Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah in road show in Sanand & addressing a public meeting in Visnagar (Gujarat)


द्वारा श्री अमित शाह -
01-12-2022

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी द्वारा गुजरात के साणंद में रोड शो और विसनगर (मेहसाणा) में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की इस बार के गुजरात विधान सभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद से रिकॉर्डतोड़ जीत की कहानी लिखी जा चुकी है।

***************

जितनी भी बार गुजरात में कांग्रेस ने आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग किया है, उतनी बार और हर बार गुजरात की जनता ने कांग्रेस को बैलेट बॉक्स के जरिए अपना जवाब दिया है। इस बार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अपमान का जवाब गुजरात की जनता जरूर देगी।

***************

किसी घटना के घटने के बाद उसका निराकरण एक बात है लेकिन घटना को होने ही नहीं देना दूसरी बात। यदि रेडिकलाइजेशन को पहले ही कंट्रोल कर लिया जाए तो दंगों और आतंकवाद पर अपने-आप नियंत्रण हो जाएगा।

***************

भाजपा को दिया गया हर एक वोट देश की सुरक्षा, देश की सलामती, देश की समृद्धि, युवाओं के सुनहरे सुरक्षित भविष्य और गुजरात को विकास में अग्रणी राज्य बनाने के लिए दिया गया वोट है। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात को दंगा-मुक्त और कर्फ्यू-मुक्त प्रदेश बनाया।

***************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात आज विदेशी निवेश, लघु उद्योग के लगने, स्टार्ट-अप्स के रजिस्ट्रेशन, प्रति व्यक्ति दुग्ध उत्पादन और इन्फ्रास्ट्रक्चर में नंबर वन है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात को विश्व भर में विकास का पर्याय बनाया है।

***************

आजादी के बाद लंबे समय तक केंद्र में भी और गुजरात में भी कांग्रेस की ही सरकार रही लेकिन गुजरात कांग्रेस के शासन में विकास को तरसता रहा। ये श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने देश और दुनिया का गुजरात केविकास मॉडल' से परिचय कराया।

***************

कांग्रेस के शासन में उत्तर गुजरात लगातार पानी की समस्या से जूझता रहा लेकिन कांग्रेस की सरकारों को कोई फर्क नहीं पड़ता था। उत्तर गुजरात में तो 1000 फुट नीचे भी पानी नहीं मिलता था। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से उत्तर गुजरात सहित पूरे गुजरात में भू-जल स्तर काफी ऊपर उठा है।

***************

जिस मेधा पाटेकर ने गुजरात में कच्छ-सौराष्ट्र की जनता को 20 वर्षों तक माँ नर्मदा के पानी के लिए तरसाया, उस मेधा पाटेकर को राहुल गाँधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा में साथ लिए घूमते हैं। गुजरात की जनता कांग्रेस की इस नापाक हरकत को देख रही है। इस चुनाव में वह कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी।

***************

हसुजलाम सुफलाम योजना से उत्तर गुजरात के लिए पानी की व्यवस्था आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने की। कांग्रेस ने हमेशा सिंचाई को रोकने का पाप किया और उत्तर गुजरात के साथ अन्याय किया। यह चुनाव कांग्रेस से उत्तर गुजरात के साथ किये गए अन्याय का हिसाब मांगने का चुनाव है।

***************

कांग्रेस के शासनकाल में प्रभु जगन्नाथ की यात्रा पर पत्थरबाजी होती थी, इसलिए रथयात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया जाता था लेकिन गुजरात में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आते ही दंगाइयों और हुड़दंगियों पर लगाम लगा और पूरे सम्मान के साथ रथयात्रा निकलना शुरू हुआ।

***************

कांग्रेस कहती थी कि धारा 370 हटने से देश में लहू की नदी बहेगी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने शांतिपूर्वक धारा 370 ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर में शांति, विकास और समृद्धि का नया दौर शुरू किया।

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और देश भर में सनातन संस्कृति की आस्था के सभी केन्द्रों का पुनर्निमाण हो रहा है।

***************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज गुरुवार को गुजरात के साणंद में एक भव्य रोड शो किया विसनगर (मेहसाणा) में आयोजित विशाल विजय संकल्प जनसभा को संबोधित किया और जनता से प्रचंड बहुमत से भाजपा के सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की इस बार के गुजरात विधान सभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद से रिकॉर्डतोड़ जीत की कहानी लिखी जा चुकी है।

