केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा त्रिपुरा के उनाकोटी और सिपाहीजला जिले में आयोजित विशाल विजय संकल्प रैलियों में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
कांग्रेस, कम्युनिस्ट और टिपरा मोथा का गठबंधन ‘ट्रिपल ट्रबल' आर्थात तीन आफत वाला गठबंधन है। त्रिपुरा में एक ओर ट्रिपल ट्रबल वाला गठबंधन है तो दूसरी ओर डवलपमेंट का डबल इंजन। जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें ट्रिपल ट्रबल वाली सरकार नहीं बल्कि डेवलपमेंट की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए।
***************************
कम्युनिस्टों ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करते ही स्वीकार कर लिया है कि वे त्रिपुरा विधान सभा चुनाव हारने वाले हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि वे भाजपा के सामने अकेले जीत नहीं सकते।
***************************
कांग्रेस की तो बात ही क्या की जाय? जिन कम्युनिस्टों ने सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया, उसी कम्युनिस्ट के साथ कांग्रेस ने समझौता कर लिया। शर्म आनी चाहिए कांग्रेस पार्टी को। टिपरा मोथा वाले को भी इन लोगों ने आगे कर मोहरा बना दिया है।
***************************
कांग्रेस, कम्युनिस्ट और टिपरा मोथा - ये सब के सब एक हैं। इन सबको भ्रष्टाचार करना है, विकास नहीं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्वोत्तर के विकास के लिए हाइवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरवे अर्थात् HIRA का सूत्र दिया है। त्रिपुरा की अर्थव्यवस्था लगभग 13 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रही है।
***************************
कम्युनिस्ट-कांग्रेस की सरकार में त्रिपुरा में घोटाले ही घोटाले हुए। चिटफंड वैली, मनरेगा, हेल्थ, स्कूली फंड और दवा में भी घोटाला हुआ। त्रिपुरा में विकास की शुरुआत और अपराध का अंत भाजपा सरकार ने किया है।
***************************
त्रिपुरा की जनता को चाहे पानी, वन अधिकार पट्टा, राशन कार्ड या नौकरी चाहिए होती थी तो उन्हें कम्युनिस्ट कैडर के पास जाना होता था। त्रिपुरा को 27 साल बाद इस ‘कैडर राज’ से मुक्ति मिली है। कैडर वालों को घुसने मत देना, वरना गरीबों का हिस्सा फिर से सीपीआईएम वाले ले जायेंगे।
***************************
लाल भाइयों की 27 साल तक त्रिपुरा में सरकार रही लेकिन उन्होंने आदिवासी कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया लेकिन अब जबकि वे सत्ता से बाहर हैं तो छलावा करने के लिए एक आदिवासी नेता को सीएम का चेहरा बना कर लाये हैं। इस तरह से कम्युनिस्ट कभी भी उनका वोट नहीं मिल पायेगा।
***************************
कांग्रेस को वोट, मतलब कम्युनिस्ट को वोट और मोथा को वोट देने का मतलब है, भाजपा को हराने के लिए कम्युनिस्ट को वोट। कांग्रेस-कम्युनिस्ट और मोथा फिर से त्रिपुरा में जंगलराज लाना चाहते हैं।
***************************
माणिक सरकार जी, आप अपना बही खाता लेकर आइये और बताइये जनता को कि आपने 27 सालों में उनके लिए क्या किया? आपकी पार्टी ने आपको तो मुख्यमंत्री का चेहरा भी नहीं बनाया।
***************************
हमारी सरकार में हत्या, दुष्कर्म और अपहरण जैसे गंभीर अपराध में लगभग 30 प्रतिशत की कमी आई है। अपराधियों को सजा दिलाने के मामले में हमारी सरकार के 5 वर्षों में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले पांच वर्षों में 9,000 से अधिक कैडरों ने सरेंडर किया है। 37 हजार ब्रू-रियांग परिवारों को बसाया गया है।
***************************
त्रिपुरा में कभी भी एमएसपी पर किसानों का चवाल नहीं खरीदा जाता था लेकिन इस बार किसानों से एमएसपी पर चावल खरीदा गया और एमएसपी के लगभग 243 करोड़ रुपये किसानों के एकाउंट में दिए गए। हम मणिपुरी बिष्णुप्रिया भाषा को भी प्राथमिक शिक्षा में आने वाले वक्त में शामिल करने जा रहे हैं।
