केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी द्वारा नवादा, बिहार में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भाजपा के प्रति बिहार की जनता के विश्वास, प्यार और समर्थन से स्पष्ट है कि आगामी लोक सभा चुनाव में बिहार की सभी 40 की 40 सीटों पर कमल खिलेगा और 2025 के विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत से बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी।
******************
2024 के लोक सभा चुनाव के बाद बिहार की ये राजद-जदयू सरकार अपने ही वजन से गिर जाने वाली है। अगले विधानसभा चुनाव में बिहार में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार का बनना निश्चित है।
******************
सासाराम में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनी हुई है। वहां लोग मारे जा रहे हैं, गोलियां चल रही हैं, टीयर गैस छोड़े जा रहे हैं जिसके कारण मैं वहां नहीं जा पाया। मैं सासाराम की जनता से क्षमा माँगता हूँ और उन्हें विश्वास दिलाता हूँ कि मैं अपने अगले बिहार दौरे में सासाराम जरूर आउंगा।
******************
मैं ईश्वर से बिहार में जल्द शांति की कामना करता हूँ। यहाँ की राज्य सरकार को कुछ भी कहने का कोई मतलब ही नहीं है क्योंकि वह बिहार की कानून-व्यवस्था संभालने में पूर्ण रूप से असमर्थ है। जिस सरकार में जंगलराज के प्रणेता लालू यादव की पार्टी शामिल हो, वहां शांति स्थापित नहीं हो सकती।
******************
आप बिहार में भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बना दीजिये, हमारी सरकार दंगा करने वालों को उलटा लटका कर सीधा करेगी। हम तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति नहीं करते। हमारे शासन में दंगे नहीं होते।
******************
बिहार की महागठबंधन सरकार बुरी नीयत और बुरी नीति वाली सरकार है। बिहार की राजद-जदयू-कांग्रेस सरकार एक ‘BAD’ सरकार है - B से भ्रष्टाचार, A से अराजकता और D से दमन। इस बुरी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बिहार की जनता ने बना लिया है।
******************
सत्ता का लालच देखिये कि लालू यादव जी के बेटे ने नीतीश कुमार को क्या-क्या नहीं कहा, नीतीश कुमार को सांप कहा, पलटू चाचा कहा, धोखेबाज कहा, लालची कहा, अहंकारी कहा और यहाँ तक कि गिरगिट तक कह डाला लेकिन नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के मोह में उनके साथ चले गए।
******************
बिहार की महागठबंधन सरकार के सहयोगी विधायक भी हर रोज नीतीश कुमार का विरोध कर रहे हैं क्योंकि वे भी जनता के विरोध का सामना कर रहे हैं। इनके आधे एमपी भाजपा के दरवाजे खटखटा रहे हैं।
******************
अब भाजपा कभी भी जातिवाद का जहर घोलने वाले नीतीश कुमार और जंगलराज के प्रणेता लालू यादव, दोनों के साथ राजनीति का सफ़र तय नहीं कर सकती, यह मैं आज स्पष्ट कर देना चाहता हूँ। नीतीश कुमार और जदयू के लिए एनडीए के दरवाजे हमेशा हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं।
******************
नीतीश बाबू को सत्ता की भूख ने लालू यादव की गोद में बैठने को मजबूर कर दिया है। उन्हें पीएम बनना है, लालू जी के बेटे को सीएम बनना है। इसी में बिहार की जनता पिस रही है। नीतीश कुमार तो पीएम बनने से रहे क्योंकि वहां जगह खाली ही नहीं है। और, ऐसी स्थिति में वे कभी भी लालू जी के बेटे को सीएम नहीं बनायेंगे।
******************
लालू यादव भी ग़लतफ़हमी में हैं, नीतीश कुमार भी गलतफहमी में हैं लेकिन बिहार की जनता किसी गलतफहमी में नहीं है। बिहार की जनता स्पष्ट निर्णय करके बैठी है कि राज्य में पूर्ण बहुमत से कमल खिलेगा।
******************
बिहार में डेयरी की अनेक संभावनाएं हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सहकारिता क्षेत्र में लगभग दो लाख ग्रामीण डेयरी बनाना चाहते हैं। बिहार में भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्य के हर पंचायत में को-ऑपरेटिव डेयरियाँ बनाई जायेगी।