 

श्री शाह ने कहा कि भाजपा को दिया गया हर एक वोट देश की सुरक्षा, देश की सलामती, देश की समृद्धि, युवाओं के सुनहरे सुरक्षित भविष्य और गुजरात को विकास में अग्रणी राज्य बनाने के लिए दिया गया वोट है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात आज विदेशी निवेश, लघु उद्योग के लगने, स्टार्ट-अप्स के रजिस्ट्रेशन, प्रति व्यक्ति दुग्ध उत्पादन और इन्फ्रास्ट्रक्चर में नंबर वन है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात को विश्व भर में विकास का पर्याय बनाया है।

 

इससे पहले आज साणंद में एक भव्य रोड शो के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के खिलाफ किये गए अपशब्दों के प्रयोग पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जितनी भी बार गुजरात में कांग्रेस ने हमारे लोकप्रिय नेता आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग किया, उतनी बार और हर बार गुजरात की जनता ने कांग्रेस को बैलेट बॉक्स के जरिए अपना जवाब दिया है। इस बार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अपमान का जवाब गुजरात की जनता जरूर देगी। गुजरात में शांति स्थापना के प्रति भाजपा सरकार की कटिबद्धता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कोई घटना घटने के बाद उसका निराकरण करना एक बात है लेकिन घटना को होने ही नहीं देना दूसरी बात है। यदि रेडिकलाइजेशन को पहले ही कंट्रोल कर लिया जाए तो दंगों और आतंकवाद पर अपने-आप ही नियंत्रण हो जाएगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक केंद्र में भी और गुजरात में भी कांग्रेस की ही सरकार रही लेकिन गुजरात कांग्रेस के शासन में विकास को तरसता रहा। कांग्रेस की सरकार में गुजरात के गाँवों में न तो 24 घंटे बिजली पहुँचती थी, न पक्की सड़कें थी, न गरीबों के पास अपना मकान था और न ही उस मकान में गैस कनेक्शन, नल से जल का कनेक्शन और शौचालय ही था। ये सभी कार्य मुख्यमंत्री बनने के बाद हमारे सम्माननीय नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया। उन्होंने देश और दुनिया का गुजरात केविकास मॉडल' से परिचय कराया। उन्हीं के नेतृत्व में गुजरात के गाँवों में भी 24 घंटे बिजली पहुंचनी शुरू हुई।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में उत्तर गुजरात लगातार पानी की समस्या से जूझता रहा लेकिन कांग्रेस की सरकारों को कोई फर्क नहीं पड़ता था। उत्तर गुजरात में तो 1000 फुट नीचे भी पानी नहीं मिलता था। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से उत्तर गुजरात सहित पूरे गुजरात में भू-जल स्तर काफी ऊपर उठा है। पंडित नेहरू ने 1961 में सरदार सरोवर डैम की नींव रखी थी लेकिन इसे पूरा करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। जिस मेधा पाटेकर ने गुजरात में कच्छ-सौराष्ट्र की जनता को 20 वर्षों तक माँ नर्मदा के पानी के लिए तरसाया, उस मेधा पाटेकर को राहुल गाँधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा में आमंत्रित कर उनको साथ लिए घूमते हैं। गुजरात की जनता कांग्रेस की इस नापाक हरकत को देख रही है। इस चुनाव में वह कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि हमारे श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने 2005 में सरदार सरोवर बाँध की ऊँचाई बढ़ाने और इस पर काम शुरू करने को लेकर आमरण अनशन किया था, तब जाकर कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार झुकी थी और सरदार सरोवर बाँध का निर्माण शुरू हुआ था। जब श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी प्रधानमंत्री बने, तब बांध में दरवाजा लगा और 2017 में यह बाँध राष्ट्र को समर्पित हुआ। सुजलाम सुफलाम योजना से उत्तर गुजरात के लिए पानी की व्यवस्था आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने की। कांग्रेस ने हमेशा सिंचाई को रोकने का पाप किया और उत्तर गुजरात के साथ अन्याय किया। यह चुनाव कांग्रेस से उत्तर गुजरात के साथ किये गए अन्याय का हिसाब मांगने का चुनाव है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि गुजरात में श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनते ही अपराधियों का सफाया हुआ और शांति की स्थापना हुई। भाजपा की सरकार आज कोईदादा' यागुंडा' नहीं है। कांग्रेस की सरकार में गुजरात में एक साल में ढाई-ढाई सौ दिन कर्फ्यू लगा रहता था लेकिन आज गुजरात में कर्फ्यू गुजरे जमाने की चीज हो गई है। कांग्रेस के शासनकाल में प्रभु जगन्नाथ की यात्रा पर पत्थरबाजी होती थी, इसलिए रथयात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया जाता था लेकिन गुजरात में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आते ही दंगाइयों और हुड़दंगियों पर लगाम लगा और पूरे सम्मान के साथ रथयात्रा निकलना शुरू हुआ। मुख्यमंत्री बनने के पश्चात् श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राज्य के सरहदी क्षेत्रों को सुरक्षित किया, दरिया की सरहदों को सील किया और इस क्षेत्र को अपराधियों और तस्करों से मुक्त बनाया।

