Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing a massive rally in Belagavi (Karnataka)


द्वारा श्री अमित शाह -
28-01-2023

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी द्वारा बेलगावी, कर्नाटक (कित्तूर क्षेत्र) में आयोजित विजय संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

कर्नाटक की जनता ने इस बार बेलगाम जिले की 18 में से 16 सीटों पर कमल खिलाने के साथ-साथ कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है।

भाजपा की विजय संकल्प यात्रा कर्नाटक विधान सभा चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत है।

***************

कर्नाटक विधान सभा चुनाव में एक ओर जहाँ कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के रूप में परिवारवादी पार्टियां हैं, वहीं दूसरी ओर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को दुनिया में नंबर वन बनाने का लक्ष्य लेकर निकली राष्ट्रभक्तों की टोली है।

***************

इस चुनाव में एक ओर 25-30 सीट प्राप्त कर कांग्रेस की बैसाखी के सहारे कर्नाटक पर एक परिवार का राज थोपने वाली जेडीएस है और कर्नाटक को दिल्ली के हुक्मरानों का एटीएम बना कर राज्य को भ्रष्टाचार में आकंठ डुबाने वाली कांग्रेस है तो दूसरी ओर सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम करने वाली भाजपा है।

***************

जेडीएस को दिया गया एक-एक वोट अंत में कांग्रेस के ही काम आने वाला है। इसलिए आप सब सोच समझ कर मतदान करें। ये लोग कभी भी कर्नाटक का विकास नहीं चाहते।

***************

कांग्रेस और जेडीएस अलग-अलग लोक-लुभावन वादे कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है लेकिन कर्नाटक की जनता उनके जाल में नहीं फंसने वाली क्योंकि उन्हें पता है कि ये दोनों पार्टियां केवल सत्ता प्राप्त करने के लिए इस तरह की बातें कर रही है।

***************

2007 में सोनिया गाँधी जी ने गोवा में भाषण देते हुए यह घोषणा की थी कि महादयी नदी के पानी को कर्नाटक की ओर मोड़ने की अनुमति नहीं देंगे। 2022 में अपने घोषणापत्र में भी कांग्रेस ने कहा था कि कांग्रेस सुनिश्चित करेगी कि कर्नाटक को महादयी के एक बूँद पानी भी मिले।

***************

मैं कर्नाटक की सरकार और मुख्यमंत्री जी को गोवा को साथ में लेकर महादयी नदी का पानी कर्नाटक के किसानों तक पहुंचाने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। भाजपा ने दोनों राज्यों के बीच पुराने झगड़े का शांतिपूर्ण समाधान निकाल कर महादयी के पानी को कर्नाटक के किसानों तक पहुंचाने का बहुत बड़ा कार्य किया है।

***************

आज भारत सबसे प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय समूह G-20 की अध्यक्षता कर रहा है। आज हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जो बोलते हैं, उसे दुनिया भर में महत्त्व मिलता है। यह कित्तूर, बेलगाम और कर्नाटक की जनता के साथ-साथ पूरे देश की जनता का सम्मान है।

***************

भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार ने धारवाड़-कित्तूर से बेलगावी तक 73 किमी रेलवे लाइन पर काम शुरू कर दिया है। लगभग 927 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड रेलवे लाइन पर काम चल रहा है कित्तूर में 1000 एकड़ में मेगा औद्योगिक टाउनशिप बनने वाली है जिससे 50,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

***************

प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी संगोली रायण्णा जी की स्मृति में रायण्णा  सैनिक स्कूल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में वहां से सेना के जवान निकलने शुरू हो जायेंगे। मैं पूछना चाहता हूँ कांग्रेस से कि जब कर्नाटक में उनकी सरकार थी तो उन्होंने उत्तर कर्नाटक के विकास के लिए क्या किया?

