केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी द्वारा मांड्या, कर्नाटक में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
आज हम सबके लिए अत्यंत ही हृदयविदारक समय है। हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माताजी हीरा बा हम सबके बीच अब नहीं हैं। इस शोक की घड़ी में पूरा देश और हम सब अपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ खड़े हैं। हम सब हीरा बा को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि समर्पित करते हैं।
***************
बहुत हो गया जेडीएस-कांग्रेस और कांग्रेस-जेडीएस। अब मांड्या जिला से भाजपा को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाना है। जेडीएस और कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है, भ्रष्टाचारी पार्टी है। कांग्रेस और जेडीएस दोनो ही जातिवादी पार्टियां हैं। भ्रष्टाचारी होने के साथ ही ये अपराधियों के आश्रयदाता भी हैं।
***************
कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आती है तो कर्नाटक, दिल्ली का एटीएम बन जाता है। जेडीएस आती है तो कर्नाटक, एक परिवार के लिए एटीएम बन जाता है।
***************
कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार में PFI कैडर के लगभग 1700 लोगों से केस वापस ले लिया था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने PFI पर प्रतिबंध लगाया और उसे जेल में डाला है।
***************
बारी-बारी दोनों पार्टियों ने भ्रष्टाचार कर कर्नाटक के विकास को रोकने का काम किया है। अब समय आ गया है कि आप सब कांग्रेस और जेडीएस को रोककर भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत दीजिए।
***************
कांग्रेस ने इतने दिनों तक शासन कर आदिवासियों एवं दलितों का शोषण करने का पाप किया है लेकिन भाजपा ने उन्हें सशक्त बनाया है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने अभी-अभी बेट्टा कुरुबा जाति को एसटी में समाहित कर हजारों लोगों को एसटी का लाभ दिलाया है।
***************
कर्नाटक में येदियुरप्पा जी ने किसान सम्मान निधि के साथ-साथ किसानों को 4,000 रुपये की अतिरिक्त वार्षिक सहायता देने की शुरुआत की। इस तरह, कर्नाटक में हर साल किसानों को 10,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है। राज्य के लगभग लाख किसानों को लगभग 18,000 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।
***************
कांग्रेस ने मैसूर और मांड्या के लिए कभी कुछ भी नहीं किया। भाजपा ने मैसूर-बैंगलोर एक्सप्रेस बनाया। यहाँ की शुगर फैक्ट्री को फिर से शुरू कराया। बसवराज जी के नेतृत्व में नीति आयोग के ‘इंडिया इनोवेटिव’ में सबसे ज्यादा नवाचार करने वाला राज्य बना है। मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूँ।
***************
केंद्र सरकार की माइक्रो इरिगेशन योजना में कर्नाटक में लगभग 1,100 करोड़ रुपये दिए गए हैं। लघु सिंचाई योजना के लिए हमारी राज्य सरकार ने बजट में लगभग 58 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की। साथ ही, लगभग 3 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध भी उपलब्ध कराई गई है।
***************
येदियुरप्पा जी और बोम्मई जी ने तीन साल में कृषि के लिए लगभग 13,000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। उन्होंने कर्नाटक में लगभग 2.80 लाख करोड़ रुपये का निवेश अर्जित कर प्रदेश में विकास की गति को और तेज किया है। राज्य के रेलवे बजट में भी लगभग 629 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
***************
आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संकल्प लिया है कि जब देश आजादी की शताब्दी मनाएं तब देश दुनिया में हर क्षेत्र में पहले स्थान पर हो। हम सबको मिल कर इस संकल्प को पूरा करना है।
