केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा त्रिपुरा के धर्मनगर और सबरूम से भाजपा के जनविश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली त्रिपुरा की भाजपा सरकार ने प्रदेश में लोगों को अंधकार की जगह अधिकार दिया है, विनाश की जगह विकास दिया है, विवाद की जगह विश्वास दिया है, कुशासन की जगह सुशासन दिया है और दुविधा की जगह सुविधा दिया है।
****************
विश्वास आपका - काम हमारा, भरोसा आपका - परिणाम हमारा और प्यार आपका - विकास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का। इसी सूत्र पर हम त्रिपुरा को एक समृद्ध प्रदेश बनाने के संकल्प के साथ ‘जन विश्वास यात्रा' लेकर निकले हैं। त्रिपुरा की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा के साथ है।
****************
त्रिपुरा में भाजपा की ‘जन विश्वास यात्रा' 8 दिनों तक चलेगी और 8 जिलों की सभी 60 विधान सभा सीटों से गुजरते हुए लगभग 1,000 किमी की दूरी तय करेगी। इस यात्रा में 200 से ज्यादा जन-सभा 100 से ज्यादा पद-यात्राएं और लगभग 50 रोड शो होंगे।
****************
2018 का चुनाव त्रिपुरा को कम्युनिस्टों के कुशासन से मुक्त कराने का चुनाव था। पिछले पांच वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विप्लब देब जी और माणिक साहा जी ने त्रिपुरा में विकास की मजबूत नींव रखी है। अगले पांच वर्षों में हम देश के छोटे राज्यों में त्रिपुरा को सबसे समृद्ध प्रदेश बनायेंगे।
****************
त्रिपुरा कभी उग्रवाद, घुसपैठ, ब्लॉकेड, ड्रग्स, ह्यूमन ऑर्गन ट्रैफिकिंग, भ्रष्टाचार और आदिवासियों से अन्याय के लिए चर्चित था लेकिन वही त्रिपुरा अब आधारभूत संरचना, सुरक्षा, औद्योगिक निवेश, ऑर्गेनिक खेती और आदिवासी भाइयों को अधिकार देने के लिए जाना जाता है।
****************
त्रिपुरा में जब कम्युनिस्ट सरकार थी, तब कर्मचारियों के पांचवां वेतन आयोग तक लागू नहीं किया गया था लेकिन त्रिपुरा में भाजपा सरकार बनते ही राज्य के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया गया। हमारी सरकार ने राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के डीए में 12% की वृद्धि की।
****************
त्रिपुरा में लगभग तीन दशक तक कम्युनिस्टों की सरकार रही। इस दौरान त्रिपुरा में जो हिंसा थी, टोलबाजी थी, कैडर का शासन था - उसे केवल 5 वर्षों में भाजपा की सरकार ने ख़त्म कर विकास की नई कहानी लिखी है।
****************
केवल 5 साल में ही त्रिपुरा में किसानों की आय 6,800 रुपये से बढ़ कर 11,000 रुपये हो गई है। माणिक साहा जी ने काफी कम समय में त्रिपुरा को देश के छोटे राज्यों में मोदी सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
****************
हमारी सरकार ने त्रिपुरा में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करते हुए केवल 5 साल में पर्यटन को लगभग 11 गुना अधिक बढ़ाया है क्योंकि कम्युनिस्ट सरकार के समय का हिंसा का वातावरण अब ख़त्म हो चुका है। एक-दो साल में माँ त्रिपुर सुंदरी का मंदिर भी इतना भव्य बनेगा कि पूरी दुनिया से श्रद्धालु उनके दर्शन को यहाँ आयेंगे।
****************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा एक ऐसे त्रिपुरा के निर्माण के लिए कटिबद्ध है जहाँ हर युवा को अपने राज्य में ही काम मिले, हर महिला को सुरक्षा मिले, हर आदिवासी भाई को उनका अधिकार मिले, हर घर में स्वच्छ पीने का पानी पहुंचे और हर एक के लिए अस्पताल की सुविधा हो।
****************
हमारी डबल इंजन वाली सरकार ने त्रिपुरा में डबल सेवा-भाव और समर्पण-भाव से काम किया है। हमें ऐसा समृद्ध त्रिपुरा बनाना है जो उद्योगों से युक्त हो। उन्नत त्रिपुरा, श्रेष्ठ त्रिपुरा, समृद्ध त्रिपुरा के नारे के साथ हम इस ‘जन विश्वास यात्रा' को लेकर चले हैं।
****************
हमारी सरकार ने NLFT से समझौता कर त्रिपुरा में शांति स्थापित की। 50 से ज्यादा जन-समूहों को बसा कर उसे विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का का हमारी सरकार ने किया है। जनजाति गौरव के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जन, जंगल और जमीन की रक्षा का संकल्प लिया है।
****************
हमारे प्रधानमंत्री जी ने त्रिपुरा की जनता से कहा था कि आप हमें त्रिपुरा में सरकार दीजिये और हम आपको त्रिपुरा में हाइवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरवेज देंगे। हमारे दोनों मुख्यमंत्री विप्लब देब जी और माणिक साहा जी ने इन कामों को करके दिखाया है। हमने हीरा के साथ-साथ माणिक भी दिया है।
