आवंटित बजट में वृद्धि की। आजादी के बाद पहली बार एक गरीब आदिवासी बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को महामहिम बनाकर आदिवास समाज को सम्मान दिया। कांग्रेस ने इतने वर्षों तक शासन किया लेकिन उन्हें कभी भी आदिवासी बेटी-बेटे को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री बनाने का ख़याल नहीं आया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी प्रदेश में किसानों को 12,000 रुपये सालाना की आर्थिक सहायता दे रहे हैं। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के कुछ ही लाभार्थियों के नाम केंद्र को भेजा था लेकिन जैसे ही भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने किसान लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई और 91 लाख किसानों के नाम केंद्र को भेजे। जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के 60 लाख परिवारों को नल से जल पहुंचाया जा रहा है। राज्य के 3.6 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मध्य प्रदेश में लगभग 1.2 करोड़ परिवारों को 5.10 करोड़ लाभार्थियों को प्रतिमाह प्रति व्यक्ति पांच किलो मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। सभी नागरिकों को डबल डोज कोविड वैक्सीन लगाई गई। मध्य प्रदेश 10 लाख से अधिक माताओं को गैस कनेक्शन और लगभग 42 लाख गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत घर दिया गया है।

 

श्री शाह ने कहा कि बंटाधारदिग्विजय सिंह जी औरकरप्शन नाथकमलनाथ जी, आप दोनो सुन लें! जब 25 सितंबर को हमारी जन आशीर्वाद यात्रा का समापन होगा, उसी दिन तय हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में इस बार 150 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। जनता का आशीर्वाद लेने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की गयी है। हजारों-लाखों लोग इस जन आशीर्वाद यात्रा से जुड़ रहे हैं। इसमें हमारे गरीब परिवार के सबसे ज्यादा लोग हैं। देश के आदिवासी, दलित, पिछड़े और वंचित समाज के बहनों-भाईयों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है। भाजपा की सरकार गरीब कल्याण,महिला उत्थान और बेटियों को आगे बढ़ाने वाली सरकार है। अभी तो शिवराज सिंह जी ने रक्षा बंधन के दिन लाडली बेटियों को खुश कर दिया। आज जनता शिवराज सिंह को आशीर्वाद दे रही है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में, भारत में आए दिन आतंकवादी हमले होते रहते थे। ये पाकिस्तान से आए हुए आतंकवादी हमारे जवानो के सिर काट कर ले जाते थे। कांग्रेस की सरकार उफ़ तक नहीं करती थी। जब पुलवामा और उरी में आतंकी हमले हुए, तो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मालूम नहीं था कि भारत में सरकार बदल गयी है। उन्हें शायद यह पता नहीं था कि अब कांग्रेस की सरकार नहीं है, मौनी बाबा डॉ मनमोहन सिंह अब प्रधानमंत्री नहीं है, बल्कि श्री नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं। दस दिनों के अंदर सर्जिकल और एयरस्ट्राइक के द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया कर दिया।

 

श्री शाह ने कहा कि विश्व में भारत की छवि सुधारने वाली सरकार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश और दुनिया को एक संदेश दिया है कि भारत की सीमा और भारतीय सेना के साथ किसी ने छेड़खानी तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगें। दे को सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। यूपीए काल में अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह भारत को दुनिया की अर्थव्यवस्था में दसवें स्थान पर छोड़कर गए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौ सालों में दसवें नंबर से ऊपर उठाकर भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है। भारत में चहुं ओर विकास हो रहा है। कुछ दिनों के बाद ही जी-20 की बैठक होने जा रही है। भारत इस बार जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। आज पूरी दुनिया भारत की विकास गाथा को देख और समझ रही है। इसलिए दुनिया के सर्वाधिक नागरिक सम्मान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को मिले हैं। यह नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या भारतीय जनता पार्टी को नहीं मिले हैं, बल्कि मध्य प्रदेश की छह करोड़ जनता सहित देश के 130 करोड़ जनता को यह सम्मान मिला है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने कमलनाथ की सरकार देखी है।करप्शन नाथकमलनाथ जी ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई 51 से ज्यादा गरीब कल्याण की योजनाओं को बंद कर दिया था। इनके कार्यकाल में सीएमओ मनी कलेक्शन का आफिस बन गया था। कांग्रेस वर्किंग कमिटीकरप्शनवर्किंग कमिटी बन गयी थी। 800 से ज्यादा ट्रांसफर करके मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर इंडस्ट्रीज लगाने का काम किया गया था। कमलनाथ जी के इस्तीफे से 15 मिनट पहले 63 हजार करोड़ रुपये का मोबाइल घोटाला हुआ। 350 करोड़ मोजरबेयर घोटाला का घोटाला हुआ। 24 करोड़ के अगस्टा वेस्टलैंड का घोटाले से वे जुड़े हुए हैं। 600 करोड़ रुपये के इफको घोटाले से भी ये जुड़े हुए है। 25 हजार करोड़ के कर्ज माफी भी ढेर सारे घपले हुए हैं। 1,178 करोड़ रुपये किसानों को बोनस देने का वादा भी उन्होंने नहीं निभाया। इस प्रकारकरप्शन नाथकमलनाथ सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी रिकार्ड तोड़ दिए थे।

 

श्री शाह ने कहा कि शिवराज जी ने मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाया है। अब मध्य प्रदेश की जनता को तय करना है कि अल्पसंख्यक तुष्टिकरण करने वाली कांग्रेस सरकार चाहिए या आदिवासी, दलित एवं पिछड़ों को सम्मान देने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहिए। आपको तय करना है कि गरीबों का कल्याण करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहिए या भ्रष्टाचार करने वालीकरप्शननाथकी सरकार चाहिए। आपको तय करना है किकरप्शन नाथकी भ्रष्टाचार करने वाली सरकार बनानी है या प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश को आगे ले जाने वाली डबल इंजन की सरकार चाहिए। हमारे कार्यकर्त्ता आपके पास आएंगे और करबद्ध प्रार्थना करेंगे, 2014 में आपने श्री नरेन्द्र मोदी जी को आपने आशीर्वाद दिया, 2019 में भी उन्हें आशीर्वाद दिया। इसी प्रकार, मध्य प्रदेश में पुनः 25 में से 25 सीटें दिलाकर 2024 में भी नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाएं क्योंकि मध्यप्रदेश को विकास की दिशा में और आगे ले जाना है। इससे पहले इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।

 

****************************

To Write Comment Please लॉगिन