 

विसनगर और मेहसाणा में हुए विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि विसनगर में 22 करोड़ रुपये की योजनायें शुरू हो चुकी हैं। विसनगर शहर और यहाँ के आसपास के 56 गाँवों में नर्मदा से नहर निकालकर लगभग 200 करोड़ रुपये से पानी की व्यवस्था की गई है। यहाँ एक कॉलेज को यूनिवर्सिटी में प्रोन्नत किया गया है। एक कॉलेज में 23 करोड़ रुपये की लागत से विज्ञान भवन की स्थापना की गई। लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से विसनगर में एक आईटीआई सेंटर की स्थापना की गई है। गणेशपुरा में पीने के पानी की कई योजना की शुरुआत की गई है। एक नया एयरपोर्ट बन रहा है, कई अंडर पास बनाए गए हैं, ब्रॉड गेज लाइन बिछाई गई है, अंग्रेजों के समय से बंद पड़ी रेल लाइन की योजनाओं को शुरू कराया गया है जो 2024 तक पूरा हो जाएगा। मेहसाणा हाइवे पर भी अंडर पास बनाया गया है। मेहसाणा में एक फिटनेस सेंटर खोला गया है। मेहसाणा जिले में उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 1.40 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है, पीएम आवास योजना के तहत लगभग 11,600 घर बनाए गए हैं, शहरी क्षेत्र में लगभग 8,000 घर बनाए गए हैं, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2 लाख से अधिक किसानों को लगभग 308 करोड़ रुपये अब तक दिए जा चुके हैं तथा इस एक जिले में लगभग 3 लाख शौचालयों का निर्माण कराया गया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के अर्थतंत्र को मजबूती दी। कांग्रेस की यूपीए सरकार में भारत दुनिया की 11वीं बड़ी अर्थव्यवस्था थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल 8 वर्षों में ही भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। हम देशवासियों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि एक ऐसा भी दिन आयेगा जब धारा 370 ख़त्म हो जाएगा। कांग्रेस कहती थी कि धारा 370 हटने से देश में लहू की नदी बहेगी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 05 अगस्त 2019 को शांतिपूर्वक धारा 370 ख़त्म कर दिया और जम्मू-कश्मीर में शांति, विकास और समृद्धि का नया दौर शुरू हुआ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और हमारे वीर जवानों के शौर्य के बल पर आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और देश भर में सनातन संस्कृति की आस्था के सभी केन्द्रों का पुनर्निमाण हो रहा है।

 

श्री शाह ने कहा कि कोरोना काल में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नीतियों के कारण भारत की 130 करोड़ आबादी सुरक्षित हुई। लगभग सवा दो साल से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त में हर महीने पांच-पांच किलो अनाज उपलब्ध कराये जा रहे हैं। कांग्रेस कोरोना के कठिन काल में भी राजनीति करने में व्यस्त थी जबकि हमारे प्रधानमंत्री जी देशवासियों की सुरक्षा में लगे थे। मुझे विश्वास है कि गुजरात की जनता हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर और भारतीय जनता पार्टी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखेगी और भाजपा प्रचंड बहुमत से विजयी होकर एक बार पुनः गुजरात में सरकार बनाएगी।

 

***************************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन