केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
यह चुनाव PFI पर बैन लगाने वाले मोदी जी और SDPI का समर्थन लेने वाली कांग्रेस के बीच है
****************
कांग्रेस ने अपने वोट बैंक के लिए कर्नाटक की सुरक्षा से खिलवाड़ किया
****************
जिन्हें कर्नाटक विधानसभा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई नहीं दिए, उन्हें अपने कानों का ईलाज करवाना चाहिए
****************
महिलाओं पर अत्याचार करने वालों के साथ भाजपा नहीं है
****************
जब तक वोक्कालिंगा बेल्ट पर वोटिंग पूरी नहीं हुई, काँग्रेस ने रेवन्ना का मुद्दा नहीं उठाया
****************
अगर कांग्रेस कर्नाटक की महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती, तो सत्ता छोड़ दे
****************
कांग्रेस के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की आपसी लड़ाई की वजह से लेट हुआ सूखे के लिए पैकेज
****************
कर्नाटक की जनता बीजेपी को सभी सीटों पर विजयी बनाकर कांग्रेस को जवाब देगी
****************
सिद्धारमैया की वजह से अपराधी देश से भागने में सफल हुए
****************
अगर राहुल गांधी संसद में नहीं बोलें तो शायद कांग्रेस का भला हो जाएगा
****************
माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज बुधवार को कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा शासन में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया और कांग्रेस पार्टी पर वोट बैंक की राजनीति के लिए राज्य और देश की सुरक्षा को दांव पर लगाने का आरोप लगाया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री एवं धारवाड़ से लोकसभा प्रत्याशी श्री प्रल्हाद जोशी, वरिष्ठ नेता श्री बसनगौड़ा पाटिल यतनाल, भाजपा नेता श्री एमआर पाटिल सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।
श्री शाह ने कहा कि यह चुनाव एतिहासिक है जिसमें दो खेमे हैं, एक ओर 12 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार-घोटाले करने वाली कांग्रेस पार्टी है और दूसरी ओर 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बाद भी जिनपर 25 पैसे का आरोप नहीं लगा ऐसे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। एक ओर गर्मी बढ़ते ही विदेश जाकर छुट्टियां मनाने वाले भाई-बहन हैं और दूसरी ओर 23 साल तक दीपावली की भी छुट्टी लिए बिना सरहद पर जवानों के साथ दीपावली मनाने वाले श्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। एक ओर पीएफआई पर बैन लगाने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री जी हैं और दूसरी ओर एसडीपीआई का समर्थन लेने वाली कांग्रेस पार्टी है। हुबली-धारवाड़ की जनता को इन दोनों के बीच में एक को तय करके देश का शासन किसके हाथ में होना चाहिए, ये चुनना है। कश्मीर, कन्याकुमारी, बंगाल, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और कर्नाटक से लेकर तमिलनाडु तक पूरे देश ने ये तय कर लिया है कि एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ श्री नरेन्द्र मोदी जी को जिताना है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने हुबली-धारवाड़ की जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रत्याशी श्री प्रल्हाद जोशी को इतने मतों से जिताइए कि अगली बार उनके सामने कोई पर्चा डालने की हिम्मत भी न करे। श्री प्रल्हाद जोशी ने ही तिरंगे के लिए इसी भूमि से आंदोलन शुरू किया था और प्रल्हाद जोशी के आंदोलन के साथ शुरू हुई तिरंगे के सम्मान की यात्रा को आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के साथ पूर्ण किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि कर्नाटक-राजस्थान वालों का कश्मीर से क्या लेना देना, खड़गे साहब को शायद पता नहीं है कि हुबली-धारवाड़ का बच्चा भी कश्मीर के लिए जान देने को तैयार है। 70 वर्षों से कांग्रेस पार्टी धारा 370 को अपनी अनौरस संतान की तरह गोद में लेकर वोट बैंक की राजनीति करती रही। श्री नरेन्द्र मोदी को देश की जनता ने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर दिया। राहुल गांधी उस समय संसद में कहा था कि धारा 370 हटाई गई तो कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी लेकिन 5 वर्ष हो गए, खून की नदियां छोड़िए किसी की कंकड़ उठाने की हिम्मत नहीं हुई। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश को आतंकवाद से सुरक्षित किया है।