******************
2009 से 2014 की अवधि में कांग्रेस की यूपीए सरकार ने बजटीय आवंटन में बिहार को केवल 50 हजार करोड़ रुपये जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2014 से 2019 में बिहार को 1.09 लाख करोड़ रुपये दिए। केंद्रीय कर के हिस्से के रूप में मोदी सरकार ने बिहार को 2.83 लाख करोड़ रुपये दिए जो यूपीए की तुलना दोगुना है।
******************
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज रविवार को नवादा, बिहार के हिसुआ स्थित इंटर विद्यालय के मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और बिहार की बदहाल कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए राजद-जदयू-कांग्रेस की सरकार पर जम कर हमला बोला। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष श्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री श्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री श्री रावसाहेब पाटिल दानवे, संगठन महामंत्री श्री भीखूभाई दलसानिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री सुशील मोदी, बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय सिन्हा, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राधामोहन सिंह, सांसद श्री हरीश द्विवेदी, श्री राकेश सिन्हा, श्री विवेक ठाकुर, श्री तारकिशोर प्रसाद, श्रीमती रेणु देवी, श्री सुनील ओझा, श्री नागेंद्र, श्री प्रेम कुमार, श्री नंद किशोर यादव, श्री मंगल पांडेय, सैयद शाहनवाज हुसैन सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिले के कोने-कोने से लोग श्री शाह को सुनने आए थे। नवादा समेत आस पास के जिलों से भी भारी संख्या में लोग इस जनसभा में भाग लेने आये हुए थे। केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर उनके स्वागत में पूरे शहर को सजाया गया था। विभिन्न स्थलों पर दर्जनों तोरण द्वार बनाए गए थे। पूरा इलाका भारत माता की जय से गुंजायमान हो रहा था और भाजपा के झंडों से पटा हुआ था।
जनसैलाब को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भाजपा के प्रति बिहार की जनता के विश्वास, प्यार और समर्थन से स्पष्ट है कि आगामी लोक सभा चुनाव में बिहार की सभी 40 की 40 सीटों पर कमल खिलेगा और 2025 के विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत से बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुझे सासाराम जाना था। वहां महान सम्राट अशोक की पावन स्मृति में एक सम्मेलन प्रस्तावित था लेकिन वहां दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनी हुई है। सासाराम में लोग मारे जा रहे हैं, गोलियां चल रही हैं, टीयर गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं जिसके कारण मैं वहां नहीं जा पाया। मैं यहीं से सासाराम की जनता से क्षमा माँगता हूँ। मैं सासाराम की जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि मैं अपने अगले बिहार दौरे में सासाराम जरूर आउंगा और सम्राट अशोक की स्मृति में कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
श्री शाह ने कहा कि मैं ईश्वर से बिहार में जल्द से जल्द शांति की स्थापना की कामना करता हूँ। यहाँ की राज्य सरकार को कुछ भी कहने का कोई मतलब ही नहीं है क्योंकि वह बिहार की कानून-व्यवस्था संभालने में पूर्ण रूप से असमर्थ है। सुबह जब मैंने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर गवर्नर साहब को फोन किया तो लल्लन सिंह बुरा मान गए कि क्यों बिहार की चिंता करते हो। मैं देश का गृह मंत्री हूँ, बिहार की कानून-व्यवस्था भी देश का ही हिस्सा है। जदयू और राजद की सरकार बिहार को संभाल नहीं पा रही, इसलिए हम बिहार की चिंता कर रहे हैं। जिस सरकार में जंगलराज के प्रणेता लालू यादव की पार्टी शामिल हो, वह सरकार बिहार में कभी भी शांति स्थापित नहीं कर सकती। नीतीश बाबू की सत्ता की भूख ने उन्हें लालू यादव की गोद में बैठने को मजबूर कर दिया है लेकिन हमारी कोई मजबूरी नहीं है। हम जनता के बीच जायेंगें, जनता को जागरुक करेंगे और महागठबंधन की सरकार को जड़ से उखाड़ फेकेंगें।
