Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while launching BJP Sankalp Patra Part - I for Delhi Assembly Elections 2025 in New Delhi


by Shri Jagat Prakash Nadda -
17-01-2025
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के संकल्प पत्र पार्ट - I को जारी करते हुए दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ‘विकसित दिल्ली’ के निर्माण के लिए कटिबद्ध है। हमारा संकल्प पत्र विकसित दिल्ली की नींव रखेगा।

**********************

भाजपा जो कहती है, कर के दिखाती है जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने झूठे वादे और जनता के साथ विश्वासघात करने के लिए जानी जाती है।

**********************

2014 में भाजपा ने 500 वादे किए थे, जिनमें से 499 वादों यानी 99.99% को पूरा किया गया। 2019 में भाजपा ने 235 वादे किए थे, जिनमें से 225 वादों यानि 95.50% को पूरा करके हमने दिखाया। बाकी वादे भी लागू होने की स्थिति में पहुँच चुके हैं।

**********************

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और दिल्ली में महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रति माह देने का वादा किया था लेकिन आज तक एक भी महिला को न तो दिल्ली में और न ही पंजाब में दिया गया।

**********************

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली में  महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को हर माह 2500 रुपये दिए जायेंगे। हमने यह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में कर के दिखाया है।

**********************

भाजपा ने निर्णय लिया है कि दिल्ली की सभी झुग्गी बस्तियों में 5 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए अटल कैंटीन योजना को शुरू किया जाएगा।

**********************

गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और दिवाली व होली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।

**********************

मातृत्व वंदना योजना के तहत हर गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये और 6 न्यूट्रीशनल किट दिए जायेंगे। विधवाओं एवं बेसहारा महिलाओं की पेंशन को भी से बढ़ाकर 3,000 रुपये किया जाएगा।

**********************

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट में आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा और इसके तहत 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त होगा। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को आयुष्मान भारत से वंचित रखने का पाप किया है।

**********************

आम आदमी पार्टी के मोहल्ला क्लिनिक भ्रष्टाचार के अड्डे हैं। आम आदमी पार्टी के मोहल्ला क्लिनिकों में करीब 300 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर इन घोटालों की जांच की जाएगी।

**********************

कल ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कर्मचारी वर्ग के लिए 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दी है। इससे हमारे कामकाजी वर्ग के लोगों को अधिक शक्ति और लाभ मिलेगा।

**********************

दिल्ली में कोरोना के समय केजरीवाल सरकार ने पूर्वांचल के लोगों को दिल्ली से चलता करने का अमानवीय काम किया था और आज वही आम आदमी पार्टी पूर्वांचलियों का नकली चैंपियन बनकर घड़ियाली आँसू बहा रही है।

**********************

दिल्ली में 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों को उनकी वृद्धा पेंशन 2 हजार से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह की जाएगी। 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों का पेंशन भी बढ़ाकर 3,000 रुपये किया जाएगा।

**********************

दिल्ली मेंभाजपा की सरकार बनने पर हम जनकल्याणकारी योजनाओं में से आम आदमी पार्टी द्वारा पोषित भ्रष्टाचार को हटा कर और अधिक कारगर तरीके से लागू करेंगे।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिल्ली विधानसभा चुनाव हेतु पार्टी के संकल्प पत्र पार्ट - I को जारी किया और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली के विकास के लिए किये गए कार्यों को विस्तार से रेखांकित करते हुए दिल्ली के विकास की दृष्टि से भाजपा के विजन को मीडिया एवं दिल्ली की जनता के सामने रखा। उन्होंने दिल्ली की जनता से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी द्वारा किये गए झूठे वादों एवं धोखे को लेकर अरविंद केजरीवाल पर करारा प्रहार किया। कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बैजयंत जय पांडा, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा, चुनाव सह-प्रभारी श्री अतुल गर्ग, सह-प्रभारी श्रीमती अलका गुर्जर, दिल्ली के सभी सांसद एवं पार्टी के सभी वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का यह संकल्प पत्र विकसित दिल्ली की नींव रखेगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल कर रख दिया है। 2014 से पहले भी घोषणा पत्र जारी किए जाते थे, मगर स्वयं राजनैतिक दल और जनता उन घोषणाओं को भूल जाती थी। प्रेस और मीडिया भी एक-दो दिन के बाद सभी घोषणाओं को भूल जाती थी। देश की राजनीतिक संस्कृति में परिवर्तन का ही परिणाम है कि आज घोषणा पत्र, संकल्प पत्र के रूप में परिवर्तित हो गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को संकल्प से सिद्धि की ओर जाने का मूल मंत्र दिया। मोदी सरकार ने विकास को पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाकर, धरातल पर उतारने का काम किया है। इसीलिए आज भारतीय जनता पार्टी की घोषणाओं को ‘संकल्प पत्र’ कहा जाता है

