केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आयोजित भाजपा के विशाल ‘प्रतिवाद सभा’ में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
बंगाल की जनता 2026 में भाजपा की सरकार बनाने की नींव 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर डालेगी।
*****************
अगर बंगाल की गरीब जनता का विकास करना है और बंगाल की अस्मिता वापस लानी है तो ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकें और भाजपा की सरकार बनाएं।
*****************
बंगाल की जनता कह रही है कि, दीदी अब आपका समय समाप्त हो चुका है
*****************
ममता दीदी की सरकार ने बंगाल को बर्बाद करने का काम किया
*****************
जो बंगाल साहित्य, विज्ञान, कला, आध्यात्म, आजादी के आंदोलन, उद्योग और कृषि में देश का नेतृत्व करता था, उसे सबसे पिछड़ा बनाने का काम ममता बनर्जी की सरकार ने किया है
*****************
ममता बनर्जी के शासन में बंगाल में न परिवर्तन हुआ न विकास केवल हिंसा और भ्रष्टाचार हुआ
*****************
ममता बनर्जी सरकार में बंगाल में घुसपैठियों को खुलेआम वोटर कार्ड और आधार कार्ड बाँटे जा रहे है
*****************
TMC का सिंडिकेट, मोदी जी द्वारा भेजे गये लाखों-करोड़ों रुपये बंगाल के गरीबों तक नहीं पहुंचने देता
*****************
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज बुधवार को कोलकाता, पश्चिम बंगाल के धर्मतला में आयोजित भाजपा के विशाल 'प्रतिवाद सभा' को संबोधित किया और तृणमूल कांग्रेस की सरकार में गरीबों की योजनाओं में हुए घोटालों एवं अनियमितताओं को लेकर जोरदार हमला बोला। ज्ञात हो कि भाजपा ने यह रैली मनरेगा के तहत सौ दिन कार्य योजना के कार्यान्वयन में अनियमितताओं सहित गरीब लोगों की अन्य योजनाओं में हुए घोटालों के विरोध में आयोजित की है। केंद्रीय गृह मंत्री जी को सुनने के लिए लोगों में भारी उत्साह था। रैली के लिए कल शाम से ही लोग बंगाल के विभिन्न हिस्सों से कोलकाता पहुंचने शुरू हो गए थे। पूरा इलाका भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा था और आसमान ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारों से गुंजायमान हो रहा था। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सुकांतो मजुमदार, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री सुवेंदु अधिकारी, प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री मंगल पांडेय, सह-प्रभारी श्री अमित मालवीय सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
पश्चिम बंगाल की जनता को धन्यवाद देते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि धर्मतला का यह मैदान में पश्चिम बंगाल को हिंदुस्तान से बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था और यह मैदान भारतीय जनता पार्टी के लिए भी भाग्यशाली है। मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर 2014 में इसी मैदान में आए थे और बंगाल की जनता से तृणमूल कांग्रेस को हटाने का आग्रह किया था। बंगाल की जनता ने बीजेपी को लोकसभा की 18 सीटें और विधानसभा की 77 सीटें देकर यह तय कर दिया है कि पश्चिम बंगाल में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी।
ममता बनर्जी को अलोकतांत्रिक बताते हुए श्री शाह ने कहा कि बंगाल की जनता ने विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को 2 करोड़ 30 लाख वोट और 77 सीटें दी, लेकिन ममता बनर्जी ने भाजपा के नेता और विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री सुवेन्दु अधिकारी को दूसरी बार विधानसभा से बर्खास्त करा दी। ममता बनर्जी विधानसभा से श्री सुवेन्दु अधिकारी को बाहर कर सकती हैं, मगर बंगाल की जनता को चुप नहीं करा सकती। बंगाल की जनता का मानना है कि अब दीदी (ममता बनर्जी) का समय अब समाप्त हो चुका है।
श्री शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने ‘सोनार बांग्ला’, ‘परिबर्तन’ और ‘मां, माटी, मानुष’ के नारे के साथ कम्युनिस्टों को हटाकर सत्ता में आईं, लेकिन पश्चिम बंगाल में न परिवर्तन हुआ, न घुसपैठ रुकी, न तुष्टिकरण रुका, न राजनीतिक हिंसा रुकी और न ही भ्रष्टाचार कम हुआ।
कट, कमीशन और करप्शन वाली टीएमसी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी लाखों करोड़ों रुपए पश्चिम बंगाल को भेजते हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के सिन्डकेट वाले केंद्र से भेजे गए रुपए को पश्चिम बंगाल की गरीबों तक नहीं पहुंचने देते हैं। जनता से आवाहन करते हुए उन्होंने कहा की अगर बंगाल में 2026 में भाजपा की सरकार बनानी है तो इसकी नींव 2024 के लोकसभा के चुनाव में डालें और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएं।