***************************
भाजपा जो कहती है, वह पूरे करती है। इस बार हमने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि त्रिपुरा में पुनः हमारी सरकार बनने पर हर वर्ष महिलाओं को दो मुफ्त गैस सिलिंडर दिए जायेंगे। 2025 तक हम हर गरीब को पक्का घर देंगे। हम कॉलेज जाने वाली छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देंगे। जल्द ही त्रिपुरा में दूसरा एयरपोर्ट भी बनेगा।
***************************
त्रिपुरा के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता को बढ़ा कर 8,000 रुपये किया जाएगा। माँ त्रिपुर सुंदरी का कमल के आकार का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है।
***************************
पुरा में मत्स्य पालकों को भी प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। हम त्रिपुरा से नशे के कारोबार को पूर्ण रूप से ख़त्म करेंगे और चाय बगान में काम करने वाले सभी श्रमिकों को अगले पांच वर्षों में दो गुंडा जमीन अर्थात् 1,600 स्क्वायर फीट का प्लॉट मुफ्त दिया जाएगा।
***************************
हमारी सरकार ने जनजातीय समाज के प्रधान समाजपतियों को 2,000 रुपये की पेंशन दी जिसे हम बढ़ा कर 5,000 रुपये करेंगे। लगभग 1078 करोड़ रुपये की लागत से खोवाई जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला एक नेशनल हाइवे भी बनेगा। उनाकोटी में 58 जल इकाइयों का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा।
***************************
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज रविवार को त्रिपुरा में दो विशाल विजय संकल्प रैलियों को संबोधित किया और राज्य की जनता से त्रिपुरा को समृद्ध प्रदेश बनाने हेतु के बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा-गठबंधन सरकार बनाने की अपील की। श्री शाह ने उनाकोटी जिले के चांदीपुर और सिपाहीजला जिले के चारिलम में आहूत विजय संकल्प रैलियों को संबोधित किया। चांदीपुर रैली में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा के साथ नॉर्थ-ईस्ट के भाजपा को-ऑर्डिनेटर डॉ संबित पात्रा और क्षेत्र के सभी तीन प्रत्याशी श्री टिंकू रॉय, श्री सुधांशु दास और मोहम्मद मोबोशार अली एवं मंडल अध्यक्ष श्री श्याम कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे। चारिलम में उन्होंने उप-मुख्मंत्री श्री जिष्णुदेब बर्मन जी के लिए चुनाव प्रचार किया। इस कार्यक्रम में त्रिपुरा के भाजपा चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, श्री जिष्णुदेब बर्मन और क्षेत्र के सभी प्रत्याशी श्रीमती हिमानी देबवर्मा, श्रीमती अंतरा देव सरकार, श्री सुशांतो देब , श्री विधान देब बर्मन और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरांग भौमिक भी उपस्थित थे। श्री शाह शनिवार रात ही त्रिपुरा पहुँच गए थे। महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पहुँचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री माणिक साहा, असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिस्वा सरमा, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बिप्लब देब और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री राजीब भट्टाचार्य भी उपस्थित थे। आज सुबह सबसे पहले श्री शाह ने माँ त्रिपुर सुंदरी देवी मंदिर गए और उनकी पूजा-अर्चना की।
श्री शाह ने माँ त्रिपुर सुंदरी और सभी देवी-देवताओं को नमन करते हुए अपने उद्बोधन की शुरुआत की और कहा कि इस जगह का नाम उनाकोटी इसलिए पड़ा क्योंकि उनाकोटी मंदिर में एक करोड़ में एक कम अर्थात् 99 लाख 99 हजार 999 मूर्तियाँ स्थापित हैं। यह पूरे देश के सबसे पवित्र स्थलों में जाना जाता है। आप हमारे तीनों प्रत्याशियों को विजयी बना दीजिये, मैं आपसे वादा करता हूँ कि मैं और संबित पात्रा जी आपके अशोक अष्टमी के उत्सव में जरूर आयेंगे और आपके साथ यात्रा भी करेंगे। चारिलम में उन्होंने कमलासागर माँ काली को नमन किया और आर्यसमाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती जी का भी पुण्य स्मरण किया।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कई वर्षों तक यहाँ कांग्रेस का शासन रहा, 27 सालों तक कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार रही। कांग्रेस और कम्युनिस्ट, दोनों ने त्रिपुरा को विकास से महरूम रखा। दोनों ने यहाँ के गरीबों और आदिवासियों के लिए कुछ भी नहीं किया, त्रिपुरा को जस का तस छोड़ दिया। विकास आया है तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 5 वर्षों में आया है। पहले बिप्लब देब और अब डॉ माणिक साहा, दोनों ने त्रिपुरा के विकास को नया आयाम दिया है। हमने सड़क, बिजली, पानी, गैस, घर के साथ-साथ गरीब, मध्यम वर्ग, महिला, युवा और जनजातीय लोगों को भी एक सूत्र में जोड़ने का काम किया। लाल भाइयों की 27 साल तक त्रिपुरा में सरकार रही लेकिन उन्होंने आदिवासी कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया लेकिन अब जबकि वे सत्ता से बाहर हैं तो महज छलावा करने के लिए वे एक आदिवासी नेता को सीएम का चेहरा बना कर लाये हैं। आदिवासी समाज कम्युनिस्टों की हर नापाक चाल से वाकिफ है। इस तरह से आदिवासी भाइयों-बहनों के वोट कभी भी कम्युनिस्टों को नहीं मिल पायेगा। उन्होंने त्रिपुरा की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि आपका एक वोट त्रिपुरा को समृद्ध त्रिपुरा बनाने के लिए उपयोग में आने वाला है।
श्री शाह ने कहा कि 27 साल में कम्युनिस्टों ने चाय बागान में काम करने वालों के लिए कुछ भी नहीं किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों को मुफ्त में आयुष्मान कार्ड दिया, टैप वाटर कनेक्शन दिया, मुफ्त गैस कनेक्शन दिया, मुफ्त में शौचालय निर्माण कराया और सबको फ्री ऑफ़ कॉस्ट चावल देना शुरू किया। इसके साथ ही कोविड वैक्सीन का टीका भी मुफ्त में दिया गया। भाजपा की सरकार ने चाहे चाय बगान के श्रमिक हों या मणिपुरी बिष्णुप्रिय संप्रदाय के लोग, सबको समान विकास का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में विकास की शुरुआत और अपराध का अंत भाजपा की सरकार ने किया है।
कांग्रेस और कम्युनिस्ट पर बरसते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस चुनाव में कम्युनिस्ट और कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया है। कम्युनिस्टों ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करते ही स्वीकार कर लिया है कि वे त्रिपुरा विधान सभा चुनाव हारने वाले हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि वे भाजपा के सामने अकेले जीत नहीं सकते। कांग्रेस की तो बात ही क्या की जाय? जिन कम्युनिस्टों ने सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया, उसी कम्युनिस्ट के साथ कांग्रेस ने समझौता कर लिया। शर्म आनी चाहिए कांग्रेस पार्टी को, आपके कैडर को जिसने मारा, सत्ता हथियाने के लिए आप उसी के साथ समझौता कर रहे हो! टिपरा मोथा वाले को भी इन लोगों ने मोहरा बना दिया। कांग्रेस, कम्युनिस्ट और टिपरा मोथा - ये सब के सब एक हैं। इन सबको भ्रष्टाचार करना है, विकास नहीं। विकास चाहिए तो त्रिपुरा में पुनः डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनानी होगी। कांग्रेस को वोट, मतलब कम्युनिस्ट को वोट और मोथा को वोट देने का मतलब है, भाजपा को हराने के लिए कम्युनिस्ट को वोट। कांग्रेस-कम्युनिस्ट और मोथा फिर से त्रिपुरा में जंगलराज लाना चाहते हैं।
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस यहाँ पर इतने साल विपक्ष में रहने के बाद अब कम्युनिस्टों के साथ बेमेल गठबंधन कर लिया है। कांग्रेस और कम्युनिस्ट की सरकार में त्रिपुरा बंद, ब्लॉकेड, उग्रवाद ,अशांति और भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था। हमने 5 साल में ही त्रिपुरा सहित पूरे नॉर्थ-ईस्ट में शांति स्थापित की। हमने ब्रू-रियांग समझौता किया, एनएलएफटी समझौता किया और त्रिपुरा को विकास के मार्ग पर अग्रसर किया। अगले पांच वर्षों में हम त्रिपुरा को एक समृद्ध प्रदेश बनायेंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्वोत्तर