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की डिलीवरी, डिलीजेंस और लास्ट माइल डिलीवरी का परिणाम है कि अब रिपोर्ट कार्ड की बात होती है। भारतीय जनता पार्टी का ट्रैक रिकॉर्ड है कि ‘जो कहा था वो किया है और जो नहीं कहा था वो भी करके दिया है।’ इसलिए दिल्ली सहित समूचे देश में एक नारा व्याप्त है कि ‘मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरा होने की गारंटी।’ आज जो भी वादे किए जाएंगे, उसको भारतीय जनता पार्टी एक उद्देश्य के साथ दृढ़संकल्पित होकर पूरा करेगी। 2014 में भाजपा ने 500 वादे किए थे, जिनमें से 499 वादों यानी 99.99% को पूरा किया गया2019 में भाजपा ने 235 वादे किए थे, जिनमें से 225 वादों यानि 95.50% को पूरा करके हमने दिखाया। जो बाकी बचे हुए वादे थे, वे सभी लागू होने की स्थिति तक पहुँच चुके हैं। भाजपा ने गरीब कल्याण, सुशासन, विकास, महिला सम्मान, युवाओं, किसानों और मजदूर वर्ग को मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य पर काम किया। जिसके बाद आज नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि दिल्ली मेंभाजपा की सरकार बनने पर हम जनकल्याणकारी योजनाओं में से आम आदमी पार्टी द्वारा पोषित भ्रष्टाचार को हटा कर और अधिक कारगर तरीके से लागू करेंगे। जैसे दिल्ली में महिलाओं के लिए बस सेवाओं को मुफ़्त तो कर दिया गया, मगर बसों कि संख्या में कोई इजाफा नहीं किया गया। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद सभी जारी योजनाओं का सुदृढ़ीकरण करके, उन्हें भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाएगा। आप’दा पार्टी के लिए दिल्ली की जनकल्याणकारी नीतियां भ्रष्टाचार और कमीशन का मिशन है। भाजपा इन नीतियों को भ्रष्टाचार से मुक्त और लोगों के कल्याण से युक्त बनाएगी। भाजपा के संकल्प पत्र में समुचित परिश्रम किया गया है, जिसमें महिलाओं, युवाओं, मध्यम वर्ग और पेशेवर वर्ग, व्यापारियों, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों और असंगठित क्षेत्र के मजदूर वर्ग को मुख्यधारा में लाने पर चर्चा की गई है।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल ने अपने घोषणा पत्र को लेकर इतने विवरण के साथ कार्य नहीं किया होगा जितना हमने किया है। हमने अपने संकल्प पत्र को तैयार करने के लिए लगभग 1 लाख 80 हजार फीडबैक लिए, 62 वर्गों के साथ चर्चाएं की, 12 हजार छोटी-बड़ी सभाओं में चर्चा इस पर चर्चा की तथा एलईडी वैन के माध्यम से दिल्ली के कोने-कोने तक जाकर भाजपा सांसदों, विधायकों और पार्षदों ने लोगों से चर्चा की है। आज भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र का पहला भाग पेश किया जा रहा है, दूसरा और तीसरा भाग भी जल्द ही पेश किया जाएगा। महिला सम्मान और सशक्तिकरण, भारतीय जनता पार्टी और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्राथमिकता रही है। स्वच्छता अभियान के तहत 12 करोड़ से अधिक शौचालय बनाया जाना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सभी योजनाएं महिला सशक्तिकरण समर्पित रही हैंउज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ 35 लाख लोगों को गैस कनेक्शन और 300 रुपये की सब्सिडी मिली है, इसी तरह से भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकारें भी अपने वादों को धरातल पर लेकर आई हैं। मध्य प्रदेश सरकार महिला सम्मान के तहत 1 करोड़ 30 लाख महिलाओं को 1250 रुपये हर महीने दे रही हैमहाराष्ट्र सरकार भी 2 करोड़ 40 लाख लोगों को 1250 रुपये प्रति माह दे रही है। छत्तीसगढ़ में 70 लाख बहनों को प्रति माह 1 हजार रुपये पहुंचाए जा रहे हैंहरियाणा में बहनों को 2100 प्रति माह देना तय किया गया है, इसी तरह प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 5 हजार रुपये पहले बच्चे के जन्म पर और 6 हजार रुपये दूसरे बच्चे के जन्म पर लगभग कुल 4 करोड़ 73 लाख बहनों को लाभान्वित किया गया हैमहिला सशक्तिकरण के तहत गर्भवती महिलाओं के अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह किया गया है और यह कोई सामान्य निर्णय नहीं है बल्कि यह आने वाली पीड़ियों के लिए बहुत बड़ा बदलाव लेकर आएगा।