चुनावी हिंसा पर चिंता जाहिर करते हुए श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 27 सालों तक कम्युनिस्टों का शासन रहा और उसके बाद ममता बनर्जी तीसरे कार्यकाल में शासन कर रही हैं। यहां लाल भाई और तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने मिलकर पूरे पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिए। देश में सबसे ज्यादा चुनावी हिंसा पश्चिम बंगाल में होती है।
घुसपैठिया को बढ़ावा देने के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराते हुए श्री शाह ने कहा कि ममता बनर्जी सत्ता में आने के बाद भी पश्चिम बंगाल में घुसपैठ करने से रोक नहीं पाई, जो ममता बनर्जी घुसपैठियों के मामले पर संसद नहीं चलने देती थी। टीएमसी सरकार में घुसपैठियों को खुलेआम वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनाकर दिए जा रहे हैं और ममता बनर्जी चुप बैठी हैं।
पश्चिम बंगाल में अपराध और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पर चिंता जताते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ममता दीदी के शासन में सिंडीकेट की उगाही से परेशान है। जिस पश्चिम बंगाल की सुबह रवींद्र संगीत से होती थी, आज उसी पश्चिम बंगाल में बम धमाकों की आवाज गूंज रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों की वजह से देश में गरीबी कम हुई है, लेकिन पश्चिम बंगाल में गरीबी कम होने का नाम नहीं ले रही है, क्योंकि यहां भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। गुजरात में आज तक किसी नेता के घर पर इतनी सारी नोटों की गड्डियां निकलते देखा नहीं गया, जितनी ममता सरकार के मंत्री और टीएमसी नेताओं के घरों से बरामद हो रही है।
श्री शाह ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में पश्चिम बंगाल को देश में बदनाम कर दी है। ज्योतिप्रिय मालिक, अनुव्रत मंडल, पार्थ चटर्जी ने गाय तस्करी, कोयला तस्करी, भर्ती घोटाले के माध्यम से बंगाल कि जनता का खरबों रुपए खा गए। श्री अमित शाह ने ममता बनर्जी को ललकारते हुए कहा की ज्योतिप्रिय मालिक, अनुव्रत मंडल, पार्थ चटर्जी को टीमसी से हटा कर दिखाएं तो जनता इनका विश्वास करेगी, जो “दीदी” के लिए असंभव है। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने अनेकों भ्रष्टाचार कर संसद की पवित्रता को समाप्त कर दिया। श्री अमित शाह ने महुआ मोइत्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा की भेंट और उपहार लेकर सवाल पूछने वाले सांसद और राजनीतिक पार्टी कभी जनता का भला नहीं कर सकती।
ममता बनर्जी की कुशासन पर निशाना साधते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल साहित्य, विज्ञान, कला, आजादी के आंदोलन, अध्यात्म, उद्योग और कृषि प्रक्षेत्र में कभी देश का नेतृत्व करता था, वही पश्चिम बंगाल आज ममता दीदी के कुशासन में पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के 60 करोड़ गरीबों के जीवन में परिवर्तन आया है और देश विकास के राह पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों, वंचितों, दलितों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को सशक्त करने के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से निशुल्क शौचालय, घर, गैस, नल से जल, नि:शुल्क अनाज और 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना के दोनों टीके निःशुल्क लगाए गए।
श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के सपूत श्यामा प्रसाद जी ने धारा 370 को हटाने के लिए अपना बलिदान दिया था, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 हटाकर उन्हें सम्मान दिया और जम्मू एवं कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया। श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने वामपंथ-उग्रवाद पर नकेल कसी गई और उसे समाप्त किया। चंद्रयान के माध्यम से भारत के तिरंगे को चंद्रमा पर लहराया, देश में नई संसद बनाई और देश के अर्थतंत्र को 11वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुँचाया।
श्री अमित शाह ने राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर कांग्रेस और ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस, टीएमसी सहित सभी विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर श्रीराम मंदिर निर्माण में बाधा पहुंचाते रहे, लेकिन 2019 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन किया और अब 22 जनवरी 2024 को भव्य श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
