केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा संभाजीनगर (महाराष्ट्र) में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
सरदार पटेल ने देश को निजाम से आजादी दिलाई, संभाजीनगर को नए निज़ामों को घर बिठाना है
**********************
इस बार महाराष्ट्र की जनता को 45 से ज्यादा सीटें मोदी जी की झोली में डालनी है
**********************
मोदी सरकार ने महाराष्ट्र को यूपीए सरकार के 10 साल में दिए गए 1.91 लाख करोड़ के मुकाबले 4 गुना ज्यादा 7.15 लाख करोड़ रुपए दिए
**********************
मोदी सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल के काम इंडी एलायंस के 40 साल के राज पर भारी हैं
**********************
उद्धव ठाकरे जिनके साथ है उन्होंने ओरंगाबाद से छत्रपति संभाजीनगर की यात्रा को रोक कर रखा था
**********************
उद्धव ठाकरे को बाला साहेब के विचारों से समझौता करने पर शर्म आनी चाहिए
**********************
उद्धव ठाकरे को धारा 370 हटाने, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक का विरोध करने वालों के साथ गठबंधन करने पर शर्म आनी चाहिए।
**********************
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज मंगलवार को महाराष्ट्र के संभाजीनगर स्थित मराठवाडा सांस्कृतिक मंडल ग्राउंड में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और महाराष्ट्र की जनता से राज्य की हर सीट पर एनडीए को विजयी बनाने की अपील करते हुए प्रचंड बहुमत से केंद्र में फिर एक बार, मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़णवीस, महाराष्ट्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावन कुले और केन्द्रीय मंत्री श्री रावसाहेब दानवे सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि संभाजीनगर के नाम का विरोध करने वाले लोग हिन्दु हृदय सम्राट श्री बाला साहब ठाकरे के वारिस नहीं हो सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने संभाजी नगर की जनता से मजलिस को हराकर, भाजपा के कमल खिलाने की अपील की।
श्री शाह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता अगले पांच वर्षों तक देश का भविष्य तय करने वाली सरकार का चुनाव करेगी। जनता के सामने दो गुट हैं जिनमें एक आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के विकास के लिए समर्पित एनडीए गठबंधन है और दूसरा ओर राहुल गांधी के नेतृत्व में घमंडिया गठबंधन है। एक ओर भाजपा के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली है जिनका लक्ष्य 2047 तक भारत को विश्वगुरू बनाने का है और दूसरी ओर परिवारवादी गठबंधन है जिसके सभी नेताओं का लक्ष्य अपने बेटे-बेटियों को मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनाना है। परिवार को आगे बढ़ाने की राजनीति करने वाले नेता कभी देश का भला नहीं कर सकते, भारत को सुरक्षित और विकसित नहीं बना सकते। ये सभी कार्य सिर्फ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार में संभव हैं। महाराष्ट्र की जनता ने 2014 और 2019 दोनों बार 50 प्रतिशत वोट देकर 41 से अधिक सीटों पर भाजपा को विजयी बनाया है। देश के पहले गृहमंत्री श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने मराठावाड़ को निजाम के कुशासन से मुक्त किया था और मजलिस को यहां से हटाया था। लेकिन एक छोटी सी गलती और गलत सरकार के चुनाव के कारण आज पुनः मजलिस स्थापित हो रही है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने सभा में उपस्थित सभी लोगों को संकल्प दिलाया कि जिस तरह श्री वल्लभ भाई पटेल ने महाराष्ट्र को निजाम से मुक्ति दिलाई थी उसी तरह इस चुनाव में जनता भाजपा को विजयी बनाकर नए निजामों को घर बिठाएगी। महाराष्ट्र की जनता इस बार भाजपा को 45 से अधिक सीटों पर विजयी बनाएगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा के पास 10 साल का ट्रैक रिकार्ड है भी है और आने वाले 25 साल के लिए रोड मैप भी है। श्री शाह ने इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में महाराष्ट्र को केवल ₹1 लाख 91 हजार दिए थे मगर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ₹7,15,890 करोड़ आवंटित किए इसके साथ 8 लाख करोड़ के अन्य प्रोजेक्ट आवंटित किए। इस प्रकार भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में कुल 16 लाख करोड़ महाराष्ट्र के विकास के लिए दिया। महाराष्ट्र के लगभग 1 करोड़ 20 लाख की जनता