 

महिला सशक्तिकरण

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह महिलाओं को दिया जाएगा और पहली ही कैबिनेट मीटिंग में इसे पारित किया जाएगा। भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने का संकल्प लिया है। गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और दिवाली व होली पर एक सिलेंडर नि:शुल्क दिया जाएगा। इसी तरह से मातृत्व वंदना योजना को और शक्ति देने के लिए 6 न्यूट्रीशनल किट और 21 हजार रुपये प्रति गर्भवती महिला को मुख्यमंत्री की ओर से दिया जाएगा। इन सब के साथ दिल्ली की जनता को आप’दा के ट्रैक रिकार्ड के विषय में भी जानने की आवश्यकता है। इसी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में  आप’दा लाई है, आप ने 2021 में महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रति माह देने का वादा किया था लेकिन यह वादा न दिल्ली में पूरा किया गया और न पंजाब में पूरा किया गयाआम आदमी पार्टी ने 2024 में भी कहा था कि 1 हजार रुपये देंगें लेकिन वो भी न दिल्ली और न ही पंजाब में दिए गए। किसी भी योजना को लागू करने का न इनका उद्देश्य है और न ही इनकी नीयत है। आम आदमी पार्टी ने एलपीजी गैस सिलेंडर पर बार-बार सब्सिडी देने का वादा किया लेकिन कोई सब्सिडी नहीं दी। विधवाओं एवं बेसहारा महिलाओं की पेंशन को भी 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया जाएगा

 

स्वास्थ्य

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2017-18 में आयुष्मान भारत योजना 12 करोड़ 74 लाख परिवारों यानि 55 करोड़ लोगों के लिए लागू की गई थी, बाद में उसमें 36 लाख आंगनवाड़ी कर्मियों को जोड़ा गया और 2024 के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री व्यय वंदन योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के 6 करोड़ लोगों को भी जोड़ा गया लेकिन इस आप’दा पार्टी ने 2018 से अब तक लगभग 51 लाख लोगों को इस योजना से वंचित रखा। भाजपा ने तय किया है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट में आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली सरकार की ओर से भी 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य कवर दिया जाएगा, यानी कुल 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर मिलेगा। 5 फरवरी को दिल्ली की जनता अपना फैसला देगी और पहली ही कैबिनेट में आयुष्मान योजना को लागू करके 51 लाख वंचित लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार केन्द्र के साथ एक एमओयू साइन करे लेकिन केजरीवाल की जन विरोधी आपदा सरकार ने आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया। आम आदमी पार्टी के मोहल्ला क्लिनिक भ्रष्टाचार के अड्डे हैं। आयुष्मान आरोग्य मंदिर को पूरी दुनिया ने सराहा है लेकिन यह फर्जी सर्टिफिट लेकर अपने काम को सराहते हैंआम आदमी पार्टी के मोहल्ला क्लिनिकों में करीब 300 करोड़ का घोटाला हुआ है और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद इन घोटालों की जांच की जाएगी। 100 करोड़ के बजट की दवाइयों की सप्लाई भी दिल्ली मुख्यमंत्री के नजदीकियों को हुई है, इसकी भी जांच की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त योजनाओं और भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों को जेल भेजना सुनिश्चित करेगी।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में जब कोरोना आपदा आई, तो आम आदमी पार्टी सरकार पूर्वांचल के लोगों को गुमराह करके आनंद विहार बस टर्मिनल पर पहुंचाकर, दिल्ली से चलता करने का अमानवीय काम किया था और आज वही आम आदमी पार्टी पूर्वांचलियों की चैम्पीयन बनकर घड़ियाली आँसू बहा रहे हैं। दिल्ली की जनता और पूर्वांचल समाज इन लोगों को दिल्ली की सत्ता से बाहर जाने का रास्ता दिखाएगी। महामारी के समय जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी वैज्ञानिकों को वैक्सीन बनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे, जब ‘सेवा ही संकल्प कार्यक्रम’ के तहत भाजपा कार्यकर्ता लोगों को घर-घर भोजन, दवाइयां और ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे थे। तब अरविंद केजरीवाल ऑक्सीजन के विषय पर गलत बयानबाजी कर दिल्लीवासियों को गुमराह कर रहे थे, पूर्वांचल के लोगों को दिल्ली से बाहर निकालने की योजना बना रहे थे। कोरोना महामारी के दौरान अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले की योजना बनाने और अपने शीशमहल के नक्शे को फाइनल करने में व्यस्त थे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी जो संजीवनी योजना लेकर आई है, दरअसल यह उनकी सरकार को बचाने की संजीवनी है। 5 वर्ष से अधिक समय से आयुष्मान भारत योजना देश में लागू है लेकिन इन्होंने दिल्ली वासियों को उससे वंचित रखा। क्योंकि आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को दिल्ली की जनता से कोई लेना देना नहीं है। इसलिए यह बस फिजूल के दोषारोपण करते हैं, अब समय आ गया है कि दिल्ली को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देख-रेख में मुख्य धारा से जुड़कर तेजी से आगे बढ़े।

