Salient points of press conference of Bihar Deputy Chief Minister and senior BJP Leader Shri Samart Choudhary


22-12-2024
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के उप-मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी की प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु

***************************************

अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से पूर्वांचल के लोगों की तुलना रोहिंग्या और बांग्लादेशियों से की है, यह पूर्वांचल के लोगों का अपमान है।

***************************************

इतिहास साक्षी है कि पूर्वांचल के लोगों का जितना सम्मान भारतीय जनता पार्टी ने किया है, उतना किसी अन्य राजनीतिक दल ने नहीं किया है।

***************************************

आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय करने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने हर मौके पर पूर्वांचल के लोगों का शोषण करने का प्रयास किया है।

***************************************

कोरोना के समय केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल के लोगों को दिल्ली छोड़कर जाने के किए मजबूर किया। ये लोग तो पूर्वांचल के लोगों को ‘गंदगी फैलाने’ वाले कहते हैं।

***************************************

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के पैरों तले जमीन खिसक गई है, इस लिए ये लोग अब पूर्वांचल के लोगों का इस्तेमाल वोट बैंक के रूप में करना चाहते हैं।

***************************************

पूर्वांचल की समझदार जनता यह जानती है कि अरविंद केजरीवाल वोट लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, क्योंकि उन्हें पता चल चुका है कि दिल्ली में उनकी हार निश्चित है। पूर्वांचल और दिल्ली के लोग इस बार केजरीवाल के बहकावे में नहीं आने वाले।

***************************************

कोरोना महामारी के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार ने बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए इलाज की तक कोई व्यवस्था नहीं की थी, इसलिए उन्हें वापस बिहार और उत्तरप्रदेश जाने को मजबूर होना पड़ा।

***************************************

10-12 वर्षों से दिल्ली की सरकार में रहकर भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों के लिए कोई कार्य नहीं किया। पूर्वांचल के लोगों को इनसे सावधान रहने की जरूरत है और अब इन लोगों को जवाब देने का समय आ गया है।

                                     ***************************************

 दिल्ली में महिलाओं के लिए दो बड़ी घोषणाएं की गईं लेकिन यह घोषणाएं महिला मुख्यमंत्री की जगह पार्टी ने अन्य नेता ने की, यह महिलाओं का अपमान है।

***************************************

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के उप-मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने आज रविवार को नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पूर्वांचल के लोगों को बांग्लादेशियों और रोहिंग्या से जोड़ने की जमकर आलोचना की। श्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 10-12 वर्षों से दिल्ली की सरकार में रहकर भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों के लिए कोई कार्य नहीं किया। पूर्वांचल के लोगों को इनसे सावधान रहने की जरूरत है और अब इन लोगों को जवाब देने का समय आ गया है।

भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि कुछ दिनों से दिल्ली के एक वरिष्ठ नेता बार-बार पूर्वांचल को लेकर दिल्ली में लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं। दिल्ली कि जनता स्पष्ट तौर पर जानती है कि दिल्ली के विकास के लिए कौन कार्य कर रहा है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृव में लगातार भारत और दिल्ली का विकास हो रहा है। दिल्ली जैसे प्रदेश में जहां नाली और पानी जैसी मूलभूत समस्याएं हैं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री इन मुद्दों पर कुछ नहीं बोल रहे हैं

श्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जब कोरोना जैसी महामारी इस दुनिया मे आई तो दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कहा था कि जो लोग बिहार और उत्तर प्रदेश के हैं वो वापस लौट जाएं, उनके इलाज तक की कोई व्यवस्था नहीं की गई, उन्हें मजबूरन बिहार और उत्तरप्रदेश जाने को मजबूर होना पड़ाआज पूर्वांचल के लोगों को रोहिंग्या और बांग्लादेशियों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें पता होना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का जन्म बिहार में हुआ और आगे चलकर वो देश की राजनीति में आए और हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। वो जिस बिहार में जन्में, उस पूर्वांचल के लोगों के विकास, सम्मान और उनकी समृद्धि के लिए लगातार श्री नड्डा जी कार्य करते रहे। दिल्ली में इंडी गठबंधन के लोगों को न विकास से मतलब है, न लोगों की शिक्षा से मतलब है और न ही रोजगार से मतलब है

श्री चौधरी ने कहा कि आज दिल्ली में रहे पूर्वांचल के लोगों को इन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है और अब इन लोगों को जवाब देने का समय आ गया है10-12 वर्षों से दिल्ली की सरकार में रहकर भी इन लोगों ने दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों के लिए कोई कार्य नहीं किया, इसलिए पूर्वांचल के लोग 2025 के चुनाव में पूर्ण रूप से दिल्ली में बैठी सरकार को जवाब दें। अपने आप को पढ़ा लिखा वर्ग मानने वाले यह लोग महिलाओं का अपमान करते हैं। दिल्ली में महिलाओं के लिए दो बड़ी घोषणाएं की गईं लेकिन यह घोषणाएं मुख्यमंत्री ने नहीं कि बल्कि पार्टी के अन्य नेता ने कीं, यह महिलाओं का अपमान है। महिला शक्ति को आगे बढ़ाने का कार्य केवल देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं।

 ***************************************

 

To Write Comment Please Login