को आजादी के 75 साल के बाद पीने का साफ पानी घर तक पहुंचाया, 1 करोड़ लाभार्थी को 5 लाख तक का आयुष्मान भारत का लाभ मिला, 76 लाख माताओं को घर में पहली बार शौचालय मिला, 7 करोड़ लाभार्थी को 5 किलो निशुल्क अनाज मिला, 51 लाख लाभार्थी को घर में गैस सिलेंडर दिया, 12 लाख लाभार्थियों को महाराष्ट्र में आश्रय दिया और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनता को निशुल्क टीका लगाकर कोरोना जैसी महामारी से बचाने का काम किया। श्री अमित शाह ने इंडी गठबंधन को चुनौती देते हुए कहा कांग्रेस के 40 साल के कार्यकाल को भाजपा के 10 साल से तुलना करेंगे तो भाजपा का पलड़ा भारी रहेगा।
श्री शाह ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 10 साल के कार्यकाल में देश की सुरक्षा पर बात करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया किया गया। श्री शाह ने विपक्ष पर निशान साधते हुए कहा कि 70 साल तक ये घमंडिया गठबंधन धारा 370 को छोटे बच्चे की तरह गोद में लेकर बैठा रहा लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को समाप्त कर दिया। राहुल गांधी ने कहा था धारा 370 हटाई तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी, पांच साल हो गए एक कंकर तक चलाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ दिया। 550 सालों से दुनिया भर के राम भक्त अयोध्या में मंदिर बनने की प्रतीक्षा कर रहे थे, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल में भूमि-पूजन भी हो गया और भव्य मंदिर भी बनकर तैयार हो गया।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर के औरंगजेब द्वारा तोड़े जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि सालों तक किसी ने मंदिर की सुध नहीं ली। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाकर इतने सालों तक हुए अपमान का बदला लिया। 150 साल पुराने अंग्रेजों के कानून बदले, नया संसद भवन बनाया, नया कर्तव्य पथ बनाया और इस देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को उखाड़कर फेंक दिया।
श्री शाह ने कहा कि श्री बाला साहेब ठाकरे को उनके सिद्धांतों के कारण देशभर की जनता पलकों पर बिठाती है। लेकिन इस शहर का नाम का छत्रपति संभाजीनगर रखने का विरोध करने वाले लोग बाला साहब के वारिस नहीं हो सकते। उद्धव ठाकरे को 370 हटाने का, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक का विरोध करने वालों और औरंगाबाद से संभाजीनगर की यात्रा को रोककर रखने वालों के साथ बैठने पर शर्म आनी चाहिए। उद्धव ठाकरे सहित पूरा विपक्ष सिद्धांतों और देश की नहीं अपितु अपने परिवार की राजनीति करते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार भारतीय अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर लेकर आई। ये मोदी गारंटी है कि तीसरे कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को विश्व भर में गौरव दिलाया है और वे विश्व के एकमात्र नेता हैं जिन्हें 14 से अधिक देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का नहीं बल्कि भारत 140 करोड़ जनता का सम्मान है। विश्व के हर देश हर कोने में जाकर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश की राष्ट्रभाषा हिंदी में संबोधन करते हैं।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन ने धारा 370 और तीन तलाक हटाने, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन, कश्मीर को वाल्मीकियों को दिए आरक्षण, हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता देने, जीएसटी, पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, वर्तमान राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू, सर्जिकल एवं एयर स्ट्राइक, स्वदेशी वैक्सीन, नए संसद भवन और कर्तव्य पथ का विरोध किया और अंत में राम जन्मभूमि पर श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भी बहिष्कार किया। विपक्ष के पास सिर्फ विरोध का ही काम बचा है। भारत को विश्वगुरू और विकसित केवल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही बना सकते हैं। अंत उन्होंने आह्वान किया कि संभाजीनगर की जनता मजलिस को उखाड़ कर फेंकेगी और इस निर्वाचन क्षेत्र में कमल खिलाएगी। उन्होंने जनता से भाजपा को 370 से अधिक सीटों पर विजयी बनाने और श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने की अपील की।
********************
To Write Comment Please लॉगिन