****************
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज गुरुवार को धर्मनगर और सबरूम से भाजपा की राज्य व्यापी ‘जन विश्वास यात्रा' को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। भाजपा की यह ‘जन विश्वास यात्रा' कार्यकर्ताओं तक पहुंचने और 2018 में सरकार के गठन के बाद से भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को राज्य के घर-घर पहुंचाने के लिए प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। यह यात्रा आज से आरंभ होकर इस महीने की 12 जनवरी तक चलेगी। आज इन दोनों जगहों से शुरू हुई भाजपा की ‘जन विश्वास यात्रा' में लगभग 50 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा, पूर्व मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देब, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री राजीव भट्टाचार्य, केंद्रीय मंत्री श्रीमती प्रतिमा भौमिक, सांसद श्री रेबती त्रिपुरा, नॉर्थ-ईस्ट के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ संबित पात्रा, त्रिपुरा के भाजपा प्रभारी श्री महेश शर्मा, एवं त्रिपुरा चुनाव 2023 के प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह सहित राज्य सरकार में कई मंत्री, भाजपा विधायक एवं वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित थे। सबरूम में आयोजित कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री श्री जिष्णुदेब बर्मन भी उपस्थित थे।
श्री शाह ने सर्वप्रथम खराब मौसम के कारण एक घंटे देरी से कार्यक्रम में पहुँचने को लेकर जनता एवं कार्यकर्ताओं से क्षमायाचना की और माँ त्रिपुर सुंदरी को सादर नमन करते हुए अपने उद्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने अपने उद्बोधन की शुरुआत में त्रिपुरा में महाराजा वीर बिक्रम माणिक्य किशोर और महान संगीतकार एसडी बर्मन जी को भी याद किया। उन्होंने प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी बारीन्द्र कुमार घोष जी की जन्म जयंती पर उन्हें याद किया।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने त्रिपुरा भाजपा को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा ने अपनी इस राज्य व्यापी यात्रा का नाम जन-विश्वास यात्रा रखा है क्योंकि लोकतंत्र में ‘जनता के लिए कार्य’ करने से ही उनका विश्वास जीता जा सकता है। पहली बार मैं जब त्रिपुरा आया था तो विशाल जनसभा हुई थी। उसी वक्त हमने यह तय कर लिया था कि त्रिपुरा को कम्युनिस्टों के कुशासन से बचायेंगे और कम्युनिस्ट सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। उस वक्त हमने ‘चलो पलटाई' का नारा दिया था। इस नारे को त्रिपुरा की जनता ने सार्थक किया और त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई। देश में कहीं भी किसी भी राज्य में ऐसी सरकार नहीं बनी होगी कि जिस पार्टी का प्रदेश में एक भी विधायक न हो और चुनाव के बाद उस पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी हो। न ऐसा किसी ने देखा है और न ही सुना है। मैं इसके लिए त्रिपुरा की महान जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ।
श्री शाह ने कहा कि त्रिपुरा में भाजपा की ‘जन विश्वास यात्रा' 8 दिनों तक चलेगी और 8 जिलों की सभी 60 विधान सभा सीटों से गुजरते हुए लगभग 1,000 किमी की दूरी तय करेगी। इस यात्रा में 200 से ज्यादा जन-सभा 100 से ज्यादा पद-यात्राएं और लगभग 50 रोड शो होंगे जिसके माध्यम से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली त्रिपुरा सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। विश्वास आपका - काम हमारा, भरोसा आपका - परिणाम हमारा और प्यार आपका - विकास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का। इसी सूत्र पर हम त्रिपुरा को एक समृद्ध प्रदेश बनाने के लिए कृतसंकल्पित भाव से आगे बढ़ रहे हैं।