शहीद हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को याद करते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता दीदी की सरकार में राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं, लगभग 212 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई। भाजपा वालों के लिए कार्यकर्ता अपने सगे भाई से बढ़कर होता है। उन्होंने ममता बनर्जी को ललकारते हुए कहा कि अब ममता दीदी यह याद रखें कि बंगाल का एक-एक भाजपा कार्यकर्ता अपने मारे गए कार्यकर्ता भाइयों का बदला लेने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करेने के लिए तैयार हैं। 2026 के चुनाव में दीदी को यह एहसास होगा की किस प्रकार से राजनीतिक हत्या का वोट की ताकत से किस तरह से बदला लिया जाता है।
श्री अमित शाह ने कहा कि आज बंगाल में अवैध घुसपेठ चरम सीमा पर है, वहीं असम में जनता ने भाजपा सरकार बनाई और आज असम कि सीमाओं से परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन बंगाल में आज सोशल मीडिया के जरिए अवैध रूप से घुसपैठियों को आधार और वोटर कार्ड बनाए जा रहे हैं, और इस मुद्दे पर बंगाल पुलिस चुप्पी साधे है। जिस राज्य में इतनी घुसपैठ हो, उस प्रदेश का कभी भाल नहीं हो सकता, और इस लिए ममता बनर्जी CAA का विरोध करती हैं। लेकिन CAA को लागू करने से कोई रोक नहीं सकता, भाजपा सरकार इसे लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। सीमा पार से आए हिन्दू भाई बहनों का भारत पर उतना ही अधिकार है जितना हमारा है, उन्हे उनके अधिकारों से कोई वंचित नहीं कर सकता। उन्होंने कहा की ममता दीदी पूछती हैं की मोदी जी ने बंगाल के लिए क्या किया? उन्हें मालूम होना चाहिए कि जिस यूपीए सरकार में ममता दीदी मंत्री थी, उसने 2004 से 2014 तक पश्चिम बंगाल को ग्रांट इन ऐड और डेवलूशन फंड के नाम पर मात्र ₹2 लाख करोड़ रुपए दिए, वही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मात्र 9 साल में ₹6 लाख 70 हजार करोड़ रुपए दिया और मनरेगा में 3.5 गुना ज्यादा बढ़कर ₹1 लाख 80 हजार करोड़ रुपए दिया।
श्री अमित शाह ने बताया कि यूपीए सरकार ने ₹14 हजार करोड़ रुपए दिया और मोदी जी ने ₹56 हजार करोड़ रुपए दिया और मनरेगा, ग्राम सड़क योजना, आवास योजना, आजीविका मिशन, नेशनल आजीविका मिशन में ₹1 लाख 80 हजार करोड़ रुपए दिया। नेशनल हाइवे के लिए कुल ₹70 हजार करोड़ रुपए, रेल्वे के लिए लगभग 16 हजार करोड़ रुपए, बंदरगाह के लिए ₹1 हजार करोड़ रुपए, सिंचाई के लिए ₹3 हजार करोड़ रुपए, कुल मिलकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने ने ₹8 लाख करोड़ से ज्यादा रुपए पश्चिम बंगाल को दी है।
श्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशान साधते हुए कहा कि गत विधासभा चुनाव में तो तृणमूल कांग्रेस बूथ रिगिंग करके जीत गई थी, फिर भी भारतीय जनता पार्टी की 77 सीटें आई, अब जनता को गुमराह करना आसान नहीं है। 2026 के चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। इसके पहले 2024 का चुनाव आ रहा है, उन्होंने जनता से विनती करते हुए कहा कि जिस प्रकार 2019 में बंगाल की जनता ने 18 सीट दी थी, उसी तरह 2024 में मोदी जी को उससे अधिक सीटें दीजिए, ताकि उन्हें कहना पड़े कि मैं बंगाल के कारण देश का प्रधानमंत्री बना हूं। उन्होनें आगे तृणमूल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बंगाल का भला भ्रष्टाचारी, परिवारवादी तृणमूल कांग्रेस नहीं कर सकती, कम्युनिस्ट नहीं कर सकते, कांग्रेस पार्टी तो स्वयं तृणमूल के शरण में गई हुई पार्टी है, बंगाल को आगे ले जाने का काम, बंगाल को सोना और बांग्ला बनाने का काम केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कर सकती है।
श्री अमित शाह ने जनता से ममता बनर्जी की सरकार को हटाने की जनता से अपील करते हुए कहा कि 2024 में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाइये, 2026 में दो तिहाई बहुमत से भाजपा सरकार बनाइये, घुसपैठ को रोकिए और सीएए लाइये, भ्रष्टाचार रोकिए, सीमाएं सुरक्षित काजिए। बंगाल के गरीब जनता का विकास करना है और बंगाल की अस्मिता वापस लानी है तो ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़कर भाजपा की सरकार बनाइये। उन्होनें जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा की बंगाल का विकास मोदी जी की सबसे बड़ी प्राथमिकता है लेकिन तृणमूल सरकार इसमें अड़चने पैदा करती है, इसके लिए हमें एक ऐसी सरकार चाहिए जो मोदी जी को विकास करने के लिए अनुकूल भूमि तैयार करें, इसलिए 2024 में कमल के फूल की सरकार बनाकर मोदी जी को प्रचंड बहुमत से पुनः विजयी बनाइये।
***********************
To Write Comment Please लॉगिन