***************

2014 में केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आने के पश्चात् हमें दो बार देश के राष्ट्रपति पद हेतु चयन का अवसर मिला। पहली बार एक गरीब दलित बेटे राष्ट्रपति पद पर प्रतिष्ठित किया तो दूसरी बार अत्यंत गरीबी से निकली आदिवासी बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को प्रतिष्ठित कर आदिवास समाज को सम्मानित किया।

***************

कांग्रेस, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की भूल धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाती थी लेकिन इसे ख़त्म नहीं करती थी लेकिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 05 अगस्त 2019 को धारा 370 को ख़त्म कर आतंकवाद को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को सही मायने में देश का अभिन्न अंग बनाया है।

***************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज शनिवार को बेलगावी, कर्नाटक में आयोजित विशाल विजय संकल्प जनसभा को संबोधित किया और जनता से कर्नाटक में सतत विकास के प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बी एस येदियुरप्पा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नलिन कुमार कटील, केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद जोशी एवं बेलगाम से भाजपा सांसद श्रीमती मंगला सुरेश अंगदी सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, राज्य सरकार में मंत्रीगण भी उपस्थित थे। श्री शाह ने आज हुबली, धारवाड़ और बेलागवी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

 

श्री शाह ने आज विजय संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करने से पूर्व कुंडागोल, धारवाड़ में एक भव्य रोड शो भी किया। हाल के दिनों में उत्तर कर्नाटक का यह उनका दूसरा दौरा है। वे कल ही कर्नाटक पहुँच गए थे। श्री शाह ने आज कुंडागोल में प्राचीन शंबुलिंगेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। यह मंदिर लगभग 300 साल पुराना है। श्री शाह कुंडगोल के एक बूथ पर एक वॉल पेंटिंग करके भाजपा के विजय संकल्प अभियान का शुभारंभ भी किया। उन्होंने देवी माँ येलम्मा को नमन करते हुए यहाँ के सभी मनस्वियों, मठों और मंदिरों को भी नमन किया। उन्होंने वीर रानी चेनम्मा के कृतित्व को भी नमन किया। उन्होंने कर्नाटक कुल पुरोहित अलूर वेंकट राव को भी श्रद्धांजलि दी जिन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को पूरा सहयोग दिया था। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी ने कर्नाटक की भाजपा इकाई और राज्य के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई जी को कर्नाटक विधानसभा में वीर सावरकर जी का चित्र लगा कर कर्नाटक की जनता की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दिए जाने के लिए हार्दिक साधुवाद भी दिया।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में चारों दिशाओं में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा चल रही है। इसी कड़ी में आज उत्तर कर्नाटक के कित्तूर क्षेत्र में बेलगाम से भाजपा की विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई है। यह यात्रा आने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत है। कर्नाटक की जनता ने इस बार तय कर लिया है कि राज्य में पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार बनायेंगे और कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनायेंगे।

 

श्री शाह ने कहा कि इस बार के कर्नाटक विधान सभा चुनाव में जहाँ एक ओर कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के रूप में परिवारवादी पार्टियां हैं, वहीं दूसरी ओर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को दुनिया में नंबर वन बनाने का लक्ष्य लेकर निकली राष्ट्रभक्तों की टोली है। एक ओर 25-30 सीट प्राप्त कर कांग्रेस की बैसाखी के सहारे कर्नाटक पर एक परिवार का राज थोपने वाली जेडीएस है और कर्नाटक को दिल्ली के हुक्मरानों का एटीएम बना कर राज्य को भ्रष्टाचार में आकंठ डुबाने वाली कांग्रेस पार्टी है तो दूसरी ओर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर काम करने वाली भाजपा है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कर्नाटक की जनता को आगाह करते हुए कहा कि जेडीएस को दिया गया एक-एक वोट अंत में कांग्रेस के ही काम आने वाला है। इसलिए आप सब सोच समझ कर मतदान करें। ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिनके नेतृत्व में भाजपा कर्नाटक सहित समग्र राष्ट्र के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के कल्याण एवं उनके विकास के लिए अहर्निश काम कर रही है। कांग्रेस और जेडीएस अलग-अलग लोक-लुभावन वादे कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है लेकिन कर्नाटक की जनता उनके जाल में नहीं फंसने वाली क्योंकि उन्हें पता है कि ये दोनों पार्टियां केवल सत्ता प्राप्त करने के लिए इस तरह की बातें कर रही है।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय देश की अर्थव्यस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी जबकि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवल साढ़े 8 वर्षों में ही भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था के रूप में स्थापित किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने गरीब कल्याण की दिशा कई कार्य किये हैं। विगत साढ़े 8 वर्षों में गरीबों के लिए लगभग 3 करोड़ घर बनाए गए, 4 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, 10 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया, 9 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए, लगभग 55 करोड़ लोगों को मुफ्त में आयुष्मान कार्ड दिया गया और कोरोना काल से अब तक लगभग ढाई साल से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त में 5 किलो अनाज हर महीने दिए जा रहे हैं। मैं कांग्रेस और जेडीएस से पूछना चाहता हूँ कि उन्होंने अब तक गरीबों के लिए क्या किया? आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से कर्नाटक सहित पूरे देश की जनता को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन की डबल डोज दी गई और 130 करोड़ लोगों को सुरक्षित किया गया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 2014 में केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आने के पश्चात् हमें दो बार देश के राष्ट्रपति पद हेतु चयन का अवसर मिला। पहली बार एक गरीब दलित बेटे श्री रामनाथ कोविंद जी को हमने देश के राष्ट्रपति के पद पर प्रतिष्ठित किया तो दूसरी बार हमने अत्यंत गरीबी से निकल कर देश-दुनिया में अपना स्थान बनाने वाली आदिवासी बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रतिष्ठित कर आदिवास समाज को सम्मानित किया। दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के कल्याण के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कई कार्य किये हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि मैं कर्नाटक की सरकार और मुख्यमंत्री जी को गोवा को साथ में लेकर महादयी नदी का पानी कर्नाटक के किसानों तक पहुंचाने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 2007 में सोनिया गाँधी जी ने गोवा में भाषण देते हुए यह घोषणा की थी कि महादयी नदी के पानी को कर्नाटक की ओर मोड़ने की अनुमति नहीं देंगे। 2022 में अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने कहा था कि कांग्रेस सुनिश्चित करेगी कि कर्नाटक को महादयी के एक बूँद पानी भी मिले। पर, भाजपा ने दोनों राज्यों के बीच पुराने झगड़े का शांतिपूर्ण समाधान निकाल कर महादयी के पानी को कर्नाटक के कई जिलों के किसानों तक पहुंचाने का बहुत बड़ा कार्य किया है।