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 2018 का चुनाव त्रिपुरा को कम्युनिस्टों के कुशासन से मुक्त कराने का चुनाव था। लगभग तीन दशकों तक कम्युनिस्टों ने शासन किया किंतु यहाँ की जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। पानी चाहिए तो कम्युनिस्ट पार्टी के कैडरों से गुहार लगानी पड़ती थी। राशन चाहिए होता था तो कम्युनिस्ट के कैडरों के पास जाना पड़ता था। थाने में केस दर्ज कराना होता तो भी उनके कैडर के पास जाना पड़ता था। नौकरी चाहिए होती थी तो भी उनके पास जाना होता था। मतलब यह कि कम्युनिस्ट पार्टी वाली सरकार ने राज्य में सारे प्रशासन को कैडर के नीचे ला दिया था। वैसा कुशासन अब कहीं नहीं दिखता है। भारतीय जनता पार्टी ने विकासरूपी परिवर्तन की बयार बहाई है। पिछले पांच वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विप्लब देब जी और माणिक साहा जी ने त्रिपुरा में विकास की मजबूत नींव रखी है। अगले पांच वर्षों में हम त्रिपुरा को देश के छोटे राज्यों में सबसे समृद्ध प्रदेश बनायेंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा एक ऐसे त्रिपुरा के निर्माण के लिए कटिबद्ध है जहाँ हर युवा को अपने राज्य में काम मिले, हर महिला को सुरक्षा मिले, हर आदिवासी भाई को उनका अधिकार मिले, हर घर में स्वच्छ पीने का पानी पहुंचे और हर एक के लिए अस्पताल की सुविधा भी नजदीक में उपलब्ध हो। ऐसा समृद्ध त्रिपुरा बनाना है जो उद्योगों से युक्त हो। उन्नत त्रिपुरा, श्रेष्ठ त्रिपुरा, समृद्ध त्रिपुरा के नारे के साथ हम इस ‘जन विश्वास यात्रा' को लेकर चले हैं। हमारी सरकार ने गरीबों के लिए घर बनाए हैं और हर घर में पानी, बिजली, गैस कनेक्शन, शौचालय और आयुष्मान कार्ड पहुंचाया है।
श्री शाह ने कहा कि डबल इंजन वाली भाजपा की त्रिपुरा सरकार ने प्रदेश में अंधकार की जगह अधिकार दिया है। विनाश की जगह विकास दिया है। विवाद की जगह विश्वास दिया है। कुशासन की जगह सुशासन दिया है और दुविधा की जगह सुविधा दिया है। हमारे प्रधानमंत्री जी ने त्रिपुरा की जनता से कहा था कि आप हमें त्रिपुरा में सरकार दीजिये और हम आपको त्रिपुरा में हाइवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरवेज देंगे। हमारे दोनों मुख्यमंत्री विप्लब देब जी और माणिक साहा जी ने इन कामों को करके दिखाया है। हमने हीरा के साथ-साथ माणिक भी दिया है। हमारी डबल इंजन वाली सरकार ने त्रिपुरा में डबल सेवा-भाव और समर्पण-भाव से काम किया है। यह त्रिपुरा प्रदेश कभी उग्रवाद, घुसपैठ, ब्लॉकेड, ड्रग्स, ह्यूमन ऑर्गन ट्रैफिकिंग, भ्रष्टाचार और आदिवासियों से अन्याय के लिए चर्चित था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में वही त्रिपुरा प्रदेश अब आधारभूत संरचना, सुरक्षा, औद्योगिक निवेश, ऑर्गेनिक खेती और आदिवासी भाइयों को अधिकार देने के लिए जाना जाता है। हमारी सरकार ने NLFT से समझौता कर त्रिपुरा में शांति स्थापित की। 50 से ज्यादा जन-समूहों को बसा कर उसे विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का का हमारी सरकार ने किया है। जनजाति गौरव के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जन, जंगल और जमीन की रक्षा का संकल्प लिया है।
त्रिपुरा में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने त्रिपुरा में लगभग 2.70 लाख माताओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया, लगभग 4.25 लाख घरों में स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाया और गरीबों के लिए लगभग 3.80 लाख आवास बनवाये। केन्द्र सरकार द्वारा त्रिपुरा में लगभग 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के आधारभूत संरचना का निर्माण कराया गया है। लगभग 2,800 करोड़ रुपये की लागत से 262 किलोमीटर राजगर्मा बनाया गया है। राज्य में 7,300 से अधिक माताओं को मातृवंदना योजना के तहत 5 हजार रुपये से अधिक की राशि दी गई है। प्रदेश में लगभग 17 एकलव्य मॉडल स्कूल बनाए गए हैं। किसान सम्मान निधि योजना के तहत ढाई लाख किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6 हजार रुपये उनके बैंक खातों में दी जा रही है। लगभग 1.30 लाख घरों में बिजली पहुंचाया गयी है। आयुष्मान भारत के तहत 13 लाख लोगों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक की इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कोविड काल ने न केवल स्वदेशी वैक्सीन से देशवासियों की रक्षा की गई बल्कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ लोगों की चिंता भी की गई ताकि इस कठिन समय में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोने पाए।