 

गरीब कल्याण         

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सरल और सफल बनाने के लिए भाजपा ने राजस्थान में उनकी पेंशन में लगातार बढ़ोतरी की है और दिल्ली में भी 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों को उनकी वृद्धा पेंशन 2 हजार से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह की जाएगी। इसके अतिरिक्त 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया जाएगा। आपदा सरकार ने सभी स्कीमों को रोक दिया, पेंशन भी रोक दी, 80 हजार से अधिक बुजुर्ग इस दुनिया से चले गए, उनकी जगह को भी नहीं भरा गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बीते 4 वर्षों से देश की 80 करोड़ व दिल्ली की 75 लाख जनता को 5 किलो अनाज व एक किलो दाल निशुल्क देने का कार्य किया जा रहा है। राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश की सरकारों ने लोगों को 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। भाजपा ने निर्णय लिया है कि दिल्ली की सभी झुग्गी बस्तियों में 5 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए अटल कैंटीन योजना को शुरू किया जाएगा। 2015 में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 100 जगहों पर आम आदमी कैंटीन शुरू करने का फैसला किया था, जिसका दिल्ली की गरीब जनता आज तक इंतजार कर रही है। आम आदमी पार्टी ने गरीब वर्ग के लोगों का मज़ाक बनाया और उन्हें धोखा दिया। दिल्ली के लोग अब उन्हें भरपूर जवाब देने का मन बना चुके हैं।

  

श्री नड्डा ने दिल्ली की जनता से आग्रह किया कि जो जनता की सेवा कर रहे हैं, गरीबों का कल्याण कर रहे हैं, आम आदमी का कल्याण कर रहे हैं, महिला सशक्तिकरण कर रहे हैं, स्वास्थ्य क्षेत्र को सशक्त बना रहे हैं और उन्हें मुख्यधारा में लाने की योजना पर कार्य कर रहे हैं, कमल के निशान वाली भाजपा उन सभी लोगों को ताकत देने का माध्यम है। भाजपा की सरकार बनने के बाद बताई गई सभी योजनाएं एनडीएमसी और दिल्ली कैंट क्षेत्र सहित समूची दिल्ली में भी लागू की जाएंगी। कल ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कर्मचारी वर्ग के लिए 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दी है, इसकी सिफारिशें 2026 तक आ जाएंगी। 27वां वेतन आयोग 2016 में लागू किया गया था, 8वां वेतन आयोग 2026 में लागू किया जाएगा। इससे हमारे कामकाजी वर्ग के लोगों को अधिक शक्ति और लाभ मिलेगा। समाज के सभी वर्गों की चिंता करने और उसे व्यवहार में लाने की मानसिकता, इच्छाशक्ति और राजनीतिक इच्छाशक्ति यदि किसी पार्टी में है तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा वो किया और जो नहीं कहा वो भी किया। इसी तर्ज पर भाजपा दिल्ली से जो वादे कर रही है, उन्हें पूरा करेगी।

 

*******************

 

To Write Comment Please Login