के विकास के लिए हाइवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरवे अर्थात् HIRA का सूत्र दिया है। इसी आधार पर यहाँ विकास की नई कहानी लिखी जा रही है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस, कम्युनिस्ट और टिपरा मोथा का गठबंधन ‘ट्रिपल ट्रबल' आर्थात तीन आफत वाला गठबंधन है। त्रिपुरा में एक ओर ट्रिपल ट्रबल वाला गठबंधन है तो दूसरी ओर डवलपमेंट का डबल इंजन वाला भाजपा गठबंधन है। त्रिपुरा की जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें ट्रिपल ट्रबल वाली सरकार नहीं बल्कि डेवलपमेंट की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए। पांच साल पहले त्रिपुरा की जनता कम्युनिस्ट से त्राहि-त्राहि कर रही थी। त्रिपुरा की जनता को चाहे पानी, वन अधिकार पट्टा, राशन कार्ड या नौकरी चाहिए होती थी तो उन्हें कम्युनिस्ट के कैडर के पास जाना होता था। त्रिपुरा की जनता को 27 साल बाद इस ‘कैडर राज’ से मुक्ति मिली है। मैं आपसे अपील करता हूँ कि कैडर वालों को घुसने मत देना, वरना गरीबों का हिस्सा फिर से सीपीआईएम वाले अपनी पार्टी के लिए ले जायेंगे। कम्युनिस्ट और कांग्रेस की सरकार में त्रिपुरा में नशे का साम्राज्य फल-फूल रहा था लेकिन भाजपा की सरकार ने 5 वर्षों में त्रिपुरा को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कई कदम उठाये हैं। अगले पांच वर्षों में हम त्रिपुरा को पूर्ण रूप से नशे की जाल से मुक्त करेंगे।
श्री शाह ने कहा कि हमारी सरकार में हत्या, दुष्कर्म और अपहरण जैसे गंभीर अपराध में लगभग 30 प्रतिशत की कमी आई है। अपराधियों को सजा दिलाने के मामले में हमारी सरकार के 5 वर्षों में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले पांच वर्षों में 9,000 से अधिक कैडरों ने सरेंडर किया है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने लगभग 37 हजार ब्रू-रियांग परिवारों को बसाया है और आदिवासियों के लिए कल्याण का यज्ञ शुरू किया है। हमने डीबीटी के जरिए लाभार्थियों के हक़ का पैसा सीधे उनके एकाउंट में पहुंचाया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पूर्वोत्तर को देश का समृद्ध क्षेत्र बनाने के लिए दिन-रात एक किये हुए हैं।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की कहानी लिखी जा रही है। कोरोना से बचाव के लिए श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 220 करोड़ से अधिक टीका लगाए। उनके महान नेतृत्व में भारत विगत साढ़े 8 वर्षों में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक देश बना, तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप वाला देश बना और चौथा सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी वाला देश बना। इस बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए लगभग 10 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किये गए हैं।
भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार में त्रिपुरा में हुए विकास को रेखांकित करते हुए श्री शाह ने कहा कि पांच वर्षों में हमारी सरकार ने प्रदेश में लगभग 24,000 लोगों को सरकारी नौकरी दी, लगभग 20,000 नए MSME उद्योग लगाए गए, 13 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए, लगभग ढाई लाख लोगों को घर दिया गया, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लगभग 3 लाख परिवार को मिला, कई नए कॉलेज बने और त्रिपुरा के एयरपोर्ट का नाम भी राजा बीर बिक्रम माणिक्य देब जी के नाम पर करके उन्हें हमारी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। हमने राज्य के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया। त्रिपुरा में कभी भी एमएसपी पर किसानों का चवाल नहीं खरीदा जाता था लेकिन इस बार किसानों से एमएसपी पर चावल खरीदा गया और एमएसपी के लगभग 243 करोड़ रुपये किसानों के एकाउंट में दिए गए। हम मणिपुरी बिष्णुप्रिया भाषा को भी प्राथमिक शिक्षा में आने वाले वक्त में