बिहार की महागठबंधन सरकार पर कड़ा प्रहार जारी रखते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मैंने अपने जीवन में ऐसी स्वार्थी सरकार कभी नहीं देखी। एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना है, लालू यादव जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनना है और इसमें बिहार की जनता पिस रही है। लालू यादव जी, आप नीतीश कुमार जी को जानते हो। नीतीश कुमार तो प्रधानमंत्री बनने से रहे क्योंकि वहां जगह खाली ही नहीं है। देश की जनता तय कर चुकी है कि तीसरी बार भी देश की कमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ही हाथों में होगी। और, श्री नरेन्द्र मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बने तो नीतीश कुमार कभी भी आपके बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बनायेंगे लालू यादव जी। आप भी ग़लतफ़हमी में हैं, नीतीश कुमार भी गलतफहमी में हैं लेकिन बिहार की जनता किसी गलतफहमी में नहीं है। बिहार की जनता स्पष्ट निर्णय करके बैठी है कि राज्य की 40 की 40 लोक सभा सीटों पर कमल ही कमल खिलेगा। नवादा में भी जोर-शोर से कमल खिलेगा।
श्री शाह ने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार बुरी नीयत और बुरी नीति वाली सरकार है। बिहार की राजद-जदयू-कांग्रेस सरकार एक ‘BAD’ सरकार है - B से भ्रष्टाचार, A से अराजकता और D से दमन। मतलब, बिहार की महागठबंधन सरकार भ्रष्टाचार, अराजकता और दमन की प्रतीक एक ‘बैड' सरकार है। इस बुरी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बिहार की जनता ने बना लिया है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार के सहयोगी विधायक भी हर रोज नीतीश कुमार का विरोध कर रहे हैं क्योंकि वे भी जनता के विरोध का सामना कर रहे हैं। इनके आधे एमपी भाजपा के दरवाजे खटखटा रहे हैं। किसी के मन में संशय न हो कि नीतीश कुमार को भाजपा फिर से एनडीए में ले लेगी, इसलिए मैं आज बिहार की जनता को स्पष्ट कर देना चाहता हूँ, लल्लन सिंह को भी स्पष्ट बता देना चाहता हूँ कि नीतीश कुमार और जदयू के लिए एनडीए के दरवाजे हमेशा हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। बिहार की जनता भी चाहती है कि नीतीश कुमार को वापस एनडीए में नहीं लिया जाए। जैसा बिहार की जनता चाहती है, वैसा ही होगा। अब भारतीय जनता पार्टी कभी भी जातिवाद का जहर घोलने वाले नीतीश कुमार और जंगलराज के प्रणेता लालू यादव, दोनों के साथ राजनीति का सफ़र तय नहीं कर सकती, यह मैं आज स्पष्ट कर देना चाहता हूँ।
श्री शाह ने कहा कि बिहार की वर्तमान राज्य सरकार वादाखिलाफी करने वाली सरकार है। सत्ता का लालच देखिये कि लालू यादव जी के बेटे ने नीतीश कुमार को क्या-क्या नहीं कहा, नीतीश कुमार को सांप कहा, पलटू चाचा कहा, धोखेबाज कहा, लालची कहा, अहंकारी कहा और यहाँ तक कि गिरगिट तक कह डाला लेकिन नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के मोह में उनके साथ चले गए।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि राजद-जदयू-कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के कारण नवादा में खाद नहीं मिलती। यहाँ बीज की कालाबाजारी होती है। लेकिन, चिंता मत कीजिये, 2024 के लोक सभा चुनाव के बाद बिहार की ये राजद-जदयू सरकार अपने ही वजन से गिर जाने वाली है। अगले विधानसभा चुनाव में बिहार में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार का बनना निश्चित है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बननेवाली भाजपा की डबल इंजन सरकार में ही बिहार को कालाबाजारी और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनेगी।
श्री शाह ने कहा कि बिहार में डेयरी की अनेक संभावनाएं हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सहकारिता क्षेत्र में लगभग दो लाख ग्रामीण डेयरी बनाना चाहते हैं। बिहार में भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्य के हर पंचायत में को-ऑपरेटिव डेयरियाँ बनाई जायेगी।