***************
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज शुक्रवार को मांड्या, कर्नाटक में आयोजित विशाल विजय संकल्प जनसभा को संबोधित किया और जनता से कर्नाटक में सतत विकास के प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के दंश से प्रदेश को मुक्त बनाते हुए भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार को लगातार सेवा करने का अवसर देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद जोशी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नलिन कुमार कटील, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सी टी रवि सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, राज्य सरकार में मंत्रीगण भी उपस्थित थे।
जनसभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि आज हम सबके लिए अत्यंत ही हृदयविदारक समय है। हमारे प्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माताजी का दुखद निधन हुआ है। पूज्य हीरा बा हम सबके बीच अब नहीं हैं। इस शोक की घड़ी में पूरा देश और हम सब अपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ खड़े हैं। हम सब हीरा बा को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि समर्पित करते हैं। उन्होंने महान संत रामानुजाचार्य जी, महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या और संत बाल गंगाधर जी को भी नमन किया। मांड्या जिला हमारे येदियुरप्पा जी का जन्म स्थान भी है। आज ही उन्होंने फोन पर यह बात बताई। वे अभी विदेश में हैं। मैंने 2018 में चुनाव अभियान की शुरुआत मांड्या से ही की थी। एक-एक मुट्ठी अनाज लेकर कांग्रेस की सरकार में जो अन्याय हुआ था, उसके खिलाफ अभियान शुरू किया था। इससे न केवल भाजपा को कर्नाटक की सबसे बड़ी पार्टी बनाया बल्कि लोक सभा चुनाव में 28 में से 26 सीटें भी जनता ने भाजपा की झोली में डाली।
कर्नाटक की जनता का आह्वान करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि बहुत हो गया जेडीएस-कांग्रेस और कांग्रेस-जेडीएस। अब मांड्या जिला से भाजपा को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाना है। जेडीएस और कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है, भ्रष्टाचारी पार्टी है और दोनो ही जातिवादी पार्टियां हैं। भ्रष्टाचारी होने के साथ ही ये अपराधियों के आश्रयदाता भी हैं। दोनों के शासन हमने देखे हैं। कांग्रेस आती है तो कर्नाटक, दिल्ली का एटीएम बन जाता है। जेडीएस आती है तो कर्नाटक, एक परिवार के लिए एटीएम बन जाता है। बारी-बारी दोनों पार्टियों ने भ्रष्टाचार कर कर्नाटक के विकास को रोकने का काम किया है। अब समय आ गया है कि आप सब कांग्रेस और जेडीएस को रोककर भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत दीजिए।
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने इतने दिनों तक शासन कर आदिवासियों एवं दलितों का शोषण करने का पाप किया है लेकिन भाजपा ने उन्हें सशक्त बनाया है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में भाजपा ने पहले एक दलित बेटे श्री रामनाथ कोविंद जी को देश के राष्ट्रपति पद पर प्रतिष्ठित किया तो इस बार एक अत्यंत ही गरीब परिवार से आई आदिवासी बेटी आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रतिष्ठित किया। भाजपा की सरकारों ने दलितों, गरीबों, आदिवासियों एवं किसानों के कल्याण के लिए कई कार्य किये हैं। हमने हर गरीब के घर में बैंक एकाउंट, गैस कनेक्शन और शौचालय पहुंचाया। गरीबों के लिए करोड़ों घर बनाए गए हैं और उन घरों में बिजली और टैप वाटर कनेक्शन का भी प्रबंध किया गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से देश में ही दो-दो विश्वस्तरीय कोविड वैक्सीन का निर्माण हुआ और अब तक लगभग 220 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। इतना ही नहीं, आदरणीय प्रधानमंत्री जी पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के मध्यम से पिछले ढाई साल से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को पांच-पांच किलो अनाज हर महीने मुफ्त दे रहे हैं। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने अभी-अभी बेट्टा कुरुबा जाति को एसटी में समाहित कर हजारों लोगों को एसटी का लाभ दिलाया है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की संस्कृति के सभी दिव्य केन्द्रों का जीर्णोद्धार करते हुए उन्हें गरिमामय स्वरूप प्रदान किया है। कांग्रेस ने आजादी के समय से ही श्रीराम जन्मभूमि मंदिर विषय को अटकाने, लटकाने और भटकाने की कोशिश की लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से अब श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण तेज गति से चल रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बाबा काशी विश्वनाथ धाम, केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, सोमनाथ दादा के धाम, अंबाजी मंदिर, उज्जैन महाकाल परिसर का भी जीर्णोद्धार कराया है।