श्री शाह ने कहा कि सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार में आए दिन पाकिस्तान से आतंकी आकर देश में बम धमाके करके चले जाते थे और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कुछ नहीं बोलते थे। भाजपा सरकार में पाकिस्तान ने उरी और पुलवामा में हमला करने की गलती की तो 10 दिनों के भीतर ही सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक करके पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया कर दिया। कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए एसडीपीआई की मदद ली और सरकार बनते ही बेंगलुरू में बम धमाका हुआ। कांग्रेस सरकार ने कहा कि सिलेंडर फटा है जबकि एनआईए ने जांच में स्पष्ट कर दिया कि भारत विरोधी लोगों ने बम धमाका किया है। कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए कर्नाटक की सुरक्षा को दांव पर लगा दिया। कर्नाटक की जनता को ये तय करना है कि किसकी सरकार को चुनना है, एक ओर देश को सुरक्षित करने वाले नरेन्द्र मोदी जी हैं और दूसरी ओर वोट बैंक के लिए बम धमाकों की भी परवाह न करने वाली कांग्रेस पार्टी है। धारवाड़ की जनता श्री प्रल्हाद जोशी के नाम के आगे कमल का बटन दबाएगी तो वोट सीधे श्री नरेन्द्र मोदी को जाएगा।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है देश से आतंकवाद को समाप्त करना, भारत के अर्थतंत्र को दुनिया के तीसरे स्थान पर लेकर जाने के लिए कार्य करना, 3 करोड़ माताओं और बहनों को लखपति दीदी बनाना, 3 लाख गांव में डेयरी स्थापित करना, चंद्रयान, मंगलयान और आदित्ययान समेत तीनों मिशन को सफल करना और कश्मीर, उत्तरपूर्व और नक्सलवादी क्षेत्र में शांति की स्थापना करना है। कांग्रेस ने दशकों तक राम मंदिर निर्माण का मुद्दा अधर में लटकाए रखा लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 जनवरी प्रभु श्री राम को टेंट से निकालकर भव्य मंदिर में विराजमान करवा दिया। कांग्रेस ने वोटबैंक की राजनीति के कारण भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार भी किया। कांग्रेस ने 70 वर्षों तक जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति की लेकिन वहीं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 वर्षों में विपक्षी की जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति समाप्त कर के विकास की राजनीति का मार्ग प्रशस्त करने का काम किया है।
श्री शाह ने कहा कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा वैक्सीन की खेप हुबली और धारवाड़ की जनता के लिए भेजी गई थी। धारवाड़ में शत प्रतिशत घरों में नल से जल पहुँच रहा है, लाखों माताओं बहनों को गैस का कनेक्शन दिया, पीएम आवास योजना के तहत धारवाड़ में 19 लाख घरों का निर्माण किया गया, शौचालयों का निर्माण किया गया, आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क मुहैया करवाया जा रहा है और धारवाड़ में 15 लाख से ज्यादा लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलो अनाज निःशुल्क दिया जा रहा है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया सूखे पर राजनीति कर रहे हैं, जिसके कारण केंद्र सरकार द्वारा आवंटित सहायता राशि भी देरी से जनता के पास पहुंची है। कर्नाटक में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच आपसी लड़ाई चलती रहती है, दोनों एक दूजे को नीचा दिखने में लगे रहते हैं, सहायता के लिए दरख्वास्त में देरी जिसके कारण आचार संहिता लग गई और सहायता राशि का पैसा अटक गया। कर्नाटक सरकार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ झूठे आरोप लगा रही है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कर्नाटक सरकार को लगता है कि जेडीएस पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन में है तो रेवन्ना रेड्डी पर आरोप लगाकर भाजपा पर निशाना साधने में आसानी होगी। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करती है कि अगर किसी भी महिला के साथ कोई भी अत्याचार करता है तो उसकी खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस ने राजनीति करते हुए इस मुद्दे पर कोई कदम नहीं उठाया जिस कारण से अपराधी आज छिपे हुए बैठे हैं। बीते दिनों हुई नेहा की हत्या पर कर्नाटक सरकार कहती है कि यह एक व्यक्तिगत मामला है। राज्य में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है। कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए जाते हैं लेकिन राज्य सरकार तब भी मौन रहती है। एसडीपीआई जैसी गैर कानूनी और देश विरोधी संगठन कांग्रेस का समर्थन करती है। कांग्रेस के राज में विकास नहीं हो सकता है, कांग्रेस ने केवल तुष्टीकरण की राजनीति कर के देश को खतरे में डालने का काम किया है। कांग्रेस शासन में कर्नाटक में 25 राष्ट्रीय राजमार्ग थे लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज कर्नाटक में 47 राष्ट्रीय राजमार्ग हैं, 5 वंदे भारत ट्रेन दौड़ रही है, शिवमोगा और हुबली हवाईअड्डे को नया बनाया जा रहा है और उत्तर कर्नाटक के लिए लगभग 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से सिंचाई के काम किए जा रहे हैं। 2004 से 2014 तक कांग्रेस शासन में कर्नाटक को केवल 1 लाख 42 हजार करोड़ रुपए दिए गए जिसे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों इस राशि को बढ़ा कर 4 लाख 98 हाजर करोड़ रुपए कर दिया। श्री शाह ने जनता से धारवाड़ से लोकसभा प्रत्याशी श्री प्रल्हाद जोशी को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाने और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
********************
To Write Comment Please लॉगिन