शामिल करने जा रहे हैं ताकि मणिपुरी बच्चे अपनी भाषा में पढ़ाई कर सकें। हमारी सरकार ने जनजातीय समाज के प्रधान समाजपतियों को 2,000 रुपये की पेंशन दी जिसे भाजपा गठबंधन की सरकार पुनः बनने पर हम बढ़ा कर 5,000 रुपये करेंगे। हमारी सरकार के पांच वर्षों में त्रिपुरा की प्रति व्यक्ति आय 70,000 रुपये से बढ़ कर 1.30 लाख रुपये हो गई है, मतलब त्रिपुरा की प्रति व्यक्ति आय 80 प्रतिशत तक बढ़ी है। हम माँ त्रिपुर सुंदरी का कमल के आकार के भव्य मंदिर का निर्माण कर रहे हैं। डेढ़ साल में ही यह बनकर तैयार हो जाएगा। पूरा देश माँ का वैभव देखने आये, इस प्रकार के भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। त्रिपुरा की अर्थव्यवस्था लगभग 13 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रही है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह पूरे करती है। हमने जनता से जो भी वादे किये हैं, उसे पूरा किया है। इस बार हमने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि त्रिपुरा में पुनः हमारी सरकार बनने पर हर वर्ष महिलाओं को दो मुफ्त गैस सिलिंडर दिए जायेंगे। 2025 तक हम हर गरीब को पक्का घर देंगे। हम कॉलेज जाने वाली छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देंगे। त्रिपुरा के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता को बढ़ा कर 8,000 रुपये किया जाएगा। हमने बांस, रबर और चाय इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए 200 करोड़ रुपये की सहायता का प्रावधान किया है। हम अगरबत्ती मिशन शुरू करेंगे। हम बैम्बू एक्सपो के माध्यम से बैम्बू उद्योग को आगे बढ़ाएंगे। अब त्रिपुरा में मत्स्य पालकों को भी प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। चाय बगान में काम करने वाले सभी श्रमिकों को अगले पांच वर्षों में दो गुंडा जमीन अर्थात् 1,600 स्क्वायर फीट का प्लॉट मुफ्त दिया जाएगा।
श्री शाह ने कहा कि चांदीपुर पंचायत समिति के वाइस चेयरमेन चाय बगान में काम करने वाले श्रमिक हैं। हमने चाय बगान में काम करने वाले एक श्रमिक भाई को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट भी दिया है। हमारे कई मंडल पदाधिकारी चाय बगान में काम करने वाले श्रमिक हैं। जल्द ही त्रिपुरा में दूसरा एयरपोर्ट भी बनेगा। लगभग 1078 करोड़ रुपये की लागत से खोवाई जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला एक नेशनल हाइवे भी बनेगा। उनाकोटी में 58 जल इकाइयों का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा। चारिलम में हुए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि चारिलम जिला में जैव ग्राम बनाया गया, 1000 टन की क्षमता के भंडारण वाला गोदाम बनाया गया, लगभग 72 तालाब बनाए गए, 55 हजार घरों को टैप वाटर कनेक्शन से जोड़ा गया और यहाँ आंगनबाड़ी के 25 आधुनिक केंद्र बनाए गए।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मैं माणिक सरकार जी से पूछना चाहता हूँ कि 27 सालों तक आपकी त्रिपुरा में कम्युनिस्ट सरकार रही। आप अपना बही खाता लेकर आइये और बताइये जनता को कि आपने 27 सालों में उनके लिए क्या किया? आपकी पार्टी ने आपको तो मुख्यमंत्री का चेहरा भी नहीं बनाया। कम्युनिस्ट-कांग्रेस सरकार में त्रिपुरा में घोटाले ही घोटाले हुए। चिटफंड वैली घोटाला हुआ, मनरेगा घोटाला हुआ, हेल्थ मिशन घोटाला हुआ, स्कूली फंड में घोटाला हुआ, दवा में घोटाला हुआ, कई ब्लॉक में घोटाला हुआ। मतलब कांग्रेस और कम्युनिस्टों का पूरा शासन ही घोटालों से भरा हुआ था। मैं माणिक सरकार जी को चुनौती देता हूँ कि आप अपने शासन में हुए घोटालों का जवाब त्रिपुरा की जनता को दीजिये। त्रिपुरा की जनता का न तो कम्युनिस्ट भला कर सकती है, न कांग्रेस और टिपरा मोथा का तो सवाल ही नहीं उठता। त्रिपुरा की जनता की भलाई और प्रदेश का विकास केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार ही कर सकती है, और कोई नहीं।
*********************************
To Write Comment Please लॉगिन