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने मैसूर और मांड्या के विकास के लिए कभी कुछ भी नहीं किया। भाजपा ने मैसूर-बैंगलोर एक्सप्रेस बनाया। मौजूदा रेलमार्ग को टू-लेन किया। इसका विद्युतीकरण भी हुआ। यहाँ की शुगर फैक्ट्री वर्षों से बंद पड़ी हुई थी। हमारे मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई जी ने इसे फिर से शुरू कराया। मैं इस कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूँ।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों के लिए कई कार्य किये। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। येदियुरप्पा जी ने इसके अतिरिक्त कर्नाटक के किसानों को अलग से 4,000 रुपये सालाना आर्थिक सहायता देने की शुरुआत दी। इस तरह, कर्नाटक में हर साल किसानों को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। हमारी डबल इंजन वाली सरकार ने कर्नाटक के लगभग 50 लाख किसानों को लगभग 18,000 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई है। केंद्र सरकार की माइक्रो इरिगेशन योजना में कर्नाटक में लगभग 1,100 करोड़ रुपये दिए गए हैं। लघु सिंचाई योजना के लिए हमारी राज्य सरकार ने बजट में लगभग 58 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की। साथ ही, लगभग 3 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध भी उपलब्ध कराई गई है। येदियुरप्पा जी और बोम्मई जी ने तीन साल में कृषि के लिए लगभग 13,000 करोड़ रुपये आवंटित कर किसानों की सरकार होने का गौरव हासिल किया है। इतना ही नहीं, येदियुरप्पा जी और बोम्मई जी ने कर्नाटक में लगभग 2.80 लाख करोड़ रुपये का निवेश अर्जित कर प्रदेश में विकास की गति को और तेज किया है।
श्री शाह ने कहा कि बसवराज जी के नेतृत्व में नीति आयोग के ‘इंडिया इनोवेटिव’ में सबसे ज्यादा नवाचार करने वाला राज्य बना है। भाजपा की सरकार ने लगभग 8,000 करोड़ रुपये बैंगलुरु-मैसूर हाइवे, लगभग 30,000 करोड़ रुपये की लागत से बेंगलुरु-हैदराबाद हाइवे का निर्माण कराया है। हवाई अड्डा के लिए ‘टर्मिनल टू’ बना तो इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने इसके लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये खर्च किये। राज्य के रेलवे बजट में भी लगभग 629 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। 2024 के लोक सभा चुनाव के पहले कर्नाटक का चुनाव है। इसमें भाजपा को पूर्ण बहुमत दीजिये और मोदी जी के हाथ मजबूत कर देश को और मजबूत बनाइये।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार में PFI कैडर के लगभग 1700 लोगों से केस वापस ले लिया था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने PFI पर प्रतिबंध लगाया और उसे जेल में डाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस धारा 370 को बचा कर चलती थी लेकिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 05 अगस्त 2019 को धारा 370 को ख़त्म कर आतंकवाद को ख़त्म करने का कार्य किया है और जम्मू-कश्मीर को सही मायने में देश का अभिन्न अंग बनाया है। आजादी के अमृत महोत्सव में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संकल्प लिया है कि जब देश आजादी की शताब्दी मनाएं तब देश दुनिया में हर क्षेत्र में पहले स्थान पर हो। हम सबको मिल कर इस संकल्प को पूरा करना है। देश को सुरक्षित बनाना है तो भारतीय जनता पर्यत को मजबूत करना होगा। इस बार मांड्या-मैसूर क्षेत्र की सभी सीटें भाजपा की झोली में डाल कर भारतीय जनता पार्टी की मजबूत सरकार बनाइये।
To Write Comment Please लॉगिन