श्री शाह ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री माणिक साहा जी ने त्रिपुरा में स्टार्ट-अप के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये आवंटित किया है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए 20 करोड़ रुपये की लागत से फुटबॉल के तीन सिंथेटिक और एक टर्फ मैदान बनाए गए हैं। त्रिपुरा में जब कम्युनिस्ट सरकार थी, तब कर्मचारियों के पांचवां वेतन आयोग तक लागू नहीं किया गया था लेकिन त्रिपुरा में भाजपा सरकार बनते ही राज्य के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया गया। हमारी सरकार ने राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के डीए में 12% की वृद्धि की। सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33% रिजर्वेशन सुनिश्चित किया। हमारे मुख्यमंत्री माणिक साहा जी कुछ ही समय में आदिवासियों के कल्याण के लिए 1300 करोड़ रुपये की विश्व बैंक की परियोजना लेकर आये। हमारी सरकार के केवल 5 साल में ही राज्य में किसानों की आय 6,800 रुपये से बढ़ कर लगभग 11,000 रुपये हो गई है।
त्रिपुरा की जनता से अपील करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश को सुरक्षित किया और समग्र राष्ट्र को समृद्ध बनाने की नींव डाली। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 ख़त्म किया, आतंकवाद पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक किया तथा अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त किया। कांग्रेस और कम्यूनिस्ट, दोनों ही त्रिपुरा का भला नहीं कर सकते। त्रिपुरा की जनता भी नहीं चाहती है कि फिर से कम्युनिस्ट या कांग्रेस राज्य की सत्ता में आये। कांग्रेस देश से समाप्त हो गई है और कम्युनिस्ट पार्टी का प्रभाव दुनिया से लगभग ख़त्म हो गया है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में त्रिपुरा में फिर से दो-तिहाई बहुमत से डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनानी है।
श्री शाह ने कहा कि इसी महीने त्रिपुरा का स्थापना दिवस भी है। 21 जनवरी से त्रिपुरा का 50 वां साल भी आरंभ हो रहा है। 50 साल में से लगभग तीन दशक तक त्रिपुरा में कम्युनिस्टों की सरकार रही। कम्युनिस्ट सरकार में त्रिपुरा में जो हिंसा थी, टोलबाजी थी, कैडर का शासन था - उसे केवल 5 वर्षों में भाजपा की सरकार ने ख़त्म कर प्रदेश को विकास की राह पर अग्रसर किया है। कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के केवल दो साल में त्रिपुरा के लगभग 400 लोगों पर जानलेवा हमला हुआ लेकिन डबल इंजन वाली भाजपा सरकार में किसी की भी हिम्मत नहीं है कि हिंसा करे। हिंसा करने वाले यहाँ से पलायन कर गए हैं। कम्युनिस्ट की सरकार में त्रिपुरा में अवैध घुसपैठियों के लिए दरवाजे खुले थे और ड्रग्स का कारोबार फल-फूल रहा था लेकिन हमारी सरकार ने केवल 5 साल में घुसपैठ भी रोकी, ड्रग्स भी रोका और युवाओं को रोजगार भी दिया।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा जी ने काफी कम समय में त्रिपुरा को देश के छोटे राज्यों में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। आज हमारे ब्रू भाई सुख-चैन के साथ रह रहे हैं। NLFT वाले भाइयों ने भी हथियार डाल दिए हैं और त्रिपुरा के विकास में योगदान कर रहे हैं। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर काम कर रही है।
श्री शाह ने कहा कि सबसे ज्यादा रजिस्ट्री सबरूम में हो रही है और दक्षिण त्रिपुरा में काफी विकास भी हुआ है। पांच वर्ष में ही हमारी सरकार ने त्रिपुरा में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करते हुए राज्य में पर्यटन को लगभग 11 गुना अधिक बढ़ाने का काम किया है क्योंकि कम्युनिस्ट सरकार के समय का हिंसा का वातावरण अब ख़त्म हो चुका है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में आस्था के सभी दिव्य केन्द्रों का जीर्णोद्धार काराया है। काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर, उज्जैन महाकाल परिसर, केदारनाथ, बद्रीनाथ और सोमनाथ धाम का भी भव्य विकास हुआ है। एक-दो साल में माँ त्रिपुर सुंदरी का मंदिर भी इतना भव्य बनेगा कि पूरी दुनिया से श्रद्धालु उनके दर्शन को यहाँ आयेंगे। असम में भी माता के बड़े और भव्य मंदिर का निर्माण भाजपा की सरकार में हो रहा है। आप प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर भरोसा रखें, हम अगले 5 साल में त्रिपुरा को समृद्ध प्रदेशों में से एक बनायेंगे।
**********************
To Write Comment Please लॉगिन