 

कित्तूर क्षेत्र में भाजपा सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार ने धारवाड़-कित्तूर से बेलगावी तक 73 किमी रेलवे लाइन पर काम शुरू कर दिया है। लगभग 927 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड रेलवे लाइन पर काम चल रहा है जिसके पूरा होने के बाद धारवाड़ और बेलगाम के बीच का समय घट कर केवल एक घंटा रह जाएगा। कित्तूर में लगभग 1000 एकड़ में मेगा औद्योगिक टाउनशिप बनने वाली है। इससे लगभग 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। सिंचाई के लिए लगभग 520 करोड़ रुपये के खर्च से 20 तालाबों को भर कर लिफ्ट इरिगेशन योजना भी तैयार की गई है। प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी संगोली रायण्णा जी की स्मृति में रायण्णा  सैनिक स्कूल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में वहां से सेना के जवान निकलने शुरू हो जायेंगे। खानपुर के 100 गाँवों में प्रत्येक घर के हेतु पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य की भाजपा सरकार लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। मैं पूछना चाहता हूँ कांग्रेस से कि जब कर्नाटक में उनकी सरकार थी तो उन्होंने उत्तर कर्नाटक के विकास के लिए क्या किया?

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की भूल धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाती थी लेकिन इसे ख़त्म नहीं करती थी लेकिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 05 अगस्त 2019 को धारा 370 को ख़त्म कर आतंकवाद को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को सही मायने में देश का अभिन्न अंग बनाया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आतंकवाद को ख़त्म करने की दिशा में काफी कार्य किया है। आज भारत सबसे प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय समूह G-20 की अध्यक्षता कर रहा है। आज हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जो बोलते हैं, उसे दुनिया भर में महत्त्व मिलता है। यह कित्तूर, बेलगाम और कर्नाटक की जनता के साथ-साथ पूरे देश की जनता का सम्मान है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कर्नाटक की जनता से अपील करते हुए कहा कि हमने आपके आशीर्वाद से इस जिले की 18 में से 16 सीटों पर कमल खिलाने का लक्ष्य रखा है। यदि कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाना है तो राज्य में पूर्ण बहुमत वाली डबल इंजन की सरकार बनानी होगी। भाजपा की विजय संकल्प यात्रा उत्तर कर्नाटक के घर-घर पहुंचेगी। आप से विनती है कि आप हमारा समर्थन करें, इस यात्रा को अपना आशीर्वाद दें और यहाँ पर पुरजोर तरीके से कमल खिलाएं।

 

***************************

 

To Write Comment Please लॉगिन