केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा कोरबा, छत्तीसगढ़ में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में भुखमरी, खस्ताहाल सड़कें, अंधेरा, बेरोजगारी और नक्सलवाद दिया है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने छत्तीसगढ़ में केवल और केवल विकास दिया है।
*********************
हमारी सरकार में छत्तीसगढ़ विकास के नए आयाम गढ़ता रहा लेकिन कांग्रेस की सरकार में ढाई- ढाई साल की लड़ाई की वजह से यहाँ विकास ठप्प पड़ गया है। कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है।
*********************
चावल वाले बाबा के नाम से मशहूर हमारे मुख्यमंत्री डॉ रमण सिंह जी के कार्यकाल में यहाँ के लोगों को चावल मिलता था जबकि कांग्रेस वाले आपका ही चावल खाने का काम करते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मुफ्त चावल देकर छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को बहुत बड़ा तोहफा दिया है।
*********************
डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के तहत छत्तीसगढ़ को लगभग 9,234 करोड़ रुपये दिए गए हैं। भूपेश बघेल जी बताएं कि विकास के इस फंड का पैसा कहाँ गया? ये पैसे कांग्रेस नेताओं के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार को लोकतांत्रिक तरीके से करारा सबक सिखाना है।
*********************
जो लूट भूपेश बघेल सरकार में हुई है, उसकी पाई-पाई का हिसाब भाजपा की सरकार लेगी क्योंकि ये पैसा जनता का है। बघेल सरकार ने झूठ बोलना अपना लिया है। कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ में विकास की बजाय भ्रष्टाचार करने, दुष्कर्म बढ़ाने और आदिवासियों के जंगल कम करने काम किया है।
*********************
कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था। उनकी चार-चार पीढ़ियों की सरकारों में गरीबी तो हटी नहीं, गरीब ही मुख्यधारा से हटा दिए गए। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने हर गरीब का सशक्तिकरण किया।
*********************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में हम नक्सलवाद को ख़त्म करने की ओर अग्रसर हैं। 2009 में देश में वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं की संख्या 2258 थीं जबकि वर्ष 2021 में यह आंकड़ा घट कर 500 से कम रह गयीं हैं। 2024 से पहले देश को नक्सलवाद से मुक्त करने के लिए हम प्रयासरत हैं।
*********************
कांग्रेस की सरकार में युवा हथियार उठाने पर मजबूर थे लेकिन आज वे युवा विकास की मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने उन्हें रोजगार दिया और विकास युक्त किया। आदिवासी इलाके में टेलीफोन के टावर, सड़क, स्कूल, बिजली और पीने का पानी पहुंचाया गया।
*********************
ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दी, नीट में ओबीसी को आरक्षण दिया और नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय एवं सैनिक स्कूलों में भी ओबीसी के लिए 27% आरक्षण दिया।
*********************
कांग्रेस की सरकार में आदिवासी कल्याण के लिए केवल 21,000 करोड़ रुपये का बजट था जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने इसे बढ़ा कर 86,000 करोड़ रुपये कर दिया है।
*********************
प्रधानमंत्री जी ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती दिवस को आदिवासी जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की। जनजातीय छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के फंड को बढ़ाया गया है।
*********************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के बाद पहली बार एक अत्यंत गरीब आदिवासी परिवार की बेटी आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को महामहिम द्रौपदी मुर्मू बनाने का अभिनव कार्य किया है।
*********************
हमने छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह जी के नेतृत्व में विकास के जिन 11 आयामों पर काम शुरू किया था, कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार आते ही विकास के वे महत्वपूर्ण कार्य रुक गए हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही इस पर फिर से काम में तेजी लायी जायेगी।
*********************
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शनिवार को कोरबा, छत्तीसगढ़ में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अरुण साव, छत्तीसगढ के प्रभारी श्री ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी श्री नितिन नवीन और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदौल सहित कई भाजपा सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ नेता उपस्थि थे। मंच पर श्री शाह को हल भेंट किया गया और उनका भव्य स्वागत किया गया।
सर्वमंगला माता व कर्मा माता को प्रणाम कर के अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए श्री शाह ने कहा कि प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ आना मेरा सौभाग्य है। यहां की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को लगातार 15 साल तक सेवा करने का अवसर दिया था, उसके लिए मैं यहाँ की महान जनता के सामने नतमस्तक हूँ। पहले सभी छत्तीसगढ़ को बीमारु राज्य कहा करते थे लेकिन भाजपा ने इसे बीमारु प्रदेश की श्रेणी से निकाल कर विकसित राज्य बनाने की ओर अग्रसर किया। केंद्र में जब भाजपा की सरकार बनी और श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया था। हमारी सरकार में छत्तीसगढ़ विकास के नए आयाम गढ़ता रहा लेकिन कांग्रेस की सरकार में ढाई- ढाई साल की लड़ाई की वजह से यहाँ विकास ठप्प पड़ गया है। कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है। कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में भुखमरी, खस्ताहाल सड़कें, अंधेरा, बेरोजगारी और नक्सलवाद दिया है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने छत्तीसगढ़ में विकास, विकास और केवल विकास दिया है। चावल वाले बाबा के नाम से मशहूर हमारे मुख्यमंत्री डॉ रमण सिंह जी के कार्यकाल में यहाँ के लोगों को चावल मिलता था जबकि कांग्रेस वाले आपका ही चावल खाने का काम करते हैं। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मुफ्त चावल देकर छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को बहुत बड़ा तोहफा दिया है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने राज्य की कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ में विकास की बजाय भ्रष्टाचार करने, दुष्कर्म बढ़ाने और आदिवासियों के जंगल कम करने काम किया है। भूपेश सरकार और उनकी पार्टी ने जनजातीय समाज के लिए क्या किया, इसका जवाब छत्तीसगढ़ के आदिवासी भाई-बहन मांग रहे हैं। कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था। उनकी चार-चार पीढ़ियों की सरकार में गरीबी तो हटी नहीं बल्कि गरीब ही मुख्यधारा से हटा दिए गए। ये हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने हर गरीब का सशक्तिकरण किया।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में हम नक्सलवादग्रस्त क्षेत्र को नक्सलवाद से मुक्त कराने के कगार पर पहुंचे हैं। 2009 में देश में वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं की संख्या 2258 थीं जबकि वर्ष 2021 में यह आंकड़ा घट कर 500 से कम रह गयीं हैं। वामपंथी उग्रवाद अब समाप्ति की ओर जा रहा है। हमारा प्रयास है कि 2024 से पहले पूरा देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाए। कांग्रेस की सरकार में युवा हथियार उठाने पर मजबूर थे लेकिन आज वे युवा विकास की मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने उन्हें रोजगार दिया और विकास युक्त किया। आदिवासी इलाके में टेलीफोन के टावर, सड़क, स्कूल, बिजली और पीने का पानी पहुंचाया गया।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी और ओबीसी समुदाय के लोग बहुतायत में रहते हैं। कांग्रेस बात तो हमेशा पिछड़ों और आदिवासियों की करती है लेकिन उनके लिए कभी कुछ भी नहीं किया। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने की मांग वर्षों से हो रही थी लेकिन ये मोदी सरकार है जिसने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने नीट की परिक्षा में भी ओबीसी को आरक्षण दिया। साथ ही, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय एवं सैनिक स्कूलों में पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था भी की। हमारी सरकार ने पिछड़ा वर्ग के उद्योगपतियों के लिए वेंचर कैपिटल फंड की रचना की। हमारी सरकार ने मैट्रिक और उसके बाद की पढ़ाई के लिए लगभग 44,500 करोड़ रुपये का वजीफा दिया। कांग्रेस की सरकार में आदिवासी कल्याण के लिए केवल 21,000 करोड़ रुपये का बजट था जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने इसे बढ़ा कर 86,000 करोड़ रुपये कर दिया है। जनजातीय क्षेत्रों में आवास के क्षेत्र में तीन गुना वृद्धि हुई है। लगभग 1.30 करोड़ आदिवासी घरों में पीने का पानी पुहंचाया गया है, 1.45 करोड़ घरों में शौचालय बनाये गये हैं और सभी जनजातीय किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। कांग्रेस की सरकार में एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूलों की संख्या केवल 167 थी जो पिछले 8 वर्षों में बढ़ कर 680 हो गई है। प्रधानमंत्री जी ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती दिवस को आदिवासी जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की। जनजातीय छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के फंड को बढ़ाया गया है।
कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने झूठ बोलना अपना लिया है। उसने भ्रष्टाचार करने के अलावा कोई काम नहीं किया है। आजादी के 70 साल बाद तक एक भी जनजातीय व्यक्ति देश के राष्ट्रपति के पद तक नहीं पहुंच पाया था। हमने एक अत्यंत गरीब आदिवासी परिवार की बेटी आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को महामहिम द्रौपदी मुर्मू बनाने का कार्य किया है। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के तहत छत्तीसगढ़ को लगभग 9,234 करोड़ रुपये दिए गए हैं। भूपेश बघेल जी बताएं कि विकास के इस फंड का पैसा कहाँ गया? ये पैसे कांग्रेस नेताओं के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार को लोकतांत्रिक तरीके से करारा सबक सिखाना है। अगर 2024 में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है तो 2023 में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनानी होगी। जो लूट भूपेश बघेल सरकार में हुई है, उसकी पाई-पाई का हिसाब भाजपा की सरकार लेगी क्योंकि ये पैसा जनता का है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में आवास, पीने का पानी, ग्राम विद्युतीकरण, चिकित्सा सुविधा, खाद्य सुरक्षा का प्रबंधन, कौशल विकास, सामाजिक सुरक्षा, वन अधिकार के तहत पट्टों का वितरण, जाति और आवास के प्रमाणपत्र और सूचना स्तर की जागरुकता बढ़ाने के लिए जो काम किया, डॉ रमन सिंह जी द्वारा शुरू किये गए उन सभी 11 बिंदुओं पर काम रुका पड़ा है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही इस पर फिर से काम में तेजी लायी जायेगी। राज्य में लगभग 7.80 लाख घर सौभाग्य योजना से जोड़े गए। दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा में एजुकेशन सिटी की स्थापना के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये दिए गए। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ में भी विकास किया जा रहा है। गरीबों के लिए लाखों आवास बनाए गए और हर घर में बिजली, पानी, गैस और आयुष्मान कार्ड पहुँचाया गया। मैं आप सबसे अपील करता हूँ कि फिर से छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार लाइए और विकास की गति को और तेज कीजिये।
To Write Comment Please लॉगिन