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नवादा के विकास के लिए कई काम किये हैं। किउल-नवादा-गया रेल लाइन का लगभग 1,292 करोड़ रुपये की लागत से दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ है। वारसलीगंज विधानसभा में नया रेलवे ओवर ब्रिज बनाया गया है। बख्तियारपुर से रजौली फोरलेन रोड का निर्माण चल रहा है। नवादा से नई दिल्ली ट्रेन भी शुरू हो चुकी है। नवादा से पावापुरी रेलवे लाइन के सर्वे का काम भी शुरू हो गया है। इसके बाद पावापुरी से नवादा 33 किमी लंबा रेलखंड बनाने का काम शुरू होगा। इस्लामपुर-नटेसर रेलखंड का काम पूरा हो चुका है। रजौली, नवादा में सैकड़ों एकड़ बंजर जमीन में पीएम सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत वन ड्रॉप, मोर क्रॉप के तहत खेती शुरू हुई है। बिहारशरीफ से नवादा के लिए फोरलेन रोड बन गया है। वारसलीगंज में 132/33 नया विद्युत् सब स्टेशन व ट्रांसमिशन लाइन डाल दिया गया है। रजौली में 2000 मेगावाट परमाणु क्षमता विद्युत् उत्पादन की योजना बनी है।
नीतीश कुमार पर हमला जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने जीवन में कई पार्टी बदली, कई गठबंधन बदले, कई लोगों को धोखा दिया लेकिन नीतीश कुमार जी, ये तो बताओ कि आप जिस यूपीए में लालू यादव के साथ गए हो, उसने अपनी सरकार के समय बिहार को क्या दिया? 2009 से 2014 की अवधि में कांग्रेस की यूपीए सरकार में सिर्फ 50 हजार करोड़ रुपये बिहार को दिए गए जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2014 से 2019 में बिहार को 1.09 लाख करोड़ रुपये दिए। कांग्रेस और आरजेडी वाली केन्द्र की यूपीए सरकार द्वारा कर निर्धारण के तहत 2009 से 2014 तक बिहार को 1.36 लाख करोड़ रुपये दिए गए जबकि मोदी सरकार ने 2014 से 2019 तक बिहार को कर निर्धारण के तहत 2,83,453 करोड़ रुपये दिए जो यूपीए सरकार की तुलना में लगभग दोगुना है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 8.70 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त अनाज दिया गया। इसके तहत बिहार के लोगों को हर महीने श्री नरेन्द्र मोदी सरकार लगभग सवा चार लाख मीट्रिक टन अनाज मुफ्त में उपलब्ध करा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बिहार के 85 लाख किसानों को प्रति साल छह-छह हजार रुपये सीधे उनके खाते में दिए जा रहे हैं। मोदी जी ने उज्जवला योजना के तहत बिहार में 1.10 करोड गैस कनेक्शन एवं गैस सिलिंडर गरीब माताओं के घर में पहुंचाया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत बिहार के लगभग 85 लाख लोगों को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बिहार में गरीबों के लिए लगभग 40 लाख आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं। मोदी सरकार ने बिहार में लगभग 1.61 करोड़ शौचालय बनवाये और बिहार के लगभग डेढ़ करोड़ लोगों के घरों में नल से जल पहुंचाया गया है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश को सुरक्षित करने का काम माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को समाप्त करके जम्मू कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का अभिन्न अंग बनाया। बिहार की जनता को याद रखना चाहिए कि जब हम धारा 370 को ख़त्म करने वाला विधेयक लेकर सदन में आये थे तो आरजेडी, कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके - सबने विरोध किया था। उस समय नीतीश जी थे तो हमारे साथ, किन्तु धारा 370 हटाने का विरोध करते थे। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का विरोध ये लोग करते थे लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम के भव्य मंदिर का शिलान्यास हो चुका है और भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश की सभी सांस्कृतिक धरोहरों के पुनर्निर्माण का कार्य हाथ में लिया है।
श्री शाह ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति दयनीय है। बिहारशरीफ, नालंदा, सासाराम - हर जगह आग लगी हुई है। समग्र बिहार इसकी चिंता कर रहा है। आप एक बार बिहार में भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बना दीजिये, हमारी सरकार दंगा करने वालों को उलटा लटका कर सीधा करने का काम करेगी। हम तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति नहीं करते। हमारे शासन में दंगे नहीं होते।
***********************
To Write Comment Please लॉगिन